कुल दृश्यपृष्ठ

Tuesday, January 8, 2013

चिंतन



जड़ से मिटाने का प्रयास करें अत्याचार को
सागर। देश के सभी चिंतनशील व्यक्ति स्त्रियों पर चल रहे अत्याचार के प्रश्न पर गंभीरता से विचार करें एवं इस अत्याचार को जड़ से मिटाने का प्रयास करें। दिल्ली में जिस अमानवीय पैशाचिक तरीके से 23 वर्षीया युवती से चलती बस में छह व्यक्तियों द्वारा सामूहिक बलात्कार किया।  बाद में उसे एवं उसके साथी को डंडों से राक्षसी ढंग से पीटकर उसे बस के बाहर फेंक दिया गया। उससे पूरे देश में एक स्वर से आवाज उठ रही है कि ‘‘बलात्कारियों को फाँसी दो’’
       साथ ही धारा 376 ता.हि. में आवश्यक परिवर्तन कर बलात्कारियों को कम से कम समय में न्यायिक जाँच पूरी कर दुष्कर्मियों को फाँसी की सजा मिला चाहिए। फिर भी अनेक शहरों में सामूहिक बलात्कार की घटना की खबरें निरंतर आ रही है। यह कहना है वकील अनिल चन्द्र मैत्रा का उनका कहना है कि नारी उत्पीड़न की समस्रूा को इस देश की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर गंभीरता से विचार करना होगा।     
          स्त्रियों पर अत्याचार खत्म करने हेतु देश की संसद ने अनेक कानून पारित किये हैं। धारा 498 में संशोधन कर, धारा 498,धारा 306,धारा 113,साक्ष्य अधिनियम में संशोधन,दहेज उन्मूलन एक्त,घरेलू उत्पीड़न निवारण अधिनियम,आदि कानून पारित हो जाने के बाद भी स्त्रियों पर अत्याचार दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं।  एक सर्वे के अनुसार प्रत्येक दो घंटे में देश में सामूहिक बलात्कार या दुष्कर्म की घटना हो रही है। अतएव सिर्फ कानून पारित करने से स्त्रियों पर अत्याचार-बलात्कार आदि की घटनायें खत्म नहीं होंगी। हमारे देश में स्त्रियों पर अत्याचार करने की जड़े बहुत गहरी हैं। वे एक घटना का जिक्र करते है।
         द्रोपदी, को निर्वस्त्र कर बेआबरू किया,उस सभा में भीष्म पितामह, धृतराष्ट्र, गुरू द्रोणाचार्य,युधिष्ठिर,अर्जुन, भीम सभी मौजूद थे। इनमें से किसी ने भी द्रोपदी पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए आवाज नहीं उठाई,।इसलिए मानसिकता  बदलने संवेदनशील नागरिक, विशेषकर युवा वर्ग को वे सुझाव देते है कि  स्त्रियों को अपना जीवन साथी बनाएँ, न मैं दहेज लूँगा और न खुद दूँगा या न मेरे माता-पिता देंगे,धारा 376 में आवश्यक संशोधन करें, ऐसे प्रकरणों का विचारण ट्रायल फास्ट ट्रेक कोर्ट में ही किया जाए ,अत्याचार व दुष्कर्म के पूरे विचारण, कैमरा ट्राइल से होवें, यदि शराबबंदी पूरे देश में सख्ती से की जा सके, तो स्त्रियों पर चल रहे 60 प्रतिशत से भी अधिक अत्याचार अपने आप खत्म हो जायेंगे। 

खेल महोत्सव 2013



हैंडबाल में केन्द्रीय विघालय जीता
सागर। हैंडवाल का फाईनल मैच केन्द्रीय विघालय क्र.1 एवं सेंट जोसफ कान्वेंट के मध्य हुआ। जिसमें केन्द्रीय विघालय क्र.1  4-1 से विजेता रहा। अन्य खेलों में बास्केटवाल, टेबिल टेनिस, बैडंिमटन खेल परिसर में खेले गए। 09 जनवरी को साईकिलिंग की प्रतियोगिता दोपहर 12 बजे से होगी। जिसमें विजयी प्रतियोगी को प्रथम पुरूस्कार नगद 1101 रूपये, द्वितीय पुरूस्कार 701 रूपये, तृतीय पुरूस्कार 501 रूपये, दिया जाएगा। उसके बाद जूडो की प्रतियोगिताऐं आयोजित होगी। विभिन्न प्रतियोगिताओं में महापौर श्रीमति अनीता  अहिरवार, निगमाध्यक्ष पं. विनोद तिवारी, आयुक्त सूर्यभान सिंह पार्षद ,खेल महोत्सव के संयोजक नरेश यादव, अ.नईम खान, रीतेश पांडेय, उपस्थित थे।
       खेल महोत्सव 2013 के तहत नगर निगम स्टेडियम खेल परिसर में  विभिन्न खेलों में रोमांचक मुकाबले हुए जिसके परिणाम निम्नानुसार रहे।
फुटबाल
ग्रेटमेन स्कूल वर्सेस वात्सल्य स्कूल विजेता ग्रेटमेन वाक ओव्हर से विजेता
एम.एम. रीजनल वर्सेस सी.व्ही.सिंह      विजेता एम.एम. रीजनल वाक ओव्हर सक
सेंट मेरी स्कूल      वर्सेस सरस्वती शिशु मदिर       विजेता सेंट मेरी स्कूल 8-0 से
व्हालीवाल बालिका वर्ग
आर्य कन्या उ.मा.वि. वर्सेस ग्रेटमेंन स्कूल विजेता आर्य कन्या उ.मा.वि.
सेंट मेरीस्कूल वर्सेस एम.एल.बी. क्र.1     विजेेता एम.एल.बी. को वाक ओव्हर
रविशंकर स्कूल वर्सेस सेंट मेरी स्कूल      विजेता रविशंकर स्कूल को वाक ओव्हर
सी.व्ही.सिंह स्कूल वर्सेस दीपक मेमोरियल  विजेता दीपक मेमोरियल
व्हालीवाल ओपन
यू.टी.डी. क्लब वर्सेस प्रगति क्लब         विजेता यू.टी.डी. क्लब
खेल परिसर  वर्सेस टाईटन क्लब         विजेता खेल परिसर
व्हालीवाल बालक वर्ग
सेंट मेरी स्कूल वर्सेस पं.मोती लाल विजेता पं.मोतीलाल स्कूल
महर्षि विघा मंदिर वर्सेस ग्रेटमेन स्कूल     विजेता महर्षि विघा मंदिर
दीपक मेमोरियल स्कूल वर्सेस पर्ल पब्लिक स्कूल  विजेता दीपक मेमोरियल
खो-खो बालक वर्ग
विश्व भारती स्कूल   वर्सेस पर्ल पब्लिक स्कूल    विजेता विश्व भारती स्कूल
केन्द्रीय विघा. ढ़ाना   वर्सेस महर्षि विघा मंदिर    विजेता केन्द्रीय विघा. ढ़ाना 
जैन पब्लिक स्कूल   वर्सेस एम.एम.रीजनल स्कूल विजेता दीपक मेमोरियल स्कूल
केन्द्रीय विघालय     वर्सेस लिटिल स्टार                मैच ड्रा
उत्कृष्ठ विघालय     वर्सेस जैन पब्लिक स्कूल    विजेता उत्कृष्ठ विघालय
एम.एम.रीजनल स्कूल      वर्सेस विश्वभारती स्कूल    विजेता विश्वभारती को वाक ओव्हर
खो-खो बालिका वर्ग
रविशंकर शुक्ल      वर्सेस आर्य कन्या   विजेता आर्य कन्या.
केन्द्रीय विघा. क्र. वर्सेस सेंट जोसफ कान्वेंट   विजेता केन्द्रीय विघा. क्र. 1
सेंट जोसफ कान्वेंट   वर्सेस विश्व भारती स्कूल    विजेता विश्व भारती स्कूल
पर्ल पब्लिक स्कूल   वर्सेस लिटिल स्टार स्कूल   विजेता लिटिल स्टार स्कूल
एम.एम.रीजनल वर्सेस जैन पब्लिक स्कूल  विजेता जैन पब्लिक स्कूल
लिटिल स्टार स्कूल   वर्सेस सुंदरलाल मेमो. विजेता लिटिल स्टार स्कूल
जैन पब्लिक स्कूल   वर्सेस दीपक मेमोरियल स्कूलविजेता दीपक मेमोरियल स्कूल
कब्ड्डी बालक वर्ग
इम्मानुअल स्कूल    वर्सेस दीपक मेमोरियल स्कूलविजेता इम्मानुअल स्कूल
सुंदरलाल मेमो.      वर्सेस पदमाकर स्कूल विजेता सुंदरलाल मेमो.
सरस्वती शिशु मंदिर पगारा वर्सेस तक्षशिला स्कूल विजेता सरस्वती शिशु मंदिर पगारा

कब्ड्डी बालिका वर्ग
आवासीय विघालय               वर्सेस सेंट जोसफ कान्वेंट   विजेता आवासीय विघालय
आर्य कन्या               वर्सेस एम.एल.बी.क्र. 2     विजेता एम.एल.बी.क्र. 2
आवासीय विघालय               वर्सेस पर्ल पब्लिक सकूल    विजेता आवासीय विघालय
केन्द्रीय विघालय क्र.1      वर्सेस एम.एल.बी.क्र.2 विजेता केन्द्रीय विघालय क्र.1
वेडमिंटन बालिका जूनियर
अनीता आवसीय विघालय   वर्सेस चेतना सेंट मेरी विजेता चेतना सेंट मेरी 21-9 से
निकिता जैन स्कूल   वर्सेस अवनी कान्वेंट स्कूल  विजेता अवनी कान्वेंट स्कूल 21-2 से
शैफाली वात्सल्य स्कूल वर्सेस आर्या आर्मी स्कूल   विजेता आर्या आर्मी स्कूल 21-7 से
मनसी ज्वाय स्कूल  वर्सेस वैषणवी वात्सल्य स्कूल      विजेता वैषणवी वात्सल्य स्कूल 21-8 से
वेडमिंटन बालिका सीनियर
प्रियल तेनीवार दीपक मेमो. वर्सेस ज्योति ब्राईट स्कूल विजेता प्रियल तेनीवार दीपक मेमो 21-3
नितिज्ञा ज्वाय केंपियन वर्सेस वैशाली ब्राईट स्कूल  विजेता नितिज्ञा ज्वाय केंपियन 21-1
रूचि सेंट मेरी स्कूल        वर्सेस श्रेया कान्वेंट स्कूल    विजेता श्रेया कान्वेंट स्कूल 21-4
आयुशी  कान्वेंट स्कूल वर्सेस अंजली जैन स्कूल   विजेता आयुषी कान्वेंट स्कूल 21-01
हेंडवाल बालिका वर्ग
सेंट जोसफ कान्वेंट .             वर्सेस दीपक मेमो          विजेता सेंट जोसफ कान्वेंट
सेंट जोसफ कान्वेंट .       वर्सेस आर्य कन्या          विजेता सेंट जोसफ कान्वेंट
एम.एल.बी.क्रं.2                  वर्सेस पर्ल पब्लिक         विजेता एम.एल.बी.क्रं.2
केन्द्रीय विघालय क्र.1            वर्सेस पर्ल पब्लिक         विजेता केन्द्रीय विघालय क्र.1
वात्सल्य स्कूल            .     वर्सेस केन्द्रीय विघालय क्र.1 विजेता केन्द्रीय विघालय क्र.1
एम.एल.बी. क्र.2     .           वर्सेस केन्द्रीय विघालय क्र.1 विजेता केन्द्रीय विघालय क्र.1
वात्सल्य     स्कूल              वर्सेस पर्ल पब्लिक         विजेता वात्सल्य स्कूल
वात्सल्य     स्कूल              वर्सेस एम.एल.बी.          विजेता वात्सल्य स्कूल

निराकरन


प्राचार्य चर होगी कार्रवाई
सागर ।जनसमस्याओं के निराकरण की कड़ी में प्रत्येक माह मुख्यमंत्री समाधान कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चौहान स्वयं चुनिन्दा षिकायतों का निराकरण बी.डी.ओ. कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से करते है और वरिष्ठ अधिकारियों को आवष्यक दिषा निर्देष देते है । इसी क्रम में समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम में सागर जिले से संबंधित दो षिकायतों का निराकरण किया गया।
       सूचना केन्द्र सागर में समाधान कार्यक्रम में मौजूद कलेक्टर  योगेन्द्र षर्मा ने मुख्यमंत्री को बताया कि ग्राम सुधार समिति राहतगढ के सचिव लोटन प्रसाद अहिरवार षिकायतर्का फर्जी है । इसके बाद भी षिकायत की जांच कराई गई और यह पाया गया कि जितनी राषि छात्र-छात्राओं को निःषुल्क साईकिल वितरण योजना के लिये मिली है सभी राषि पात्र विद्यार्थियों को वितरित की गई है किन्तु राषि वितरण में प्राचार्य ने विलम्ब किया है । इसके लिये प्राचार्य के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के प्रस्ताव कमिश्नर सागर को भेजे गये है । इसी तरह दूसरी षिकायत जो सूबेदार वार्ड निवासी मुकेष श्रीवास्तव ने की थी इसके संबंध में स्वर्ण जयंती रोजगार योजना के अंतर्गत संबंधित बैक आफ इण्डिया शाखा द्वारा टाटा मैजिक ऋण की स्वीकृति उपरांत ऋण राषि का चेक आवेदनकर्ता को वितरित करा दिया गया है ।

चोरी का प्रकरण  दर्ज
सागर।थाना मोतीनगर के अप0क्र0 15/13 के तहत धारा 379 ताहि का प्रकरण दर्ज किया गया। घटना मुक्ती धाम काकागंज क्षेत्र की है जहां फरि. बृजेन्द्र पिता शिवकुमार रघुवंशी उम्र 48 साल नि0 सि0लाईन सागर ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी राकेश अन्य 01 सरकारी बिजली का तार कीमत 1,25,000/-रु का चुरा कर ले गये । आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

जयंती


रक्तदान उपकरण बांटे
सागर।भगवान चंदाप्रभु एवं भगवान पार्श्वनाथ  की जयन्ती पर के सागर नगर में जैन युवा संगठन सागर म0प्र0 के द्वारा कीर्ती स्तम्भ कटरा नमक मण्डी में महाभण्डारा का आयोजन करके गरीबों को निःशुल्क भोजन पूडी खीर का वितरण किया गया। विचार संस्था के सहयोग से जनसुनवाई करके आम नागरिकों की समस्यायें दर्ज करके इन्टरनेट के जरिये सरकार तक भेंजी गई। काकागंज की गरीब बस्ती में रहने वाली पचहत्तर वर्षीय वृद्धा रामदुलारी बाई को मुफ्त गुटानी ( वाकिंग स्टिक) प्रदान की गईं ।
       ,थैलीसीमिया रोगग्रस्त बच्चों की सहायतार्थ स्चवैच्छिक रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 10 नौजवानों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में शामिल रहे अतुल जैन सोनू  जैन, मनोज जैन, रोहित जैन, विकास केषरवानी,सौरभ जैन, सुरेन्द्र जैन, पिंकेष जैन, राज पडेले एवं दीपक जैन,। रक्तदान करने वाले सभी नवयुवकों का माला,श्रीफल व सम्मान पत्र भेंट करके अभिन्नदन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री 1008 चिंतामणी पार्ष्वनाथ भगवान के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने किया।आयोजन में उपस्थित रहे मु0 शफीक खान, कल्पना राय,, नेमीचन्द्र विनम्र, श्रीमती रश्मि  नायक, श्रीमती सुनीता नायक, श्रीमती किरन, श्रीमती मंजू डेवडिया आदि।