कुल दृश्यपृष्ठ

Monday, January 7, 2013

निर्वाचन


मण्डी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष
पदो के निर्वाचन की घोषणा

सागर।मंडी निर्वाचन 2012 के दौरान जिले में 12 कृषि उपजमण्डी समितियों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदो ंके निर्वाचन हेतु आज सम्मेलन सम्पन्न हुआ । जिसमें संबंधित कृषि उपज मण्डी समितियों के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा विजयी प्रत्याषियों की अधिसूचना जारी की गई ।
       जिले की मण्डी समितियों में कृषि उपजमण्डी समिति के निर्वाचित अध्यक्ष निर्वाचित उपाध्यक्ष इस प्रकार हैं। सागर प्रकाशरानी अठ्या,प्रवेश बाई, खुरई   उर्मिला,सौभाग्यसिंह (निर्विरोध),बीना प्रीति नायक,नवनीतराम,बण्डा,काशी बाई,रामचरण (निर्विरोध),देवरी पंचोबाई अहिरवार,कैलाश पटैल,रहली कम्मो आदिवासी (निर्विरोध),     सुरेश घोषी (निर्विरोध),बामोरा      ऊषाबाई (निर्विरोध),ओंकारसिंह(निर्विरोध),शाहगढ़ चित्तरसिंह,रामबाई(निर्विरोध),राहतगढ़ भगवानसिंह,विजयकुमार लोधी,गढ़ाकोटा सुखरानी,धनीराम, केसली रामरानी (निर्विरोध),गोविन्दसिंह (निर्विरोध),जैसीनगर उर्मिला (निर्विरोध)शिवराजसिंह  

खेल महोत्सव 2013


खेल महोत्सव में हुए

 रोमांचक मुकाबले

सागर।खेल महोत्सव 2013 में नगर निगम स्टेडियम एवं खेल परिसर में  विभिन्न खेलों में रोमांचक मुकाबले हुए जिसके परिणाम निम्नानुसार रहे।
फुटबाल

दीपक मेमोरियल वरसेस ज्वाय कैम्पियन विजेता दीपक मेमोरियल 6-0 से
केन्द्रीय विघालय क्रमांक 1 दीपक मेमोरियल वरसेस ज्वाय कैम्पियन विजेता दीपक मेमोरियल 6-0
स्वीडिश मिशन वरसेस लिटिल स्टार विजेता स्वीडिश मिशन 11-0 से
दीपक मेमोरियल वरसेस ज्वाय कैम्पियन विजेता दीपक मेमोरियल 6-0 से
ओपन फुटबाल

टाईटन क्लब वर्सेस गुरूगोविन्द सिंह क्लब विजेता टाईटन क्लब 3-1 से
न्यू स्टार वरसेस नटराज क्लब ख्ुारई विजेता न्यू स्टार क्लब को वाक ओवर मिला
क्रिश्चियन क्लब बरसेस सागर र्स्पोट्रिग विजेता क्रिश्चियन क्लब 2-1 से
व्हालीवाल बालिका वर्ग

आर्य कन्या उ..मा.वि.वर्सेस इममानुअल स्कूल विजेता आर्य कन्या उ.मा.वि.
ग्रेटमेन स्कूल वर्सेस पर्ल पलिक स्कूल विजेेता ग्रेटमेन स्कूल
रविशंकर स्कूल वर्सेस सी.व्ही सिंह विजेता रविशंकर स्कूल
एम.एल.बी क्र. 1 वर्सेस सी.व्ही सिंह विजेता एम.एल.बी. क्र. 1
व्हालीवाल ओपन

पी.टी.एस. पुलिस ट्रेनिंग स्कूल वर्सेस टाईटन क्लब विजेता पी.टी.एस. पुलिस ट्रेनिंग स्कूल
प्रगति क्लब वर्सेस पुलिस बल विजेता प्रगति क्लब
खेल परिसर वर्सेस स्पाटन क्लब विजेता खेल परिसर
यू.टी.डी. वर्सेस पी.टी.आई विजेता यू.टी.डी.
व्हालीवाल बालक वर्ग

महर्षि स्कूल वर्सेस सेंट जोसफ स्कूल विजेता सेंट जोसफ स्कूल
सेंट मेरी वर्सेस अंकुर स्कूल विजेता अंकुर स्कूल
इम्मानुअल स्कूल वर्सेस विश्व भारती स्कूल विजेता विश्व भारती स्कूल
दीपक मेमोरियल वर्सेस वात्सल्य स्कूल विजेता दीपक मेमोरियल
खो-खो बालक वर्ग

केन्द्रीय वि. ढ़ाना वर्सेस उत्कृष्ठ विघालय विजेता केन्द्रीय विघालय ढ़ाना
महर्षि विघा मंदिर वर्सेस जैन हाई स्कूल विजेता महर्षि विघा मंदिर
केन्द्रीय वि.क्र. 1 वर्सेस पर्ल पब्लिक स्कूल विजेता केन्द्रीय वि.क्र. 1
लिटिल स्टार वर्सेस सुदरलाल मेमोरियल विजेता लिटिल स्टार

खो-खो बालिका वर्ग

दीपक मेमो. वर्सेस लिटिल स्टार विजेता दीपक मेमो.
पर्ल पब्लिक वर्सेस एम.एम.रीजनल विजेता पर्ल पब्लिक
पं. रविशंकर स्कूल वर्सेस विश्व भारती स्कूल विजेता विश्व भारती
केन्द्रीय वि. क्र. 1 वर्सेस विश्व भारती विजेता केन्द्रीय वि. क्र. 1
आर्य कन्या उच्च.माध्य. विघा. वर्सेस सेंट जोसफ कान्वेंट विजेता सेंट जोसफ कान्वेंट
सुंदरलाल मेमारियल वर्सेस पर्ल पब्लिक विजेता सुंदरलाल मेमारियल
कब्ड्डी बालक वर्ग

सेंट जोसफ वर्सेस विश्व भारती विजेता विश्व भारती 31 अंक से
केन्द्रीय वि. ढ़ाना वर्सेस मोराजी स्कूल विजेता मोराजी स्कूल को वाक ओव्हर
पर्ल पब्लिक वर्सेस एम.एम. रीजनल विजेता पर्ल पब्लिक 21 अंको से
कब्ड्डी बालिका वर्ग

सेंट जोसफ वर्सेस पर्ल पब्लिक विजेता पर्ल पब्लिक 27 अंको से
केन्द्रीय वि.क्रं. 1 वर्सेस आर्य कन्या विजेता केन्द्रीय वि.क्रं. 1 35 अंक से
वेडमिंटन बालक जूनियर


सूर्यांश कान्वेंट स्कूल वर्सेस रितिक पर्ल पब्लिक विजेता सूयांस कान्वेंट स्कूल 21-1 से
शांतनु सेंट मेरी वर्सेस राकेश अहिरवार आवासीय वि. विजेता शांतनु सेंट मेरी 21-6 से
अमन तक्षशिला स्कूल वर्सेस प्रशांत जैन स्कूल विजेता प्रशांत जैन स्कूल 21-9 से
 अंकित रीजनल स्कूल वर्सेस अभिषेक जैन स्कूल विजेता अभिषेक जैन स्कूल 21-10 से
वेडमिंटन बालिका जूनियर

रिया आनंद कान्वेंट स्कूल वर्सेस तोशिका दीपक मेमोरियल विजेता तोशिका दीपक मेमोरियल 21-9
रिमझिम ज्वाय केंपियन वर्सेस अंजली कान्वेंट विजेता अंजली कान्वेंट 21-2 से
आर्या आर्मी स्कूल वर्सेस सृष्टि आवासीय विघा विजेता आर्या आर्मी स्कूल 21-3 से
प्रांजल पर्ल पब्लिक वर्सेस अर्चना आवासीय वि. विजेता प्रांजल पर्ल पब्लिक 21-19 से 

संवेदना


संवेदना प्रकट की बापू ने


दिल्ली।16 दिसंबर की रात दिल्ली  में चलती बस में सामुहिक दुष्कर्म की शिकार हुई लड़की श्दामिनीश् के दुरूखद निधन पर संत आसाराम बापू ने कहा यह समाज के लिये अत्यंत दुरूखद घटना हैद्य हमे उसके और उसके परिवार के प्रति सदभाव हैद्य समाज मे ऐसी घटना बडे दुख की बात हैद्यइस हेतू उचित प्रयास होना चाहियेएभगवान उनके परिवार को इस दुखद घटना को सहने की शक्ति सामर्थ देद्यबापू ने कहाएकि पीडिता के परिवार जन वे खुद को अकेला न समझें। जो बेटी मरी है वह उनके घर में अकेली कमाने वाली थी। अब दिक्कतें आ सकती हैं। उसके घर वाले मुझे ही अपना बेटा मान लें।उन्होने कहा कि जिस व्यक्ती को फासी दी जाती है उसकी पत्नीएमाँएबहन जीते जी मर जाते हैद्य द्रोपदी का उदाहरण देते हुये कहा कि अपने पुत्र की हत्या करने वाले अश्वस्थामा को जब द्रोपदी के सामने लाया गया और उसका सर काटकर द्रोपदी के चरणो मे रखने की बात की गयीएतब द्रोपदी ने उसे माफ कर यही आदर्श उपस्थित कियाद्यअपने पुत्र ही हत्या करने वाले को जीवन दान दे दियाद्ययह भारतीय संस्कृति हैएकडे कानून बनाने की बजाय लोगो का नैतिक उत्थान कर उन्हे चारित्रिक रूप से इतना सबल बनाया जाये कि वे ऐसे कृत्य करे ही नही बापू ने कहा कि उसने अगर सरस्वत्य मंत्र की दीक्षा ली होती तो ऐसा नही होता और उन दुष्कर्मियो मे एक भी मेरा सत्संग होता तो ऐसा नही होता क्योकि सत्संगी हर एक स्त्री को मांएबहन की नजर से देखता है,वह उसे बचा लेता।      

प्रतियोगिता


प्रतियोगिता का आयोजन 12 को
डॉं. विश्वास की प्रस्तुति 13 को


सागर। विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के अवसर पर सागर विधानसभा क्षेत्र में स्वामी विवेकानदं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 12 जनवरी दिन षनिवार को किया जा रहा है। 13 जनवरी को राष्ट्रकवि डॉं कुमार विश्वास की राष्ट्र भक्ति की भावनाओं से ओतप्रोत कविताओं की प्रस्तुति का आयोजन सायं 6 बजे से कटरा पुलिस चौकी के बाजू वाले परिसर में किया जावेगा। प्रतियोगिता में 18 से 35 वर्ष आयु के कोई भी युवक-युवती परीक्षा में भाग ले सकते है। स्वामी विवेकानदं, म.प्र. का सामान्य ज्ञान एवं सागर विधानसभा क्षेत्र की जानकारी रखने वाले लोगो के लिए यह एक सुनहरा अवसर है जिसमें में अपनी प्रतिभा को निखार सकते है। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरष्कार के रूप में नगद 21 हजार रूपये, द्वितीय पुरष्कार के रूप में नगद 11 हजार रूपये एवं तृतीय पुरष्कार के रूप में नगर 5 हजार रूपये की राषि रखी गई है। आवेदन पत्र 09 जनवरी तक जमा किये जा सकते है। विधायक ने प्रतियोगिता के संदर्भ में षास. गर्ल्स डिग्री कॉलेज एवं षास. आटर्स एण्ड कामर्स कालेज में पहुचकर छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए और उन्हे इस प्रतियोगिता का उद्देश्य  बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉं अमर जैन ने किया एवं आभार कला वाणिज्य महाविद्यालय की प्राचार्य डॉं आशालता दुबे ने किया। 

समारोह


गरिमामय ढंग से मनेगा
गणतंत्र दिवस समारोह

सागर।जिले में गणतंत्र दिवस समारोह परम्परागत हर्षोल्लास व गरिमामय ढंग से मनाया जा सके, इस हेतु आज सागर में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों संबंधी बैठक सम्पन्न हुई । कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न इस बैठक में विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की व्यवस्थाओं संबंधी जिम्मेदारी सौपी गई तथा सभी जिम्मेदारी नियत समय व तिथी के पूर्व सुनिष्चित करने के निर्देष दिये गये।
       गणतंत्रदिवस समारोह की तैयारियों संबंधी बैठक में जानकारी दी गई कि जिले का मुख्य समारोह पी.टी.सी.ग्राउन्ड में सम्पन्न होगा । इसके पहले सभी शासकीय कार्यालयों और स्कूलों में ध्वजरोहण सम्पन्न हो जायेगा और सभी अधिकारी कर्मचारी मुख्य समारोह में शामिल होगे । नगर की समस्त स्कूलों के विद्यार्थी प्रभात फैरी निकालकर प्रमुख मार्ग से होते हुए प्रातः8.30 बजे तक पी.टी.सी.ग्राउन्ड आ जायेगे । मुख्य समारोह में ध्वजारोहण प्रातः9 बजे होगा और इसके बाद समस्त कार्यक्रम गरिमामय ढंग से पूरे होगे ।
       मुख्य समारोह स्थल पर मैदान का समतलीकरण व सफाई आदि व्यवस्थायें लोकनिर्माण विभाग और नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में पूरी होगी । इसी तरह ग्राउन्ड में वेरीकेटिंग, मंच व्यवस्था, शामयाना टेन्ट माईक आदि व्यवस्थायें नगरनिगम पूरा करायेगी । कार्यक्रम में सतत् विद्युत आपूर्ति के लिये कार्यपालन यंत्री म.प्र.विद्युत मण्डल शहर सुनिष्चित करायेगे । पेयजल व्यवस्था नगर निगम व पी.एच.ई.सुनिष्चित करायेगा। जिला चिकित्सालय द्वारा कार्यक्रम स्थल पर सुसज्जित एम्बूलेंस मय दवाईयों के उपलब्ध रहेगी । कार्यक्रम स्थल पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और मीसाबंदी को लाने ले जाने की जिम्मेदारी तहसीलदार सागर की होगी । समारोह में परेड़ मार्चपास्ट, ध्वजारोहण, परेड निरीक्षण आदि की व्यवस्थाये पुलिस आरक्षी निरीक्षक पूरी करायेगे । समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति और स्कूली बच्चों की प्रभात फैरी निकालने की जिम्मेदारी षिक्षा अधिकारी को सौपी गई ।
       बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देषित किया कि वे अपने विभाग के अधीन उत्कृष्ठ एवं सराहनीय कार्य करने अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रषस्ति पत्र हेतु प्रस्ताव 20 जनवरी तक कलेक्ट्रेट की वरिष्ठ शाखा तीन को प्रस्तुत करे दें । उन्होंने स्पष्ट किया कि पुस्कार व प्रषस्ति पत्र संबंधी कोई भी प्रस्ताव 20 जनवरी के पष्चात ग्राह्य नही होगे । कलेक्टर ने सभी जिला प्रमुखों को निर्देष दिये कि वे अपने कार्यालय में ध्वजारोहण करते समय यह सुनिष्चित कराये कि ध्वज संहिता के नियमों का उल्लंधन नही हो । आपने निर्देषित किया कि मुख्य समारोह में परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम की रिहर्सल 15 जनवरी से नियमित की जाये और अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को की जाये । कलेक्टर ने शासकीय विभागो के अधिकारियों को अपने विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं संबंधी झांकिया भी मुख्य समारोह में निकालने के निर्देष दिये तथा सभी झांकिया 8-30 बजे तक ग्राउन्ड में खडी करने के निर्देष दिये ।
भारत पर्व का आयोजन
कलेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देषानुसार प्रत्येक जिला मुख्यालय की तरह सागर जिले में भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस 2013 को संध्या में भारत पर्व का आयोजन किया जाना है । इस हेतु पंचायत एवं सामाजिक न्याय के प्रभारी संयुक्त संचालक श्री महेन्द्र त्रिपाठी नोडल अधिकारी होगे । इस भारत पर्व के आयोजन में संस्कृतिक विभाग और स्वराज संस्थान भोपाल के कलाकारों द्वारा अपना मध्यप्रदेष एवं देषभक्ति पर केन्द्रित सांस्कृतिक आयोजन प्रस्तुत होगे । इस भारत पर्व के आयोजन में जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया जायेगा । इसके साथ ही शासकीय अधिकारी भी भारत पर्व समारोह में शामिल होगे । 

गरिमामय ढंग से मनेगा
गणतंत्र दिवस समारोह
सागर।जिले में गणतंत्र दिवस समारोह परम्परागत हर्षोल्लास व गरिमामय ढंग से मनाया जा सके, इस हेतु आज सागर में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों संबंधी बैठक सम्पन्न हुई । कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न इस बैठक में विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की व्यवस्थाओं संबंधी जिम्मेदारी सौपी गई तथा सभी जिम्मेदारी नियत समय व तिथी के पूर्व सुनिष्चित करने के निर्देष दिये गये।
       गणतंत्रदिवस समारोह की तैयारियों संबंधी बैठक में जानकारी दी गई कि जिले का मुख्य समारोह पी.टी.सी.ग्राउन्ड में सम्पन्न होगा । इसके पहले सभी शासकीय कार्यालयों और स्कूलों में ध्वजरोहण सम्पन्न हो जायेगा और सभी अधिकारी कर्मचारी मुख्य समारोह में शामिल होगे । नगर की समस्त स्कूलों के विद्यार्थी प्रभात फैरी निकालकर प्रमुख मार्ग से होते हुए प्रातः8.30 बजे तक पी.टी.सी.ग्राउन्ड आ जायेगे । मुख्य समारोह में ध्वजारोहण प्रातः9 बजे होगा और इसके बाद समस्त कार्यक्रम गरिमामय ढंग से पूरे होगे ।
       मुख्य समारोह स्थल पर मैदान का समतलीकरण व सफाई आदि व्यवस्थायें लोकनिर्माण विभाग और नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में पूरी होगी । इसी तरह ग्राउन्ड में वेरीकेटिंग, मंच व्यवस्था, शामयाना टेन्ट माईक आदि व्यवस्थायें नगरनिगम पूरा करायेगी । कार्यक्रम में सतत् विद्युत आपूर्ति के लिये कार्यपालन यंत्री म.प्र.विद्युत मण्डल शहर सुनिष्चित करायेगे । पेयजल व्यवस्था नगर निगम व पी.एच.ई.सुनिष्चित करायेगा। जिला चिकित्सालय द्वारा कार्यक्रम स्थल पर सुसज्जित एम्बूलेंस मय दवाईयों के उपलब्ध रहेगी । कार्यक्रम स्थल पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और मीसाबंदी को लाने ले जाने की जिम्मेदारी तहसीलदार सागर की होगी । समारोह में परेड़ मार्चपास्ट, ध्वजारोहण, परेड निरीक्षण आदि की व्यवस्थाये पुलिस आरक्षी निरीक्षक पूरी करायेगे । समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति और स्कूली बच्चों की प्रभात फैरी निकालने की जिम्मेदारी षिक्षा अधिकारी को सौपी गई ।
       बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देषित किया कि वे अपने विभाग के अधीन उत्कृष्ठ एवं सराहनीय कार्य करने अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रषस्ति पत्र हेतु प्रस्ताव 20 जनवरी तक कलेक्ट्रेट की वरिष्ठ शाखा तीन को प्रस्तुत करे दें । उन्होंने स्पष्ट किया कि पुस्कार व प्रषस्ति पत्र संबंधी कोई भी प्रस्ताव 20 जनवरी के पष्चात ग्राह्य नही होगे । कलेक्टर ने सभी जिला प्रमुखों को निर्देष दिये कि वे अपने कार्यालय में ध्वजारोहण करते समय यह सुनिष्चित कराये कि ध्वज संहिता के नियमों का उल्लंधन नही हो । आपने निर्देषित किया कि मुख्य समारोह में परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम की रिहर्सल 15 जनवरी से नियमित की जाये और अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को की जाये । कलेक्टर ने शासकीय विभागो के अधिकारियों को अपने विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं संबंधी झांकिया भी मुख्य समारोह में निकालने के निर्देष दिये तथा सभी झांकिया 8-30 बजे तक ग्राउन्ड में खडी करने के निर्देष दिये ।
भारत पर्व का आयोजन
कलेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देषानुसार प्रत्येक जिला मुख्यालय की तरह सागर जिले में भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस 2013 को संध्या में भारत पर्व का आयोजन किया जाना है । इस हेतु पंचायत एवं सामाजिक न्याय के प्रभारी संयुक्त संचालक श्री महेन्द्र त्रिपाठी नोडल अधिकारी होगे । इस भारत पर्व के आयोजन में संस्कृतिक विभाग और स्वराज संस्थान भोपाल के कलाकारों द्वारा अपना मध्यप्रदेष एवं देषभक्ति पर केन्द्रित सांस्कृतिक आयोजन प्रस्तुत होगे । इस भारत पर्व के आयोजन में जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया जायेगा । इसके साथ ही शासकीय अधिकारी भी भारत पर्व समारोह में शामिल होगे ।