लाड़ली लक्ष्मी योजना
सागर संभाग में एक लाख 34 हजार
418 बालिकाएं बनी लखपति
सागर। मध्यप्रदेश में बेटियों को अपने जीवन की शुरूआत में ही लखपति
बनने का अवसर मिल रहा है। प्रदेश में बिगड़े लिंगानुपात को सुधारने की दिशा में लाड़ली
लक्ष्मी जैसी अनेक योजनाएँ क्रियान्वित की जा रही हैं। मध्यप्रदेश की पहचान एक ऐसे
राज्य की बन चुकी है, जहाँ बेटियों के विषय की न केवल चिंता की जा रही है बल्कि उनके
लिये अनेक योजनाएँ भी चलाई जा रही है। साढ़े पाँच साल पहले मुख्यमंत्री श्री शिवराज
सिंह चौहान की पहल पर शुरू हुई लाड़ली लक्ष्मी योजना की निरंतर हो रही मॉनीटरिंग और
क्रियान्वयन का ही परिणाम है कि अब तक 12 लाख 72 हजार 759 बालिकाएँ लाड़ली लक्ष्मी बन चुकी हैं।
मध्यप्रदेश में लाड़ली
लक्ष्मी योजना से लाभान्वित हुई सबसे अधिक 2 लाख 64 हजार 904 बालिकाएँ जबलपुर संभाग की है। दूसरे क्रम में इन्दौर संभाग
की 2 लाख 7 हजार 403 बालिकाएँ तथा तीसरे स्थान पर रहे उज्जैन संभाग में एक लाख 51 हजार 508 बालिकाओं को इस योजना का लाभ मिला है। इसके बाद सागर संभाग
रहा, जहाँं योजना से लाभान्वित होने वाली बालिकाओं की संख्या एक लाख
34 हजार 418 रही।अन्य संभागों के क्रम में भोपाल संभाग में एक लाख 27 हजार 881, ग्वालियर में एक लाख 646, रीवा में 97 हजार 694, नर्मदापुरम् में 66 हजार 425, शहडोल संभाग में 61 हजार 150 और चम्बल संभाग में 60 हजार 730 कन्याओं को इस योजना का लाभ मिला है।
लाड़ली लक्ष्मी योजना
का लाभ उठाने में जिला स्तर पर छिन्दवाड़ा जिला अग्रणी रहा है, जहाँ अब तक 57 हजार 271 बालिकाएँं लाभान्वित हुई हैं। जबलपुर जिला दूसरे स्थान पर रहा, जहाँ 56 हजार 17 बालिकाओं ने लाभ उठाया। इन्दौर जिले में 49 हजार 588, सागर जिले में 48 हजार 544, बालाघाट जिले में 43 हजार 406, भोपाल जिले में 42 हजार 668,
धार जिले में 42 हजार 86, सतना जिले में 40 हजार 29, बैतूल जिले में 34 हजार 748 और सिवनी जिले में 33 हजार 603 बालिकाओं को पिछले साढ़े पाँच साल में लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिला है।
चौथे दिन
12 मरीजों की
22 पोलियो करेक्टिव सर्जरी
सागर ।इम्पेक्ट इण्डिया
के तत्वाधान में सागर रेल्वे स्टेषन पर उपलब्ध लाईफ लाईन एक्सप्रेस के माध्यम से पोलियो
करेक्टिव सर्जरी और कटे-फटे होंठ के आपरेषन किये जाने का अभियान षुरू है । इसी कड़ी
में चौथे दिन 20 दिसंबर को पोलियो करेक्टिव सर्जरी से संबंधित 12 मरीजों के 22 आपरेषन डा0 आलोक अग्रवाल,
डा0 सचिन रेजा, डा0 आषीष सैनी,
डा0 रजनीष मिश्रा, डा0 मनीष झा व डा0 महिपाल सिंह ने संपन्न किये । इसी तरह कटे-फटे होंठ वाले एक
मरीज का आपरेषन भी डा0 गुन्जन दुबे,
डा0 प्रणव असाठी व डा0 ष्वेता भटनागर ने संपन्न किया। इसके अतिरिक्त लाईफ लाईन एक्सप्रेस
के बाह्य रोग कक्ष में 295 मरीजों के दांतों की जांच की गई और इनमें से 55 मरीजों के दन्त रोगों का उपचार भी किया गया ।