कुल दृश्यपृष्ठ

50,697

Wednesday, January 30, 2013

सांसद ट्राफी 2013



किंग स्टार शुक्रवारी ने खेली
158 रनों की धुआंधार पारी
सागर। सांसद भूपेन्द्र सिंह द्वारा आयोजित सांसद ट्राफी कास्को बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवे दिन नॉकआउट मैचों में श्रृंखला में खेल परिसर में खेल परिसर में द्वितीय राउंड के चार-चार मैच खेले गए सांसद ट्राफी में पहला मैच सांई सुपर वॉरियर्स विरूद्ध सर्च सीसी सदर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर सांई सुपर ने बैटिंग करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 9 विकिट पर 133 रन बनाए। जबावी पारी में सर्च क्रिकेट क्लब 11 ओवर में मात्र 81 रन ही बना कर ऑल आउट हो गई। सांई सुपर वॉरियर्स ने 52 रनों से मैच जीत लिया। अन्नु 3 विकिट व 16 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे।
दूसरा मैच परदेशी सीसी विरूद्ध अम्बेडकर सीसी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर अम्बेडकर सीसी ने बैटिंग करते हुए ऑलआउट होकर 14 ओव्हर में 85 रन बनाए। जबावी पारी में परदेशी सीसी ने 15 ओव्हर में 9 विकिट पर 89 रन बनाकर मैच जीत लिया। दीपक 3 विकिट व 11 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे। तीसरा मैच आदर्श सीसी विरूद्ध लायंस सीसी के बीच हुआ। टॉस जीतकर आदर्श सीसी ने बैटिंग करते हुए 15 ओवर में 4 विकिट पर 132 रन बनाए। जबावी पारी में लायंस सीसी ने 12 ओवर में ऑल आउट होकर 90 रन ही बना पाई। आदर्श सीसी ने 42 रनों से मैच जीता। गज्जू 41 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे। चौथा मैच डिजी केबिल सीसी विरूद्ध एनपी सुपर किंग के बीच खेला गया टॉस जीतकर एनपी सुपर किंग ने बैटिंग करते हुए 15 ओवर में 8 विकिट पर 83 रन बनाए। जबावी पारी में डिजी केबिल 13 ओवर में 60 रनों पर ढेर हो गई। एमपी सुपर किंग ने 33 रनों से मैच जीत लिया। रवि 4 विकिट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे।
ननि स्टेडियम में पहला मैच जेएमडी सीसी विरूद्ध किंग स्टार शुक्रवार के बीच खेला गया। टॉस जीतकर जेएमडी ने बालिंग की। किंग स्टार ने बैटिंग करते हुए 15 ओवर में खेल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए। 5 विकिट पर 158 रन बनाए। जबावी पारी में जेएमडी सीसी के खिलाड़ी ज्यादा देर नहीं टिके, 9 ओवरों में 30 रनों पर ढेर हो गए। किंग स्टार ने 128 रनों से मैच में जीत दर्ज कराई। गौरव 42 रन व 2 विकिट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरा मैच सानौधा सीसी विरूद्ध प्रिंस क्लब सीसी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर सानौधा सीसी ने बैटिंग करते हुए 15 ओवर में 84 रन पर ऑल आउट हो गई जबावी पारी में प्रिंस सीसी ने 7वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर 9 विकिट से मैच जीत लिया।
तीसरा मैच हरे कृष्णा सीसी विरूद्ध पायरेट सीसी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर हरेकृष्णा ने बैटिंग करते हुए 15 ओवर में 9 विकिट पर 93 रन बनाए। जबावी पारी में पायरेट सीसी 13 ओवर में 72 रनों पर ऑल आउट हो गई। हरे कृष्णा ने 22 रनों से मैच जीत लिया। सद्दाम 32 रन व 1 विकिट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। चौथा मैच प्रदेशटुडे सीसी विरूद्ध फे्रन्ड्स सीसी के बीच खेला गया। प्रदेश टुडे ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 13.2 ओवर में ऑल आउट होकर मात्र 43 रन बनाए। जबावी पारी में फे्रन्ड्स सीसी ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर में 2 विकिट पर 44 रन बनाकर मैच जीत लिया। रोशन 6 रन 4 विकिट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे।
संकल्प दिलाया
सागर।स्वयंसेवी संस्था अभिनयतोष महिला बाल विकास समिति द्वारा लोगों को नशे की बुराईयों के बारे में लोगों को अवगत कराने और मदिरा पान त्यागने संबंधी संकल्प दिलाने हेतु महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर मकरोनिया में कार्यक्रम का आयोजन किया। महात्मा गांधी की फोटो पर पुष्पमाला अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समिति पदाधिकारी एन.आर. पात्रा, सी.पी. शुक्ला, संतोष जैन महेश पटेल आदि ने समाज में बढ़ती हुई नशा सेवन से होने वाले दुष्परिणाम तथा इससे होने वाली गंभीर बीमारियों एवं समाज पर इसकी दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संकल्प दिलाया एवं संकल्प पत्र भी भरवाया गया।