कुल दृश्यपृष्ठ

Thursday, September 19, 2013

पार्टी हमारी मॉ है


यह भीड़ नहीं पार्टी की रीढ़ हैःशैलेन्द्र


सागर। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि षैलेन्द्र जैन ने कहा कि हमारी बूथ टोलियॉं बड़ी संख्या में मातृ षक्ति सम्मिलित है। हमे हमारी मतदान क्षेत्र के प्रत्येक मतदाताओं की जानकारी होना चाहिए। पार्टी हमारी मॉ है और एक मॉं के प्रति हमारा क्या दायित्व है इसे बताने की आवष्यकता नहीं है। मॉ की भूमिका पिता से कम नहीं है प्रत्येक व्यक्ति की अपनी अलग-अलग भूमिका होती है। कार्यकर्त्ता ही मुख्यमंत्री, विधायक, सांसद की भूमिका का निर्वाहन करते है। आज आप सब के आर्षीवाद से मुझे विधायक के रूप में आपके जनप्रतिनिधि की भूमिका निभाने का अवसर प्राप्त हुआ है। भाजपा में काम करे वाला व्यक्ति ही आगे बढ़ता है, माताओं, बहिनों के सम्मान की रक्षा सबसे पहिले होना चाहिए। सागर नगर में एस्सेल विद्युत वितरण कम्पनी सागर द्वारा उपभोक्ताओं को दिये जा रहे मनमाने बिल नहीं भरें जायेगे जो एक वर्ष पूर्व बिल दिये जाते थे वही औसत बिल दिये जाने चाहिए। सरकार द्वारा गरीब परिवारों को अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत 1 रूपये किलो गेहॅंू, 1 रूपये किलो नमक एवं 2 रूपये किलो चावल उपलब्ध कराकर उन्हे एक दिन की मजदूरी में महिने भर का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही ऐसे परिवार जो आवास हीन होने के कारण वर्षो से षासकीय भूमि पर काबिज होकर निवास कर रहे है उन्हे उस जमीन का आवासीय पट्टा प्रदाय कर उन्हे उस आवास का मालिक बनने का कार्य मुख्यमंत्री षिवराज सिंह ने किया है। भारतीय जनता पार्टी सागर विस क्षेत्र का सेक्टर कार्यकर्त्ता ‘‘बूथ विजय वाहिनी’’ का सम्मेलन सुभाषनगर वार्ड स्थित साहू समाज धर्मषाला में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथी सागर नगर विधायक षैलेन्द्र जैन थे। सम्मेलन में तुलसीनगर, विट्ठलनगर, गुरूगोविन्द सिंह, सुभाषनगर, भगवानगंज वार्ड के बूथ इकाई के कार्यकर्त्ता, दायित्ववान कार्यकर्त्ताओं एवं वरिष्ठ कार्यकर्त्ताओं को इस सम्मेलन में आंमंत्रित किया गया है। आनंद स्वरूप षुक्ल ने कहा कि हम सभी राष्ट्रव्यापी पार्टी के कार्यकर्त्ता है। हमे अपनी बढ़त इतनी बनानी होगी कि कार्यकर्त्ता जो काम करें वे पार्टी से जोड़े, हर काम के लिए एक कार्यकर्त्ता होना चाहिए।  कार्यक्रम के अंत में भाजपा को जिताने का संकल्प लिया गया और राष्ट्रगीत के गायन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर, योगेष जैन, वृन्दावन अहिवार, रामेष्वर नामदेव, अमित कछवाहा, ब्रजेष त्रिवेदी,, विक्रम सोनी, ू सहित बढ़ी संख्या में सेक्टर के वार्डो के वार्ड संयोजक, पालक एवं बूथ कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

No comments: