सागर/ नगर निगम में महापौर के एम आई सी सदस्य आजकल बेकार हो गए है. यही वजह है कि वे सांसद ट्राफी के आयोजन में अपने आप को व्यस्त रखे है. जबकि सांसद के भाई की तेरहवीं ७फ़रवरी को हुई है. फिर भी ८ फरवरी से पार्षद राज बहादुर के संयोजन में ट्राफी शुरू कर दी गयी है.हालाँकि जिले भर में विकास यात्रायें चल रही हैं .जिनमें पार्षद रूचि नहीं ले रहे हैं. इस तरह वे मुख्यमंत्री की मंशा को तबज्जो नहीं दे रहे हैं .गौरतलब है कि विकास यात्रा के कारण ही नरयावली विधायक ने अपनी किर्केट स्पर्धा बीच में ही छोड़ दी है.
कठपुतली
कांग्रेस आन्दोलन कि वजाय सुचना देने का काम करने लगी है .सडको पर गद्दे है उन्हें ठीक कराने कि वजाय शहर अध्यक्ष रेखा चौधरी होर्डिंग लगाकर बचकर चले कि सलाह दे रही है .यही नहीं उन्हें सुरेश पचौरी के गुट ने अपनी कठपुतली बनाकर रखा है .इस तरह वे स्वतन्त्र रहकर काम नहीं कर पा रहीं है .फ़िलहाल उनके पास चुनाव जीतने कि कोई रणनीति नहीं है जबकि लम्बे अर्से से सागर सीट पर भाजपा का राज है ,ऐसे में सागर सीट को कांग्रेस कि छोली में उतरने कि कोशिशें नहीं हो रहीं है.
नाजायज फायदा
निगम आयुक्त महापौर कि अनुपस्थिति का नाजायज फायदा उठाने में लगें हैं .वे निगम जनसंपर्क के कर्मियों से मिलकर विज्ञापनों कि आड़ में कमीशन खा रहे है. साथ ही अपने चहेते ठेकेदारों को चुपचाप ठेका दिलाने में लगे हैं. जनसंपर्क शाखा इस काम को अमली जमा पहनाता है .वे विज्ञापन लगे अखवारों को मार्केट बिकने नहीं देते हैं .जिससे किसी को पता नहीं चलता है. इसके अलावा लोकल अखवारों को विज्ञापन देते हैं जो कभी कभार ही प्रकशित होते हैं .ऐसे अख़बारों नामांतरण जैसी महत्वपूर्ण सूचनाएं रहती हैं.
संपत्ति कर में घपला
निगम में ही एक और घपला स्वछता निरीक्षक के साथ मिलकर खेला जा रहा है. आयुक्त ने राजेश सिंह को संपत्ति अधिकारी बना दिया है जबकि वे स्वछता निरीक्षक के पद पर नियुक्त है,फ़िलहाल संपत्ति कर कि वसूली चल रही है .जिसमें आयुक्त को यह महाशय कर में छूट दिलाकर जेबें भरने में मदद कर रहे है.यही नहीं अपने ही चाचा कि आलीशान कमार्शियल बिल्डिंग पर मात्र १८० रूपये का संपत्ति कर लगाया है .दूसरी ओर अन्य उपभोक्ताओं से नियम विरुध्द ठग से वसूली हो रही है .
घर- घर दस्तक दे रही है विकास यात्रा
सागर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा सर•ार द्वारा चलायी जा रही जन •ल्याण •ारी योजनाओं •ा जायजा लेने हेतु •ार्य•र्ता घर-घर दस्त• दे रहें है। ग्रामीणों से योजनाओं •ी जान•ारी एवं समस्या से रूबरू हो रही। यात्राका संचालन प्रवीण सोनी मडंल उपाध्यक्ष द्वारा •िया जा रहा हैं। वि•ास यात्रा १ फरवरी से वीरपुरा, •ंटगी, पनारी, चारटौरिया, समनापुर, सहित बिलहरा क्षेत्र •ा भ्रमण •िया जा रहा है। यात्रा २० फरवरी •ो सम्पन्न होगी। यात्रा में विशेष सहयोग मनीष गुरू, माखन पटैल, संतोष पटेल, नवीन, मो.अंसार खॉ, रघुराज चारटौरिया, राजू पनारी, गोविन्द सिंह, नरेन्द्र तैलंग, राजेश घटी•, •मलेश तंतवाय, इमरत सिंह, रमेश घटी•, रवि लोधी, रामप्रताप हनौता, नंदू पटैल रहा ।
चुनावी कुकरमुत्तों से रहे बचकर क्षेत्रवासी
सागर।भाजपा की विकास यात्रा आज दतपुरा खिरिया खबास पचारा होते हुए पिपरिया गोपाल पहंुची, यात्रा में जिला पंचायत उपाध्यक्ष और वि.स. प्रभारी लक्ष्मण सिंह लोधी समन्वयक साबिया खान संयोजक बसंत यादव न.पा. उपाध्यक्ष मनोज तिवारी भाजपा मंडलों के अध्यक्ष कार्यकर्ता युवा मोर्चा पदाधिकारी साथ चल रहे है। मंत्री निज सचिव के.के. खरे ने विजयपुरा और पंचारा में मंदिर निर्माण हेतु दो लाख सामुदायिक भवन हरिजन वार्ड एवं गांव में रह गई छोटी मोटी कुलियों हेतु पंचायत मंत्री के निर्देषानुसार क्रमषः 16-16 लाख रूपये मंजूर किये, ग्राम पिपरिया गोपाल में स्कूली छात्राओं ने मध्यप्रदेष गान गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विकास यात्रा में ग्राम के स्कूल प्रंागण में आयोजित जनसभा को जिला पंचायत कृषि सभापति सुरेष कपस्या ने कहा कि कुछ अवसरवादी लोग चुनाव के समय आकर समाज के लोगों को बहकाते है और जातिवाद की दुहाई देकर वोट मांगते है। जबकि उनका क्षेत्र के किसानों मजदूरों और समाज के लोगों के दुख दर्द से कोई सरोकार नही रहता है। क्षेत्र की जनता अब पूरे मन से पं. गोपाल भार्गव के साथ है जितना कार्य उन्होने समाज के लिये किये है वह अन्य कोई नही कर सकता। हम सभी पिपरिया गोपाल गांव के लोग आपके साथ है और अब हमारे समाज के समस्त विधान सभा के लोगों ने तय किया है। हमारे गांव में कोई समस्या नही है, और यहां तो बिन मांगे सब मिला है इसलिये हमने इसे पिपरिया गोपाल नाम दिया। कपस्या ने आगाह किया कि क्षेत्र में चुनाव के समय पनपने वाले चुनावी कुकरमुत्तो से क्षेत्र की जनता को बचना चाहिए, कार्यक्रम को युवा मोर्चा प्रदेष मंत्री अभिषेक भार्गव ने कोई दीवाना कहता है कविता के माध्यम से गोपाल भार्गव और जनता के जुड़ाव और विकास कार्यों की बात कही। संयोजक बसंत यादव ने संचालन किया तथा आभार उपाध्यक्ष मनोज तिवारी ने व्यक्त किया। मीडिया प्रभारी विक्की जैन ने बताया कि यात्रा का अगला पड़ाव महुआ सेंमरा ताल सेंमरा खेैरा बलेह मोठार नायक पिपरिया डिगर्रा बिछिया और नरेटा होगा। यात्रा में अनिल पटैल राजकिषोर कुर्मी राजेष सदर सरपंच राजकुमार कुर्मी ने स्वागत किया बूठे पटैल कौषल कपस्या राजुल कुर्मी काषीराम कर्मी बंटी चौवे और ग्रामवासी उपस्थित थे।