कुल दृश्यपृष्ठ

Friday, December 21, 2012

लाड़ली लक्ष्मी योजना





लाड़ली लक्ष्मी योजना

सागर संभाग में एक लाख 34 हजार
418 बालिकाएं बनी लखपति

सागर। मध्यप्रदेश में बेटियों को अपने जीवन की शुरूआत में ही लखपति बनने का अवसर मिल रहा है। प्रदेश में बिगड़े लिंगानुपात को सुधारने की दिशा में लाड़ली लक्ष्मी जैसी अनेक योजनाएँ क्रियान्वित की जा रही हैं। मध्यप्रदेश की पहचान एक ऐसे राज्य की बन चुकी है, जहाँ बेटियों के विषय की न केवल चिंता की जा रही है बल्कि उनके लिये अनेक योजनाएँ भी चलाई जा रही है। साढ़े पाँच साल पहले मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर शुरू हुई लाड़ली लक्ष्मी योजना की निरंतर हो रही मॉनीटरिंग और क्रियान्वयन का ही परिणाम है कि अब तक 12 लाख 72 हजार 759 बालिकाएँ लाड़ली लक्ष्मी बन चुकी हैं।
मध्यप्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित हुई सबसे अधिक 2 लाख 64 हजार 904 बालिकाएँ जबलपुर संभाग की है। दूसरे क्रम में इन्दौर संभाग की 2 लाख 7 हजार 403 बालिकाएँ तथा तीसरे स्थान पर रहे उज्जैन संभाग में एक लाख 51 हजार 508 बालिकाओं को इस योजना का लाभ मिला है। इसके बाद सागर संभाग रहा, जहाँं योजना से लाभान्वित होने वाली बालिकाओं की संख्या एक लाख 34 हजार 418 रही।अन्य संभागों के क्रम में भोपाल संभाग में एक लाख 27 हजार 881, ग्वालियर में एक लाख 646, रीवा में 97 हजार 694, नर्मदापुरम् में 66 हजार 425, शहडोल संभाग में 61 हजार 150 और चम्बल संभाग में 60 हजार 730 कन्याओं को इस योजना का लाभ  मिला है।
लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ उठाने में जिला स्तर पर छिन्दवाड़ा जिला अग्रणी रहा है, जहाँ अब तक 57 हजार 271 बालिकाएँं लाभान्वित हुई हैं। जबलपुर जिला दूसरे स्थान पर रहा, जहाँ 56 हजार 17 बालिकाओं ने लाभ उठाया। इन्दौर जिले में 49 हजार 588, सागर जिले में 48 हजार 544, बालाघाट जिले में 43 हजार 406,  भोपाल जिले में 42 हजार 668, धार जिले में 42 हजार 86, सतना जिले में 40 हजार 29, बैतूल जिले में 34 हजार 748 और सिवनी जिले में 33 हजार 603 बालिकाओं को पिछले साढ़े पाँच साल में लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिला है।


चौथे दिन 12 मरीजों की
22 पोलियो करेक्टिव सर्जरी

सागर ।इम्पेक्ट इण्डिया के तत्वाधान में सागर रेल्वे स्टेषन पर उपलब्ध लाईफ लाईन एक्सप्रेस के माध्यम से पोलियो करेक्टिव सर्जरी और कटे-फटे होंठ के आपरेषन किये जाने का अभियान षुरू है । इसी कड़ी में चौथे दिन 20 दिसंबर को पोलियो करेक्टिव सर्जरी से संबंधित 12 मरीजों के 22 आपरेषन डा0 आलोक अग्रवाल, डा0 सचिन रेजा, डा0 आषीष सैनी, डा0 रजनीष मिश्रा, डा0 मनीष झा व डा0 महिपाल सिंह ने संपन्न किये । इसी तरह कटे-फटे होंठ वाले एक मरीज का आपरेषन भी डा0 गुन्जन दुबे, डा0 प्रणव असाठी व डा0 ष्वेता भटनागर ने संपन्न किया। इसके अतिरिक्त लाईफ लाईन एक्सप्रेस के बाह्य रोग कक्ष में 295 मरीजों के दांतों की जांच की गई और इनमें से 55 मरीजों के दन्त रोगों का उपचार भी किया गया ।



कार्यकर्त्ता दिवस


कार्यकर्त्ता मिलन महोत्सव कल

प्रदे संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन
समेत कई मंत्री होगे शामिल

सागर।नगर विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा े पंतनगर स्थित निवास पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होने प्रेस को संबोधित करते हुए विगत दिनों सम्पन्न विधान सभा सत्र के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की एवं आगामी 23 दिसम्बर को सागर विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्त्ता सम्मेलन को कार्यकर्त्ता दिवस के रूप में मनाये जाने पर प्रकाष डाला। विधायक शैलेन्द्र जैन ने बताया कि प्रतिवर्ष 25 सितम्बर को पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर कार्यकर्त्ता दिवस मनाया जाता है परन्तु हमारे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व सरसंघचालक के.सी. सुदर्षन जी के देहावसान के कारण उक्त कार्यक्रम को आगे बढ़ाना पड़ा जिसे आगामी 23 दिसम्बर दिन रविवार को मोतीनगर स्थित आदर्ष गार्डन में आयोजित किया जा रहा है इसे सागर विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्त्ता के मिलन महोत्सव के रूप में आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेष संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन, अध्यक्षता म.प्र. शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव, विषिष्ट अतिथि के रूप में सागर जिले के प्रभारी मंत्री राघवजी भाई, सांसद भूपेन्द्र सिंह, संभागीय संगठनमंत्री दिनेष शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष जाहर सिंह विषेष रूप से उपस्थित रहेगे। इसके अतिरिक्त उन्होने बताया कि विगत दिनों संम्पन्न विधान सभा सत्र के दौरान माननीय मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्रियों से विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गई जिनमें कई ऐसी प्रमुख योजनाओं को क्रियान्वित किया गया जो सागर नगर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी इनमे हमारी बाढ़ नियंत्रण योजना के तहत स्वीकृत मोंगा बधान बेस्ट बेयर योजना शामिल है जिसकी लागत 6 करोड़ रूपये है। बाढ़ से प्रभावित वार्डो के लिए एक सौगात के रूप में है जिसके अंतर्गत मोंगा बधान से लेकर 1.5 कि.मी. लंबी रिंगवाल एवं गहरीकरण कर पानी के निकास की उचित व्यवस्था बनायी जावेगी इसके अतिरिक्त इसके ऊपर विभिन्न स्थानों पर घाट बनाकर पानी के उपयोग को सुनिष्चित किया जावेगा। उन्होने बताया कि सागर नगर की बहुप्रतीक्षित यू.आई.डी.एस.एस.एम.टी योजना जो सीवेज ट्रीटमेंट प्लान के अंतर्गत एक अति महत्वपूर्ण योजना है जो कि हमारे हाथो से दूर निकल गई थी उसे हमारे द्वारा प्रयास करके केन्द्र सरकार से पुनः वापिस लाया गया है और उसकी लागत में भी वृद्धि की गई है। शीघ्र ही कलेक्टर सागर द्वारा भूमि अधिगृहण कर इस महत्वपूर्ण योजना पर भी कार्य प्रारंभ कर दिया जावेगा और इस बढ़ी हुई लागत की भरपाई नगर निगम सागर द्वारा ऋण लेकर की जावेगी जिसकी काउण्टर गारंटी म.प्र. शासन लेगा। उन्होने बताया की पूरक बजट पर बोलते हुए उन्होने सत्ता पक्ष की ओर से शुरूआत की जिसमे उन्होने विभिन्न ऐसी योजनाएॅ ंजो वित्तीय संसाधनों के अभाव में अपनी मूर्तरूप में नहीं आ पा रही थी को क्रियान्वित करने की मांग माननीय मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष रखी जिनमें आई.एच.एस.डी.पी. योजना जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाएॅं है। उन्होने बताया कि सागर नगर के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा स्वीकृत एक मात्र सिंचाई योजना कनेरादेव जलाषय के रूप में अतिषीघ्र आपसभी के सामने अपने मूर्तरूप में आ जावेगी। विभागीय मंत्री जयंत मलैया द्वारा आगामी मार्च 2013 तक इस जलाषय का कार्य पूर्ण करने का आष्वासन हमे दिया गया है। इसके अतिरिक्त 13 करोड़ की लागत से माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सागर नगर की दो महत्वपूर्ण सड़को के निर्माण की स्वीकृति दी गई है जिनमें राधा तिराहा से डिम्पल पेट्रोल पंप तक की सड़क एवं तिली तिराहे से बकौली बस स्टेण्ड तक सड़क् निर्माण होगा। यह सड़के नगर के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

पुर्नमतदान


चार मतदान केन्द्रों में पुर्नमतदान आज

सागर ।निर्वाचन 2012 के दौरान जिले में 247 कृषि उपज मण्डी जैसीनगर के पडरिया वार्ड अंतर्गत 4 मतदान केन्द्रों में आज 22 दिसंबर की पुर्नमतदान संपन्न कराया जा रहा है । यह मतदान भी प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संपन्न होगा । पुर्नमतदान में चारों मतदान केन्द्रों में कुल 1938 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे ।
            उपजिला निर्वाचन अधिकारी भूपेन्द्र गोयल ने बताया कि जैसीनगर कृषि उपज मण्डी समिति के वार्ड क्रमांक 5 पडरिया अंतर्गत जिन चार मतदान केन्द्रों में पुर्नमतदान संपन्न होना है । उनमें मतदान केन्द्र क्रमांक 25 चैनपुरा में 419 मतदाता, मतदान केन्द्र क्रमांक 26 सरखडी में 562 मतदाता, मतदान केन्द्र क्रमांक 31 कनेरा गौड में 547 मतदाता और मतदान केन्द्र क्रमांक 32 मनक्याई में 410 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे । पुर्नमतदान के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है । प्रत्येक के लिये एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट व एक-एक जोनल अधिकारी और पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है । मतदान दल भी निर्वाचन सामग्री लेकर मतदान केन्द्रों में पहुंच गये है जो 22 दिसंबर को समय से मतदान प्रारंभ करायेंगे ।

औद्योगिक अभिप्रेरणा शिविर

सागर ।जिले के षिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों को स्वयं का रोजगार स्थापित कराने की अभिप्रेरणा जागृति के लिये भारत सरकार, एम.एस.ई. विकास संस्थान इंदौर के तत्वाधान में सागर में आज एक दिवसीय औद्योगिक अभिप्रेरणा षिविर आयोजित किया गया । जिसमें अनुसूचित जाति जनजाति के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया । षिविर में नये उद्योगों को लगाने और उन्हें स्थापित करने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई । साथ ही 22 दिसंबर 2012 से आरंभ होने वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए 10 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रषिक्षण कार्यक्रम की जानकारी भी दी गई । कार्यक्रम में उपस्थित  आर.पी.पाठक महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्रविजय सिंह राणा सहायक निदेषक एमएसएमई इंदौर, डा. सुषमा जोहिया निदेषक आईसीडब्ल्यूईराजेष अग्रवाल प्रबंधक डीटीआईसीएच वी चन्देरिया, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी उपस्थित थे । अंत में  दिलीप जैन एवं विषाल जैन ने संस्था की ओर से आभार व्यक्त किया ।

बैठक आज

सागर ।उद्योग विभाग अंतर्गत संचालित रानी दुर्गावती और दीनदयाल स्वरोजगार योजनाओं में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सागर में जमा आवेदन प्रकरणों के निराकरण हेतु 22 दिसंबर को सागर में टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई है । महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सागर ने 22 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से तिली रोड स्थित जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय में आयोजित इस बैठक में ऐसे आवेदकों जिन्होंने इन योजनाओं में आवेदन जमा किये है उनसे निर्धारित तिथि व समय पर अपने मूल दस्तावेज लेकर उपस्थित रहने की अपेक्षा की है ।

स्वास्थ्य


मिर्गी का इलाज आज से शुरू
सागर ।इम्पेक्ट इण्डिया के तत्वाधान में सागर रेल्वे स्टेषन में लाईफ लाईन एक्सप्रेस उपलब्ध रहकर मरीजों का उपचार कर रही है । इसी श्रृंखला में 22 दिसंबर को कान के आपरेषन चिकित्सा विषेषज्ञों द्वारा संपन्न कराये जायेगे साथ ही ऐपीलेप्सी (चक्कर) संबंधी रोगों के इलाज हेतु भी चिकित्सक उपस्थित रहेंगे ।
            शुक्रवार को लाईफ लाईन एक्सप्रेस में इलाज कराने के इच्छुक विभिन्न प्रकार के 1492 रोगियों ने अपने पंजीयन कराये जिनकी स्क्रीनिंग संबंधित चिकित्सक कर रहे है और आवष्यकतानुसार शनिवार 22 दिसंबर को चिन्हित मरीजों के कान के आपरेषन किये जायेगे । कान संबंधी आपरेषन के लिये डा0 अनिरूद्ध शुक्ला, डा0 शरद मिश्रा, डा0 आदित्य पाठक, डा0 दीप्ति सिंह, डा0 राहुलसिंह व डा0 वीरेन्द्र जुडेजा सेवायें देगे । इसी तरह दिल्ली एम्स से आई डा0 ममता भूषण सिंह ऐपीलेप्सी (चक्कर) रोगियों का इलाज करेगी ।
ष्षुक्रवार को विभिन्न रागियों द्वारा कराये गये पंजीयन
कान रोग (श्रवण बाधिता) 334 पुरूष,185 महिला,मोतियाबिंद 273 पुरूष, 234 महिला,दंत रोग222 पुरूष,119 महिला निःषक्तों को सहायक उपकरणों व कृत्रित अंगो का वितरण
            लाईफ लाईन एक्सप्रेस षिविर के आयोजन के साथ मानसिक न्याय विभाग के तत्वाधान में निःषक्तों को आवष्यक सहायक उपकरणों और कृत्रिम अंगों की उपलब्धता के लिये इंदौर की संस्था की वर्कषाप भी स्थापित कराई है जो आवष्यक नाप जोख करके कृत्रिम अंगों का वितरण कर रही है । इसी क्रम में अब तक 241 जरूरतमंद निःषक्तों को कृत्रित अंगों का वितरण किया जा चुका है ।

सागर में उच्च शिक्षा ऋण देने
27 को शिविर लगायेंगे बैंक

सागर ।जिले में उच्च षिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु सुलभ ऋण मुहैया कराने के उद्देष्य से कलेक्टर योगेन्द्र षर्मा ने विभिन्न बैंकों को ऋण षिविर आयोजित करने के निर्देष दिये है । इसी क्रम में 27 दिसंबर 2012 को महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल (बस स्टेण्ड के पास) सागर में विभिन्न बैंकों द्वारा उच्च षिक्षा ऋण षिविर का आयोजन किया जा रहा है । इस षिविर में इंजीनियरिंग, मेडीकल, मेनेजमेंट एवं अन्य विधाओं में उच्च षिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को तुरंत ऋण स्वीकृति प्रदान की जायेगी ।
            षिविर में जिले के सभी बैंक भाग लेंगे । इच्छुक विद्यार्थी अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर अपना आवेदन दे सकते है । ऐसे विद्यार्थी जिनकी परिवार की वार्षिक आय साढ़े चार लाख रूपये से कम है, उनके ऋण की गारंटी म0प्र0 सरकार द्वारा ली जायेगी ।

पृथक राजस्व ग्राम घोषित

सागर ।कलेक्टर  योगेन्द्र षर्मा ने जिले की विभिन्न तहसील क्षेत्र अंतर्गत 12 मजरा टोलों को पृथक राजस्व ग्राम घोषित किया है । तदानुसार जिले की बण्डा और मालथौन तहसील अंतर्गत 3-3 मजरा टोलों को, केसली व राहतगढ़ के 2 मजरा टोला, गढाकोटा तहसील का एक मजरा टोला और सागर तहसील के एक मजरा टोला को पृथक राजस्व ग्राम घोषित किया गया है ।
            अधीकृत जानकारी के अनुसार मालथौन तहसील अंतर्गत राजस्व ग्राम बांदरी के मजरा टोला क्वायला, ग्राम परसोन के पठारी और राजस्व ग्राम बरोदिया के मजरा टोला प्रेमपुरा को पृथक राजस्व ग्राम घोषित किया गया है । इसी तरह बण्डा तहसील में ग्राम चौकाभेड़ा के मजरा टोला डावलीखेडा, बूढ़ाखेरा के सिसगुंवा और ग्राम पाटन के नयाखेड़ा को । तहसील केसली में ग्राम नाहरमऊ के कुंडलपुर और बम्हौरी के नयागांव को । तहसील राहतगढ़ में ग्राम मेनवारा कला के लखनपुरा और ग्राम जलंधर के लक्ष्मनपुरा को । तहसील गढ़ाकोटा के राजस्व ग्राम टड़ा के सोजनावार तथा सागर तहसील अंतर्गत राजस्व ग्राम घाटमपुर के मजरा टोला अर्जना को पृथक राजस्व ग्राम घोषित किया गया है ।

बैठक 24 को

सागर ।राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस एवं जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक 24 दिसंबर 2012 को दोपहर 2 बजे जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है ।
            जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया है कि 24 दिसंबर को दोपहर 2 बजे जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस एवं जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक आयोजित की गई है ।

लाटरी 26 दिसंबर को

सागर। मध्यप्रदेष सरकार द्वारा वृद्धजनों के सम्मान में प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री तीर्थदर्षन योजना के तहत सागर जिले से 5 जनवरी 2013 को तीर्थ यात्री रामेष्वरम तीर्थ यात्रा के लिये भेजे जा रहे है । इस हेतु तीर्थ यात्रियों के चयन हेतु सागर में 26 दिसंबर को लाटरी निकाली जायेगी ।डिप्टी कलेक्टर भूपेन्द्र गोयल ने बताया कि शासन द्वारा सागर जिले को आबंटित निर्धारित कोटे से अधिक संख्या में आवेदन पत्र प्राप्त होने से तीर्थ यात्रियों का चयन, लाटरी प्रक्रिया द्वारा 26 दिसंबर 2012 को दोपहर 12 बजे जिला विज्ञान सूचना केन्द्र सागर में किया जायेगा ।