कुल दृश्यपृष्ठ

Wednesday, December 26, 2012

मरीजों का उपचार



14  मरीजों के कान के आपरे

सागर लाईफ लाईन एक्सप्रेस मरीजों का उपचार कर रही है। 26 दिसंबर को 12  मरीजों के कान के आपरेशन चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा संपन्न कराये गए । साथ ही स्क्रीनिंग के बाद 6  मरीज कान के आपरेन हेतु चिन्हित किये गऐ ।विभिन्न प्रकार के 605 रोगियों ने अपने पंजीयन कराये जिनकी स्क्रीनिंग संबंधित चिकित्सक कर रहे है।आपरेशन में डा0 अनिरूद्ध शुक्ला, डा0 शरद मिश्रा, डा0 आदित्य पाठक, डा0 दीप्ति सिंह, डा0 राहुलसिंह व डा0 वीरेन्द्र जुडेजा ने अपनी सेवायें दी।

51  कंबल वितरित किए
 
सागर। महापौर अनीता अहिरवार, ने बढ़ती ठंड को देखते हुए फुटपाथ, बस स्टेण्ड एवं रेलवे  स्टेशन परिसर पर निराश्रित, बुजुर्गों, एवं विकालांग व्यक्तियों, को कंबल वितरित किए।इस अवसर पर बढ़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित रहे।   

बैठक 28 को

सागर। नगर निगम द्वारा6 जनवरी से 13  जनवरी तक आयोजित कराए जा रहे खेल महोत्सव 2013  की बैठक कलेक्टर सागर की अध्यक्षता में नगर निगम स्टेडियम में 28  दिसम्बर को प्रातः 11 बजे आहूत की है,
  
अवैध नल कनेक्शनधारियों के
विरूद्ध दर्ज होगी एफआईआर

सागर। नगर निगम सागर आयुक्त सूर्यभान सिंह ने राजस्व एवं जलप्रदाय विभाग की समीक्षा बैठक की। आयुक्त ने राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया कि जलकर एवं संपत्तिकर, एवं दुकानों का किराया, जिन उपभोक्ताओं ने नहीं जमा किए है उनको नोटिस दिए जाएँ।आयुक्त ने राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी को निर्देश दिए कि जिन लोगों ने नलों के कनेक्शन वैध नहीं कराए है उनके विरूद्ध एफ.आई.आर. कराकर अवैध नल कनेक्शनधारियों के विरूद्ध कार्यवाही करें। बैठक में समस्त राजस्व निरीक्षक, एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।