कुल दृश्यपृष्ठ

Friday, December 28, 2012

विस चुनाव तैयारी




सम्मेलन में  कांग्रेसियों की  अनुशासनहीनता का  मुद्दा छाया रहा 

गरीबों-किसानों को  दिलाएंगे सम्मान : दिग्विजय

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को कार्यकर्ताओं को

समझाने मंच से नीचे उतरना पड़ा

कांग्रेस के  संभागीय महासम्मेलन में कांग्रेसियों की अनुशासनहीनता का फिर से मुद्दा बना रहा। जहां पिछले दिनों तैयारी बैठक  में प्रदेश आधायक्ष को अनुशासनहीनता सहना पड़ी थी। 27 दिसंबर को  बार-बार समझाने के  बाद भी कांग्रेसी नेताओं के  शक्ति प्रदर्शन होते रहे। फलस्वरूप नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया।

मनोज शुक्ला

सागर। गरीबों, मजदूरों, किसानों और अजा-जजा वर्ग को कांग्रेस  सम्मान दिलाएगी। साथ ही मध्यप्रदेश से भाजपा की सरकार को  उखाड़ फेंकेगे। ऐसे विचार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने व्यक्त किए। वे कांग्रेस के  संभागीय महासम्मेलन को  संबोधित कर  रहे थे। गौरतलब है कि  वर्ष 2013 में विधानसभा के  चुनाव होना है। इसलिए कांग्रेस ने अभी से सरकार बनाने के  लक्ष्य के  साथ बुंदेलखंड के  सागर से पहले सम्मेलन की शुरूआत की  है। दूसरी ओर कांग्रेसियों की अनुशासनहीनता से वे बहुत अधिक  दुखी हो गए। वे यह भी कह गए कि ऐसे में सरकार नहीं बना पाएंगे।
सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने भाजपा सरकार को  कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर कई आरोप लगाए। भाजपा की सरकार ने लूटने का  काम किया है। यहां पर कोई कानून व्यवस्था नहीं है। केवल जंगलराज चल रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को सलाह  दी है कि वे इज्जत -आबरू बचाने की बात करें। प्रदेश में बलात्कार  के  सर्वाधिक  मामले हुए हैं और यहीं पर कुपोषण के  शिकार भी अत्यधिक  बच्चे हैं। यह भी आरोप लगाया कि पंचायती राज व्यवस्था को  शिवराज सरकार ने तहस नहस कर  दिया है।
पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पचौरी करीब 3 घंटे की  देरी से आए। उन्होंने आते ही संबोधन दिया। उनका  कहना था कि बुंदेलखंड सूखा, प्राकृतिक आपदाओं के  लिए पहचाना जाता है। भाजपा की सरकार ने बुंदेलखंड की  चिंता नहीं की  है। राहुल गांधी ने क्षेत्र के  दुखदर्द को  समझा है और वे स्वयं क्षेत्रवासियों से मिले हैं। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने संक्षिप्त नाराजगी भरे उदबोधन में कहा कि सम्मेलन में नेताओं ने अव्यवस्था फैलाई है। इसलिए हम व्यवस्था सुधार लें तो इनकी व्यवस्थाएं अपने आप ही सुधर जाएंगी। इस अवसर पर पूर्वमंत्री प्रभू सिंह, राजा पटैरिया, खुरई विधायक  अरूणोदय चौबे, प्रेमचंद गुड्डू, राव उदय प्रताप सिंह, ब्रजेन्द्र सिंह राठौर, नैवी जैन, ब्रजभान यादव, मनोज त्रिवेदी, श्रीकांत दुबे, दिव्या रानी, जीतू पटवारी, हरीशंकर चौधरी सहित संभाग के  पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, सागर, दमोह क्षेत्रों के  विधायकों सांसदों, पूर्व सांसदों, पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया। सभी ने एक  मत से भाजपा सरकार की आलोचना की । साथ ही भाजपा सरकार को  उखाड़ फेंकने का  संकल्प लिया।

इन्होंने कहा

जिसका  दोना ढरका  है,सूखा खाना पड़ता है। यही वजह है कि भाजपा 9 वर्षों से सत्ता में है और हम पंगत में सूखा खा रहे हैं।

 हरवंश सिंह, विस उपाध्यक्ष

न संघर्ष, न तकलीफ फिर क्या मजा है जीने का । तूफां भी रूक  जाए जब लक्ष्य हो सीने में।

 गोविंद सिंह राजपूत, सुरखी विधायक
        
संगठन से भी जरूरी काम
 
प्रदेश प्रभारी महासचिव बीके  हरी प्रसाद को  संगठन से ज्यादा जरूरी काम निकल आया। वे कुछ समय रूके  और संबोधन देकर कहा कि भाजपा विकास की शुरू से विरोधी रही है। इतिहास गवाह है कि पहले आरएसएस फिर हिन्दू महासभा, जनसंघ और अब भाजपा भी यही काम कर रही है। उन्होंने उदाहरण दिया कि  जब इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का  नारा दिया तो इन लोगों ने इंदिरा गांधी हटाने की मुहिम छेड़ी।

दावे के अनुरूप नहीं जुटी भीड़

कांग्रेस के  महासम्मेलन की  तैयारियों के  समय सभी कांग्रेसियों ने क रीब एक  लाख के  आसपास भीड़ जुटाने का  दावा किया था। लेकिन यह आंकड़ा वे छू नहीं सके । मात्र कुछ हजारों की संख्या में ही कार्यकर्ता महासम्मेलन में शामिल हो सके । यही नहीं आदर्श गार्डन में अनुशासनहीनता की  घटना के  बाद महासम्मेलन आयोजन के  दिन घटना से प्रभावित नेताओं को  तवज्जो नहीं दी गई। इस प्रकार ऐसा लग रहा था मानो वे सम्मेलन में उपस्थित ही नहीं है। दूसरी ओर दमोह के  नगर  पालिका  अध्यक्ष मनु मिश्रा के  समर्थकों को  बार-बार सुरखी विधायक  गोविंद सिंह राजपूत सहित अन्य नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन के  लिए रोका ।लेकिन  उनके  समर्थकों ने समझाईश को  दरकिनार कर दिया। इसी प्रकार मंच से यहां तक  घोषणा करना पड़ी कि राजेश्वर सेन, हर्ष यादव, मनु मिश्रा पर अनुशासनहीनताकी कार्रवाई की  जा सकती है। फिर भी इतना सब होने के  बाद जैसे ही दिग्विजय सिंहका  आगमन हुआ। उनके  समर्थकों ने भी अपनी अपनी शक्ति का  प्रदर्शन किया। इसी प्रकार सबसे अधिक  देर में आए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी के  समर्थकों ने भी यही सब किया। जिससे नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, विस उपाध्यक्ष हरवंश सिंह सहित वरिष्ठ नेताओं ने ऐसी अनुशासनहीनता के  लिए कड़ा ऐतराज दर्ज कराया। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने यहां तक कह दिया कि  अगली बार जहां भी सम्मेलन हो वहां पर मंच नहीं बनाया जाए। केवल जिस अतिथि का  नाम बुलाया जाए। उसे बोलने के  लिए मंच दिया जाए। इसके  अलावा उनका  यह भी कहना था कि कांग्रेसी झंडों पर अपने नाम न लिखाएं। इसके  बदले झंडे पर कां ग्रेस का  चुनाव चिन्ह पंजे के  निशान को  बनवाएं।

क्रिकेट


विजय मर्चेंट क्रिकेट ट्रॉफी

मुकाबला आज से सागर में

सागर। मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच अंतरराज्यीय विजय मर्चेंट क्रिकेट ट्रॉफी अंडर-16 का लीग मैच कल से यहां बम्हौरी रेंगवां स्थित एमपीसीए क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। प्रतियोगिता के नॉक आउट दौर में पहुंचने के लिए यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। संभागीय क्रिकेट संघ सागर के सचिव फारूख खान ने यह जानकारी दी।
मप्र को नॉक आउट दौर में पहुंचने के लिए इस मैच को कम से कम ड्रा कराना होगा लेकिन राजस्थान की सीधी जीत की स्थिति में उसे नॉक आउट दौर से बाहर होना पड़ेगा। मप्र की टीम अब तक प्रतियोगिता के अपने पिछले तीन मैचों में उत्तर प्रदेश से हारी विदर्भ से जीती थी, जबकि छत्तीसगढ़ के साथ उसका मुकाबला अनिर्णित समाप्त हुआ था। मैच सुबह 9 बजे से आरंभ होगा। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Wednesday, December 26, 2012

मरीजों का उपचार



14  मरीजों के कान के आपरे

सागर लाईफ लाईन एक्सप्रेस मरीजों का उपचार कर रही है। 26 दिसंबर को 12  मरीजों के कान के आपरेशन चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा संपन्न कराये गए । साथ ही स्क्रीनिंग के बाद 6  मरीज कान के आपरेन हेतु चिन्हित किये गऐ ।विभिन्न प्रकार के 605 रोगियों ने अपने पंजीयन कराये जिनकी स्क्रीनिंग संबंधित चिकित्सक कर रहे है।आपरेशन में डा0 अनिरूद्ध शुक्ला, डा0 शरद मिश्रा, डा0 आदित्य पाठक, डा0 दीप्ति सिंह, डा0 राहुलसिंह व डा0 वीरेन्द्र जुडेजा ने अपनी सेवायें दी।

51  कंबल वितरित किए
 
सागर। महापौर अनीता अहिरवार, ने बढ़ती ठंड को देखते हुए फुटपाथ, बस स्टेण्ड एवं रेलवे  स्टेशन परिसर पर निराश्रित, बुजुर्गों, एवं विकालांग व्यक्तियों, को कंबल वितरित किए।इस अवसर पर बढ़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित रहे।   

बैठक 28 को

सागर। नगर निगम द्वारा6 जनवरी से 13  जनवरी तक आयोजित कराए जा रहे खेल महोत्सव 2013  की बैठक कलेक्टर सागर की अध्यक्षता में नगर निगम स्टेडियम में 28  दिसम्बर को प्रातः 11 बजे आहूत की है,
  
अवैध नल कनेक्शनधारियों के
विरूद्ध दर्ज होगी एफआईआर

सागर। नगर निगम सागर आयुक्त सूर्यभान सिंह ने राजस्व एवं जलप्रदाय विभाग की समीक्षा बैठक की। आयुक्त ने राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया कि जलकर एवं संपत्तिकर, एवं दुकानों का किराया, जिन उपभोक्ताओं ने नहीं जमा किए है उनको नोटिस दिए जाएँ।आयुक्त ने राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी को निर्देश दिए कि जिन लोगों ने नलों के कनेक्शन वैध नहीं कराए है उनके विरूद्ध एफ.आई.आर. कराकर अवैध नल कनेक्शनधारियों के विरूद्ध कार्यवाही करें। बैठक में समस्त राजस्व निरीक्षक, एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।   




Monday, December 24, 2012

सागर में भी गैंग रेप



समूहिक बलात्कार का प्रकरण दर्ज

सागर।थाना गोपालगंज के अप0क्र0 482/12 के तहत धारा 376.2.जी..342.323.506.34.ताहि का अपराध दर्ज किया गया है। घटना तिली अस्पताल वार्ड का वाथरूम क्षेत्र की है। जहां एक महिला उम्र 28 साल निवासी थाना विनायका ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी  शनि बाल्मीक, राहुल, सचिन, सफाई कर्मी तिली अस्पताल सागर द्वारा फरियादी को अस्पताल के वाथरूम मे बंद करके बारी बारी से बलात्कार किया। आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।आईजी पंकज श्रीवास्तव ने प़त्रकार वार्ता में बताया कि मामले का जल्द ही निराकरण किया जाएगा।साथ ही मामले की विवेचना सही तरीके से कराई जाएगी,जिससे कोर्ट से सख्त सजा आरोपियों को मिल सके।

शपथ ग्रहण की

सागर ।भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के एक दिवस पूर्व 24 दिसम्बर सागर जिले में सुषासन दिवस के रूप में मनाया गया । जिसमें मुख्य अतिथि विधायक शैलेन्द्र जैन ने शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुषासन के उच्चतम मापदण्डों को स्थापित करने के लिये शपथ ग्रहण कराई । इस अवसर पर कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा और अन्य अधिकारी मौजूद थे । स्थानीय स्वीडिषमिषन स्कूल के सभागार में सुषासन दिवस समारोह में मुख्य अतिथि ने विक्रमादित्य के सुषासन का उल्लेख किया ।

सुषासन दिवस समारोह में कलेक्टर ने कहा कि सुषासन दिवस पर हम सब अधिकारी और कर्मचारी अपने कर्त्तव्य और जिम्मेदारी को समझे । हम केवल कागजी घोडे दौडाकर अपने काम से निवृत्त न हो ।पूर्व में अतिथिजनों ने दीप प्रज्जवलित कर सुषासन दिवस का शुभारंभ किया । कार्यक्रम संचालन सहायक संचालक षिक्षा डा.धीरेन्द्र मिश्रा ने और आभार प्रदर्षन जिला षिक्षा अधिकारी डा.आर.एन.शुक्ला ने किया । इस अवसर पर अनेक अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे ।

मनोनयन



सदस्य मनोनीत

सागर।इण्डियन कांक्रीट इन्सटीट्यूट म.प्र. भोपाल चेप्टर की कार्यकारिणी का गठन किया गया।, जिसमें स्वामी विवेकानंद इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी सागर के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष इंजी. आर.एस. पाण्डेय को पुनः कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत होने पर एस.व्ही.एन. परिवार की ओर से हार्दिक बधाई देते हुये, चेयरमेन डॉ. अजय तिवारी ने कहा कि आप इस संगठन के माध्यम से ऐंसे कार्य करें जो सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हों। यह संगठन अपने सदस्यों को देश एवं विदेश की यात्रायें कराता है। ताकि सीमेन्ट कांक्रीट के कार्यों में गुणवत्ता बढ़ाने का अध्य्यन एवं आंकलन किया जा सके। इस संदर्भ में संगठन दिसम्बर - जनवरी माह में कई कार्यक्रम भोपाल में आयोजित करने जा रहा है।


कमिश्नर लगायेगे  ग्राम चौपाल 

सागर ।कमिष्नर सागर आर.के.माथुर संभाग के विभिन्न जिलों में पहुंचकर वहां संपादित योजनाओं की प्रगति का जायजा लेते है साथ ही एक ग्राम में रात्रि में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्यायें सुनकर निपटारा करते है । इसी क्रम में कमिष्नर श्री माथुर 27 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक छतरपुर व पन्ना जिले के भ्रमण पर रहेगे ।

उपायुक्त श्रीमती प्रभा श्रीवास्वत ने कमिष्नर के भ्रमण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि आयुक्त श्री माथुर 26 दिसम्बर को रात्रि में छतरपुर पहुंच जायेगे । आप 27 दिसम्बर को प्रातः11 बजे से छतरपुर में बैठक लेकर शासन की प्राथमिक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेगे तथा शाम को ग्राम छदी बम्होरी में पहुंचकर रात्रिकालीन ग्राम चौपाल लगायेगे और ग्रामीणों की समस्याये सुनकर निपटारा करेगे । आप रात्रि विश्राम छदी बम्होरी में ही करेगे । कमिष्नर 28 दिसम्बर को प्रातः11.30 बजे लवकुष नगर में चंदला विधानसभा क्षेत्र के ई.आर.ओ.,ए.ई.आर.ओ.व बी.एल.ओ.की बैठक लेकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य प्रगति की समीक्षा करेगे ।

इसके पष्चात दोपहर 12 बजे से जनपद क्षेत्र लवकुष नगर के सचिव, पटवारी, ए.एन.एम./एम.पी.डब्ल्यू (महिला/पुरूष), पर्यवेक्षक, आंगनवाडी कार्यकर्त्ता/आषा कार्यकर्त्ता, जनषिक्षक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और सहायक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की टीम बुन्देलखण्ड पर आधारित बैठक लेंगे और शाम 4 बजे अजयगढ प्रस्थान करेगे । श्री माथुर ग्राम बीरा में रात्रिकालीन ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्यायें सुनकर निपटारा करेगे तथा रात्रि विश्राम ग्राम बीरा में ही करेगे । कमिष्नर 29 दिसम्बर को प्रातः ग्राम वीरा से पन्ना के लिये रवाना होगे और पन्ना के बी.एल.ओ.ई.आर.ओ.व ए.ई.आर.ओ.की बैठक लेेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य प्रगति की समीक्षा करेगे । इसके पष्चात अपरान्ह 2.30 बजे से शासकीय विभागों के अधिकारियों की बैठक में शासन की प्राथमिक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेगे । श्री माथुर 29 दिसम्बर को रात्रि 9 बजे टेªन द्वारा सतना से सागर के लिये प्रस्थान करेगे ।

18 मरीजों के आपरेशन 

सागर ।इम्पेक्ट इण्डिया के तत्वाधान में सागर रेल्वे स्टेषन में लाईफ लाईन एक्सप्रेस उपलब्ध रहकर मरीजों का उपचार कर रही है । इसी श्रृंखला में 18 मरीजों के कान के आपरेषन चिकित्सा विषेषज्ञों द्वारा संपन्न कराये गए । साथ ही स्क्रीनिंग के बाद 12 मरीज कान के आपरेषन हेतु चिन्हित किये गऐ । और जिन्हें 25 दिसम्बर को आपरेषन करने हेतु रेल्वे अस्पताल में भर्ती किया गया है ।


Friday, December 21, 2012

लाड़ली लक्ष्मी योजना





लाड़ली लक्ष्मी योजना

सागर संभाग में एक लाख 34 हजार
418 बालिकाएं बनी लखपति

सागर। मध्यप्रदेश में बेटियों को अपने जीवन की शुरूआत में ही लखपति बनने का अवसर मिल रहा है। प्रदेश में बिगड़े लिंगानुपात को सुधारने की दिशा में लाड़ली लक्ष्मी जैसी अनेक योजनाएँ क्रियान्वित की जा रही हैं। मध्यप्रदेश की पहचान एक ऐसे राज्य की बन चुकी है, जहाँ बेटियों के विषय की न केवल चिंता की जा रही है बल्कि उनके लिये अनेक योजनाएँ भी चलाई जा रही है। साढ़े पाँच साल पहले मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर शुरू हुई लाड़ली लक्ष्मी योजना की निरंतर हो रही मॉनीटरिंग और क्रियान्वयन का ही परिणाम है कि अब तक 12 लाख 72 हजार 759 बालिकाएँ लाड़ली लक्ष्मी बन चुकी हैं।
मध्यप्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित हुई सबसे अधिक 2 लाख 64 हजार 904 बालिकाएँ जबलपुर संभाग की है। दूसरे क्रम में इन्दौर संभाग की 2 लाख 7 हजार 403 बालिकाएँ तथा तीसरे स्थान पर रहे उज्जैन संभाग में एक लाख 51 हजार 508 बालिकाओं को इस योजना का लाभ मिला है। इसके बाद सागर संभाग रहा, जहाँं योजना से लाभान्वित होने वाली बालिकाओं की संख्या एक लाख 34 हजार 418 रही।अन्य संभागों के क्रम में भोपाल संभाग में एक लाख 27 हजार 881, ग्वालियर में एक लाख 646, रीवा में 97 हजार 694, नर्मदापुरम् में 66 हजार 425, शहडोल संभाग में 61 हजार 150 और चम्बल संभाग में 60 हजार 730 कन्याओं को इस योजना का लाभ  मिला है।
लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ उठाने में जिला स्तर पर छिन्दवाड़ा जिला अग्रणी रहा है, जहाँ अब तक 57 हजार 271 बालिकाएँं लाभान्वित हुई हैं। जबलपुर जिला दूसरे स्थान पर रहा, जहाँ 56 हजार 17 बालिकाओं ने लाभ उठाया। इन्दौर जिले में 49 हजार 588, सागर जिले में 48 हजार 544, बालाघाट जिले में 43 हजार 406,  भोपाल जिले में 42 हजार 668, धार जिले में 42 हजार 86, सतना जिले में 40 हजार 29, बैतूल जिले में 34 हजार 748 और सिवनी जिले में 33 हजार 603 बालिकाओं को पिछले साढ़े पाँच साल में लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिला है।


चौथे दिन 12 मरीजों की
22 पोलियो करेक्टिव सर्जरी

सागर ।इम्पेक्ट इण्डिया के तत्वाधान में सागर रेल्वे स्टेषन पर उपलब्ध लाईफ लाईन एक्सप्रेस के माध्यम से पोलियो करेक्टिव सर्जरी और कटे-फटे होंठ के आपरेषन किये जाने का अभियान षुरू है । इसी कड़ी में चौथे दिन 20 दिसंबर को पोलियो करेक्टिव सर्जरी से संबंधित 12 मरीजों के 22 आपरेषन डा0 आलोक अग्रवाल, डा0 सचिन रेजा, डा0 आषीष सैनी, डा0 रजनीष मिश्रा, डा0 मनीष झा व डा0 महिपाल सिंह ने संपन्न किये । इसी तरह कटे-फटे होंठ वाले एक मरीज का आपरेषन भी डा0 गुन्जन दुबे, डा0 प्रणव असाठी व डा0 ष्वेता भटनागर ने संपन्न किया। इसके अतिरिक्त लाईफ लाईन एक्सप्रेस के बाह्य रोग कक्ष में 295 मरीजों के दांतों की जांच की गई और इनमें से 55 मरीजों के दन्त रोगों का उपचार भी किया गया ।



कार्यकर्त्ता दिवस


कार्यकर्त्ता मिलन महोत्सव कल

प्रदे संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन
समेत कई मंत्री होगे शामिल

सागर।नगर विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा े पंतनगर स्थित निवास पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होने प्रेस को संबोधित करते हुए विगत दिनों सम्पन्न विधान सभा सत्र के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की एवं आगामी 23 दिसम्बर को सागर विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्त्ता सम्मेलन को कार्यकर्त्ता दिवस के रूप में मनाये जाने पर प्रकाष डाला। विधायक शैलेन्द्र जैन ने बताया कि प्रतिवर्ष 25 सितम्बर को पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर कार्यकर्त्ता दिवस मनाया जाता है परन्तु हमारे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व सरसंघचालक के.सी. सुदर्षन जी के देहावसान के कारण उक्त कार्यक्रम को आगे बढ़ाना पड़ा जिसे आगामी 23 दिसम्बर दिन रविवार को मोतीनगर स्थित आदर्ष गार्डन में आयोजित किया जा रहा है इसे सागर विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्त्ता के मिलन महोत्सव के रूप में आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेष संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन, अध्यक्षता म.प्र. शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव, विषिष्ट अतिथि के रूप में सागर जिले के प्रभारी मंत्री राघवजी भाई, सांसद भूपेन्द्र सिंह, संभागीय संगठनमंत्री दिनेष शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष जाहर सिंह विषेष रूप से उपस्थित रहेगे। इसके अतिरिक्त उन्होने बताया कि विगत दिनों संम्पन्न विधान सभा सत्र के दौरान माननीय मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्रियों से विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गई जिनमें कई ऐसी प्रमुख योजनाओं को क्रियान्वित किया गया जो सागर नगर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी इनमे हमारी बाढ़ नियंत्रण योजना के तहत स्वीकृत मोंगा बधान बेस्ट बेयर योजना शामिल है जिसकी लागत 6 करोड़ रूपये है। बाढ़ से प्रभावित वार्डो के लिए एक सौगात के रूप में है जिसके अंतर्गत मोंगा बधान से लेकर 1.5 कि.मी. लंबी रिंगवाल एवं गहरीकरण कर पानी के निकास की उचित व्यवस्था बनायी जावेगी इसके अतिरिक्त इसके ऊपर विभिन्न स्थानों पर घाट बनाकर पानी के उपयोग को सुनिष्चित किया जावेगा। उन्होने बताया कि सागर नगर की बहुप्रतीक्षित यू.आई.डी.एस.एस.एम.टी योजना जो सीवेज ट्रीटमेंट प्लान के अंतर्गत एक अति महत्वपूर्ण योजना है जो कि हमारे हाथो से दूर निकल गई थी उसे हमारे द्वारा प्रयास करके केन्द्र सरकार से पुनः वापिस लाया गया है और उसकी लागत में भी वृद्धि की गई है। शीघ्र ही कलेक्टर सागर द्वारा भूमि अधिगृहण कर इस महत्वपूर्ण योजना पर भी कार्य प्रारंभ कर दिया जावेगा और इस बढ़ी हुई लागत की भरपाई नगर निगम सागर द्वारा ऋण लेकर की जावेगी जिसकी काउण्टर गारंटी म.प्र. शासन लेगा। उन्होने बताया की पूरक बजट पर बोलते हुए उन्होने सत्ता पक्ष की ओर से शुरूआत की जिसमे उन्होने विभिन्न ऐसी योजनाएॅ ंजो वित्तीय संसाधनों के अभाव में अपनी मूर्तरूप में नहीं आ पा रही थी को क्रियान्वित करने की मांग माननीय मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष रखी जिनमें आई.एच.एस.डी.पी. योजना जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाएॅं है। उन्होने बताया कि सागर नगर के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा स्वीकृत एक मात्र सिंचाई योजना कनेरादेव जलाषय के रूप में अतिषीघ्र आपसभी के सामने अपने मूर्तरूप में आ जावेगी। विभागीय मंत्री जयंत मलैया द्वारा आगामी मार्च 2013 तक इस जलाषय का कार्य पूर्ण करने का आष्वासन हमे दिया गया है। इसके अतिरिक्त 13 करोड़ की लागत से माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सागर नगर की दो महत्वपूर्ण सड़को के निर्माण की स्वीकृति दी गई है जिनमें राधा तिराहा से डिम्पल पेट्रोल पंप तक की सड़क एवं तिली तिराहे से बकौली बस स्टेण्ड तक सड़क् निर्माण होगा। यह सड़के नगर के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

पुर्नमतदान


चार मतदान केन्द्रों में पुर्नमतदान आज

सागर ।निर्वाचन 2012 के दौरान जिले में 247 कृषि उपज मण्डी जैसीनगर के पडरिया वार्ड अंतर्गत 4 मतदान केन्द्रों में आज 22 दिसंबर की पुर्नमतदान संपन्न कराया जा रहा है । यह मतदान भी प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संपन्न होगा । पुर्नमतदान में चारों मतदान केन्द्रों में कुल 1938 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे ।
            उपजिला निर्वाचन अधिकारी भूपेन्द्र गोयल ने बताया कि जैसीनगर कृषि उपज मण्डी समिति के वार्ड क्रमांक 5 पडरिया अंतर्गत जिन चार मतदान केन्द्रों में पुर्नमतदान संपन्न होना है । उनमें मतदान केन्द्र क्रमांक 25 चैनपुरा में 419 मतदाता, मतदान केन्द्र क्रमांक 26 सरखडी में 562 मतदाता, मतदान केन्द्र क्रमांक 31 कनेरा गौड में 547 मतदाता और मतदान केन्द्र क्रमांक 32 मनक्याई में 410 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे । पुर्नमतदान के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है । प्रत्येक के लिये एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट व एक-एक जोनल अधिकारी और पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है । मतदान दल भी निर्वाचन सामग्री लेकर मतदान केन्द्रों में पहुंच गये है जो 22 दिसंबर को समय से मतदान प्रारंभ करायेंगे ।

औद्योगिक अभिप्रेरणा शिविर

सागर ।जिले के षिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों को स्वयं का रोजगार स्थापित कराने की अभिप्रेरणा जागृति के लिये भारत सरकार, एम.एस.ई. विकास संस्थान इंदौर के तत्वाधान में सागर में आज एक दिवसीय औद्योगिक अभिप्रेरणा षिविर आयोजित किया गया । जिसमें अनुसूचित जाति जनजाति के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया । षिविर में नये उद्योगों को लगाने और उन्हें स्थापित करने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई । साथ ही 22 दिसंबर 2012 से आरंभ होने वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए 10 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रषिक्षण कार्यक्रम की जानकारी भी दी गई । कार्यक्रम में उपस्थित  आर.पी.पाठक महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्रविजय सिंह राणा सहायक निदेषक एमएसएमई इंदौर, डा. सुषमा जोहिया निदेषक आईसीडब्ल्यूईराजेष अग्रवाल प्रबंधक डीटीआईसीएच वी चन्देरिया, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी उपस्थित थे । अंत में  दिलीप जैन एवं विषाल जैन ने संस्था की ओर से आभार व्यक्त किया ।

बैठक आज

सागर ।उद्योग विभाग अंतर्गत संचालित रानी दुर्गावती और दीनदयाल स्वरोजगार योजनाओं में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सागर में जमा आवेदन प्रकरणों के निराकरण हेतु 22 दिसंबर को सागर में टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई है । महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सागर ने 22 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से तिली रोड स्थित जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय में आयोजित इस बैठक में ऐसे आवेदकों जिन्होंने इन योजनाओं में आवेदन जमा किये है उनसे निर्धारित तिथि व समय पर अपने मूल दस्तावेज लेकर उपस्थित रहने की अपेक्षा की है ।

स्वास्थ्य


मिर्गी का इलाज आज से शुरू
सागर ।इम्पेक्ट इण्डिया के तत्वाधान में सागर रेल्वे स्टेषन में लाईफ लाईन एक्सप्रेस उपलब्ध रहकर मरीजों का उपचार कर रही है । इसी श्रृंखला में 22 दिसंबर को कान के आपरेषन चिकित्सा विषेषज्ञों द्वारा संपन्न कराये जायेगे साथ ही ऐपीलेप्सी (चक्कर) संबंधी रोगों के इलाज हेतु भी चिकित्सक उपस्थित रहेंगे ।
            शुक्रवार को लाईफ लाईन एक्सप्रेस में इलाज कराने के इच्छुक विभिन्न प्रकार के 1492 रोगियों ने अपने पंजीयन कराये जिनकी स्क्रीनिंग संबंधित चिकित्सक कर रहे है और आवष्यकतानुसार शनिवार 22 दिसंबर को चिन्हित मरीजों के कान के आपरेषन किये जायेगे । कान संबंधी आपरेषन के लिये डा0 अनिरूद्ध शुक्ला, डा0 शरद मिश्रा, डा0 आदित्य पाठक, डा0 दीप्ति सिंह, डा0 राहुलसिंह व डा0 वीरेन्द्र जुडेजा सेवायें देगे । इसी तरह दिल्ली एम्स से आई डा0 ममता भूषण सिंह ऐपीलेप्सी (चक्कर) रोगियों का इलाज करेगी ।
ष्षुक्रवार को विभिन्न रागियों द्वारा कराये गये पंजीयन
कान रोग (श्रवण बाधिता) 334 पुरूष,185 महिला,मोतियाबिंद 273 पुरूष, 234 महिला,दंत रोग222 पुरूष,119 महिला निःषक्तों को सहायक उपकरणों व कृत्रित अंगो का वितरण
            लाईफ लाईन एक्सप्रेस षिविर के आयोजन के साथ मानसिक न्याय विभाग के तत्वाधान में निःषक्तों को आवष्यक सहायक उपकरणों और कृत्रिम अंगों की उपलब्धता के लिये इंदौर की संस्था की वर्कषाप भी स्थापित कराई है जो आवष्यक नाप जोख करके कृत्रिम अंगों का वितरण कर रही है । इसी क्रम में अब तक 241 जरूरतमंद निःषक्तों को कृत्रित अंगों का वितरण किया जा चुका है ।

सागर में उच्च शिक्षा ऋण देने
27 को शिविर लगायेंगे बैंक

सागर ।जिले में उच्च षिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु सुलभ ऋण मुहैया कराने के उद्देष्य से कलेक्टर योगेन्द्र षर्मा ने विभिन्न बैंकों को ऋण षिविर आयोजित करने के निर्देष दिये है । इसी क्रम में 27 दिसंबर 2012 को महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल (बस स्टेण्ड के पास) सागर में विभिन्न बैंकों द्वारा उच्च षिक्षा ऋण षिविर का आयोजन किया जा रहा है । इस षिविर में इंजीनियरिंग, मेडीकल, मेनेजमेंट एवं अन्य विधाओं में उच्च षिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को तुरंत ऋण स्वीकृति प्रदान की जायेगी ।
            षिविर में जिले के सभी बैंक भाग लेंगे । इच्छुक विद्यार्थी अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर अपना आवेदन दे सकते है । ऐसे विद्यार्थी जिनकी परिवार की वार्षिक आय साढ़े चार लाख रूपये से कम है, उनके ऋण की गारंटी म0प्र0 सरकार द्वारा ली जायेगी ।

पृथक राजस्व ग्राम घोषित

सागर ।कलेक्टर  योगेन्द्र षर्मा ने जिले की विभिन्न तहसील क्षेत्र अंतर्गत 12 मजरा टोलों को पृथक राजस्व ग्राम घोषित किया है । तदानुसार जिले की बण्डा और मालथौन तहसील अंतर्गत 3-3 मजरा टोलों को, केसली व राहतगढ़ के 2 मजरा टोला, गढाकोटा तहसील का एक मजरा टोला और सागर तहसील के एक मजरा टोला को पृथक राजस्व ग्राम घोषित किया गया है ।
            अधीकृत जानकारी के अनुसार मालथौन तहसील अंतर्गत राजस्व ग्राम बांदरी के मजरा टोला क्वायला, ग्राम परसोन के पठारी और राजस्व ग्राम बरोदिया के मजरा टोला प्रेमपुरा को पृथक राजस्व ग्राम घोषित किया गया है । इसी तरह बण्डा तहसील में ग्राम चौकाभेड़ा के मजरा टोला डावलीखेडा, बूढ़ाखेरा के सिसगुंवा और ग्राम पाटन के नयाखेड़ा को । तहसील केसली में ग्राम नाहरमऊ के कुंडलपुर और बम्हौरी के नयागांव को । तहसील राहतगढ़ में ग्राम मेनवारा कला के लखनपुरा और ग्राम जलंधर के लक्ष्मनपुरा को । तहसील गढ़ाकोटा के राजस्व ग्राम टड़ा के सोजनावार तथा सागर तहसील अंतर्गत राजस्व ग्राम घाटमपुर के मजरा टोला अर्जना को पृथक राजस्व ग्राम घोषित किया गया है ।

बैठक 24 को

सागर ।राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस एवं जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक 24 दिसंबर 2012 को दोपहर 2 बजे जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है ।
            जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया है कि 24 दिसंबर को दोपहर 2 बजे जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस एवं जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक आयोजित की गई है ।

लाटरी 26 दिसंबर को

सागर। मध्यप्रदेष सरकार द्वारा वृद्धजनों के सम्मान में प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री तीर्थदर्षन योजना के तहत सागर जिले से 5 जनवरी 2013 को तीर्थ यात्री रामेष्वरम तीर्थ यात्रा के लिये भेजे जा रहे है । इस हेतु तीर्थ यात्रियों के चयन हेतु सागर में 26 दिसंबर को लाटरी निकाली जायेगी ।डिप्टी कलेक्टर भूपेन्द्र गोयल ने बताया कि शासन द्वारा सागर जिले को आबंटित निर्धारित कोटे से अधिक संख्या में आवेदन पत्र प्राप्त होने से तीर्थ यात्रियों का चयन, लाटरी प्रक्रिया द्वारा 26 दिसंबर 2012 को दोपहर 12 बजे जिला विज्ञान सूचना केन्द्र सागर में किया जायेगा ।