कुल दृश्यपृष्ठ

Friday, December 14, 2012

कंबल बांटे


समाजसेवी श्रीमति शुक्ला ने कम्बल बांटे

सागर । कुपोषण मुक्ति के लिये अटल बाल आरोग्य एवं पोषण मिशन योजना संचालित की जा रही है । जिसमें शासकीय अस्पतालों में आरक्षित किये गये पोषण पुर्नवास केन्द्रों में अतिकम वजन  के बच्चों को निःशुल्क उपचार और उन्हें पोषण उपलब्ध कराने की व्यवस्था महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से कराई जा रही है । कुपोषण मुक्ति के इस अभियान में आमजन भी बढ-चढ कर अपनी हिस्सेदारी निभा रहे है । इसी क्रम में सागर जिला चिकित्सालय स्थित केन्द्र में सागर नगर की समाजसेविका श्रीमति सपना शुक्ला  ने पहुंचकर अपनी ओर से वहां भर्ती 17 बच्चों को कम्बल व इनर आदि का वितरण किया ।
      इस अवसर पर एनआरसी प्रभारी डॉक्टर गोस्वामी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला सागर प्रदीप कुमार राय, परियोजना अधिकारी राजेन्द्र सिंह सिसोदिया, विजय कुमार जैन एवं सुश्री सुधीरा श्रीवास्तव सहित स्टाफ उपस्थित रहा ।

खेल महोत्सव आयोजन की बैठक

6 से 13 जनवरी तक होगा आयोजन

सागर।नगर पालिक निगम द्वारा नगर की खेल प्रतिभाओं को उभारने व उन्हें खेलों के लिए उचित मंच प्रदान करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी खेलों का आयोजन कराने का निर्णय लिया गया है।
      महापौर कक्ष में महापौर श्रीमति अनीता अहिरवार, निगमाध्यक्ष पं. विनोद तिवारी, समस्त पार्षदों एवं आयुक्त सूर्यभान सिंह की उपस्थिति में चर्चा उपरांत 6 जनवरी से 13 जनवरी तक खेल महोत्सव आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। पार्षद राज बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल महोत्सव के आयोजन हेतु स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है अन्य जो कार्य होगें उन्हें कर लिया जाएगा कार्यक्रम केा रोचकता प्रदान करने के लिए सोस्कुतिक कार्यक्रम एवं रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष 14 खेलों का आयोजन होगा जिनमें खो-खो बालक/बालिका वर्ग, कबड्डी बालक बालिका वर्ग, व्हालीबाल बालक/बालिका/ओपन वर्ग, फुटबाल बालक, बास्केटबाल बालक बालिका, हेंडबाल बालक/बालिका, बेडमिंटन बालक/ बालिका 16 वर्ष से कम एवं 16 वर्ष से अधिक स्कूल का छात्र होना आवश्यक है, बास्केटबाल ओपन, पुरूष/ महिला सिंगल्स एवं डब्लस, 40 वर्ष से उपर वेटरनस पुरूष डब्लस, शतरंज बालक बालिका जूनियर सीनियर, जूडो बालक बालिका, कराते बालक बालिका, एथलेटिक्स, 100/200/400/800/1500 मीटर, 4004, 1004, हाई जंप, लांग जंप, गोला फेंक तवा फेंक जेव्हलिन जूनियर/सीनियर, डान्स बालक बालिका एकल एवं ग्रुप डान्स जूनियर/ सीनियर, अखाड़ा प्रदर्शन ओपन, साईकिलिंग आंेपन, की प्रतियोगिताऐं आयोजित की जाऐगी। जूनियर में 16 वर्ष से कम तथा सीनियर में 16 वर्ष से अधिक के छात्र छात्राओं को रखा जावेगा, एथलेटिक्स मंे एक छात्र/छात्रा केवल दो विधाओं में भाग ले सकेंगे।


अंतरराज्यीय विजय मर्चेंट क्रिकेट ट्रॉफी

मध्य प्रदेश का विशाल स्कोर, छत्तीसगढ़ का ठोस जवाब

सागर। छत्तीसगढ़ के बल्लेबाजों ने यहां अंतरराज्यीय विजय मर्चेंट क्रिकेट ट्रॉफी (अंडर-16) के लीग मैच में दूसरे दिन मध्य प्रदेश के गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए 3 विकेट खोकर 184 रन बना लिए। इससे पहले मध्य प्रदेश ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 453 रन बनाकर घोषित कर दी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर छत्तीसगढ़ की टीम पहली पारी में 269 रन से पिछड़ रही थी।
बम्हौरी रेंगवां स्थित एमपीसीए क्रिकेट मैदान पर छत्तीसगढ़ ने बल्लेबाजी शुरू की तो 9वें ओवर में उनका पहला विकेट केवल 35 रन के स्कोर पर गिर गया। संजीत सोनी को प्रांजल पुरी ने पगबाधा आउट कर मेहमानों को पहला झटका दिया। सोनी ने एक चौके की मदद से केवल 5 रन बनाए। इसके बाद कप्तान फरहान फिरोज ने संजीत देसाई के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 117 तक पहुंचाया।
फिरोज ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 74 रन बनाए। उन्हें क्षितिज सोमकुंवर ने पगबाधा आउट किया। फिरोज के आउट होने के बाद देसाई ने एक छोर संभाले रखा और नाबाद अर्द्धशतक जमाकर क्रीज पर मौजूद थे। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए अमनदीप खरे (30) के साथ 26 रन की भागीदारी निभाई।  चौथे विकेट के लिए देसाई और सौरभ मलानी (26) के बीच अब तक 41 रनों की भागीदारी हो चुकी है। देसाई ने अपने 57 रनों की नाबाद पारी में अभी तक 9 चौके लगाए हैं।
इससे पहले मध्यप्रदेश ने मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी 6 विकेट के नुकसान पर 453 रन बनाकर घोषित कर दी। कल 66 रन के स्कोर पर खेल रहे अर्जुन पटेल ने शानदार खेल दिखाते हुए अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 167 गेंद खेलकर 17 चौकों की मदद से 112 रन बनाए और आउट नहीं हुए। आज का पहला विकेट यश दुबे के रूप में गिरा। उन्होंने अर्जुन पटेल के साथ पांचवे विकेट के लिए 99 रन जोड़े। यश ने 8 चौकों की मदद से 39 रन बनाए। उन्हें अभिषेक शुक्ला ने आउट किया। शुक्ला को आज का दूसरा विकेट भी मिला जब प्रांजल पुरी पहली ही गेंद पर फरहान को कैच थमा बैठे। इसके बाद मध्य प्रदेश के कप्तान मन दुबे ने पारी घोषित कर दी।
कल मैच का अंतिम दिन है। विकेट के मिजाज और दोनों टीमों के अब तक के खेल को देखते हुए मैच का सीधा नतीजा निकलने के आसार बेहद कम हैं। अंतिम दिन के खेल में दोनों टीमों का प्रयास पहली पारी में बढ़त हासिल करना होगा। मप्र के गेंदबाज किसी भी कीमत पर छत्तीसगढ़ के बल्लेबाजों को 453 रन का स्कोर करने से रोकने का प्रयास करेंगे जबकि छत्तीसगढ़ के बल्लेबाज बाकी बचे रन बनाकर अपनी टीम को अतिरिक्त अंक दिलाने का प्रयास करेंगे।
मैच रैफरी त्रिपुरा के सौरभ दासगुप्ता और अंपायर भरत नायक (गोआ) व अनंत रामक्रष्णन (केरल) हैं।
स्कोरकार्ड
मध्य प्रदेश (पहली पारी)
सिद्धार्थ पाटीदार कै. तरुण यादव बो. फरहान फिरोज 111 (157 गेंद, 21 चौके)
कृष्णा सोनी बो. संजीत देसाई 73 (114 गेंद, 8 चौके)
आशुतोष शर्मा कै. तरुण यादव बो. आकाश सक्सेना 34 (33 गेंद, 8 चौके)
मन दुबे कै जीवेश बुटे बो. आकाश सक्सेना 62 (120 गेंद, 7 चौके)
अर्जुन पटेल नाबाद 112 (167 गेंद, 17 चौके)
यश दुबे कै. और बो. अभिषेक शुक्ला 39 (61 गेंद, 8 चौके)
प्रांजल पुरी कै. फरहान फिरोज बो. अभिषेक शुक्ला 0 (1 गेंद)
क्षितिज सोमकुंवर नाबाद 4 (3 गेंद, 1 चौका)
अतिरिक्त - 16 रन (3 वाइड, 8 बाई, 5 लैग बाई)।
कुल - 114 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 453 रन।
विकेट पतन - 1/183, 2/193, 3/229, 4/344, 5/443, 6/444
गेंदबाजी - फरहान फिरोज 16-2-57-1
संजीत देसाई 18-2-67-2
आकाश सक्सेना 20-3-75-1
जय साहू 19-2-88-0
अभिषेक शुक्ला 9-0-58-2
वेदांत वैष्णव 17-4-55-0
जीवेश बुटे 15-3-40-0
छत्तीसगढ़ (पहली पारी)
फरहान फिरोज पगबाधा क्षितिज सोमकुंवर 74 (106 गेंद, 13 चौके)
संजीत सोनी पगबाधा प्रांजल पुरी 5 (26 गेंद, 1 चौका)
संजीत देसाई खेल रहा है 57 (198 गेंद, 9 चौके)
अमनदीप खरे स्टंप कृष्णा सोनी बो. क्षितिज सोमकंवर 14 (23 गेंद, 3 चौके)
सौरव मलानी खेल रहा है 26 (58 गेंद, 4 चौके)
अतिरिक्त - 8 रन (0 वाइड, 0 बाई, 3 नोबॉल, 5 लैगबाई)
कुल -68 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 184 रन।
विकेट पतन - 1/35, 2/117, 3/143
गेंदबाजी - प्रांजल पुरी 11-0-65-1
अभिषेक तोमर 20-10-30-0
अभिनव सिंह चौहान 12-5-26-0
क्षितिज सोमकुंवर 22-9-51-2
मन दुबे 2-1-7-0
श्रेयास पंडित 1-1-0-0

लापरवाही


छात्रावास अधीक्षक निलंबित

सागर ।कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा ने जिले में छात्रावासी व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले एक छात्रावास अधीक्षक श्यामलाल अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।
      कलेक्टर द्वारा जारी निलम्बन आदेश  में उल्लेख किया गया है कि अधीक्षक उच्च श्रेणी षिक्षक षासकीय अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास सिरोंजा जिला सागर द्वारा छात्रावासी व्यवस्था में अत्याधिक लापरवाही बरतना, हफ्ते में एक दो बार ही छात्रावास जाना, छात्रावास में गंदगी पाया जाना एवं अनुविभागीय अधिकारी सागर के निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाये जाने के फलस्वरूप पदीप दायित्वों के प्रति लापरवाही प्रमाणित होती है । अतः अधीक्षक को म0प्र0 सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1965 के नियम 3 के विरूद्ध आचरण माना जाकर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर उनका अधीक्षक अनुसूचित जाति पो0मै0 छात्रावास सिरोंजा सागर का प्रभार रमेश  कुमार साहू अधीक्षक छात्रावास सिरोंजा को सौपने वावत् आदेशित किया जाता है ।निलंबन काल में श्री अहिरवार का मुख्यालय कार्यालय प्राचार्य नवीन कन्या आदर्श  आश्रम बडतुमा सागर रहेगा ।

डिजीटल सिग्नेचर बनवाने के निर्देश

सागर। लोक सेवा के प्रदाय की गारन्टी अधिनियम के अंतर्गत अधिनियम के क्रियान्वयन हेतु पदाभिहीत/प्रथम अपीलीय/द्वितीय अपीलीय अधिकारियों और उनके सहायक अधिकारियों के डिजीटल सिग्नेचर बनवाने के निर्देष दिये गये है । इसी क्रम में कलेक्टर  योगेन्द्र शर्मा ने ऐसे अधिकारियों जिन्होंने अभी तक डिजीटल सिग्नेचर नहीं बनवाये उन्हें अविलम्ब संबंधित एजेन्सी से संपर्क कर डिजीटल सिग्नेचर बनवाने ताकीद किया है ।
      

मण्डी निर्वाचन 2012



शस्त्र अनुज्ञप्तियां निलम्बित

सागर ।प्रदेष में मण्डी निर्वाचन 2012 के दौरान आदर्श  आचार संहिता प्रभावशील हो जाने के मद्देनजर जिला दण्डाधिकारी योगेन्द्र शर्मा ने जिले में निष्पक्ष और षांतिपूर्वक निर्वाचन संपन्न कराये जाने के उद्देष्य से सागर जिले में जारी समस्त षस्त्र अनुज्ञप्तियां तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी है । साथ ही समस्त शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को अपने षस्त्र संबंधित पुलिस थानों अथवा वैद्य शस्त्र डीलरों के पास तत्काल जमा कराने के निर्देष जारी किये है ।

      जिला दण्डाधिकारी द्वारा मण्डी निर्वाचन समितियों के निर्वाचन हेतु 2012 के लिए आदर्ष आचार संहिता की घोषणा कर दी गयी है । लायसेंसधारियों के लायसेंस अभी से लेकर चुनाव समाप्त होने की प्रक्रिया तक निलंबित किया जाना अति आवश्यक है । अतः  जिला दण्डाधिकारी ने अनुज्ञप्ति को तत्काल प्रभाव से अधिनियम 1959 की धारा 17 के अंतर्गत अन्य आदेश  तक निलंबित कर दिये हैं।

भौतिक सत्यापन करें

सागर ।जिले में मण्डी समितियों के निर्वाचन निष्पक्ष और नियत नियमों के अनुरूप संपन्न कराये जा सकें इस हेतु सागर में मण्डी निर्वाचन के लिये तैनात जोनल अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई । जिसमें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी योगेन्द्र शर्मा ने जोनल अधिकारियों को निर्देश  दिये ।
      स्थानीय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर पी.एस.जाटव, उपजिला निर्वाचन अधिकारी भूपेन्द्र गोयल, समस्त एस.डी.एम. व रिटर्निग अधिकारियों की मौजूदगी में संपन्न बैठक में कलेक्टर योगेन्द्र षर्मा ने जोनल अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे आज से लेकर दो दिनों के भीतर अपने जोन क्षेत्र और समस्त मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर लें ।जिससे उन्हें पूर्व से ही आवष्यक रूट और मतदान केन्द्रों की स्थिति का ज्ञान हो जाये । सभी जोनल अधिकारी अपने क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केन्द्र का भौतिक सत्यापन करें यदि केन्द्र में प्रकाष व्यवस्था या खिडकी आदि टूटी होने की कोई असुविधा मिले तो उसकी जानकारी संबंधित आर.ओ. को दें ताकि उनका सुधार हो जाये । आपने कहा कि सभी जोनल अधिकारी अपने क्षेत्र के संवेदनषील केन्द्रों की सूची भी प्राप्त कर लें और उन पर सतत निगरानी रखें । उन्होंने कहा कि जोनल अधिकारी 19 दिसंबर को निर्वाचन सामग्री वितरण के समय वितरण स्थल पर मौजूद रहे । मतदान दलों के अधिकारी कर्मचारी से संपर्क कर लें उन्हें समस्त निर्वाचन सामग्री अपने सामने दिलवायें फिर मतदान दलों को बसों में बैठाकर मतदान केन्द्रों के लिये रवाना करें । इसके साथ पीछे-पीछे सभी केन्द्रों में पहुंचकर वहां मतदान दलों के पहुंचने और तैयारियों संबंधी ओ.के.रिपोर्ट भी षाम को जिला कार्यालय में भेजे । जोनल अधिकारी मतदान केन्द्रों में प्रातः 7 बजे मतदान प्रारंभ कराना सुनिष्चित कराये । सभी केन्द्रों में सतत भ्रमण कर मतदान की जानकारी प्रत्येक घण्टे में दे और किसी केन्द्र में यदि कोई भी दिक्कत आये तो तुरंत संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी और आर.ओ. को सूचना दें । जोनल अधिकारी मतदान केन्द्र के व्यवस्था प्रभारी से लेकर, मतदान दल के अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी और कन्ट्रोल रूम में प्रभारी अधिकारियों के फोन व मोबाईल नंबर अपनी डायरी में लिखकर रखे और सतत संपर्क में रहे । आपने कहा कि कम्यूनीकेषन प्लान जितना अच्छा होगा उतना ही निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराना बेहतर बनेगा ।

      कलेक्टर ने कहा कि सभी एस.डी.एम. अपने स्तर पर 16 दिसंबर को षाम 4.30 बजे जोनल अधिकारियों की एक बैठक आयोजित करेंगे जिसमें जोनल अधिकारी अपने क्षेत्र के निरीक्षण की रिपोर्ट भी आर.ओ. को देगे । पूर्व में मास्टर ट्रेनर्स धीरेन्द्र मिश्रा ने जोनल अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी दिषा निर्देषिका के अध्याय 10 से लेकर 15 तक अध्यायों का अच्छी तरह अध्ययन करने का परामर्ष दिया । साथ ही मतदान के समय आने वाली स्थितियों और मतदान के पूर्व की तैयारियों के संबंध में मतदान दल क्या कार्य करेगे इसकी जानकारी जोनल अधिकारियों को दी । ताकि जोनल अधिकारी मतदान दलों की समस्याओं का समाधान मौके पर कर सकें । श्री मिश्रा ने मतदान केन्द्र में ही होने वाली मतगणना के संबंध में निर्धारित नियमों निर्देषों की जानकारी भी जोनल अधिकारियों को दी ।

सामग्री वितरण 19 को

सागर । निर्वाचन 2012 के दौरान जिले में होने जा रहे निर्वाचन हेतु निर्वाचन सामग्री का वितरण 19 दिसंबर को किया जाना है । इस हेतु संबंधित रिटर्निग अधिकारियों ने निर्वाचन सामग्री वितरण के लिये स्थल नियत कर दिये है । साथ ही निर्वाचन सामग्री वितरण कार्य प्रारंभ होने की जानकारी प्रसारित की है ।
      उपजिला निर्वाचन अधिकारी  भूपेन्द्र गोयल ने बताया कि जिले में कृषि उपज मण्डी समिति गढाकोटा के सभी पद निर्विरोध हो जाने से जिले की अन्य 11 कृषि उपज मण्डी समितियों के लिये मतदान संपन्न होगा । जिनमें मतदान दलों को 19 दिसंबर को मतदान सामग्री वितरण कार्य सुबह से प्रारंभ हो जायेगा । इस हेतु संबंधित रिटर्निग आफीसरों ने अपने स्तर से व्यवस्थायें निर्धारित कर ली है ।