280 लाख करोड़ का सवाल है ...
भारतीय गरीब है लेकिन भारत देश कभी गरीब नहीं रहा"*
ये कहना है स्विस बैंक केडाइरेक्टर का.
स्विस बैंक के डाइरेक्टर ने यह भी कहा है कि भारतकेलगभग 280लाखकरोड़ रुपयेउनके स्विसबैंक में जमा है.
ये रकमइतनी है कि भारत का आने वाले 30 सालों का बजट बिना टैक्स केबनाया जा सकता है.
या यूँ कहें कि 60 करोड़ रोजगार के अवसर दिए जा सकते है. या यूँ भी कहसकते है
कि भारत के किसी भी गाँव से दिल्ली तक 4 लेन रोड बनाया जा सकता है.ऐसा भी कह
सकते है कि 500 से ज्यादा सामाजिक प्रोजेक्ट पूर्ण किये जा सकते है. येरकम
इतनी ज्यादा है कि अगर हर भारतीय को 2000 रुपये हर महीने भी दिए जायेतो 60
साल तक ख़त्म ना हो. यानी भारत को किसी वर्ल्ड बैंक से लोनलेनेकीकोईजरुरत
नहीं है. जरा सोचिये ... हमारे भ्रष्ट राजनेताओं और नोकरशाहों ने कैसे देशको
लूटा है और ये लूट का सिलसिला अभी तक 2011 तक जारी है. इससिलसिले को अब रोकना
बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है. अंग्रेजो ने हमारे भारत पर करीब 200 सालोतक राज
करके करीब 1 लाखकरोड़ रुपये लूटा.
मगर आजादी के केवल 64 सालों में हमारे भ्रष्टस्टाचार ने 280
लाख करोड़ लूटा है. एक तरफ 200 साल में 1 लाख करोड़ है और दूसरी तरफकेवल 64
सालों में 280 लाख करोड़ है. यानि हर साल लगभग 4.37 लाख करोड़, याहर महीने
करीब 36 हजार करोड़ भारतीय मुद्रा स्विस बैंक में इन भ्रष्ट लोगों द्वाराजमा
करवाई गई है. भारत को किसी वर्ल्ड बैंक के लोन की कोई दरकार नहीं है.सोचो कि
कितना पैसा हमारे भ्रष्ट राजनेताओं और उच्च अधिकारीयों ने ब्लाक करकेरखा हुआ
है. हमे भ्रष्टराजनेताओं और भ्रष्ट अधिकारीयों के खिलाफ जाने का पूर्णअधिकार
है.हाल ही में हुएघोटालों का आप सभी को पता ही है - CWG घोटाला,
२ जी-स्पेक्ट्रुम घोटाला , आदर्शहाउसिंग घोटाला ... और ना जाने कौन कौनसे घोटाले
अभी उजागर होने वाले है ........आप लोग जोक्स फॉरवर्ड करते ही हो.
इसे भी इतना फॉरवर्ड करो की पूरा भारत इसे पढ़े ... और एक आन्दोलन बनजाये ...