कुल दृश्यपृष्ठ

Tuesday, April 19, 2011

Asaliyat

शिक्षा से वंचित बालिकाएं 
सागर  / अनुसूचित जाती की बालिकाएं मध्यप्रदेश में शिक्षा से वंचित है .जबकि मुख्यमंत्री अपने आपको इनका मामा कहते थकते नहीं है..चित्र में दिखाई  देने वाली मीना कोरी, सोनिका कोरी ,राखी कोरी, राजश्री कोरी, सहित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में ४५ में से आधे से अधिक बालिकाएं स्कूल नहीं जा रही है. दूसरी ओर स्कूल चले हम अभियान चला था, शाला त्यागी बच्चों का सर्वे किया था फिर भी अजा वर्ग की इन बच्चियों के साथ अन्याय हो रहा है. आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि सागर विधान सभा क्षेत्र के भाजपा  विधायक पंतनगर में रहते है, वहीँ की बच्चिया स्कूल के लिए तरस रहीं है. इस प्रकार सर्व शिक्षा अभियान पर सवालिया निशान लग गया है. 

      


No comments: