तीर्थ यात्रियों का
जत्था
तिरूपति के लिये रवाना
सागर । वृद्वजनों के
सम्मान में प्रांरंभ की गई मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत 283 तीर्थ यात्रियों का पांचवा जत्था सागर से
तिरूपति तीर्थ के लिये रवाना किया गया । सागर स्टेशन पर सम्पन्न एक सादे समारोह
में एस.डी.एम.सागर रवीन्द्र चौकसे,सिटी
मजिस्ट्रेट श्रीमती अर्चना सोलंकी,
डिप्टी कलेक्टर भूपेन्द्र गोयल और अनेक जनप्रतिनिधियों ने ससम्मान विदाई दी ।
चैक वितरित किए महापौर
ने
सागर। नगर निगम सागर महापौर श्रीमति अनीता अहिरवार ने राष्ट्रीय परिवार
सहायता के राशि 10-10 हजार के चैक वितरित किए। श्रीमति संगीता कालीचरण एवं श्रीमति
सरला कोरी भगवान दास काकागंज वार्ड को 10-10 हजार के चैक वितरित किए गए।
तीर्थ यात्रा के लिये आज
निकाली जायेगी लाटरी
सागर । वृद्धजनों के
सम्मान में प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत सागर से रामेश्वरम तीर्थ यात्रा के लिये भेजे जाने वाले
तीर्थयात्रियों के चयन हेतु 4 दिसम्बर को
लाटरी निकाली जायेगी। डिप्टी कलेक्टर सागर भूपेन्द्र गोयल ने बताया कि सागर जिले
से 8 दिसंबर 2012 को तीर्थयात्रियों का जत्था ट्रेन द्वारा
रामेष्वरम् भेजा जा रहा है । इस हेतु सागर जिले को षासन द्वारा आबंटित निर्धारित
कोटे से अधिक संख्या में आवेदन पत्र प्राप्त होने से तीर्थ यात्रियों के चयन हेतु
आज 4 दिसम्बर 2012 को दोपहर 12 बजे जिला विज्ञान सूचना केन्द्र में लाटरी निकाली जायेगी ।
जनसामान्य से तीर्थ यात्रियों के चयन हेतु लाटरी प्रक्रिया के समय उपस्थित होने की
अपील की गई है ।
बैठक आज
सागर। नगर पालिक निगम सागर के कर्मचारी संयुक्त कर्मचारी
कल्याण मोर्चा के तत्वाधान में 09नवंबर को कर्मचारियों के नियमितीकरण हेतु लिखित आश्वासन
दिया था। मोर्चा अध्यक्ष पं. माधव प्रसाद कटारे ने बताया कि नगर निगम प्रशासन, पुलिस प्रशासन, संयुक्त कर्मचारी कल्याण मोर्चा सफाई मजदूर
कर्मचारी संगठन, एवं दैनिक वेतन
भोगी कर्मचारी संघ नगर पालिक के मध्य समझौता के बाद 25 दिवस में कर्मचारियों के नियमितीकरण
की कार्यवाही करने का लिखित आश्वासन दिया था। जिसमें आज तक कोई कार्यवाही नहीं की जा
सकी है। इसलिए आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने 4 दिसम्बर को जलप्रदाय विभाग में
बैठक रखी गई है।
बीएमओ द्वाराचिन्हांकित
मरीजों के होगे
लाइफ-लाइन एक्सप्रेस में आपरेशन
सागर । जिला मुख्यालय
सागर में 10 दिसम्बर से 5 जनवरी 2013 तक लाइफ लाइन एक्सप्रेस उपलब्ध रहकर कटे-फटे होठ,तालु और पोलियो करेक्टिव सर्जरी के आपरेशन
सम्पन्न किये जाना है । इसी क्रम में कमिश्नर आर.के.माथुर की अध्यक्षता और कलेक्टर योगेन्द्र
शर्मा की उपस्थिति में शासकीय विभागों के अधिकारियों, अनेक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की
मौजूदगी में लाइफ लाइन एक्सप्रेस की व्यवस्थाओं संबंधी बैठक सम्पन्न हुई ।
जिसमें लाइफ लाइन
एक्सप्रेस के जरिये ज्यादा से ज्यादा लोगो को फायदा मिले और व्यवस्थाये बेहतर बनाई
जाये इस हेतु सामाजिक भागीदारी को जोड़े जाने के संबंध में निर्णय लिया गया । साथ
ही प्रशासनिक और अन्य शासकीय विभागों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौपी गई । बैठक में
जानकारी दी गई कि लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन में दो आपरेशन थियेटर रहेगे और एक आपरेशन थियेटर
में 3 टेबिल व दूसरे थियेटर
में दो आपरेशन टेबिल रहेगी । सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्रों के चिन्हांकित मरीजों
जिनकी स्क्रीनिंग संबंधित बी.एम.ओ.के द्वारा की जायगी और वे इन चयनित मरीजो को
सागर भेजेगे। सभी अंचलों से आने वाले मरीजों का पंजीयन किया जाकर स्क्रीनिंग
बुन्देलखण्ड मेडीकल कालेज में की जायेगी इसके बाद चिन्हित मरीज ही जो आपरेशन योग्य
है उनका ही लाइफ लाइन एक्सप्रेस में आपरेशन किया जायेगा । जिन मरीजों के आंख से
संबंधित आपरेषन होगे उन्हें आपरेषन के बाद इन्दिरा नेत्र चिकित्सालय में शिफ्ट
किया जायेगा। शेष सभी पोलियो करेक्टिव सर्जरी, तालु, कटे,फटे होंठ के आपरेशन हो चुकने के बाद आपरेटेड
मरीज मेडीकल कालेज में भर्ती किये जायेगे । इस अभियान की सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशिक्षु
आई.ए.एस विजयकुमार को सौपी गई जो डा.प्रदीप चौहान के साथ पूर्ण कार्यक्रम का
संयोजन करेगे ।
गोपालपुरा में लगेगी 6
को चौपाल
सागर। कमिश्नर आर के माथुर
ग्राम गोपालपुरा में 6 दिसंबर को ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का
निपटारा करेगे। रात्रि विश्राम के बाद 7 दिसम्बर को सुबह 9 बजे सागर के लिये प्रस्थान करेगे।इससे
पहले 5 दिसम्बर को प्रातः11.30 बजे से सागर विधानसभा
क्षेत्र से संबंधित ई.आर.ओ./ए.ई.आर.ओ.और बी.एल.ओ.की बैठक लेकर निर्वाचक नामावली के
पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा करेगे । उसके बाद दोपहर 12.30 बजे जनपद पंचायत सागर
क्षेत्र के पंचायत सचिव, पटवारी, ए.एन.एम/एम.पी.डब्ल्यू,पर्यवेक्षक, आंगनवाडी कार्यकर्त्ता/आशा कार्यकर्त्ता, जन शिक्षक,
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं सहायक विकास विस्तार अधिकारियों के साथ टीम
बुन्देलखण्ड के कान्सेप्ट के आधार पर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक लेगे ।
विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्दों का निरीक्षण करेगे ।साथ ही 6 दिसम्बर को
प्रातः11.30 बजे देवरी
में जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला
निर्वाचन अधिकारी के साथ देवरी विधानसभा क्षेत्र से संबंधित ई.आर.ओ./ए.ई.आर.ओ.और
बी.एल.ओ.की बैठक लेकर निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा करेगे ।
दोपहर 12.30 बजे जनपद
पंचायत देवरी क्षेत्र के पंचायत सचिव,
पटवारी, ए.एन.एम/एम.पी.डब्ल्यू
(महिला/पुरूष), पर्यवेक्षक, आंगनवाडी कार्यकर्त्ता/आशा कार्यकर्त्ता, जन षिक्षक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं सहायक विकास विस्तार
अधिकारियों की टीम बुन्देलखण्ड के कान्सेप्ट के आधार पर योजनाओं की प्रगति की
समीक्षा बैठक लेगे । देवरी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे।