कुल दृश्यपृष्ठ

Wednesday, October 31, 2012

समाजसेवियों का सम्मान

 
सरदार पटैल की जयंती पर समाजसेवियों का सम्मान

वल्लभ भाई पटैल भारतियों के सरदार थेः मेनन

प्रतिमा स्थापित करने सांसद ने की 25 लाख की घोषणा

सागर। मध्यप्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री अरविंद मेनन ने कहा है कि लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटैल के व्यक्तित्व में कौटिल्य की कुटिलता और महाराजा शिवाजी की दूरदर्शिता थी। वे केवल सरदार ही नहीं बल्कि वास्तव में भारतियों के सरदार थे। मेनन ने कहा कि 1950 में सरदार पटैल का निधन हो गया। अगर वे 15-20 साल तक और जीवित रहे होते तो देश के हालात वैसे नहीं बिगड़ते जिसका हम सामना कर रहे हैं। स्वागत भाषण में सांसद भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि अगर सरदार वल्लभभाई पटैल प्रथम प्रधानमंत्री बन गए होते तो भारत ताकतवर होता और आज जो चुनौतियां हैंवे नहीं होतीं। सांसद ने सागर में सरदार पटैल की प्रतिमा स्थापना के लिए सांसद निधि से 25 लाख रूपए देने की घोषणा करते हुए आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार से भी हर संभव मदद ली जाएगी। अतिथि वक्ता महेन्द्र सिंह ने सरदार पटैल के जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला। भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री दिनेश शर्मासहित प्रमुखजन मंच पर उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री मेनन द्वारा जिले भर के कुर्मी-क्षत्रिय समाज सेवियों का सम्मान किया गया। संचालन लक्ष्मण सिंह ठाकुर ने एवं महेन्द्र पटैल ने आभार व्यक्त किया। समारोह को सफल बनाने में श्रीमती सरोज सिंह,, हरिनारायण यादवअनुराग प्यासीआदि का सहयोग रहा।

अन्त्योदय मेला में 2 करोड़ के लाभ वितरित

51 हजार  कन्याओं का पूजन और कन्याभोज करायेगे सुरखी विधायक

सागर। राहतगढ़ में संपन्न अन्त्योदय मेले में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत 10946 हितग्राहियों को 1 करोड़ 98 लाख 75 हजार 858 रूपये के लाभ उपलब्ध कराये गये । साथ ही  विभागों के अधिकारियों ने  शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी उपस्थितजनों को दी और विभागीय प्रदर्शनी के स्टाल भी लगाए। राहतगढ़ में विधायक गोविन्दसिंह राजपूत के मुख्य आतिथ्य व जनपद अध्यक्ष नीरज शर्मा जिला पंचायत सदस्य राजकुमार कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा सी.ई.ओ. जिला पंचायत मनोज खत्री और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में अन्त्योदय मेला का शुभारंभ  कन्याओं के पूजन के साथ पं0 दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया ।विधायक राजपूत ने कहा कि उन्होंने ज्वाला देवी के मंदिर से कन्याओं के पूजन का संकल्प लिया है और वे 31 हजार से लेकर 51 हजार तक कन्याओं का पूजन करेंगे उन्हें कन्याभोज करायेगे ।कलेक्टर  ने कहा कि  सरकार हर वर्ग के लिये अनेकों योजनायें चला रही है किन्तु जानकारी के अभाव मे लोग उनका फायदा नहीं ले पाते । आपने कहा कि सरकारी अमले की जिम्मेदारी है कि वे योजनाओं की जानकारी अंतिम छोर के व्यक्ति को पहुंचायें । कलेक्टर ने लाड़ली लक्ष्मी योजना मुख्यमंत्री कन्यादान योजनादीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजनामुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना कृषक कल्याण योजनाजननी सुरक्षा योजना कृषि उपकरणों पर अनुदान योजनाओं की जानकारी दी। सामाजिक न्याय विभाग के कलापथक दल ने देवीसिंह राजपूत मुकेश टाक के नेतृत्व में मध्यप्रदे गान और भजनों की मधुर प्रस्तुतियां दी । सागर के सांस्कृतिक दल ने बुन्देली बधाई नृत्य की मनोरम प्रस्तुती दी।


मप्र हुआ 56 वर्ष का

पंचायत मंत्री करेंगे ध्वजारोहण

सागर।मध्यप्रदे स्थापना दिवस समारोह का आयोजन एक नवम्बर को स्थानीय पी.टी.सी. ग्राउन्ड में होगा । प्रदेश आज 56 वर्ष का हो जाएगा। पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव समारोह के मुख्य अतिथि होंगे । इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ।कलेक्टर योगेन्द्र र्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक नवम्बर को प्रातः दस बजकर 25 मिनिट से कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ।

शुभकामनाएं दी
सागर।पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने मध्यप्रदेा के स्थापना दिवस एवं एक नवम्बर के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है । उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास के साथ-साथ कृषि उत्पादन के क्षेत्र में प्रदेश  ने नई ऊंचाईयों को छुआ है । प्रदेश के ग्रामीण अंचलों की समद्धता के लिये व्यापक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है जिससे गांव सम्पन्न होंगे। मध्यप्रदेश  औद्योगिक विकास के क्षेत्र में भी अपनी नई पंहचान कायम करने जा रहा हैजिससे हमारा राज्य शीघ्र ही स्वर्णिम प्रदेश  बनकर उभरेगा ।

पुरषोत्तम सेवानिवृत 

सागर।नगर पालिक निगम सागर में स्वास्थय विभाग में कार्यरत पुरषोत्तम सेन को सेवानिवृति उपरांत विदाई दी गई। पार्षद  नरेश  यादव रामनाथ यादव हरेन्द्र खटीक मौजूद थे।उन्हें ढ़ाई लाख रूपए का चैक प्रदान कर विदाई दी।




                                                                             







































































































Tuesday, October 30, 2012

सम्मान समारोह


  



ब्राह्मण बेटी और रोटी का संबंध बनाएं

सागर। ब्राह्मण समाज जब तक रोटी और बेटी का आपस में संबंध स्थापित नहीं करता तब तक समाज में एकजुटता का अभाव बना रहेगा। उक्त उद्गार रवीन्द्र भवन सागर में पुजारी/पुराहितों के सम्मान समारोह में आये चिकित्सा शिक्षा मंत्री पं. अनूप मिश्रा ने व्यक्त किये। उन्होने सम्मान को अनूठी मिशाल बताते हुए कहा कि प्रदेश में पहली जगह मंदिर में पूजा करने वाले पुजारियों व कथावाचन करने वाले पुराहितों का सम्मान हुआ है, जबकि ब्राह्मणों के सूत्रधार पुजारी/पुरोहितों का सभी ब्राह्मण संगठनों को सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम के आरंभ में दीप प्रज्जवलन, गणेश पूजा, परसुराम पूजा व ब्राह्मण पूजा वेद मंत्रों से किया गया।

कुपोषित बच्चों को मिलेगा दूध

सागर ।अटलबिहारी बाजपेई बाल आरोग्य एवं पोषण मिन के अंतर्गत 05 नवम्बर 2012 सोमवार से सागर जिले के समस्त नगरीय क्षेत्र के अतिकम वजन के बच्चों को प्रतिदिन आंगनबाडी केन्द्र में विशेष रूप से तैयार किये टोंड मिल्क का वितरण किया जायेगा । जिसे आंगनबाडी कार्यकर्ता अपने समक्ष कुपोषित बच्चों को पिलायेंगी ।जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप कुमार राय द्वारा सभी परियोजना अधिकारियों, पर्यवेक्षको एवं आगनबाडी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि दुग्ध वितरण के समय आंगनबाडी केन्द्र निर्धारित समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक अनिवार्यतः खुला मिले तथा आंगनबाडी कार्यकर्ता अपने समक्ष अतिकम वजन के बच्चों को दूध पिलायें और दूध पिलाने के दिन बच्चों का वजन लेकर प्रति सप्ताह उन बच्चों का वजन लेकर उनकी मानीटरिंग करें, अगर कोई अतिकम वजन का बच्चा आंगनबाडी केन्द्र में दूध पीने से वंचित होता है तो संबंधित पर्यवेक्षक एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता इसके लिए सीधे तौर पर जिम्मेवार होंगी ।

शोक  सभा आयोजित

सागरनगर पालिक निगम सागर में जलप्रदाय विभाग में कार्यरत् पवन पटैल की बीमारी के चलते 30 अक्टूबर को आकस्मिक निधन हो गया।  विगत एक सप्ताह से ज्यादा स्वास्थय खराब होने के कारण निधन हो गया है। सभा में महापौर अनीता अहिरवार, निगमाध्यक्ष विनोद तिवारी, आयुक्त आर.पी.सिंह ने श्रृद्धांजली अर्पित की।

संकल्प दिवस आज

सागर। सागर जिले में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाई जायेगा । इस दिन स्थानीय प्रशासन द्वारा रैलियों का आयोजन, रैलियों में राष्ट्रीय भावना और दे भक्ति के गीत गाए जाने और गणमान्य व्यक्तियों के भाषण,व्याख्यान आदि के कार्यक्रम संपन्न होंगे।

सम्मान समारोह आज

सागर। लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर क्षत्रिय कुर्मी समाज के समाज सेवियों का सम्मान समारोह 31 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से होटल दीपाली प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है। क्षत्रिय कुर्मी समाज के सम्मान समारोह के आयोजक सांसद भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री अरविंद मेनन होंगे।


अन्त्योदय मेला आज

सागर । विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराया जा सके, इस उद्देय की पूर्ति के लिये जिले में अन्त्योदय मेले आयोजित किये जा रहे है । इसी क्रम में कलेक्टर  योगेन्द्र शर्मा ने जिले में वर्ष 2012-13 में आयोजित किये जाने वाले अन्त्योदय मेलों को कलैण्डर निर्धारित कर आयोजन तिथियां निर्धारित की है । तदनुसार 31 अक्टूबर को जनपद मुख्यालय राहतगढ में अन्त्योदय मेला आयोजित किया जा रहा है जिसमें राहतगढ जनपद के सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र और राहतगढ नगर पंचायत क्षेत्र के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा । प्रभारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय महेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि अन्त्योदय मेले के लिये वर्ष 2012-13 में निर्धारित कैलेण्डर अनुसार 31 अक्टूबर को राहतगढ में, 16 नवम्बर को सागर में, 29 नवम्बर को खुरई में, 12 दिसम्बर को जैसीनगर में, 29 दिसम्बर को 2012 को देवरी में, 10 जनवरी 2013 को मालथौन में, 18 जनवरी को बण्डा में, 30 जनवरी को केसली में तथा 14 जनवरी 2013 को जनपद मुख्यालय शाहगढ में अन्त्योदय मेले आयोजित किये जायेगे ।

तीर्थयात्रियों का जत्था 4 नवम्बर को शिर्डी रवाना होगा

सागर ।मध्यप्रदे सरकार ने वृद्वजनों के सम्मान में उन्हें तीर्थ दर्शन कराने के उद्देय से योजना प्रारंभ की है। इसी क्रम में सागर जिले से तीसरा जत्था 4 नवम्बर को शिर्डी के लिये रवाना होगा । डिप्टी कलेक्टर सागर भूपेन्द्र गोयल ने बताया कि जिले से 283 तीर्थ यात्रियों का जत्था   4 नवम्बर को ट्रेन से रवाना किया जा रहा है

जैनाचार्य  विद्यासागर के जन्मदिन पर 
 गोशाला में कपिल मलैया ने कार्यक्रम आयोजित किया।


      

Saturday, October 27, 2012

आयोजन

इंक मिडिया ने गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती मनाई .साथ ही इंक पावर के विशेष अंक को उन्हें समर्पित किया।

अतिथि डॉ .ललित मोहन , टीकाराम त्रिपाठी रूद्र ,मनोज शुक्ला ,संस्थान के डायरेक्टर डॉ .आशीष द्विवेदी ने विद्यार्थी जी के चित्र पर पुष्प भेंट किये।

हर्षोल्लास से मनाई ईद

मतदाता सूची: विषेष पुनरीक्षण कार्य







  





 ईपिक कार्डों का वितरण शिविर लगाकर कराएं

सागर ।आयुक्त सह रोल प्रेक्षक सागर संभाग आर.के.माथुर ने सागर में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक लेकर जिले में सम्पादित मतदाता सूची के विषेष पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करने की अपील की । साथ ही निर्वाचन से जुडे़ अधिकारियों को तैयार ईपिक कार्ड का शत-प्रतिषत वितरण सुनिष्चित कराने और शेष रह गये समस्त मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाये जाने के संबंध में आवश्यक दिष्श निर्देश दिये ।स्थानीय कमिश्नर कक्ष में सम्पन्न बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि वे मतदान केन्द्रवार बीएलए नियुक्त कर बीएलओ के कार्य में सहयोग करें एवं उनके क्षेत्र के सभी पात्र मतदाताओं के नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज कराये जाने में सहयोग करें । विषेष रूप से महिला मतदाताओं के नाम जोडे जाने हेतु अधिक ध्यान दिये जाने की आवष्यकता है। आपने कहा कि राजनैतिक दलों को 01 अक्टूबर 2012 को प्रकाषित फोटो युक्त मतदाता की सूची की प्रति उपलब्ध कराई गई है । उक्त सूची में फोटो रहित मतदाताओं की फोटो भी मतदाता सूची में बीएलओ को उपलब्ध कराने हेतु प्रोत्साहित करने करें एवं श्रमिक और गरीब पात्र मतदाताओं के नाम जोडने हेतु उन्हेें प्रोत्साहित करें । राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों से यह भी अपेक्षा की गई है कि वे मीडिया एवं प्रेस के माध्यम से पात्र मतदाताओं के पंजीयन हेतु आम जन को जागरूक करने में सहयोग करें । कमिश्नर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी सह निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार सह सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को हिदायत दी कि वे अपने क्षेत्र के बीएलओ को मुख्यालय पर उपस्थित रहना सुनिष्चित कराये । सभी बीएलओ के पास पर्याप्त मात्रा में आवेदन पत्र के प्रारूप आदि उपलब्ध रहना चाहिए सभी आवेदन पत्रों की पावती दी जावें । डुप्लीकेट कार्ड हेतु मतदान केन्द्रवार पंजी संधारित करें । डुप्लीकेट कार्ड का शुल्क बीएलओ से प्राप्त कर मतदान केन्द्रवार जमा कराया जावें एवं आवेदन पत्रों को चालान की प्रति सहित मतदान केन्द्रवार प्रभारी अधिकारी लिंक सेन्टर जिला निर्वाचन कार्यालय सागर को उपलब्ध कराया जाकर डुप्लीकेट कार्ड तैयार कराना एवं संबंधित मूल आवेदक को ही वितरित कराना सुनिष्चित करें । सभी अनुविभागीय अधिकारी सह निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार सह सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण 29 अक्टूबर को सभी बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों की बैठक बुलाकर उनके कार्य की समीक्षा करें एवं दिये गये निर्देषों से अवगत कराते हुये, निर्देषों को पालन कराना सुनिष्चित करें । बीएलओ की बैठक एवं प्रषिक्षण आदि में बीएलओ को बुलाये जाने पर स्थानीय राजनैतिक दल के प्रतिनिधियो को भी आमंत्रित किया जावें एवं बीएलओ से संबंधित षिकायतों का निराकरण कराया जावें । बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि द्वारा अपेक्षा की गई कि उन्हें मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोडे जाने हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देष उपलब्ध कराये जावे । अतः सभी अनुविभागीय अधिकारी सह निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को नाम जोडने संबंधी निर्देशों की प्रतियां उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें । कमिश्नर ने सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देषित किया कि वे बीएलओ से समस्त ईपिक वितरण किये जाने वाबत् प्रमाण-पत्र प्राप्त किया जावें एवं वितरित ईपिक कार्ड की पावती तहसील स्तर पर सुरक्षित रखी जावें । प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाये एवं जो ईपिक कार्ड वितरण किये जा रहे है उसकी सूची सभी प्रमुख राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराई जाये । ईपिक कार्ड ग्राम/वार्ड में केम्प लगाकर सभी की उपस्थिति में वितरित किये जावें एवं उपस्थित मतदाताओं के द्वारा पंचनामा भी तैयार कर रखा जावें । जो भी कार्ड वितरण हेतु लंबित है उनका पूर्ण वितरण किया जाकर प्रमाण-पत्र प्राप्त करे । बैठक अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप भण्डावी,
हीरा सिंह राजपूत अध्यक्ष जिला कांग्रेस पार्टी ग्रामीण, कमल खटीक नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, दिनेश रोहित नगर प्रवक्ता स.पा., रामचरण लम्बरदार सचिव भा.क.पा.एम., इन्तकाम हुसैन जिला सचिव भा.क.पा.उपस्थित थे । 

बी.एल.ओ. बने मददगार 

सागर संभाग आयुक्त सह रोल प्रेक्षक आर.के.माथुर ने रहली तहसील मुख्यालय में सम्पन्न बी.एल.ओ.की बैठक में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य सम्पादन के दौरान शुद्व रूप से मतदाता सूची तैयार करने के संबंध में बी.एल.ओ.को आवश्यक मार्गदर्शन दिया । शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय रहली के सभागार में सम्पन्न बैठक में  श्री माथुर ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने जनसंख्या के आधार पर पैरामीटर तय किया है तद्नुसार जनसंख्या के मान से 61 प्रतिषत मतदाताओें के नाम सूची में होना आवष्यक है । इसीलिये समस्त बी.एल.ओ.अपने मतदान केन्द्र के क्षेत्र के घर-घर में पहुंचकर शेष रह गये समस्त मतदाताओं और 1 जनवरी 2013 को 18 वर्ष आयु पूरी करने वाले युवाओं के नाम जुडवाने के लिये फार्म-6 आवश्यक रूप से भरवाये । बी.एल.ओ.अपने मतदान केन्द्र की जनसंख्या की जनकारी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर लें और जनसंख्या के आधार पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का कार्य पूरा कराये ।यदि आयोग के  निर्देशानुसार मतदाताओं के नाम सूची में अनियंत्रित है तो बी.एल.ओ.यह देखे कि उस क्षेत्र के घर में शादी होकर कोई नई बहु तो नहीं आई जिसका फार्म नहीं भरा गया हो । इसी तरह 80 वर्ष से अधिक आयु दर्ज होने वाले मतदाता की जांच परख उनके घर परिवार जाकर जरूर की जाये । बी.एल.ओ.की जिम्मेदारी है कि वे सुनिश्चित कराये कि उनके क्षेत्र में कोई भी पात्र मतदाता,निर्वाचन नामावली में शामिल होने से वंचित ना रहे । आपने कहा कि बी.एल.ओ.की जिम्मेदारी है कि हर मतदाता को मतदान अधिकार मिले, इस हेतु वह मददगार बने। 

मैदानी कर्मचारी हनुमान से कम नहीं

संभागायुक्त ने रहली में विभिन्न विभागों के मैदानी कर्मचारियों की बैठक लेकर उन्हें शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन करने के संबंध में निर्देश दिये । श्री माथुर ने आंगनवाडी कार्यकर्त्ताओं-सहायिकाओं, ए.एन.एम, एम.पी.डब्ल्यू, पटवारी, पंचायत सचिव, सहायक कृषि विस्तार अधिकारी और आषा कार्यकत्ताओं आदि सभी विभाग के मैदानी अमले को समझाइष दी कि सरकार गरीब, असहाय, किसान, हाथ ठेला चालक, पुटपाथ पर दुकान चलाने वाले और अन्य सभी निचले स्तर के व्यक्तियों के उत्थान के लिये अनेक योजनायें संचालित कर रही है । इन योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिल जाये इसकी जिम्मेदारी समन्वित कार्य करने से ही पूरी होगी। आपने कहा कि गांव में यदि किसी बेसहारा या निःषक्त को पेंषन स्वीकृत होना है, किसी बच्ची को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिलना है, किसी किसान को कृषि विभाग की योजना का लाभ देना है या कोई भी योजना जो गरीब से जुड़ी है उसका प्रकरण बनाने से लेकर स्वीकृत करने तक के अधिकार मैदानी अमले को ही है कमिष्नर को नही। आपने कहा कि इस अधिकार का उपयोग कर यदि मैदानी कर्मचारी करेंगे तो पीड़ित और दुखियारे की दुआये भी उसे ही मिलेगी । उन्होंने मैदानी अमले को उनके अधिकारों का ज्ञान कराया और कहा कि आप हनुमान से कम नहीं, हनुमान ने अपने अधिकार पहचान कर समुद्र लांघा था और आप अपने अधिकारों को समझकर गरीबों व पात्रों की मदद करके पुन्य अर्जित करेगे । 

अन्त्योदय मेला 31 अक्टूबर को

सागर ।राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप शासन द्वारा संचालित विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराया जा सके, इस उद्देष्य की पूर्ति के लिये जिले में अन्त्योदय मेले आयोजित किये जा रहे है । इसी क्रम में कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा ने जिले में वर्ष 2012-13 में आयोजित किये जाने वाले अन्त्योदय मेलों को कलैण्डर निर्धारित कर आयोजन तिथियां निर्धारित की है । तदनुसार 31 अक्टूबर को जनपद मुख्यालय राहतगढ में अन्त्योदय मेला आयोजित किया जा रहा है जिसमें राहतगढ जनपद के सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र और राहतगढ नगर पंचायत क्षेत्र के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा । प्रभारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय महेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि अन्त्योदय मेले के लिये वर्ष 2012-13 में निर्धारित कैलेण्डर अनुसार 31 अक्टूबर को राहतगढ में, 16 नवम्बर को सागर में, 29 नवम्बर को खुरई में, 12 दिसम्बर को जैसीनगर में, 29 दिसम्बर को 2012 को देवरी में, 10 जनवरी 2013 को मालथौन में, 18 जनवरी को बण्डा में, 30 जनवरी को केसली में तथा 14 जनवरी 2013 को जनपद मुख्यालय शाहगढ में अन्त्योदय मेले आयोजित किये जायेगे । 

 प्रदर्शन 30 अक्टूबर को 

सागर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा एफ.डी.आई. के विरोध में मण्डल स्तर पर 30 अक्टूबर 2012 को धरना प्रदर्शन कर, विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। जिलाध्यक्ष धरमू राय ने समस्त मण्डलों के अध्यक्षों को निर्देश देते हुये कहा है कि अपने मण्डलों में 30 अक्टूबर 2012 को केन्द्र सरकार द्वारा एफ.डी.आई. की नीति के विरोध में यह धरना प्रदर्शन आयोजित कर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, वरिष्ठ पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधियों के साथ एफ.डी.आई. की नीति के विरोध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।


Make Camp by Distributing Cards Ipik

Special attention to the women voters to give the name of the place is a requirement. You said that political parties Photo published on October 1, 2012 has been provided a copy of the voters list.Commissioner Electoral Registration Officer and Tehsildar all SDO cum cum Assistant Electoral Registration Officers instructed to be present at their headquarters to ensure Bielo held territory. All Bielo sufficient and must be available in the format of application All applications Javen be acknowledged. Sandharit register to vote, Centre for duplicate card.Electoral Registration Officer and Tehsildar all SDO cum cum Assistant Electoral Registration October 29 calling a meeting of all Bielo and supervisors to review their work and were informed by other directives, to ensure to follow directions. The meeting was called to Bielo Bielo and training etc. Pratinidio also invited local political party and Bielo related Sikayton Javen Javen be resolved. At the meeting, representatives of political parties that were expected by the names of the voters in the voters list to be added to the Election Commission to consult the instructions provided. Therefore, the sub-divisional officer co Electoral Registration Officer, representatives of political parties to add the name to ensure provision of copies of instructions.Certificates are being observed and that his Ipik card distribution list should be made available to all the major political parties. Ipik Card Village / Ward delivered in the presence of all the camps by Javen and present voters also rejected by Javen Punchnama. Pending delivery of the card is going to be distributing the full certificate - to obtain. Deputy District Election Officer Dilip Bndavi meeting on the occasion,Hira Singh Rajput village president District Congress Party, Socialist Party Chairman Kamal Khatik town, city spokesman S.P. Dinesh Sharma, Secretary Balklpa.aml Lmberdar Ramcharan, Intkam Hussein CPI district secretary were present.

Bl Made Helpful

given the necessary guidance.Similarly, over the age of 80 registered voters to check the assay should be sure to go to his home and family.You said that every voter's responsibility Bi.allol voting rights, he became helpful for this purpose.

At Hanuman Field Staff

Divisional Commissioner of various departments in the plains staff meeting Rhli with regard to implementation of the plan of government instructed. Mr. Mathur Anganwadi workers - assistants, AN M, MP W, Patwari, Panchayat Secretary, Assistant, Department of Agricultural Extension Officer and hope that all workers and field staff reported that the Smjais the poor, helpless, farmer, hand Prog driver, Putpath who run the shop and several schemes for the upliftment of the lower-level individuals operates.Field staff from the authority to approve not only to Kmishnr. You said that the authority will use the field staff of Dukiare Duaye suffering and her own will.

Antyodaya Fair on October 31

In that order, the District Collector Yogendra Sharma conducted in 2012-13 Antyodaya fairs scheduled calendar event dates are determined. Accordingly, on October 31 Antyodaya Mela being held at regional headquarters Rahtgd Rahtgd the entire rural area of ​​the district and beneficiaries would be benefited Rahtgd Nagar Panchayat area. Mahendra Tripathi said joint director in charge of social justice Antyodaya fair calendar for the year 2012-13 in accordance Rahtgd Oct. 31, Nov. 16, in the ocean, Nov. 29 at the Khuri, in Jasinagr December 12, December 29, 2012 In the Deori, 10 January 2013 at Malthun, in Bnda January 18, January 30 and January 14, 2013 in Kesslee Antyodaya Mela held in the district headquarters, will Shahgd.

 Performance on October 30

Sagar. BJP FDI On 30 October 2012 in protest at the Board level, performing picket, protest will be. Chairmen of Boards collector directs all other Dharmu Roy said that their Boards FDI by the Central Government 30 October 2012 Agitation against the policy of the organized workers of the BJP, senior officials and public representatives FDI Submit memoranda in opposition to the policy of the President.


कमिश्नर ने चौपाल लगाकर पात्रों को  दिलाया लाभ 

सागर ।संभाग कमिश्नर आर.के.माथुर ने रहली तहसील के ग्राम बड़गंान पहुंचकर ग्राम चौपाल लगाई और ग्रामीणों से चर्चा कर उनके दुख सुख जाने।उन्होंने प्रभारी कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर, सी.ई.ओ.जिला पंचायत और अन्य शासकीय विभागों के अधिकारियों के साथ चौपाल लगाई । ग्रामीणजनों ने अपनी समस्यायें बताई और कमिश्नर ने तत्काल मौके पर ही समस्या सुनकर निपटारा भी किया । विभागीय योजनाओं की जानकारी व सीधे गरीबो के हितों से जुड़ी योजनाओं की जानकारी भी दिलवाई । ग्राम चौपाल के दौरान गोपालनगर वासी श्यामू ने बताया कि उनके साथ 40 अनुसूचित जाति के परिवार शासकीय जमीन पर टपरा आवास बनाकर रह रहे है, उन्हें बेदखल नहीं किया जाये । कमिश्नर ने एस.डी.एम.रहली को ताकीद किया कि वे उक्त सरकारी भूमि को आबादी घोषित करें तथा पात्रों को आवास के पट्टे बनाकर दें । कुसुमरानी प्रजापति, परसुराम अहिरवार का नाम बी.पी.एल सूची में जोड़े जाने, गनेष सेन का नाम राजस्व अभिलेख में दर्ज कराने तथा लाड़ली अहिरवार पेंशन भोगी महिला से पैसे की वसूली नहीं हो इस संबंध में तहसीलदार रहली को निर्देशित किया। ग्राम चौपाल में कुद्दा अहिरवार, संतोष अहिरवार, वल्लू अहिरवार, राजकुमार कुर्मी, अर्जुन आदिवासी व रामकिशन काछी का इलाज शासकीय खर्चे पर कराने के निर्देश जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये । चौपाल में गोपाल पटैल व बल्लू अहिरवार ने मकान क्षति होने से आर्थिक सहायता की मांग की तद्नुसार तहसीलदार को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये । कमिष्नर ने रीता रामरतन की कुटीर मांग, उमेष पटैल का मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना में पंजीयन, अनीता व अमृता अहिरवार को विकलांग पेंशन, ममता परित्यक्ता का पेंशन प्रकरण स्वीकृत करने और ईशुरवाई को.रसोईया का भुगतान दिलाने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये । महेन्द्र सिंह ठाकुर की पैमाइश संबंधी समस्या को निपटाने राजस्व अधिकारी को 31 अक्टूबर को मौके पर जाकर निराकरण करने के निर्देश दिये । उन्होंने अभयसिंह को तहसलीदार के निर्णय पर संतुष्ट नहीं होने पर एस.डी.एम.के न्यायालय में अपील करने को समझाइश दी ।चौपाल के दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 5 बालिकाओं के पक्ष में उनकी माताओं को राष्ट्रीय बचत पत्र वितरित किये। जिनमें कु. अंशी कु.श्रुति, कु.सलोनी, कु.दिव्यानी व कु.अंशिका शामिल है । सुनील आदिवासी को शाल उढाकर सम्मानित भी किया जिनके यहां मात्र दो बेटियां है । 




Thursday, October 25, 2012

BJP LEADER CLASH


Panchayat minister and MP Singh Bhargava exposed clash
Manoj Shukla
Sagar:,BhajpaMP Bhupinder Singh, BJP MP, MLA Shailendra Jain, Pradeep Larrea are divided into groups, and other leaders.When we get to tighten the screws on MP's brother. Although it is not that they are washed with milk in their Hkshetr Already Ecl substandard construction, but on the hands of the Minister. Nothing in the ruling BJP is not doing well, the two leaders of the BJP in Sagar Battle is a war for supremacy. Ministers and MPs are missed by a second target.It is not hidden from MP Bhupinder Singh.
MP struck targets
Bhargava MGNREGS and RES are subject to both the Minister of Panchayat Department. Panchayat Minister's it gone so exasperating.
Engineer suspended
 Manufacturing operations BJP on corruption is panic. Rhli made in the Panchayat Minister Gopal Bhargava has refused to release the poor hostel., On the other hand the contract to construct the ocean MP Jitendra Singh Thakur Bhupendra Singh's brother was near.Both sides in the conflict is over. BDA building construction agency suspended a sub engineer. Recommending departmental action against the two has ruled. Significantly, the Panchayat Minister refused to release the girl's dormitory building, the construction work is incomplete with being poor. However, the Education Department BDA Handovr have the hostel. Under SSA for girls hostels in 2005-06 was 68.85 lakh. BDA had the contract for its construction. With regard to the hostel Collector, Commissioner, Department of Education and state Education Commissioner wrote to. 

रावण दहन



रावण दहन



Wednesday, October 24, 2012

रावण दहन

सागर ।नगर निगम ने विजयादशमी के पर्व पर जेएनपीए मैदान में रावण दहन कराया।पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव आज के दिन एक बुराई त्यागने पर अपने सम्बोधन में ज़ोर दिया।
 
Posted by Picasa

जीत का जश्न


Tuesday, October 23, 2012

मंत्री और सांसद का टकराव:भाजपा की अंतर्कलह







पंचायत मंत्री भार्गव और सांसद सिंह का टकराव उजागर
मनोज शुक्ला

सागर। भाजपा के सांसद भूपेंद्र सिंह,विधायक शैलेंद्र जैन,प्रदीप लारिया सहित अन्य नेता गुटों में बंटे हैं। लंबे अर्से से टकराव समय-समय पर देखने मिल रहा था जो अब उजागर चर्चा यह भी है कि पिछले दिनों जिला पंचायत की सतर्कता समिति में सांसद ने बुंदेलखंड पैकेज सहित अन्य निर्माण कार्यो पर जांच की मांग की थी उससे पंचायत मंत्री बौखला गए इसलिए उन्होंने मौका मिलते ही सांसद के साले पर शिकंजा कस दिया। हालांकि ऐसा नहीं है कि वे दूध के धुले हैं उनके ़क्षेत्र में भी घटिया निर्माण पहले स ेचल रहे हैं लेकिन उन पर मंत्री का हाथ है। सत्ताधारी भाजपा में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है, सागर में भाजपा के दो नेताओं लड़ाई वर्चस्व की जंग है। मंत्री और सांसद एक दूसरे पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि सुरखी विधान सभा में सांसद भूपेंद्र सिंह और कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह के बीच शुरू टकराव रहा है ऐसे में मंत्री अंदरूनी तौर पर कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह,ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष हीरा सिंह को सपोर्ट करते रहे हैं। यह बात सांसद भूपेंद्र सिंह से छिपी नहीं है।

सांसद ने साधा था निशाना 

सांसद भूपेंद्र सिंह ने जिले में मनरेगा एवं आरईएस की ओर से कराए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े किए थे। सांसद ने खुरई के एक गांव में 15 लाख की लागत से आरईएस द्वारा कराए गए स्टापडेम निर्माण एवं सुरखी, जैसीनगर तथा सागर के ग्रामीण इलाकों में मनरेगा के कार्यों में गड़बड़ी को लेकर अपने दौरों के समय नाराजगी जाहिर की थी। मनरेगा और आरईएस दोनों ही विभाग पंचायत मंत्री भार्गव के अधीन हैं। पंचायत मंत्री को यह बात इसलिए नागवार गुजरी। 

इंजीनियर सस्पेंड 

सागर।निर्माण कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार पर भाजपा की राजनीति में हलचल मच गई है। चूंकि पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने रहली में बने जिस घटिया छात्रावास का लोकार्पण करने से मना किया है।, दूसरी ओर निर्माण का ठेका सागर सांसद भूपेंद्र सिंह के साले जितेंद्र सिंह ठाकुर के पास था। श्री भार्गव ने ऐन मौके पर न सिर्फ इस भवन का उद्घाटन रोक दिया, बल्कि बेहद सख्त लहजे में चिट्ठी लिखकर इसकी शिकायत उच्च स्तर पर कर दी है। दोंनों पक्षों में टकराव हो गया है। भवन की निर्माण एजेंसी बीडीए ने एक सब इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया। जबकि दो के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश शासन से की गई है। गौरतलब है कि पंचायत मंत्री ने जिस बालिका छात्रावास भवन का लोकार्पण करने से इंकार कर दिया, उसका निर्माण कार्य घटिया होने के साथ अधूरा भी है। इसके बावजूद बीडीए ने छात्रावास शिक्षा विभाग को हैंडओवर कर दिया। सर्व शिक्षा अभियान के तहत वर्ष 2005-06 में बालिका छात्रावास के लिए 68.85 लाख रुपए मंजूर किए गए थे। बीडीए ने इसके निर्माण का ठेका दिया था। छात्रावास के संबंध में कलेक्टर, कमिश्नर, शिक्षा विभाग एवं राज्य शिक्षा आयुक्त को पत्र लिखा है।

सागर से हवाई सेवा शुरू करने लिया  जायजा 

सागर।सागर के लोगों का शहर से अन्य जगहों के लिए हवाई यात्रा का सपना पूरा होने का समय आ गया है। प्रदेश के बड़े शहरों में एयर टैक्सी सेवा दे रही वेंचुरा एयरकनेक्ट प्राइवेट लिमिटेड ने सागर की ढाना एयर स्ट्रिप का जायजा लेकर तकनीकी तौर पर इसे उपयुक्त माना है। एमपी टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन व वेंचुरा के अधिकारियों की टीम ने ढाना पट्टी पर एयर सेवा की संभावनाएं तलाशी है







































































Monday, October 22, 2012

भक्ति या राजनीति की पूजा




   धर्म-संस्कृति में नवरात्रि का विशेष महत्व: भूपेन्द्र सिंह
सागर। सांसद भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि भारतीय धर्म और संस्कृति में नवरात्रि महोत्सव का विशेष महत्व है। दुर्गा माँ की आराधना एवं पूजा-अर्चना करने से सुख समृद्धि मिलती है। यह बात उन्होंने नरयावली एवं पुरव्याऊ टौरी पर माँ दुर्गा की आरती के अवसर पर कही। सांसद ने कहा कि धर्मशास्त्रों में कहा गया है कि भगवान श्री राम ने लंका पर युद्ध करने से पहले नौ दिन तक देवियों की पूजा अर्चना की थी। भगवान श्री राम प्रत्येक दिन देवियों को 108 कमल के फूल चढ़ाते थे। एक दिन उनके पास 107 कमल के फूल थे। तब उन्होंने 108 वें पुष्प के रूप अपना कमल नेत्र भेंट कर दिया। इससे देवी माँ प्रसन्न हुई और श्री राम को लंका पर विजयी होने का वरदान दिया। सांसद ने पुरव्याऊ टौरी स्थित सामुदायिक भवन के लिए सांसद निधि से दो लाख रूपए देने की घोषणा की। पुरव्याऊ काली कमेटी की ओर से श्री सिंह को माँ दुर्गा का चित्र भेंट किया गया। इस अवसर पर नागरिकगण उपस्थित थे।

भजन मण्डलियों को वाद्ययंत्र वितरित

सागर। सागर नगर विधायक शैलेंद्र जैन नवरात्रि के पावन पुनीत अवसर पर नगर की विभिन्न भजन मण्डलियों को उनके मंदिर स्थल पर जाकर वाद्ययंत्र वितरित किये जा रहे हैं। उनके इस उल्लेखनीय कार्य के लिए शिवाजी वार्ड में शिवा भजन मण्डली द्वारा मा शारदा  कुंज मंदिर में  भजन संध्या एवं विधायक जैन द्वारा धर्म की रक्षा हेतु भजन मण्डलियों को वाद्ययंत्र दिये जाने के उपलक्ष में सम्मान समारोह आयोजित किया गय। जिसमें मण्डली के सदस्यों द्वारा मानव अधिकार प्रकोठ के जिला अध्यक्ष विनय चैबे के नेतृत्व में विधायक का ााल स्वागत किया गया। विधायक ने कहा कि यह भजन मण्डलियां हमारे धर्म का प्रचार प्रसार करती है और इन्हें वाद्ययंत्र उपलब्ध कराकर हम केवल एक माध्यम बनना चाहते हैं जिसके द्वारा हम हमारी धर्म पताका को फहरा सके। इस अवसर पर जिला कोशधक्षय योगेश जैन समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

रावण दहन की तैयारियों को जायजा लिया निगमाध्यक्ष ने

सागर। नगर पालिक निगम सागर द्वारा पिछले वर्ष  रावण दहन कराया गया था कार्यक्रम की लोकप्रियता को देखतें हुए इस बार निर्णय लिया गया है कि 24  अक्टूबर को दहरा के पावन पर्व पर रावण दहन कराया जाएगा। इस कार्यक्रम के आयोजन स्थल पी.टी.सी. ग्राउण्ड पर रावण के पुतला निर्माण का कार्य किया जा रहा है। निगमाध्यक्ष पं. विनोद तिवारी ने नेता प्रतिपक्ष और अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा कर रावण दहन की तैयारियों को जायजा लिया। इस वर्ष रावण के पुतले को 51 फुट का निर्माण करवाया जा रहा है कार्यक्रम के प्रारंभ में भजनों की भव्य प्रस्तुति का आयोजन भी किया जावेगा।