कुल दृश्यपृष्ठ

Tuesday, April 19, 2011

Aise Rokein Bharshtachar

योग  गुरु  रामदेव कहते है कि बड़े नोट बंद करने मुहिम चलाएंगे ,लेकिन वे पहले लिए काम को पूरा करें .योग को पहली सीढ़ी से सिखाना शुरू   करें .फिर कोई दूसरा अभियान छेड़े.नोट बंद करने से भ्रष्चार नहीं रुकेगा क्योंकि बड़े -बड़े ट्रस्ट ,एनजीओ  आदि इस कम को बढाने  में लगे है. जब तक इन जैसी संस्थाओं में पारदर्शिता नहीं होगी . कालेधन वाले इन्हें दान करते रहेगें . इसलिए मेरा सुझाव है कि भारत सरकार नोटों पर जारी करने की तारिख और समाप्त होने की तिथि शुरू करें .जिससे इन नोटों की कोई उपयोगिता नहीं बचेगी तो फिर जमा करके क्या फायदा होगा.

Asaliyat

शिक्षा से वंचित बालिकाएं 
सागर  / अनुसूचित जाती की बालिकाएं मध्यप्रदेश में शिक्षा से वंचित है .जबकि मुख्यमंत्री अपने आपको इनका मामा कहते थकते नहीं है..चित्र में दिखाई  देने वाली मीना कोरी, सोनिका कोरी ,राखी कोरी, राजश्री कोरी, सहित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में ४५ में से आधे से अधिक बालिकाएं स्कूल नहीं जा रही है. दूसरी ओर स्कूल चले हम अभियान चला था, शाला त्यागी बच्चों का सर्वे किया था फिर भी अजा वर्ग की इन बच्चियों के साथ अन्याय हो रहा है. आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि सागर विधान सभा क्षेत्र के भाजपा  विधायक पंतनगर में रहते है, वहीँ की बच्चिया स्कूल के लिए तरस रहीं है. इस प्रकार सर्व शिक्षा अभियान पर सवालिया निशान लग गया है.