कुल दृश्यपृष्ठ

Saturday, February 9, 2013

पोलियो अभियान



लापरवाही बरदाश्त नहीं होगी
सागर । जिले में 24 फरवरी को संपादित होने जा रहे पल्स पोलियो अभियान की शत-प्रतिषत सफलता के लिये सागर में कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न हुई । जिसमें अभियान के द्वितीय चक्र की सफलता के लिये आवश्यक रणनीति तैयार की गई साथ ही अभियान के प्रथम चक्र में हुई कमियों को दूर करने समीक्षा भी की गई ।
       स्थानीय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि अभियान के पहले चक्र में अनेक तरह की कमियां पाई गई थी जिन्हें अभी दूर कर लिया जाये । इसी क्रम में उन्होंने समस्त बी.एम.ओ. को हिदायत दी कि वे अपने अधीन अभियान के सुपरवाईजर व टीकाकरण दलों को आवष्यक ट्रेनिंग दें । दूसरे चक्र के पहले अभियान में तैनात कर्मियों की दो बार ट्रेनिंग होना चाहिये । उन्होंने कहा सभी बी.एम.ओ. अपने क्षेत्र के अभियान संबंधी माइक्रो प्लान 15 फरवरी तक तैयार कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को उपलब्ध करा दें ।
लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही
       बैठक में विष्व स्वास्थ्य संगठन की सर्वेलेन्स चिकित्साधिकारी डा0 आरती सिंह ने बताया कि पिछले चक्र में आगासौद क्षेत्र में डब्ल्यू.एच.ओ. के मानीटर को स्वास्थ्य विभाग के सहायक सेक्टर अधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्र में अभियान का सर्वे करने से रोक दिया था और धमकाकर  फाल्स पी और एक्स मार्क सर्वे कार्य नहीं करने दिया ।   इस संबंध में कलेक्टर ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारी लेब टेक्नीषियन एल.एस.गोयल को निलम्बित करने के आदेष दिये । कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि अभियान में लापरवाही बरतने पर कोई दोषी वक्षा नहीं जायेगा ।
       बैठक अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन डा0 अजय बडोन्या, जिला टीकाकरण अधिकारी  व्ही.के.खरे, समस्त बी.एम.ओ. और विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रभारी अधिकारी मौजूद थे ।

अन्त्योदय मेले में  4305 हितग्राही लाभांवित
सागर। विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ एक ही स्थल पर उपलब्ध कराने के उद्देष्य से जिले में अन्त्योदय मेलों के आयोजनों की श्रृंखला जारी है । इसी क्रम में अन्त्योदय मेले सह सूचना षिविर के माध्यम से 4305 हितग्राहियों को शासन की विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया गया । साथ ही विभागीय अधिकारियों ने उपस्थितजनों को विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी विभागीय स्टाल लगाकर उपलब्ध कराई ।
       स्थानीय स्वीडिष मिषन स्कूल मैदान में संपन्न इस अन्त्योदय मेले में मुख्य अतिथि भूपेन्द्रसिंह ने कहा कि अंतिम छोर के व्यक्तियों को समस्त योजनाओं का लाभ एक ही स्थल पर जनप्रतिनिधियों के सामने हो जाये इसलिये मध्यप्रदेष की सरकार ने अन्त्योदय मेले आयोजित करने का निर्णय लिया है । आपने कहा कि हमारी संस्कृति में मेले लगने की परम्परा है जिसमें लोग जाते है मिलते है और सामान खरीदकर लाते है जिस पर पैसा खर्च भी होता है । किन्तु मध्यप्रदेष की सरकार ने सरकारी मेला लगाया है जिसमें हर पात्र व्यक्ति मेले से लाभ लेकर लौटता है । श्री ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सड़क योजना, पंच परमेष्वर योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, लाडली लक्ष्मी योजना आदि अनेक योजनायें प्रदेष में चलाकर हर वर्ग के लोगो को लाभ पहुंचाने का काम किया है । आपने युवा पंचायत में युवाओं को रोजगार ऋण दिलाने के लिये सरकार द्वारा गारंटी लेने और किसानो से इस वर्ष 1500 रूपये प्रति क्विंटल गेहूं खरीदी करने संबंधी जनहितैषी निर्णय लेने के लिये मुख्यमंत्री श्री षिवराजसिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया ।
       समारोह में म0प्र0 वित्त विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती सुधा जैन ने कहा कि जब किसान समृद्ध होगा तभी प्रदेष व देष समृद्ध होगा । आपने गांव के प्रत्येक घर में शौचालय आवष्यक रूप से बनवाने तथा महिला की षिक्षा पर विषेष जोर देने की बात कही । श्रीमती जैन ने मेले में आये लोगो से लाभ उठाने की अपील की । साथ ही वापस जाकर अन्य लोगो को भी सरकारी योजनायें बताने की अपेक्षा की ।
              पूर्व में अतिथिजनों ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर मेले का शुभारंभ किया । समारोह में मुख्य अतिथि व विषिष्ट अतिथियों ने उपस्थित हितग्राहियों को अपने हाथों से विभिन्न योजनाओं के लाभ वितरित किये । समारोह में शासकीय कला पथक दल के कलाकारों ने  देवीसिंह राजपूत व मुकेष ढांक के नेतृत्व में मध्यप्रदेष गान और योजनाओं पर आधारित गीत प्रस्तुत किये । कार्यक्रम में आयोजन की जानकारी एस.डी.एम. रवीन्द्र चौकसे ने दी और अंत में आभार प्रदर्षन सी.ई.ओ. जनपद जी.एस.तेकाम ने किया