कुल दृश्यपृष्ठ

Sunday, December 2, 2012

अपराध


आत्महत्या कर ली

सागर। थाना गोपालगंज के अप0क्र0 462/12, धारा 306 ताहि का प्रकरण दर्ज किया गया है। घटना तिली गांव क्षेत्र की है। आरोपी कलू पटेल अन्य 04 द्वारा मृतक प्रदीप पिता बृजलाल सेन उम्र 29 साल नि0 तिली गांव के साथ मारपीट की व रिपोर्ट करने नही आने दिया जिससे फॉसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

मर्ग:

थाना भानगढ के मर्ग क्र्र 38/12 के तहत 174 जाफौ0 का मर्ग कायम किया गया है। घटना करोंदा स्टेषन क्षेत्र की है जहॉ अज्ञात पुरूष की ट्रेन से कटकर फौत हो गई । पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है।


सरकारी तीर्थ यात्रा


तीर्थयात्रियों का जत्था आज होगा रवाना

सागर । मध्यप्रदेश  सरकार ने वृद्वजनों के सम्मान में उन्हें तीर्थ दर्षन कराने के उद्देष्य से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना प्रारंभ की है। इसी क्रम में सागर जिले से पांचवा जत्था 
3 दिसम्बर को तिरूपति के लिये रवाना होगा ।

      डिप्टी कलेक्टर सागर भूपेन्द्र गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना में सागर जिले से तिरूपति जाने के लिये 283 तीर्थ यात्रियों का पांचवा जत्था 3 दिसंबर कोे ट्रेन से रवाना किया जा रहा है । जिले से चयनित तीर्थ यात्रियों को उनके जनपद मुख्यालय और तहसील मुख्यालय से सागर स्टेषन तक लाने के लिये वाहन सुविधा उपलब्ध कराई गई है । तिरूपति तीर्थ यात्रियों के लिये सागर स्टेषन पर ट्रेन 3 दिसम्बर को दोपहर 3.30 बजे सागर स्टेषन से  रवाना होगी। जिला प्रषासन ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है कि वे वृद्ध तीर्थ यात्रियों के सम्मान में रेल्वे स्टेषन में उपस्थित रहकर वृद्धजनों को तिरूपति तीर्थ दर्षन के लिये विदाई दें ।

लाईट हाउस का उदघाटन

 सागर।  शहर में हैवल्स गैलेक्सी एवं लाईट हाउस का उदघाटन भारत ओमान रिफाइनरी लि. के वाइस प्रसींडेंट ए.के.शाडिलय एवं हैवल्स इंडिया के डी.जी.एम. राजेष जोषी एवं ए.जी.एम. आषीष श्रीवास्तव द्धारा किया गया।

       हैवल्स गैलेक्सी एवं लाईट हाउस में घरेलू एवं व्यवसायिक विघुत के उपकरण उपलब्ध हैं घरेलू उपकरणों में पंखे गीजर मिक्सी ओ.टी.जी. इत्यादि आते है। व्यवसायिक उपकरणों में स्विच गियर केविल सर्किट ब्रकर्स मोटर्स इत्यादि आते है। हैवेल्स के सारे उत्पाद बिजली की बचत करते है। इस अवसर पर गैलेक्सी के डायरेक्टर आलोक अग्रवाल मनोज डेंगरें एवं श्री राजकमल केषरवानी व शहर के गणमानय नागरिक एवं उघोगपति उपस्थित थें।कार्यक्रम का संचालन संजय अग्रवाल नें किया।

सामर्थ्य प्रतियोगिता आज

सागर ।प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विकलांग दिवस पर 3 दिसम्बर को सागर में निःशक्तजन की खेलकूद सामर्थ्यप्रदर्शन एवं सास्कृतिक प्रतियोगिताएं सागर में आयोजित की जा रही है । स्थानीय खेल परिसर सागर में 3 दिसम्बर को आयोजित इन प्रतियोगिताओं में सागर जिले के शासकीय विद्यालय, अशासकीय स्वैच्छिक संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं एवं गैर संस्थागत नि:शक्तजन कार्यक्रम में भाग लेगे ।

 कमिश्नर ग्राम चोरधवई लगायेगे

 में रात्रिकालीन चौपाल

सागर । संभागयुक्त आर.के.माथुर 56 दिसम्बर को सागर जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे । अधिकृत जानकारी के अनुसार वे 5 दिसम्बर को प्रातः11.30 बजे से सागर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित ई.आर.ओ./ए.ई.आर.ओ.और बी.एल.ओ.की बैठक लेकर निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा करेगे । उसके पष्चात् आप दोपहर 12.30 बजे जनपद पंचायत सागर क्षेत्र के पंचायत सचिव, पटवारी, ए.एन.एम/एम.पी.डब्ल्यू (महिला/पुरूष), पर्यवेक्षक, आंगनवाडी कार्यकर्त्ता/आषा कार्यकर्त्ता, जन षिक्षक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं सहायक विकास विस्तार अधिकारियों के साथ टीम बुन्देलखण्ड के कान्सेप्ट के आधार पर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक लेगे । तत्पष्चात् सागर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्दों का निरीक्षण करेगे । कमिष्नर समाधान ऑन लाइन कार्यक्रम के उपरान्त सागर से देवरी के लिये प्रस्थान करेगे और ग्राम चोरघवई में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का निपटारा करेगे तथा रात्रि विश्राम भी ग्राम चोरघवई में करेगे।

    6 दिसम्बर को प्रातः11.30 बजे देवरी में जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ देवरी विधानसभा क्षेत्र से संबंधित ई.आर.ओ./ए.ई.आर.ओ.और बी.एल.ओ.की बैठक लेकर निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा करेगे । आप दोपहर 12.30 बजे जनपद पंचायत देवरी क्षेत्र के पंचायत सचिव,पटवारी,ए.एन.एम/एम.पी.डब्ल्यू (महिला/पुरूष), पर्यवेक्षक, आंगनवाडी कार्यकर्त्ता/आषा कार्यकर्त्ता, जन षिक्षक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं सहायक विकास विस्तार अधिकारियों की टीम बुन्देलखण्ड के कान्सेप्ट के आधार पर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक लेगे । तत्पष्चात् देवरी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर संध्याकाल सागर वापस आयेगे ।