कुल दृश्यपृष्ठ

Wednesday, January 9, 2013

सूर्य नमस्कार



स्वैच्छिक है सूर्य नमस्कार नहीं है बाध्यता
युवा दिवस पर पंचायत मंत्री भाग लेगे सामूहिक सूर्य नमस्कार में 
सागर ।स्वामी विवेकानंद जयंती 12 जनवरी को सागर जिले में  युवा दिवस के रूप में मनाया जायेगा । इस दिन पूरे प्रदेश  के साथ एक संकेत पर प्रातः 11 बजे से 12.30 बजे तक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित होग। सूर्य नमस्कार स्वैच्छिक है और इसमें हिस्सेदारी के लिए कोई बाध्यता या अनिवार्यता नहीं है।
         सामूहिक सूर्य नमस्कार सभी विद्यालय, महाविद्यालय, पंचायत एवं आश्रम शालाओं मेंएक साथ किया जाएगा। इस कार्यक्रम में स्वयंसेवी संगठनों का सहयोग भी रहेगा।  सामूहिक सूर्य नमस्कार के सफल क्रियान्वयन के लिए शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों का अमला सतत् मॉनीटरिंग एवं सहयोग करेगा। प्रथम चरण में एकत्रीकरण तथा उद्घोषक द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम की भूमिका का प्रस्तुतीकरण प्रातः 11 बजे होगा। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् का सामूहिक गायन प्रातः 11.25 बजे होगा। सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम प्रातः 11.30 पर प्रारंभ होगा। सूर्य नमस्कार के बाद दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संदेश प्रसारित होगा। समारोह का समापन आभार प्रदर्शन के साथ होगा।
40 हजार प्रतिभागी शामिल होगे
       स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर सागर जिले की स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान एवं षिक्षा प्रसार समिति के तत्वाधान में रहली विधानसभा क्षेत्र के लिये सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है । जिसमें पंचायत मंत्री  गोपाल भार्गव के साथ 13 वर्ष से 70 वर्ष आयु तक के व्यक्ति प्रतियोगिता में शामिल होगे ।
       उल्लेखनीय है कि गढ़ाकोटा स्टेडियम और रहली स्टेडियम में प्रातः 11 बजे से 12.30 बजे तक सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्य संपन्न होगा । इसके बाद गढ़ाकोटा व रहली स्टेडियम में सामान्य ज्ञान परीक्षा आयोजित की गई है ।
पुरस्कार घोषित
प्रथम पुरस्कार,कार, द्वितीय पुरस्कार बाइक, तृतीय पुरस्कार दो लड़को व तीन लड़कियो को एम.बी.ए. एव बी.ई. की मुफ्त शिक्षा, चौथा पुरस्कार, पांच विदेष यात्रा, पांचवा पुरस्कार पांच लेपटाप, छठवां पुरस्कार पांच एल.सी.डी. टी.व्ही., सातवां पुरस्कार - 10 टेबलेट, आठवां पुरस्कार - 10 लोगो को वैष्णोदेवी की यात्रा, नौवां पुरस्कार - 10 साईकिले, दसवां पुरस्कार - 25 रंगीन मोबाईल, ग्यारहवां पुरस्कार - 10 कूलर, बारहवां पुरस्कार - 25 टाइटन हाथ घड़ी, तेरहवां पुरस्कार - 500 टी शर्ट ।
राहुल साईकिलिंग में रहा प्रथम
के.बी. क्र.1 ने जीती बालिका कब्बड्डी प्रतियोगिता
       ओपन फुटबाल का सेमी फाईनल सदर र्स्पोटिंग क्लब एवं ब्लू स्टार के मध्य हुआ जिसमें सदर र्स्पोटिंग क्लब ने 3-0 से मुकाबला जीता। स्कूल क्वाटर फाईनल फुटबाल मैच दीपक मेमोरियल-इम्मानुअल स्कूल, केन्द्रीय विघालय क्र.1- स्वीडिश मिशन, एम.एम.रीजनल-सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल, एवं सेंट मेरी-ग्रेटमेन स्कूल के मध्य हुआ जिसमें इम्मानुअल स्कूल 1-0 से, स्वीडिश मिशन 2-0 से, सेंट जोसफ 3-2 से एवं ग्रेटमैन स्कूल 2-1 संे जीता।

 ओपन व्हालीबाल मैच का मुकाबला यू.टी.डी.क्लब-जिला पुलिस, खेल परिसर-पी.टी.एस क्लब, एवं स्पार्टन क्लब-टाईटन क्लब के मध्य हुआ जिसमें यू.टी.डी. क्लब, पी.टी.एस.क्लब, और टाईटन क्लब विजयी रहे। स्कूल व्हालीबाल बालक वर्ग का मुकाबला विश्वभारती-केन्द्रीय विघा.क्र.1, सेंट जोसफ-ग्रेटमेन स्कूल, सेंट मेरी स्कूल-सुंदरलाल मेमो., एवं अंकुर स्कूल-पं. मोतीलाल स्कूल के मध्य हुआ जिसमें केन्द्रीय विघालय क्र.1, सेंट जोसफ, संुदलाल मेमो, एवं पं. मांतीलाल स्कूल विजयी रहा। बालिका वर्ग व्हालीबाल में आर्य कन्या-पर्लपब्लिक, ग्रेटमेन-इम्मानुअल स्कूल, पं.रविशंकर शुक्ल, एवं दीपक मेमा.-एम.एल.बी.क्र.1के बीच मुकाबला हुआ जिसमें आर्य कन्या, इम्मनुअल स्कूल, दीपक मेमारियल स्कूल एवं एम.एल.बी. क्र.1 विजयी रहीं। कब्बड्डी बालिका वर्ग का सेमी फाईनल में केन्द्रीय विघालय क्र.1-पर्ल पब्लिक स्कूल स्कूल, आवासीय विघालय- एम.एल.बी.क्र.2, के मध्य हुआ जिसमें केन्द्रीय विघालय क्र. 1 और एम.एल.बी.क्र.2 विजयी रहे। विजेता टीम का फाईनल मुकाबला केन्द्रीय विघालय क्र.1 और एम.एल.बी.क्र.2 के मध्य हुआ जिसमें केनद्रीय विघालय क्र. 1 विजयी रहा। बालक वग कब्ड्डी का क्वाटर फाईनल विश्व भारती-पर्ल पब्लिक, इम्मानुअल स्कूल-मोराजी, जैन स्कूल-सुंदरलाल मेमों. के मध्य हुआ जिसमें विश्व भारती, इम्मानुअल और सुंदरलाल मेमो. विजयी रहे। विजयी टीम का सेमी ुाईनल मुकाबला इम्मानुअल स्कूल और सुंदरलाल मेमो. के मध्य हुआ जिसमें इम्मानुअल स्कूल विजयी रहा। वेडमिंटन बालिका वर्ग जूनियर का मुकाबला तोशिका दीपक मेमा.-अदिति पांडेय-दीपक मेमो., एवं अदिति दीपक मेमो और श्रेया कान्वेंट स्कूल के मध्य हुआ जिसमें तोशिका दीपक मेमो. ने 12-15 से एवं श्रेया कान्वेंट स्कूल ने 21-8 से सेमी फाईनल मुकाबला जीत लिया। बालिका सीनियर बैडमिंटन का मुकाबला अनुभा कान्वेंट-आयुषी कान्वेंट एवं पूजा कान्वेंट-हर्षिता कान्वेंट के मध्य हुआ जिसमें आयुषी कान्वेंट स्कूल ने 21-9 से एवं हर्षिता कान्वेंट स्कूल ने 21-8 से सेमी फाईनल मुकाबला जीत लिया। बालक जूनियर बैडमिटन का मुकाबला सूर्यांस कान्वेंट-दिव्याशु शिशु मंदिर, पराग शुक्ला कान्वेंट-शुभांकर वात्सल्य स्कूल के मध्य हुआ जिसमें सूर्यांश कान्वेंट नंे 21-10 एवं पराग शुक्ला कान्वेंट स्कूल ने 21-8 से जीत हासिल की।

     बालक सीनियर बैडमिंटन का मुकाबला विवेक सेंट मेरी-वैभव इम्मानुअल एवं आदित्य कान्वेंट-सूर्यांश सेंट मेरी के मध्य हुआ जिसमें वैभव इम्मानुअल स्कूल 21-10 से एवं सूयांश सेंट मेरी 21-13 से विजयी रहे। पुरूष एकल ओपन बैडमिंटन का मुकाबला सत्य नारायण लड़िया एवं राजेश दुबे के मध्य हुआ जिसमें सत्य नारायण लड़िया 21-17,18-21,21-17 से विजयी रहे। महिला एकल ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता प्रियल तेनीवार, ओर चेतना पटेल के मध्य हुई जिसमें प्रियल तेनीवार 21-13 से विजयी रहे। 40 वर्ष युगल पुरूष ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता घनश्याम/देवराज, और संजय दुबे/आदेश जैन के मध्य हुई जिसमें संजय दुबे/आदेश जैन 21-18, 21-10 से विजयी रहे। पुरूष युगल ओपन प्रतियोगिता मोहिल/साहिल खुरई और वैभव/ अनुराग सागर के मध्य हुई जिसमें वैभव/अनुराग 21-10, 21-13 से विजयी रहे। जूडो की बालक वर्ग 35 किग्रा में अमित यादव डी.एन.सी.बी प्रथम, साहिल शिल्पी ग्रेटमेन द्वितीय, गजेन्द्र सिंह लोधी अंकुर स्कूल तृतीय रहें। 40 किग्रा में श्विा यादव डी.एन.सी.बी. प्रथम, अनिमेश जेम्स डी.एन.सी.बी. द्वितीय, विभु शर्मा ग्रेटमेन तृतीय रहे। 45 किग्रा में रोहण यादव सरस्वती शिशु प्रथम, वासू ठाकुर सेंट जोसफ द्वितीय, और सौरभ यादव सरस्वती मंदिर तृतीय रहे। 50 किग्रा में कपिल यादव डी.एन.सी.बी. प्रथम, नरेश यादव डी.एन.सी.बी. द्वितीय हर्षित वंशीकर ग्रेटमेन तुृतीय रहे।

भाजापा सरकार की किसान हितैषी

सागर। जिले में सर्वाधिक मंडी चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं संचालक पद पर विजय श्री प्राप्त कर भारतीय जनता पार्टी ने यह सिद्व कर दिया है कि भाजापा सरकार की किसान हितैषी नीतियों और मुख्यमंत्री  षिवराज सिंह चौहान सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से किसान बडी संख्या में पार्टी से जुडा है भाजापा जिलाध्यक्ष जाहर सिंह ने यह उदगार व्यक्त किए। संजीव दुबे, अनुराग प्यासी, श्रीमति आषा सिंह, श्रीमति साफिया खान, आदि ने सभी विजय प्रत्याषियों को शुभकामनाये दी है।
रेल सुविधाओं से गरीबों का विकास: भूपेन्द्र सिंह
सागर।  सांसद भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि रेल सुविधाओं से गरीबों का विकास होगा। यह बात उन्होंने विट्ठल नगर वार्ड में रेल सुविधाओं की मांग को लेकर 11 जनवरी को आयोजित रेल रोको आंदोलन के संदर्भ में एक बैठक में कही।
         सांसद ने कहा कि रेल सुविधाएँ बढऩे से इस क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगा। रोजगार मिलने से इस क्षेत्र के गरीब लोगों का विकास होगा। भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि बीना-सागर-कटनी रेल्वे ट्रेक से रेल्वे को सबसे ज्यादा राजस्व रेल मंत्रालय को मिलता है। सबसे ज्यादा मिलने के बाद भी इस क्षेत्र के  लिए केन्द्र की कांग्रेस सरकार रेल सुविधाएँ देने में भेदभाव कर रही है। श्री सिंह ने कहा कि आगामी 11 जनवरी को होने वाले रेल रोको आंदोलन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोग सुबह 5 बजे सागर रेल्वे स्टेशन पर पहुँचें ताकि केन्द्र की कांग्रेेस सरकार जागे और इस पिछड़े हुए क्षेत्र में रेल सुविधाएँ बढ़ाये।
अंतिम तिथि बढ़ी
सागर. सागर नगर विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के अवसर पर सागर विधानसभा क्षेत्र में स्वामी विवेकानदं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 12 जनवरी को किया जा रहा है।  13 जनवरी को डॉं कुमार विश्वास  की राष्ट्र भक्ति की भावनाओं से ओतप्रोत कविताओं की प्रस्तुति का आयोजन सायं 6 बजे से कटरा पुलिस चौकी के बाजू वाले परिसर में किया जावेगा। प्रतियोगिता में 18 से 35 वर्ष आयु के कोई भी युवक-युवती परीक्षा में भाग ले सकते है। संचालन समिति द्वारा छात्रों की बढ़ती हुई रूचि को देखते हुए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को एक दिन बढा दी है।