कुल दृश्यपृष्ठ

Sunday, December 1, 2013

News Center Sagar: पब्लिसिटी के स्टंट

News Center Sagar: पब्लिसिटी के स्टंट

पब्लिसिटी के स्टंट



युवा उत्सव 2013



विश्वविद्यालय स्तर युवा उत्सव 

मिल का पत्थर साबित होगा युवा उत्सव:प्रो जैन 


सागर। आज विवि में अंतर जिला युवा उत्सव के साथ ही नेशनल  स्कूल आफ ड्रामा के सहयोग से विवि परिसर में एक माह तक रंगमंच की गतिविधियां चलेगी। इस लिहाज से इस बार का उत्सव मिल का पत्थर साबित होगा।

यह विचार डॉ एचएस गौर विवि के स्वर्ण जयंती सभागार में प्रभारी कुलपति प्रो एनके जैन ने व्यक्त किए। उन्होने कहा कि अध्ययन  और रचनाधर्मिता दोनों में ही विद्यार्थियों को दक्ष होना चाहिए। उत्सव को डीएसडव्ल्यु प्रो पीपी सिंह ने भी संबोधित किया। सांस्कृतिक  संयोजक डॉ राकेश सोनी ने बताया कि प्रतिभागी 22 विधाओं में हिस्सा ले रहे हैं।दो दिवसीय उत्सव के पहले दिन 10 विधाओं में प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर वाहवाही लूटी।सैट जिलों से करीब 450 प्रतिभागी शामिल हुये हैं। जिंहोने शास्त्रीय और पाश्चात्य शैली के लोक परंपरा के समूहगान,एकल गान,नृत्य आदि की प्रस्तुतियाँ दी। स्वागत और आभार डॉ सोनी मे जताया। 

नक्सलियों का हमला



नक्सलियों ने ट्रेन पर किया हमला, 3 जवान शहीद

पटना (हि. स.)। साहिबगंज से दानापुर जा रही साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पर नक्सलियों ने करीब शाम 4.30 बजे हमला कर 3 जीआरपी जवान को मार दिया और 2 जवान को घायल कर दिया।

 सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब एक दर्जन की तादात में नक्सली पाटन से चढ़े लेकिन जमालपुर के ठीक पहले काली पहाड़ी के पास ट्रेन पर हमला किया। नक्सली हमले में एक हवलदार और 2 सपाही की मौत हुई है, जबकि एक जवान गायब है। नक्सलियों ने जवानों की हत्या के बाद उनके हथियार भी लूट लिए। जानकारी के मताबिक नक्सिलयों ने 1 एके-47, 1 एसएलआर औऱ 2 इन्सास राइफल व 500 गोली लूट लिए हैं।