कुल दृश्यपृष्ठ

Saturday, December 15, 2012

लोक न्याय




वृहद लोक अदालत में 83 हजार से अधिक प्रकरण सहमति से निपटाये

न्याय व्यवस्था के प्रति विश्वास बढाने का
कार्य कर रही है लोक अदालतें:भार्गव



“समाज से वैमनस्य हटाने वाले अभियान में सहभागी बने:सुश्री रत्नपारखी
वृहद लोक अदालत के माध्यम से निराकृत प्ररकणों की जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रामजी गुप्ता ने बताया कि शाम 7 बजे तक संकलित जानकारी के अनुसार 83 हजार से अधिक प्रकरणों का निराकरण विभिन्न पीठासीन अधिकारियों वृहद लोक अदालत में सम्पन्न कराया जा चुका था । साथ ही 5 करोड़ 84 लाख 42 हजार 887 रूपये की वसूली की गई । इसके बाद भी विभिन्न न्यायलयों में प्रकरणों का निराकरण की प्रक्रिया अभी भी जारी है ।“
 
सागर।  जिला न्यायालय परिसर सागर में मैगा लोक अदालत का शुभारंभ पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव के मुख्य आतिथ्य और डीजे सुश्री प्रतिभा रत्न पारखी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । जिसमें पंचायत मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि अब न्याय व्यवस्था में विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से लोक अदालतें आयोजित हो रही है जिससे एक ही दिन एक ही स्थान पर अनेक प्रकरणों का निराकरण सम्पन्न हो जाता है। लोक अदालते न्याय व्यवस्था के प्रति विश्वास बढाने का कार्य कर रही है।
 डीजे सुश्री रत्नपारखी ने कहा कि पिछले साल लोक अदालत में 89 हजार मामले एक दिन में निपटे थे । गांव-गांव जाकर विधिक साक्षता शिविर आयोजित हो रहे है । साथ ही समाज के जागरूक जन इस अभियान में मदद दे व प्रचार करें । लोक अदालत में सुलह समझौते से होने वाले निर्णय से समाज से वैमनस्यता खत्म होती है इसलिये समाज में सद्भाव बनाने के इस अभियान में सभी की सहभागिता जरूरी है। गौरतलब है कि सागर में जिला न्यायालय समेत सभी तहसील स्तरीय न्यायालयों में वृहद लोक अदालते आयोजित की गई और इन मैगा अदालतों के माध्यम से 83 हजार से अघिक प्रकरणों का निराकरण सम्पन्न कराया गया । साथ ही 5 करोड़ 84 लाख 42 हजार 887 रूपये राशि  के अवार्ड पीड़ित पक्षकारों के पक्ष में आदि विभिन्न प्रकार की वसूलियां की गई।
 शुरुआत में अतिथिजनों ने मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर लोक अदालत का शुभारंभ किया। शासकीय कलापथक दल ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुतियां दी । बार एशोसियेशन के अध्यक्ष राजेन्द्र दुबे ने स्वागत भाषण दिया । कार्यक्रम संचालान विशेष न्यायाधीश भारतभूषण श्रीवास्तव ने और आभार पंचम अपर सत्र न्यायाधीश के.जी.सुलेखा ने किया।



सागर। जिले में चिन्हांकित मरीजों के कटे-फटे होंठ