कुल दृश्यपृष्ठ

Tuesday, November 20, 2012

स्वागत

 भाजपा जिलाध्यक्ष का स्वागत

सागर/भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष  जाहर सिंह बमूरा का महापौर कक्ष में महापौर श्रीमति अनीता  अहिरवार, निगमाध्यक्ष पं. विनोद तिवारी, एवं पार्षदों ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। महापौर श्रीमति अनीता अहिरवार ने स्वागत भाषण के दौरान नवनियुक्त जिलाध्यक्ष से आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में भाजपा सागर जिले की आठों विधान सभा सीटें जीतेगी। जाहर सिंह ने कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व के आवाहन पर पूरे देश में महंगाई भ्रष्टाचार एवं एफ.डी.आई के विरोध में संभागीय मुख्यालयों पर धरना कार्यक्रम कल आयोजित किया जा रहा है। इसलिए सभी पार्षद अधिक से अधिक कार्यकर्ता लेकर धरना स्थल पर पहंुचें उन्होंने कहा कि सभी राजनैतिक दलों में चुनाव के लिए बेचैनी है इसलिए हम सजग और तैयार रहे।
   
 श्रृद्वांजली दी
सागर//भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री जाहर सिंह बमूरा महापौर श्रीमति अनीता हरप्रसाद अहिरवार, निगमाध्यक्ष पं. विनोद तिवारी, एवं पार्षदों ने शिव सेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे, एवं एल्डरमेन श्री ओम प्रकाश दुबे के पिताश्री के निधन पर 2 मिनिट का मौन धारण कर शोक सभा आयोजित कर श्रृद्वांजली दी।



                                                             

जनसुनवाई


जनसुनवाई में 100 आवेदकों की समस्यायें सुनी

सागर /राज्य सरकार के निर्णयानुसार आमजनों की शिकायतों व समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये प्रत्येक सप्ताह के हर मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम होता है। जिसमें जिला मुख्यालय से लेकर विकासखण्ड मुख्यालय तक के कार्यालयों में संबंधित अधिकारी मंगलवार को प्रातः 11 बजे से एक बजे तक मौजूद रहकर वहां उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति से भेंट कर समस्यायें सुनते है और निपटारा करते है। इसी क्रम में कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा ने आज जनसुनवाई में 100 आवेदकों की समस्याये सुनी और उन्हें निपटाने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।    जनसुनवाई में ग्राम सागौनी उमरिया के श्री छोटेभाई यादव ने आवेदन दिया कि कपासरहेडा नईदिल्ली के स्थायी निवासी एक अनावेदक ने ग्राम मढिया में अस्थाई निवास बनाकर ग्राम के गरीबों की जमीन थोडा बहुत पैसा देकर अपने नाम और अपने परिजनों के नाम लिखा ली है । उक्त अनावेदक ने आवेदक के खिलाफ भी पुलिस थाने में झूठी रिपोर्ट करा दी है और मामला निपटाने के लिये अपनी जमीन बेचने का दबाव अनावेदक द्वारा डाला जा रहा है । श्री छोटेभाई आवेदक ने अनावेदक की जांच कराकर आवेदक को सुरक्षा दिलाये जाने का अनुरोध किया । इस संबंध में कलेक्टर ने एस.डी.एम. राहतगढ को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये । जनसुनवाई में ग्राम कोलुआ के श्री रामसेवक बंसल ने आवेदन प्रस्तुत किया कि ग्राम पंचायत के सचिव ने दो सौ रूपये लेने के बाद भी अब तक परिचय पत्र बनाकर नहीं दिया है । इस संबंध में तहसीलदार मालथौन को तुरन्त कार्यवाही के निर्देष दिये गये । जनसुनवाई में ग्राम भानगढ़ के श्री सनतकुमार जैन, नीतेष कुमार जैन व रामदीन पटैल ने संयुक्त आवेदन दिया कि उन्होंने तत्कालीन कलेक्टर से पंचायत के सरपंच, सचिव और उपयंत्री की षासकीय राषि के गबन की षिकायत की थी । जिसके संबंध में तत्कालीन कलेक्टर ने 7 अक्टूबर 2012 को जनपद सी.ई.ओ. बीना के माध्यम से एफ.आई.आर. कराने के आदेष दिये थे किन्तु इस संबंध में अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई । इस हेतु कलेक्टर ने सी.ई.ओ. जनपद बीना को अविलंब कार्यवाही करने के निर्देष दिये । जनसुनवाई में ग्राम कोलुआ के श्री नंदू धानक ने आवेदन दिया कि एक अनावेदक ने उनकी एक एकड़ भूमि का धोखे से बैनामा करा लिया है जिसकी उनके परिवार वालों को जानकारी बाद में मिली । इस संबंध में आवेदक ने नामांतरण पर रोक लगाने आपत्ति भी लगा दी है और सिविल न्यायालय में सुनवाई भी चल रही है । उन्होंने अनुरोध किया कि सिविल न्यायालय के निर्णय होने तक उक्त जमीन का नामांतरण नहीं किया जाये । इस संबंध में एस.डी.एम. खुरई को न्यायोचित कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये ।

जनअभियान परिषद का महत्वपूर्ण योगदान


प्रभारी मंत्री ने  परिषद के कार्यो की समीक्षा की

सागर / जिले के प्रभारी मंत्री  राघवजी ने  सागर प्रवास के दौरान जनअभियान परिषद की बैठक लेकर परिषद द्वारा जिले में संपादित कार्यो की समीक्षा की  जनअभियान परिषद की बैठक में प्रभारी मंत्री  राघवजी ने जिले में जनअभियान परिषद द्वारा अब तक संपादित गतिविधियों में नषामुक्ति और उर्जा संरक्षण के प्रति समाज को प्रोत्साहित करने के लिये किये गये प्रयासों की सराहना की । साथ ही परिषद को अपनी प्रस्पुटन समितियों के माध्यम से जिले में एक भी जन्म या मृत्यु संबंधी पंजीयन षेष ना रहे इसका अभियान भी चलाये जाने का सुझाव दिया । प्रभारी मंत्री ने परिषद की प्रस्फुटन समितियों द्वारा बोरी बंधान एवं पौधारोपण की दिशा में किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि नशामुक्ति एवं ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में और अधिक प्रयास किये जाने की आवश्यकता है। विशेष रूप से शत प्रतिशत चोरी से मुक्त ग्राम एवं मीटरयुक्त ग्राम तैयार किये जाने पर जोर दिया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में अधिक से अधिक पूर्ण सी.एफ.एल. युक्त ग्राम तैयार करें।
बैठक में कलेक्टर श्री योगेन्द्र शर्मा, सचिव जन अभियान समिति ने शासकीय योजनाओं के प्रचार प्रसार एवं क्रियान्वयन में प्रस्फुटन समितियों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी बढ़ाने पर विशेष जोर दिया। आपने नशामुक्ति अभियान के कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर उनको प्रशिक्षित किये जाने पर जोर दिया। कलेक्टर महोदय द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रस्फुटन समितियों को पुरस्कृत करने की बात कही। जिला जन अभियान समिति के उपाध्यक्ष डॉ. डी.पी. चौबे ने भी अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में जिला समन्वयक  प्रदीप तिवारी ने जन अभियान परिषद के संबंध में बताया कि जिले में 11 विकासखंडो में 440 प्रस्पुटन समितियां गठित है जिनके माध्यम से सामुदायिक गतिविधियां संपादित हो रही है । इसी क्रम में जिले के 13 गांव पूर्ण सी.एफ.एल. हो गये । अप्रैल से नवम्बर 2012 तक 121 बोरी बंधान कर जल संरक्षण की दिषा में कार्य कराये गये है। इस अवसर पर संभाग समन्वयक श्री अमित षाह ने भी अपने विचार रखें । बैठक अवसर पर समिति के अशासकीय सदस्य श्री सुबोध ताम्रकार, पुलीस अधिक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, संयुक्त संचालक योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, वन मंडल अधिकारी सहित समिति के समस्त शासकीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

श्रीमति सोलंकी सिटी मजिस्ट्रेट बनी

सागर /कलेक्टर  योगेन्द्र षर्मा ने जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टरों के मध्य आबंटित कार्य विभाजन आदेष में आंषिक संषोधन करते हुए डिप्टी कलेक्टरों को नवीन उत्तरदायित्व सौपे हैं  कलेक्टर द्वारा जारी नवीन संषोधित आदेष के अनुसार डिप्टी कलेक्टर  कमल सोलंकी अब अनुविभागीय अधिकारी / दण्डाधिकारी खुरई बनाये गये है । इसी तरह डिप्टी कलेक्टर श्रीमति अर्चना सोलंकी को पूर्व आबंटित कार्यो के साथ अनुविभागीय दण्डाधिकारी (नगर दण्डाधिकारी) का प्रभार भी सौपा गया है ।

योजना का शुभारंभ


सरदार वल्लभभाई पटेल निशुल्क औषधि वितरण योजना
          
24 घण्टे मिलेगी दवाई मुफ्त

गरीबो से मधुर व्यवहार करें: राघवजी

सागर । जिले के प्रभारी मंत्री राघवजी ने सागर के जिला चिकित्सालय और बुन्देलखंड मेडीकल कालेज अस्पताल में सरदार वल्लभभाई पटेल निशुल्क  औषधि वितरण योजना का शुभारंभ किया । साथ ही अस्पताल में उपस्थित मरीजों को इस औषधि केन्द्र से दवाईयों का वितरण भी किया । चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिकजन मौजूद थे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि अमीर तो प्रायवेट नर्सिग होम में इलाज करा सकते है किन्तु गरीब को तो सरकारी अस्पताल ही आना पडता है । इसीलिये सरकार ने गरीबों को मुफ्त इलाज 24 घण्टे मिले इसकी व्यवस्था के लिये इस साल 216 करोड के बजट का प्रावधान किया है। चिकित्सकों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि आने वाले गरीब मरीज से मधुरता का व्यवहार करें जिससे वह दवा लेने के पहले ही आधा ठीक हो जाये । सांसद भूपेन्द्रसिंह ने कहा कि सरकार ने यह गरीबों के हितार्थ अनूठी योजना प्रारंभ की है । पूर्व में संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डा0के0के0ताम्रकार ने बताया कि इस योजना के तहत सरकारी अस्पताल में आवश्यक  न्यूनतम 147 दवाईयां और अधिकतम 404 आवश्यक  दवाईयां 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी जिनका लाभ हर मरीज को मिलेगा ।