कुल दृश्यपृष्ठ

Thursday, October 18, 2012

सागर की हलचल





    


 \सूने मकान में आग लगी           

सागर।तीनबत्ती क्षेत्र से सटे  रामपुरा वार्ड में तेज धमाके के साथ सूने मकान में आग लग गई। कुछ ही देर में मकान आग की लपटों से घिर गया। मुख्य मार्ग से वहां तक पहुंचने के लिए 5 फीट की संकरी गली थी, जिससे आग बुझाना मुश्किल हो गया था। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के  दो फायर लॉरियों से आग पर काबू पाया जा सका। इलाका मुख्य मार्केट से लगा होने के कारण व्यापारियों में दहशत का माहौल था। आग से गृहस्थी व इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान जल गया। एक पान विक्रेता अन्नू जैन के कमरे से धुंआ उठता देख पुलिस व निगम के फायर विभाग को सूचना दी गई। करीब दो बजे धमाके की गूंज से लोग दहशत में आ गए। करीब आधा घंटे बाद निगम से दो फायर लॉरिया मौके पर पहुंची। फन्नूसा कुआं के पास खड़ी लॉरियों के पाइप गली से करीब 50-60 फीट अंदर ले जाकर आग बुझाने की कार्रवाई शुरू हुई। 

                 जगह-जगह विराजीं हैं मां की प्रतिमाएं 
                                                                               सागर।शहर में नवरात्र पर्व पर  विशेष साज-सज्जा की है जो  भक्तों का मन मोह रहाहै, नगर में जगह-जगह मां की प्रतिमाएं विराजीं ह। प्रतिदिन उनका शृंगारगहनों एवं वस्त्रों को बदला जा रहा है। देवी प्रतिमाओं को जल अर्पित करने भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। रानगिरबाघराज सहित प्राचीन देवी मंदिरों में दिन रात भक्तों का सैलाब देखा जा रहा है। सदर में अष्ट देवी माता की स्थापना,जिला पंचायत परिसर में मां भगवान भोलेनाथ के साथ शेष नाग एवं शेर पर विराजीं है।साथ ही दूसरी में वे सिंह पर सवार हैं।
 माता मढिय़ा मंदिर में ९ शेरों पर सवार माता रानी अपने भक्तों को दर्शन दे रही हैं। 

फोरलेन चालू कराने खुद पहुंचे सांसद

सागर। सांसद भूपेन्द्र सिंह ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 26  की फोरलेन सडक़ पर पहुंचकर बहेरिया तथा बम्होरी चौराहे के बीच वाहनों का आवागमन शुरू कराया। उक्त फोरलेन पर आवागमन शुरू हो जाने से पुराने एनएच26  के सदर भगवानगंज कबूलापुल कैंट आनंद नगर रोड मकरोनिया चौराहा नेहानगर दीनदयाल नगर से बहेरिया के बीच तथा दूसरी तरफ सिरोंजा बम्होरी चौराहे से गुजरने वाले भारी वाहनों से निजात मिल गई है। ज्ञातव्य है कि गत् दिवस सांसद ने दूरभाष पर रेलवे मंडल एवं एनएचआई के अधिकारियों से चर्चा उपरांत निर्देश दिए थे कि फोरलेन मार्ग को चालू किया जाए।

भजन प्रतियोगिता का समापन आज

सागर। सागर संसदीय क्षेत्र स्तरीय भजन प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 20  अक्टूबर को प्रात:11 बजे रवीन्द्र भवन में आयोजित किया गया है। भजन प्रतियोगिता के आयोजक सांसद भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में कृषि मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। सांसद ने क्षेत्र के सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से उक्त कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।


  हथियारों का प्रदर्शन  वर्जित रहे

सागर।जिले में नवरात्रि दशहरा और ईदुज्जुहा त्यौहार परम्परागत सद्भाव व भाईचारे के साथ उल्लास एवं शांतिपूर्वक मनाये जाने के उद्देय से आज सागर में जिला स्तरीय शांति  समिति की बैठक संपन्न हुई । जिसमें त्यौहार के मौके पर आवशयक  व्यवस्थायें  कराने के लिये संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवयक जिम्मेदारी सौपी गई । साथ ही समिति सदस्यों से सामाजिक जिम्मेदारी निभाने की अपेक्षा की गई ।कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक अभयसिंह और समिति सदस्यों की मौजूदगी में को संपन्न समिति बैठक  में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।
*दुर्गा प्रतिमा स्थलों पर सीधे तार डालकर बिजली लेने वाले आयोजको को समिति सदस्य विधिवत कनेकशन लेकर ही बिजली का उपयोग करने प्रोत्साहित करेंगे ।
*समिति की बैठक बुलाकर निर्णयों से अवगत कराया जायेगा ।
*दुर्गा प्रतिमा स्थापना स्थलों, देवी मंदिरों और मस्जिद व ईदगाह के आसपास सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम संबंधित विभाग के अधिकारी  करायेंगे ।
*दशहरा के दिन अवैध रूप से शराब ब्रिकी करने वालों पर कार्यवाही होगी ।
*चल समारोह में हथियारों का प्रदर्शन  वर्जित रहेगा ।
*त्यौहारों के मौके पर डी.जे. का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा ।
*विसर्जन स्थल पर गोताखोर, तैराक, नावें किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिये सतत रूप से सुसज्जित उपलब्ध रहेगी ।
*चल समारोह में सुरक्षा की दृष्टि से सादी वेश भूषा में भी पुलिस बल तैनात रखा जायेगा।
*चल समारोह स्थल पर नगर के चुनिंदा स्थलों पर पेयजल टैंकर उपलब्ध रहेगे।