कुल दृश्यपृष्ठ

Saturday, March 30, 2013

अपराध





 

लूट के दो आरोपी गिरफ्तार 
सागर।  शाहगढ़ के एक सराफा व्यापारी को गोली मारकर लाखों रुपए के जेवर व नकदी लूटकर भागे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि इस गैंग के निशाने पर ज्यादातर सराफा व अन्य व्यापारी थे। सागर संभाग व सीमावर्ती यूपी के ललितपुर जिले में हुई लूट-डकैती की कुछ वारदातों के आधार पर पुलिस ने गैंग के मुखिया संजू चतुर्वेदी को ललितपुर जिले के विजयपुरा क्षेत्र से तथा उसके साथी राजपाल ठाकुर को टीकमगढ़ के हनुपुरा गांव से पकड़ा। बदमाशों से करीब 3 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरदो कट्टे व जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। गैंग के तीन अन्य सदस्य अभी भी फरार हैं। गौरतलब है कि 5 मार्च की शाम करीब ७.१५ बजे शाहगढ़ के सराफा व्यापारी दीपक सिंघई रोज की तरह अपनी दुकान बंद करके थैले में करीब 8 से 9 लाख रुपए कीमत के जेवर व 90 हजार रुपए नकदी लेकर घर जा रहे थे। इसी दौरान दो बाइकों से आए बदमाशों ने उन्हें रोका और थैला छीनने लगे। व्यापारी के विरोध करने पर एक बदमाश ने उन पर फायर कर दिया। पेट के ऊपरी हिस्से में गोली लगने से वे गिर गए और बदमाश थैला लेकर हवाई फायर करते हुए भाग निकले। बदमाशों ने रैकी करके यह पता लगा लिया था कि व्यापारी प्रतिदिन शाम को दुकान बंद करके थैले में जेवर व रुपए लेकर पैदल अपने घर जाते हैं। वारदात में संजू व राजपाल के अलावा ललितपुर जिले के रहने वाले उनके तीन अन्य साथी भी शामिल थे। पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।  संजू के कब्जे से 315 बोर का एक कट्टा व 10 जिंदा कारतूस तथा राजपाल के कब्जे से 315बोर का एक कट्टा, 5 जिंदा कारतूस के अलावा संजू के हिस्से की करीब ३ लाख रुपए कीमत की दो किलो चांदी और 30 ग्राम सोने के जेवर बरामद किए गए। मुखिया होने के नाते संजू के हिस्से में लूट का सबसे ज्यादा माल था। एसपी अभय सिंह  एडिशनल एसपी डीआर तेनीवार ने बदमाशों को पकडऩे वाली टीम को पुरस्कार दिलाने के लिए आईजी पंकज श्रीवास्तव को प्रस्ताव भेजा है। 
इनामी फरार बदमाशों की सूची जारी 
सागर।  गोपालगंज पुलिस ने फरार इनामी बदमाशों की सूची जारी की है। थाना प्रभारी एसएस बघेल के अनुसार आरोपी अमृत सिंह निवासी गोपालगंज पर 2 हजारनीरज साहू निवासी कटरा बाजार पर 1 हजारराशिद शनिचरी पर 2 हजारअंकित तिवारी पर 5 हजारअब्दुल जाहिद शनिचरी पर 1 हजारदुष्यंत गौर पोद्दार कॉलोनी पर 1 हजारवीरसिंह बड़तूमा पर 1 हजारराज आहूजा मुंबई पर 2500, योगेश ओबेराय मुंबई 2500, जगदीश राज ग्वालियर पर 1 हजारनवल किशोर छतरपुर पर 1 हजारअभिनव गुप्ता ललितपुर पर 2 हजार व लबीना गुप्ता द विहार द्वारिका पर 2 हजार का इनाम घोषित है 
अहिंसक समाज का अपमान
सागर।सागर नगर में एक अत्याधुनिक कत्लखाना खोलने का प्रावधान देश की अहिंसक जनता का अपमान और राजनैतिक ताकत को चुनौती है। हम इस घिनौने प्रस्ताव को कभी भी अमल में नहीं आने देगें। विचार संस्था के अध्यक्ष कपिल मलैया ने प्रशासन को चेतावनी देते हुये कहा कि सागर में कत्लखाने की स्थापना नही होने दी जायेगी। उल्लेखनीय है कि सागर नगर निगम के बजट में जन निजी भागीदारी के माडल के तहत् आधुनिक स्लाटर हाउस की स्थापना जन निजी भागीदारी के अन्तर्गत करीब 5 करोड की लागत से बनाने का प्रावधान रखा गया है।मलैया ने अहिंसक समाज से अपील की है कि विरोध करें और आगामी चुनावों में ऐसे नेताओं को सबक सिखाने के लिये अहिंसक समाज तैयार हो जाये। कपिल मलैया ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि सारे मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाना चाहिये कि चुनावी समय में कैसे अहिंसक समाज की भावनाओं को ठेस पहु्रंचाने वाला यह कत्लखाने का निर्णय लिया गया है।
पानी की किल्लत से हलाकान
सागर । ग्राम पंचायत म·रोनिया के कृष्णा नगर वार्ड में पानी की समस्या से लोग हलाकान  हैं। ग्रीष्म ऋतु शुरु होते ही एवं पानी का  स्तर नीचे जाने के  कारण वार्डवासियों को  भारी पानी की  ·किल्लत का  सामना करना पड़ रहा है। वार्डवासियों ने पानी की पाईप लाइन बढ़ाने एवं प्रतिदिन पानी देने की  नगर निगम से मांग की  है। इस अवसर पर मोहन लाल अहिरवारनवीन विश्वेपप्पू सिसोदियाआरपी श्रीवास्तवरगवीर प्रसाद अहिरवारडीएस दुबेशारदा सेनसोनू श्रीवास्तवमुबीन खानआदि शामिल थे।
सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ
सागर।नगर पालिक निगम सागर द्वारा कराए जा रहे मुख्यमंत्री अधोसंरचना के कार्य के अंतर्गत तिली गेट नं. 1 से तिली तिराहा तक 7.68 लाख की लागत से र्नििर्मत होने जा रही उत्कृष्ट सड़क के कार्य का शुभारंभ सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने महापौर अनीता अहिरवारकी उपस्थिति में संपन्न हुआ। विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि बहुप्रतिक्षित इस सड़क के कार्य का प्रारंभ होना हर्ष का विषय है। इस कार्य को गुणवत्ता पूर्ण किया इसी प्रकार बकौली तिराहे से तिली गेट नं. 1 तकराधा तिराहे से ड़िपल पेट्रोल पंप तक का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जावेगा। आयुक्त सूर्यभान सिंह ने इस मार्ग के निर्माण के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि निर्माण के प्रथम चरण में सड़क एवं फुटपाथ   की लेबलिंग एवं फिलिंग का कार्यसड़क के दोनों ओर के वृक्षों को हटाने का कार्यविघुत लाईनों के शिफिटंग का कार्यमार्ग के चौड़ीकरण का कार्य किया जाना है। सड़क के मध्य डेढ़ मीटर का सेंट्रल वर्जसेंट्रल बर्ज के दोनों ओर 7-7 मीटर की सड़क का निर्माणसड़क के दोनों ओर फुटपाथ का निर्माणएवं दोनों ओर नाली का निर्माण किया जाना है। उक्त कार्य को 7.68 लाख की लागत से पूर्ण किया जाना है।
कल से निगम करेगा दुकानों,
भवनों पर कब्जा लेने की कार्रवाई
सागर।नगर पालिक निगम सागर के समस्त करों के बकायादारों के लिए करों को जमा करने हेतु नगर निगम आयुक्त एस.बी. सिंह ने राजस्वजलप्रदायएवं बाजार विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 31 मार्च तक वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पूर्व समस्त करों के बकायादारों जलकरसंपत्तिकरदुकानों का किरायाभूभाटक को जमा कराने हेतु कार्यवाही निर्धारित करें। 31 मार्च के पश्चात् बिलंब से संपत्तिकरजलकरभूभाटकदुकानों का किरायाको जमा न करने पर अधिभार लगेगा। 31 मार्च तक विवरणी न भरने वाले भवन स्वामियों परनए भवनों पर निर्माण दिनांक से एवं पुराने भवनों पर नगर निगम द्वारा कर का निर्धारण किया जावेगा। कर निर्धारण उपरांत विलंब से कर जमा करने पर संपत्तिकर के साथ अधिभार लागू किया जाएगा। आयुक्त ने राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया है कि 31 मार्च तक भवन स्वामियों के द्वारा करों का निर्धारण कराऐं। निगम के सभी बकायादार जिन्हें संपत्तिकरजलकरदुकानों का किरायाव भू-भाटक जमा करना है वे अनिवार्य रूप से निगम परिसर में स्थित एकल खिड़की पर अथवा वार्डों में लगाए जाने वाले शिविरों में बकाया राशि जमा कर रसीद प्राप्त कर लेवें अन्यथा बकाया राशि पर लगने वाले अधिभार के  जबाबदार उपभोक्ता स्वंय होंगे। जलकर न भरने वाले उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन काटे जाऐंगे। आयुक्त ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2013 समाप्ति की ओर है नगर निगम सागर के द्वारा रविवार एवं अन्य अवकाशों के दिनों में करों को जमा करने हेतु कंप्यूटर कक्ष खुला रहेगा जिससे कि उपभोक्ता द्वारा करों को जमा किया जा सके। एकल खिड़की पर संपत्तिकरजलकरदुकानों का किराया एवं अन्य करों को जमा किया जा सकता है।
होली मिलन आज
ग्वालियर।नन्दलाल वाल कल्याण समिति ग्वालियर के तत्वाधान में रविवार को 3ः30 बजे से पवन सुत कॉलोनी हुरावली मंदिर के सामने हुरावली मुरार पर यादव समाज का होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। होली मिलन समारोह के साथ साथ समाज मं व्याप्त कुरीतियों के निवारण समूहिक विवाह सम्मेलन जैसी ज्वलन्त समस्याओं पर विचार विमर्स किया हावेगा। इसके अलावा श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति द्वारा अपनी गतिविधियों का वाणिज्य प्रतिवेदन तथा लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया जावेगा।