हमारी
धरोहर हैं शास्त्रीय कलाएं:प्रेरणा
पिछले दस वर्षों से शहर के बीड़ी
उद्योगपति स्व. बाबूराव पिम्पलापुरे की स्मृति में व्याख्यानमाला आयोजित की जाती
है। जिसमें अनुपस्थिति की उपस्थिति श्रृंखला के माध्यम से अनेक जानी-मानी हस्तियों
के द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत कराए जाते है। इस बार कत्थक नृत्य की सुश्री प्रेरणा
श्रीमाली ने कथक का अकथ विषय पर व्याख्यान दिया। जिसमें उन्होंने सहज रूप से कथक
नृत्य की विस्तृत विवेचना प्रस्तुत की।
सागर। भक्ति का चरम नृत्य है। वर्तमान में दक्षिण भारत में संस्कारों
की परंपरा का निर्वाह हो रहा है। लेकिन उत्तर भारत में संस्कारों के निर्वाहन में
चूक हो रही है। नृत्य जीवन को नई दृष्टि से देखने का अवसर देता है। साथ ही स्वयं
को समझने का मौका भी देने में नृत्य सक्षम है। ये विचार कत्थक नृत्यांगना सुश्री
प्रेरणा श्रीमाली ने व्यक्त किए। वे रवीद्र भवन में स्व. बाबूराव पिम्पलापुरे स्मृति
व्याख्यान माला को संबोधित कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि शास्त्रीय कलाएं हमारी
धरोहर हैं। पाश्चात्य कलाओं सहित नृत्य जैसी विधाओं का भारतीय कलाओं से कोई
मुकाबला नहीं है। जहां पाश्चात्य कलाएं कलाकारों को गुरूत्वाकर्षण के विपरीत ले
जाती हैं वहीं भारतीय कलाएं गुरूत्वाकर्षण का अनुशरण करना सिखाती हैं। यही वजह है
कि जब भारत में नृत्य कला सहित अन्य कलाएं सीखने का अवसर मिलता है। तब जमीन से
जुडऩे रहने की शिक्षा दी जाती है।
कार्यक्रम अध्यक्ष कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा ने
कहा कि स्व. बाबूराव पिम्पलापुरे की स्मृति में किया जाने वाला यह आयोजन उनके
व्यक्तित्व, कृतित्व को सतत रूप से बनाए रखने का प्रयास है। साथ ही समाज सेवा के प्रति
उनकी प्रतिबद्धता का आइना भी है। इस अवसर पर स्व. पिम्पलापुरे की पुत्री नीता
खन्ना ने बीआर फांउडेशन बनाने की घोषणा की। कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती जी
की प्रतिमा के सामने अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन किया। साथ ही सत्यसांई सेवा समिति
के सदस्यों ने वेद पाठ और भजन प्रस्तुत किया। श्रीमती आशा पिम्पलापुरे, शांभ्वी शुक्ला ने मुख्य वक्ता सुश्री श्रीमाली, चंद्रशेखर
पिम्पलापुरे ने कलेक्टर का स्वागत किया। डॉ. देवेन्द्र मुखारया ने स्व.
पिम्पलापुरे, अनिल वाजपेयी ने सुश्री श्रीमाली, देवेश गर्ग ने कलेक्टर का परिचय प्रस्तुत किया। जिज्ञासा सत्र के दौरान
डॉ. जीवनलाल जैन, हरगोविंद विश्व, प्रो.
एसपी व्यास, डॉ. आशुतोष गोस्वामी की जिज्ञासाओं का समाधन
सुश्री श्रीमाली ने किया। कार्यक्रम के अंत में समिति अध्यक्ष डॉ. मीना
पिम्पलापुरे ने आभार व्यक्त किया। साथ ही दो मिनिट का मौन रखकर सभी ने श्रद्धांजलि
अर्पित की।
आईजी ने ली मीटिंग
सागर।पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर कार्यालय में मीटिग आयोजित की
गई। जिसमे पुलिस उप महानिरीक्षक सागर, छतरपुर
एव़ पुलिस अधीक्षक सागर अभय सिह़, ए के पाण्डेय पुलिस अधीक्षक दमोह, सियास ए पुलिस अधीक्षक छतरपुर, अमित सिह़ पुलिस अधीक्षक टीकमगढ एव
ओ0पी0वर्मा अति पुलिस अधीक्षक
पन्ना उपस्थ्ति हुए। आईजी कार्या्लय मे
आयोजित मीटिंग में बजट संबंधी निर्देशों पर चर्चा,28 नवीन
योजनाओं पर जिले में प्रोजेक्ट को तैयार करने के संबंध में चर्चा,वार्षिक कार्ययोजना के विभिन्न लक्ष्यों को वर्ष 2013 में प्राप्त करने के लिए की जाने वाली कार्यवाही, अपराधों
की रोकथाम, विवेचना के स्तर में सुधार, इत्यादि लक्ष्यों को प्राप्त करने की कार्यवाही,अपराधों
के सरलतापूर्वक पंजीकरण के तथा यथासंभव सही धाराओं के पंजीकरण के स्तर में सुधार
के क्या प्रयास हो रहे हैं पर चर्चा, बीट पर पुलिस कर्मियों
की अत्याधिक उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए की जाने वाली कार्यवाहीजैसे विषय
शामिल थे।
विद्यार्थियों ने मारी बाजी
सागर। यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान जयपुर के लॉ कालेज में दो व तीन फरवरी को आयोजित विधि
छात्र राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में डॉ. हरीसिंह गौर ·केन्द्रीय
विश्वविद्यालय के तीन विद्यार्थियों ने
प्रथम स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता में विधि विभाग से श्वेता यादव, सुनयना
ठाकुर और प्रखर सक्सेना ने भाग लिया था। विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते
हुए सागर का नाम गौरांवित ·किया है। उपलब्धि पर बधाई देने वालों में विधि विभागाध्यक्ष पीपी सिंह,
धीरज सरवैया, अनिल समैया, एमपी मिश्रा, ईश्वर नारायण शर्मा, श्रीमती सुशीला यादव, सत्येन्द्र सराफ, प्रतिभा चौधरी आदि शामिल हैं।
दिग्विजय के राज में प्रदेश बीमारू राज्य: भूपेन्द्र सिंह
सागर। सांसद भूपेन्द्र सिंह ने कहा प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री
दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में मध्यप्रदेश बीमारू राज्य था। वही अब मुख्यमंत्री
शिवराजसिंह के कार्यकाल में देश के विकसित राज्यों की श्रेणी में शुमार हो रहा है।
यह बात उन्होने ग्राम मनेशिया में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं।
श्री
सिंह ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में मध्यप्रदेश अंधेरे में डूबा रहता था। अब
प्रदेश की जनता जून माह से 24 घंटे घरेलू बिजली मिलेगी और
किसानों को 8 घंटे बिजली मिलेगी। उन्होनें कहा कि प्रदेश जब
भाजपा सत्ता में आई तो प्रदेश का खजाना खाली था। कांग्रेस की दिग्विजय सरकार ने
प्रदेश को कंगाल कर दिया था। श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने
के बाद प्रदेश में चहुमुखी विकास हो रहा है। प्रदेश में मुख्यमंत्री की
जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है। उन्होनें कहा कि
शिवराज सिंह के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनेगीं।
संसद ने
कहा कि कांग्रेस ने इस देश पर 50 वर्ष तथा मध्यप्रदेश पर 40 वर्ष तक राज किया। लेकिन देश और प्रदेश की जनता को कुछ नहीं दिया।
कांग्रेस सरकार ने इस देश में भ्रष्टाचार, घपले, घोटाले और मंहगाई के अलावा कुछ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि यूपीए टू
कार्यकाल में देश की आजादी के बाद सबसे भ्रष्ट सरकार का कार्यकाल रही हैं।
कांग्रेस के बड़े-बडे नेता कोयला घोटाले में लिप्त है। कांग्रेस के नेता देश के
विकास में नहीं बल्कि रॉवर्ट वाड्रा को बचाने में लगे है।
श्री
सिंह ने कहा अब समय आ गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा कार्यकत्र्ता
कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को उखाड फेके और देश के विकास के लिए भाजपा की सरकार बनाने
का मार्ग प्रसस्त करें। सम्मेलन को पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण एवं नरेन्द्र सिंह
पीपरा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर ढगरिया एवं मनेशिया के लोग भाजपा की सदस्यता
ग्रहण की। सम्मेलन में राजकुमार सिंह धनोरा, प्रेमचन्द्र
बडकुल, , वीरेन्द्र प्रजापति, रंजीत ठाकुर,
प्रीतम पटेल, आबिद खान, सौरभ
रावत, शैलेन्द्र पवार, लखन विश्वकर्मा,
दिनेश गोस्वामी, हरिकिशन अहिरवार, गजेन्द्र सिंह ठाकुर सम्मिलित हुए।
5 नल कनेक्शन काटे
सागर। नगर निगम सागर के द्वारा जलकर राजस्व कर, दुकान
किराया, एवं अन्य लीज रेट के बकाया करों की वसूली हेतु नगर
निगम द्वारा 4 फरवरी को शिविर का आयोजन किया गया। जोन
क्रमांक 1 के अंतर्गत 5 फरवरी को
सिविललाईन एवं मधूकर शाह वार्ड का लाल स्कूल के पास गोपालगंज में, लगाया गया जिसमें उपभोक्ताओं के द्वारा संपत्ति,कर
एवं जलकर की 69 हजार रूपये उपभोक्ताओं के द्वारा शिविर में
जमा किए गए 6 फरवरी को मधूकर शाह बरिया तिगड्डा, पर शिविर लगाया जाएगा। मधूकर शाह वार्ड के जलकर न भरने वाले 5 उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन काटे गए। लियाकत खान, जफर
खान, शेख मुबीन, रिंकू यादव, विनोद यादव, के नल कनेक्शन काटे गए। जिन उपभोक्ताओं
को बकाया करों का भुगतान करना है वे निर्धारित स्थान पर पहुंचकर करों को जमा करें।
7 फरवरी को गोपालगंज वृंदावन वार्ड का शिविर झंडा चौक पर 8 फरवरी को कृष्णगंज, शनीचरी, एवं
लाजपतपुरा वार्ड का शिविर नंद किशोर होटल चक्की के पास, 9
फरवरी को शुक्रवारी, शनीचरी, एवं
लाजपतपुरा वार्ड का शिविर घस्सू मुंशी मस्जिद के पास 10
फरवरी को शिवाजीनगर और तिली वार्ड का निर्मल बंधन हाल एवं 11
फरवरी को तिलकगंज, दयानंद एवं कटरा वार्ड का शिविर लच्छू
चौराहे पर आयोजित किया जाएगा।
ननि आयुक्त ने की समीक्षा
सागर। नगर निगम आयुक्त ने समस्त विभागों की समीक्षा बैठक ली। समीक्षा
बैठक के दौरान स्वास्थय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर के वार्डों
से ट्रालियों के द्वारा जो कचरा उठाया जाता है ट्रालियों पर त्रिपाल डालने के
पश्चातृ कचरे को टंचिंग ग्राउण्ड तक ले जाया जाए। टंचिंग ग्राउण्ड पर 4
कर्मचारियों को आवश्यक रूप से लगाया जाए जिससे कि प्रतिदिन कितना कचरा एवं
ट्रालियों की संख्या सुनिश्चित कर एंट्री की जावे। प्रत्येक वार्ड में 4 ट्रालियां निर्धारित की जाऐं एवं ट्रालियों पर जोन क्रमांक अंकित किया
जाए निर्धारित ट्रालियां ही उक्त जोन का कचरा उठाऐंगी। काल सेंअर में दर्ज
शिकायतोें का निराकरण शीघ्र करें जिससे कि नागरिकरों को परेशानियों का सामना न
करना पडे़। नाले नालियों की सफाई का कार्य प्रतिदिन करें, कर्मचारियों
से कार्य कराऐं एवं ऐसा नहीं पाऐ जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही
की जावेगी। लोक निर्माण विभाग के समस्त इंजीनियरों को निर्देश दिए कि नगर निगम
द्वारा सांसद निधि, विधायक निधि, आदिम
जाति कल्याण विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, एवं बुन्देलखंड विकास प्राधिकरण के कार्यों की प्रगति के संबंध में चर्चा
की। उन्होंने कहा कि फरवरी माह तक समस्त कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। जानकारी देते
हुए लोककर्म शाखा के अधिकारियों के द्वारा जानकारी दी गई कि विधायक एवं सांसद निधि
के अधिेकतर कार्य प्रगति पर है। मार्च तक कार्य पूर्ण कर लिए जाऐंगे। आयुक्त ने
निर्देश दिए कि जालाब में लगे फब्बारांे को शाीघ्र चालू कराने के निर्देश दिए।
समस्त योजनाओं की साईटों का निरीक्षण समय समय पर करें। ठेकेदारों के संपर्क में
रहकर कार्य करें।
योजना
विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि समस्त योजनाओं के आवेदनों का निराकरण
शीघ्र करें। संबंधित विभाग से राशि मंगाऐं एवं राशि का वितरण करें। राष्ट्रीय
परिवार सहायता, विेकलांग, मंदबुद्वि,
इंदिरा गांधी निशक्त योजना के प्रकरणों का शीघ्र के अंदर निराकण
करें। हाकर्स जोन का कार्य पूर्ण करें। पंजीयन की पात्रता रखने वालने हाकर्स की
सूची तैयार करें एवं उनको होकर्स जोन पर जोन के अनुसार स्थान निर्धारित करें। उन्होंने
बजट 2013 के संबंध में समस्त विभाग प्रमुखों को तैयारी करने
के संबंध में निेर्दश दिए।
4 दिवसीय सागर महोत्सव 15 से
17 फरवरी भजन संध्या को समर्पित
सागर।जिले में 15 फरवरी से 18
फरवरी तक सागर महोत्सव का संध्याकालीन रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हो रहा है । इस
आयोजन में लोककलाओं के साथ कब्बाली,
गायन और सुप्रसिद्ध संगीतकारों की
प्रस्तुतियों के साथ भजन संध्या का आयोजन भी किया गया है । इस हेतु आज सागर में
कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजन व्यवस्थाओं के संबंध में एक बैठक
संपन्न हुई । जिसमें सर्वसंबंधितों अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देशित किया गया
।
स्थानीय खेल परिसर के बाजू वाले मैदान में आयोजित
होने वाले सागर महोत्सव के आयोजन के संबंध में कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा ने बताया
कि पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम अनुसार महोत्सव त्रिदिवसीय होना था जिसे अब चार
दिवसीय किया गया है जिसमें 17 फरवरी की एक संध्या भजन संध्या के रूप में मनेगी ।
इस आयोजन में प्रख्यात भजन गायक कुमार विशु भजनों की प्रस्तुति देंगे । सागर
महोत्सव के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 15 फरवरी को स्थानीय लोकनृत्यों की प्रस्तृति एवं
कब्बाली की प्रस्तुति, 16 फरवरी को संगीतकारों की प्रस्तुतियां, 17
फरवरी को भजन संध्या और 18 फरवरी की संध्या नितिन मुकेष के गायन को समर्पित
होगी ।
ममत्व मेला 14 से
सागर मुख्यालय स्थित खेल परिसर मैदान के बाजू वाले
मैदान में 14 फरवरी को महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान
में ममत्व मेले का शुभारंभ होगा । यह ममत्व मेला दिन भर चलेगा जिसमें महिलाओं और
महिला स्व सहायता समूहों और महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित सामग्री के प्रदर्शन
हेतु स्टाल लगाये जायेंगे । यह ममत्व मेला 14 फरवरी से 18 फरवरी तक संपादित होगा जिसमें महिला सशक्तिकरण और
बेटी बचाओ अभियान पर आधारित अनेक आयोजन भी किये गये है । ममत्व मेला के आयोजन दिन
भर चलेंगे और इसी मैदान में शाम को 15 फरवरी से 18 फरवरी तक सागर महोत्सव का आयोजन किया गया है ।
कलेक्टर ने दोनो आयोजनो को गरिमामय ढंग से
व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये । इसी
क्रम में मंच बनाना, स्टाल लगाने के लिये जगह आरक्षित करने, स्टाल
का आवंटन, आमंत्रण पत्र छपवाने, महिलाओं को ग्राउन्ड में
लाने ले जाने, परिवहन व्यवस्था, लाईट साउन्ड व्यवस्था, पेयजल
आपूर्ति और मैदान की सजावट आदि व्यवस्थायें सूचीबद्ध कर अधिकारियों को जिम्मेदारी
सौपी । कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी कि बेटी
बचाओ और महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम के अंतर्गत कन्या पूजन और एक बेटी व दो बेटी
वाले दम्पत्तियों के सम्मान के साथ महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति सचेत करने
तथा उनके हितार्थ योजनाओं की जानकारी दी जाये तथा लिट्रेचर भी महिलाओं को उपलब्ध
कराया जाये ।उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्यक्रम में शुभारंभ से लेकर हर दिन
महत्वपूर्ण अतिथियों की उपस्थिति रहेगी । इस हेतु समस्त अतिथिजनों से आग्रह कर समय
निर्धारित कर लें ।
अन्त्योदय मेला 7 फरवरी को
सागर। विभिन्न शासकीय योजनाओ का लाभ हितग्राहियों
को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के उद्ेष्य से जिले में अन्त्योदय मेलो के आयोजनों
की श्रृंखला जारी है । इसी क्रम में 7 फरवरी 2013 को सागर में अन्त्योदय मेले का आयोजन किया गया है।
स्थानीय स्वीडिश मिशन स्कूल प्रांगण में 7 फरवरी को आयोजित होने वाले इस मेले में नगर पालिक
निगम सागर और जनपद पंचायत क्षेत्र सागर,
सागर केन्ट और नगर पंचायत शाहपुर
से संबंधित हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित किया जायेगा ।
बांदरी में लोक कल्याण शिविर 8
फरवरी को
सागर। जिले में लोक कल्याण शिविरों के आयोजनों का
सिलसिला जारी है । इसी क्रम में 8 फरवरी 2013 को विकासखंड मालथौन अंतर्गत ग्राम बांदरी में लोक
कल्याण शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
पीडित को समय पर राहत उपलब्ध हो
सागर।म0प्र0 आकस्मिकता योजना में अनुसूचित जाति-जनजाति
अत्याचार निवारण नियम के अंतर्गत गठित जिला सर्तकता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक
कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में सागर में संपन्न हुई । जिसमें अत्याचार
निवारण नियमों के अंतर्गत जिले में अजा-अजजा वर्ग के पीडितों को उपलब्ध कराई गई
राहत और अत्याचार संबंधी प्रकरणों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई ।
स्थानीय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न जिला
सर्तकता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक में कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों
को निर्देषित किया कि अजा और अजजा वर्ग के पीडित व्यक्ति की षिकायत पर पूरी
गंभीरता और सर्तकता से कार्यवाही होना चाहिये । इन वर्ग के पीडित पक्षकार अथवा
गवाह को जब बुलाया जाये तो उसे याता भत्ता,
डाईट चार्ज और मजदूरी की
क्षतिपूर्ति आवष्यक रूप से वितरित की जाये । अत्याचार निवारण नियम के अंतर्गत जिन
मामलों में जितनी भी राहत राषि दी जाना है वह अविलम्व स्वीकृत होकर पीडित को मिल
जाये । आपने कहा कि अजा-अजजा अत्याचार निवारण संबंधी जिन मामलों में न्यायालय
निर्णय द्वारा आरोपी को बरी कर दिया जाता है उन सभी मामलों की पुर्नसमीक्षा की
जानी चाहिये । इस हेतु आपने जिला अभियोजन अधिकारी को प्रत्येक माह बरी हुये मामलों
की समीक्षा कर जिला स्तर पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देष दिये ।बैठक में
संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण दिलीप मण्डावी ने
जानकारी दी कि अधिनियम के अंतर्गत अप्रैल 12 से दिसंबर 12 तक 174 प्रकरणों में 33 लाख 62
हजार 500 रूपये की राहत राषि का वितरण कराया गया है ।
49 हजार जमा किए उपभोक्ताओं ने
सागर। नगर निगम सागर के द्वारा जलकर राजस्व कर, दुकान
किराया, एवं अन्य लीज रेट के बकाया करों की वसूली हेतु नगर निगम द्वारा 4
फरवरी को शिविर का आयोजन किया गया। जोन क्रमांक 1 के अंतर्गत 4
फरवरी को गौरनगर एवं इंद्रानगर वार्ड का शिविर सिंधी प्राथमिक शाला में लगाया गया
जिसमें उपभोक्ताओं के द्वारा संपत्ति,कर एवं जलकर की 49 हजार रूपये उपभोक्ताओं के
द्वारा शिविर में जमा किए गए। 5 फरवरी को सिविललाईन एवं मधूकर शाह वार्ड का लाल
स्कूल के पास गोपालगंज में, लगाया जाएगा। जिन उपभोक्ताओं को बकाया करों का
भुगतान करना है वे निर्धारित स्थान पर पहुंचकर करों को जमा करें। 6
फरवरी को मधूकर शाह बरिया तिगड्डा,
7 फरवरी को गोपालगंज वृंदावन वार्ड
का शिविर झंडा चौक पर 8 फरवरी को कृष्णगंज, शनीचरी, एवं
लाजपतपुरा वार्ड का शिविर नंद किशोर होटल चक्की के पास, 9
फरवरी को शुक्रवारी, शनीचरी,
एवं लाजपतपुरा वार्ड का शिविर
घस्सू मुंशी मस्जिद के पास 10 फरवरी को शिवाजीनगर और तिली वार्ड का निर्मल बंधन
हाल एवं 11 फरवरी को तिलकगंज, दयानंद एवं कटरा वार्ड का
शिविर लच्छू चौराहे पर आयोजित किया जाएगा।
जोन क्रमांक 2 में 12 फरवरी को कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड का शिविर पं.
मोतीलाल स्कूल, 13 फरवरी को रामपुरा एवं परकोटा वार्ड का पं. मोतीलाल
स्कूल, 14 फरवरी को मोतीनगर, चंद्रशेखर एवं इतवारी
वार्ड का शिविर देवराहा काम्पलैक्स,
15 फरवरी को गांधी चौक एवं नरयावली
नाका वार्ड को मढ़िया नाका स्कूल,
16 फरवरी को मोहननगर, नरयावली
नाका एवं रविशंकर वार्ड का चमेली चौक में 17 फरवरी को मोतीनगर चंद्रशेखर और वल्लभ नगर वार्ड का
शिविर बड़ी माता मंदिर के पास, एंव 18 फरवरी को चकराघाट व बरियाघाट का शिविर चकराघाट पर
लगाया जाएगा। शिविरों में आवश्यकता अनुसार स्वच्छता निरीक्षक सहयोग प्रदान करेंगे।
आयुक्त द्वारा शिविरों का आकस्मिक निरीक्षण किया जावेगा। जोन क्रमांक 1
से 4 तक आने वाले वार्डों के शिविरों में संबंधित कर संग्राहक
राजस्व, जलप्रदाय, एवं नगर विकास शाखा के उपस्थित रहेंगे। शिविरों का
आयोजन बकायादारों की सुविधा हेतु वार्डवार रखे गए है। सभी बकायादार अपने वार्ड में
निर्धारित दिनांक एवं स्थान में आयोजित शिविरों में पहुंचकर करों को जमा करें
प्रत्येक दिन नगर निगम परिसर कार्यालयीन समय में कंप्यूटर कक्ष में करों को भी जमा
किया जा सकता है।
आपदा प्रबंध पर प्रशिक्षण
सागर।पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर में, आपदा
प्रबंध संस्थान भोपाल के सहायक निदेशक सौरभ कुमार सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम
द्वारा 359 नव आरक्षक प्रशिक्षुओं को आपदा प्रबंध विषय पर
प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला के दौरान बाढ़
राहत बचाव, भूकंप बचाव कार्य, अग्नि/फायर पर राहत बचाव, रासायनिक
रिसाव, कार्डीओं पल्मोनरी रिसेसिएशन तकनीक घायलों का परिवहन विधि, रेपलिंग, बाढ़
बचाव तकनीक, घायलों के जलने की स्थिति में की जाने वाली प्रथम
कार्यवाही, विभिन्न प्रकार के घावों के दौरान की जाने वाली
विभिन्न कार्यवाहियां- बैण्डेजिंग की विभिन्न विधियां, खतरनाक
रसायनों के दौरान दुर्घटना का प्रबंधन आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। समापन पर
आपदा प्रबंधन तकनीको के प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि टी .के. घोष
अति.पुलिस महानिदेशक विशेष अतिथि पुलिस अधीक्षक टीकमगढ, विशिष्ट
अतिथि कमाण्डेंट 10 वी बटालियन,
पुलिस अधीक्षक पीटीएस सागर तथा
कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण
उपस्थित रहे।
सांसद ने सुनी समस्याएं
सागर। सांसद भूपेन्द्र सिंह ने कलेक्टोरेट परिसर
में सांसद जन चौपाल में आम जनता की समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण के लिए मौके पर
दूरभाष तथा पत्र के माध्यम से संबंधितो निर्देश दिए।
ग्राम
देवराजी पंचायत वामन से रामजी राजपूत ने सांसद भूपेन्द्र सिंह को आवेदन के माध्यम
से बताया कि उसने जनपद पंचायत मालथौन में रोजगार सहायक के पद पर आवेदन किया था।
किंतु मेरे चयन में डिप्लोमा के अंक नहीं जोडे गए। इसलिए मेरा सिलेकशन नहीं हो
पाया। सांसद ने कलेक्टर को पत्र के माध्यम से जांच कराने के निर्देश दिए । इसी तरह
संभागीय आवासीय विद्यालय से दैनिक वेतन भोगियों का एक प्रतिनिधि मंडल मिला। सांसद
केा दिए आवेदन में कहा गया कि उनकी नियुक्ति चार वर्ष पूर्व नगर पालिका निगम के
माध्यम से संभागीय आवासीय विद्यालय में दैनिक वेतन भागी के पदों पर हुई थी। तीन
साल की परीवीक्षा अवधी पूरी हो गई। लेकिन अभी तक उप-आयुक्त आदिवासी के कार्यालय से
उनकी नियमित होने के आदेश नहीं हुए। सांसद भूपेन्द्र सिंह ने कलेक्टर को पत्र के
माध्यम से उक्त मामले को हल कराने के निर्देश दिए।मालथौन से एक प्रतिनिधि मंडल ने
आवेदन में कहा कि बीना परियोजना अधिकारी अपने कार्यो के प्रति लापरवाही वरत रहे
है। वे नियमित कार्यालय नहीं आते । सांसद ने कलेक्टर को पत्र लिखकर उक्त अधिकारी
के क्रिया कलापों की जांच के निर्देश दिए।
काकागंज निवासी लक्ष्मीबाई अहिरवार ने इलाज के लिए
मुख्यमंत्री सहायता कोष से राशि उपलब्ध कराने की मांग की। सांसद भूपेन्द्र ङ्क्षसह
ने दूरभाष पर मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों से चर्चा उपरांत मुख्यमंत्री को पत्र के
माध्यम से लक्ष्मीबाई की सहायता राशि उपलब्ध कराने का आग्रह किया। इसके अलावा अनेक
समस्याएं जन चौपाल में प्राप्त हुई । जिनके निराकरण के लिए सांसद संबंधित विभागों
के प्रमुखों को पत्र लिखे। जन चौपाल में संतोष रोहित, विजय
गर्ग, विनय चौबे, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थें।