मप्र का 57वां
स्थापना दिवस
समृद्ध प्रदेश बनाने दिलाया संकल्प
सागर।प्रदेश के अन्य जिलों की तरह सागर जिले में भी एक
नवम्बर को मध्यप्रदेश का 57वां स्थापना दिवस
समारोह गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया । मुख्य समारोह में प्रदे’ा के पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव
ने ध्वजारोहण किया और जनता के नाम जारी मुख्यमंत्री के संदे’ा
का वाचन किया । उन्होंने उपस्थित जनसमूह को मध्यप्रदे’ा
की समृद्वि में सहयोग करने का संकल्प भी दिलाया। सागर में संपन्न स्थानीय पुलिस
ट्रेनिंग कालेज के मैदान में वयोवृद्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सांसद भूपेन्द्रसिंह, विधायक प्रदीप
लारिया, ’ौलेन्द्र जैन, कमि’नर आर.के.माथुर, आई.जी. पंकज
श्रीवास्तव, कलेक्टर योगेन्द्र श र्मा, पुलिस
अधीक्षक अभय सिंह, सहित छात्र-छात्राए तथा आम नागरिकों की
उपस्थिति में पंचायत मंत्री ने स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजरोहण किया।
मुख्य अतिथि ने समारोह में उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान भी
किया।कलापथक दल की अगुवाई में सगीतमय मध्यप्रदेश गान का गायन हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने शांति के प्रतीक सफ़ेद कबूतर व उल्लास के प्रतीक गुब्बारों को आकाश में छोडा ।
झलकी राष्ट्रीय एकता
समारोह स्थल पर सागर नगर की विभिन्न ’ाालाओं के छात्र-छा+त्राओं ने राष्ट्र भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक
प्रस्तुतियां दी । इसी क्रम में ’ाासकीय उत्कृष्ट
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बेटी बचाओ अभियान पर आधारित सामूहिक गीत, आर्य कन्या विद्यालय और अभ्युदय बाल विद्यालय की छात्राओं ने
राष्ट्रभक्ति गीत पर सामूहिक नृत्य और ’ाासकीय उत्कृष्ट
विद्यालय के पूर्व छात्रों व वर्तमान अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने बुन्देली परम्परा
के बधाई नृत्य की मनोरम प्रस्तुतियां दीं । समारोह का समापन भारत माता को नमन करते
हुए बंदेमातरम गीत के साथ सम्पन्न हुआ।
प्रदर्शनी का अवलोकन किया
स्थापना दिवस के आयोजन के साथ समारोह
मैदान में जनसंपर्क विभाग के तत्वाधान में विकास प्रदर्’ानी
भी लगाई गई । जिसमें पंचायत मंत्री के साथ अन्य उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों,
’ाासकीय अधिकारियों और समारोह में ’ाामिल
लोगों ने प्रदर्’ानी के माध्यम से प्रदे’ा में हुये विकास की तस्वीरों का अवलोकन भी किया।
पद्माकर नगर चैकी का थाने में उन्नयन
सागर। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर सागर स्थित पद्माकर नगर
पुलिस चैकी का उन्नयन पूर्ण थाने में के रूप में हो गया। पंचायत मंत्री गोपाल
भार्गव ने पद्माकर पुलिस थाने का विधिवत लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों की सेवा में
समर्पित करने की घोषणा की। स्थानीय रजाखेडी क्षेत्र में स्थित पद्माकर नगर पुलिस
थाना के ’ाुभारंभ समारोह में पंचायत मंत्री ने कहा कि प्रदे’ा में मात्र तीन नवीन थानों की स्वीकृति मिली है जिनमें एक थाना पद्माकर
नगर है और दो थाने इंदौर जिले में स्वीकृत हुये है । उन्होंने आमजनों से पुलिस बलो
के साथ और पुलिस वालों का कानून पसंद लोगों के साथ मित्रवत व्यवहार रखे जाने पर
जोर दिया ।समारोह में कलेक्टर योगेन्द्र ’ार्मा ने कहा कि
पुलिस थाना बन जाने से इस क्षेत्र में कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण तथा हाइवे
में यातायात को सुगम बनाने में मदद मिलेगी । पुलिस अधीक्षक अभयसिंह ने कहा कि इस
क्षेत्र में कालोनी के विस्तार और बढ़ते अपराधों के नियंत्रण को ध्यान में रखकर
प्रदे’ा ’ाासन ने चैकी को
थाने में उन्नयन किया है । पुलिय मुख्यालय ने पुलिस बल बढ़ाया है और एक वाहन भी
उपलब्ध करा दिया है अब इन संसाधनों के मिलने से इस क्षेत्र में सतत निगरानी करके
अपराधों के नियंत्रण करने में मदद होगी । संचालन सी.एस.पी. प्रमोद सोनकर ने किया
और थाना में पुलिस बल बढ़ाने, पुलिस बलो के आवास
हेतु पुलिस लाईन बनाने तथा थाना भवन बनवाये जाने की अपील भी पंचायत मंत्री से की ।
समारोह अवसर पर कमि’नर आर.के.माथुर, महानिरीक्षक
पुलिस सागर रेन्ज पंकज श्रीवास्तव मौजूद थे ।
छात्र प्रतिभा खोज परीक्षा
स्वामी विवेकानंद इंस्टीट्यूट आॅफ
टेक्नोलाॅजी सागर द्वारा छात्र प्रतिभा खोज परीक्षा 4नवंबर
को समय 12ः00 बजे से आयोजित
होगी। इस परीक्षा मे कक्षा 12वी गणित एवं जीव
विज्ञान के अध्य्यनरत छात्र-छात्राऐं शामिल हो सकते है। जो छात्र इस परीक्षा फार्म
को नही भर पाये है उन छात्र@छात्राओं के लिए
स्पाॅट रजिस्ट्रे’ान व्यवस्था परीक्षा दिनांक को 10ः30 से एस.व्ही.एन.आई.टी. में ही रहेगी। यह
परीक्षा पूर्णतः निः’ाुल्क एवं निष्पक्ष होती है। इस परीक्षा
में छात्र छात्राओं को आने जाने के लिए बस सेवा समय 10ः45 से 11ः15
निम्न स्थानों पर निशुल्क उपलब्ध होगी। जो तिली गांव
चैराहा, गोपालगंज लाल स्कूल, बस स्टैण्ड रामाश्रम
होटल के सामने, कटरा तीन बत्ती, बड़ाबाजार
रामबाग मंदिर के पास, मोतीनगर थाना, सदर
डी.एन.सी.बी.स्कूल के पास एवं मकरोनिया पेट्रोल पंप के पास से मिलेगीं छात्र@छात्राओं से अनुरोध
है कि इस परीक्षा को अव’य दें और
अपनी प्रतिभा को पहचानें साथ में इनाम प्राप्त करें। संस्था द्वारा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त
करने वाले परीक्षार्थी को प्रथम पुरस्कार हीरो या होडा की गांडी एवं द्वितीय
पुरस्कार में लेपटाप, एवं तृतीय पुरस्कार में एल.सी.डी.
टी.व्ही. दी जायेगी। इसके साथ बहुत से पुरस्कार नगद रा’िा
के रूप में भी प्रदान किये जायेगें। स्वामी विवेकानंद इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाजी
सागर द्वारा यह परीक्षा स्वयं छात्र के हित में एवं उसकी प्रतिभा की पहचान के
उद्दे’य को लेकर आयोजित की जा रही है। परीक्षा सागर जिले
के कक्षा 12वी के अध्य्यनरत गणित एवं जीव विज्ञान के
छात्र-छात्राऐं दे सकेगें। इस परीक्षा में सम्मिलित होकर समस्त छात्र-छात्राओं को
अपनी प्र्रतिभा पहचानने का यह सुनहरा अवसर है।
चोरी का प्रकरण दर्ज
थाना केन्ट के अप0क्र0
84912 के तहत धारा 379
ता0हि0 का अपराध दर्ज
किया गया है। घटना दीपक चैकसे के मकान के सामने शिवाजी चैक की है। प्रार्थी जोसफ
पिता जोन आशाराम उम्र 55 साल नि0
सदर बाजार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात आरोपी एक सफारी गाडी क्र एमपी 15 सीए 3783 कीमत 06
लाख रू की चुरा कर ले गया। अज्ञात आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।
मर्ग
थाना भानगढ़ के मर्ग क्र्र 3512 के तहत 174 जाफौ0
का मर्ग कायम किया गया है। घटना ग्राम पिपरासा की है जहाॅ मृतिका श्रीमती गोमती
पत्नि चउआ आदिवासी उम्र 32 साल नि0 पिपरासा की मौत आग से जलने के कारण हो गई। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर
जांच मे लिया गया है।
सम्मान समारोह आज
सागर। 2
नबम्वर को नगरीय निकाय सेवा दिवस पर उत्कृ’ठ कार्य करने
वालीें का सम्मान समारोह पं. मोतीलाल स्कूल कटरा बाजार में प्रातः 12 बजे से आयोजित किया गया है। आयुक्त आर.पी.सिंह ने बताया कि 2 नबम्वर को पूरे मध्यप्रदे”ा में नगरीय निकाय
सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम मेंे सांसद भूपेन्द्र सिंह,
विधायक “ौलेन्द्र
जैन, महापौर अनीता अहिरवार, निगमाध्यक्ष
विनोद तिवारी, उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम
प्रदर्”ानी का उद्घाटन, दीप
प्रज्जवलन, अतिथियियों का स्वागत, एवं उद्बोधन बच्चों द्वारा सांस्कुतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जावेगी।
उपरांत नगर में उत्कृ’ठ कार्य करने वाले समाजसेवी संगठनों,
व्यवसायिक संगठनों के पदधिकारियों का सम्मान किया जाएगा।
|
Mera SagarPhoto FeatureRajniti,Apradh,Darma Sanskriti,Vichar,Paramarsh,Vividh,Adsense
कुल दृश्यपृष्ठ
Thursday, November 1, 2012
मप्र का 57वां स्थापना दिवस
Subscribe to:
Posts (Atom)