कुल दृश्यपृष्ठ

Tuesday, March 19, 2013

रहस मेला 2013


गढ़ाकोटा में मुख्यमंत्री ने गढ़े विकास के नये सौपान
बुंदेलखण्ड से देंगे पंजाब को मात
मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने सागर जिले के गढ़ाकोटा नगर में आयोजित रहस मेला में शिरकत कर रहली विधानसभा क्षेत्र के लिये 97 करोड़ 17 लाख रूपये की लागत के विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने इसमें से 2 करोड़ 19 लाख की लागत से निर्मित 6 स्कूल भवन, 3 करोड़ 88 लाख 53 हजार रूपये की लागत से निर्मित 9 स्टापडेम और 5 करोड़ 64 लाख 2 हजार रूपये की लागत से निर्मित 52 ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण और 13 करोड़ 30 लाख रूपये की लागत से बनने वाले 17 कि.मी. लम्बी सड़क, 4 करोड़ 75 लाख 27 हजार रूपये लागत के 9 स्कूल/छात्रावास भवन, 36 करोड़ 46 लाख 85 हजार रूपये की लागत से हिलगन जलाशय, 14 करोड़ 74 लाख 91 हजार रूपये की लागत के 7 वियर, 7 करोड़ 44 लाख 14 हजार रूपये की लागत की 15 मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क लम्बाई 35.60 कि.मी. और 8 करोड़ 74 लाख 21 हजार रूपये की लागत से बनने वाले 15 स्टापडेम निर्माण कार्य का शिलान्यास कर गढ़ाकोटा में विकास के नये-नये सौपान गढ़ दिये। इसी श्रृंखला में उन्होंने क्षेत्रीय विधायक एवं पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा क्षेत्र की जरूरतों के प्रति किये गये ध्यान आकर्षण पर गढ़ाकोटा कालेज में स्नातकोत्तर की कक्षाएं शुरू करने, नवीन बस स्टेण्ड की डी.पी.आर. बनवाकर समुचित राशि उपलब्ध कराने, रहस मेला को संस्कृति विभाग के केलेण्डर में शामिल कराने, शाहपुर में सामुदायिक भवन और रहस मेला को राज्य स्तर के मेले के रूप में मान्यता हेतु समुचित कार्यवाही के प्रति आश्वस्त किया। उन्होंने मंच पर ही कन्या पूजन किया।
                 मुख्यमंत्री ने कहा कि म.प्र. ने कृषि विकास दर में कीर्तिमान गढ़े हैं जिससे प्रदेश हिन्दुस्तान में नम्बर-1 बन गया है। सिंचाई संसाधनों में वृद्धि से बुंदेलखण्ड की धरती सोना पैदा कर रही है। उद्देश्य है कि बुंदेलखण्ड की एक-एक इंच भूमि की सिंचाई करेंगे, बुंदेलखण्ड के किसान परिश्रमी है बुंदेलखण्ड से पंजाब को मात देंगे। मई 2013 से गांवों को 24 घंटे बिजली देंगे, बिजली सिर्फ रोशनी के लिये नहीं बल्कि नौजवानों को काम धंधे से लगाने के लिये भी होगी ताकि ये नौजवान गांव में ही रहकर लघु कुटीर उद्योग लगाने, बड़े उद्योगों से लेकर छोटे उद्योग लगाने सरकार 50 हजार से लेकर 25 लाख तक का ऋण बैंक से दिलायेगी, बैंक गारंटी सरकार देगी 5 साल तक 5 प्रतिशत ब्याज भी सरकार भरेगी। उन्होंने कहा कि किसानों को बिजली बिल से मुक्त किया जा रहा है अब साल में दो बार ही फ्लेट रेट 1200 रूपये प्रति हार्सपावर के मान से राशि अदा करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि पुराने बिलों की सरचार्ज माफ कर दिया है साथ ही मूल राशि की आधी रकम ही किसान को भरनी होगी आधी सरकार भरेगी।
      सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिये कार्य कर रही है। गरीबों का विशेष ध्यान रख रही है। दिसम्बर 2012 तक जो गरीब जहाँ रह रहा है उसे उस जमीन का पट्टा देंगे। धीरे-धीरे आवास भी देंगे। उच्च शिक्षा के लिये शिक्षा ऋण, सहकारी अस्पतालों में नि:शुल्क दवाई वितरण, नि:शुल्क पैथालॉजी जाँच के संबंध में बताते हुये कहा कि अब सरकारी अस्पताल में गरीबी रेखा सूची समाप्त कर सभी के लिये ये व्यवस्थाएं कर दी है।
पिता पुत्र की तारीफ
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने न केवल पंचायत मंत्री श्र् गोपाल भार्गव उनके पुत्र अभिषेक की भी की। उन्होंने कहा कि किसी को विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा करनी है तो गोपाल भार्गव को गुरू माने। मुख्यमंत्री ने मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा लगातार कई वर्षो से आयोजित किये जा रहे कन्याओं के सामूहिक विवाह के संबंध में कहा कि समाज के सहयोग से श्री भार्गव ऐसी शादी करा रहे कि लखपति भी नहीं कर सकते ।
पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने गत 209 वर्षो से महाराजा मर्दन सिंह जू देव की स्मृति में आयोजित हो रहे गढ़ाकोटा के रहस मेले के इतिहास पर प्रकाश डालते हुये कहा कि यह मेला बुंदेलखण्ड क्षेत्र का ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मेला है। ये बुंदेलखण्ड की धरोहर है इसका 209 वर्षो का इतिहास है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में हो रहे बुंदेलखण्ड क्षेत्र सहित म.प्र. के विकास के संबंध में कहा कि यह काम करने वाली सरकार है। जो काम 60 साल में नहीं हुये वे 7-8 वर्षो में करके दिखा दिया।  अभिषेक भार्गव ने स्वागत उद्बोधन दिया।
चेक भेंट किया
कार्यक्रम में उपस्थित मध्यप्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने रहस मेले के लिये 15 लाख रूपये की राशि का चेक मुख्यमंत्री के हाथ मंत्री श्री भार्गव को भेंट कराया। इस अवसर पर प्रदेश के गृह, जेल एवं परिवहन राज्य मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा, सागर जिला  क्षेत्र के विधायक शैलेन्द्र सिंह, विधायक भानुराणा, विधायक प्रदीप लारिया, विधायक श्रीमती विनोद पंथी, जिला पंचायत के अध्यक्ष हरवंश सिंह राठौर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।