283 तीर्थयात्रियों
का तीसरा जत्था रवाना
सागर में 81 मुस्लिम कन्याओं के निकाह सम्पन्न
सागर । मुख्यमंत्री निकाह योजना के तहत सागर में
आयोजित इज्तिमाई निकाह समारोह में 81 मुस्लिम कन्याओं के निकाह सरकारी खर्चे पर
सम्पन्न कराये गये । जिसमें पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने नवदम्पतियों को आशीर्वाद
दिया। अल्फला रिलीफ समिति और नगर निगम के तत्वाधान में
सागर में सम्पन्न इस मुस्लिम निकाह के सामूहिक सम्मेलन में 81 गरीब कन्याओं
के निकाह इस्लाम धर्मानुसार मौलवियों ने सम्पन्न कराये । जिसमें योजना के तहत 15 हजार रूपये
प्रति कन्या निकाह के मान से सरकारी खर्च पर निकाह सम्पन्न हुये । साथ ही नवदम्पति
को घर चलाने के लिये आव’यक उपहार भेंट स्वरूप उपलब्ध कराये गये । समारोह
में पंचायत मंत्री ने कहा कि सरकार ने गरीब परिवार में कन्या के बोझ को कम करने
मुख्यमंत्री कन्यादान और मुख्यमंत्री निकाह योजना संचालित की है । समरोह अवसर पर
कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा, मौजूद थे ।
सांसद जनचौपाल आज
सागर। सांसद जन चौपाल का आयोजन 5 नवम्बर को कलेक्टे्रट परिसर में किया गया है।
जन चौपाल में सांसद भूपेन्द्र सिंह नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं हल
कराएंगे।
संसदीय क्षेत्र में 7 मार्गों का
डामरीकरण होगा
सागर। सांसद भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से
मकरोनिया-हीरापुर राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के लिए केन्द्र सरकार ने 97 करोड़ रूपए की
राशि स्वीकृत की है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश के लोक निर्माण विभाग ने सागर संसदीय
क्षेत्र के सात मार्गों के मजबूतीकरण एवं डामरीकरण के प्रस्तावों को स्वीकृति
प्रदान की है। ज्ञातव्य है कि सांसद भूपेन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक
26 और 86 के जीर्ण-शीर्ण
खण्डों को सुधारने के लिए लोकसभा में अनेक बार यह मामला उठाया है। राष्ट्रीय
राजमार्गों की दुर्दशा को लेकर भाजपा सांसद लोकसभा परिसर में धरना-प्रदर्शन भी कर
चुके हैं। इस तरह सांसद भूपेन्द्र सिंह द्वारा किए गए अथक प्रयासों के चलते सडक़
परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री सीपी जोशी ने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 86 के
मकरोनिया-हीरापुर मार्ग निर्माण के लिए 97 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की है। सांसद
श्री सिंह की पहल पर लोक निर्माण विभाग की स्थायी वित्तीय समिति ने
किशनपुरा-मुगरयाउ मार्ग (7.80 किलोमीटर)की मजबूती और डामरीकरण हेतु 225.86 लाख रूपए, महाराजपुर-झमारा
मार्ग (4 किलोमीटर) के
लिए 209.39 लाख, केन-पटकुई मार्ग
(3.80 किलोमीटर) के
लिए 212 लाख रूपए, खुरई-सबजेल
पहुंच मार्ग (3 किलोमीटर) के लिए 173.76 लाख रूपए, बिलहरा-पनारी-चंदोनी मार्ग (7.60 किलोमीटर) के
लिए 143.74 रूपए, मीरखेड़ी से
हिरनखेड़ा मार्ग (4 किलोमीटर) के लिए 86.22 लाख तथा
जैसीनगर-गेंहूरास मार्ग (6 किलोमीटर) के लिए 114.48 लाख रूपए के
प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान कर दी है। उधर बीना विधानसभा क्षेत्र के
बारधा-रामपुर मार्ग (3 किलोमीटर) निर्माण के लिए 88.91 लाख रूपए की
प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के साथ ही टेंडर लगने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही
है।