गढ़ाकोटा में मंत्री
व कलेक्टर ने
सामूहिक सूर्य नमस्कार में भाग लिया
सागर । राज्य सरकार के निर्देषानुसार प्रदेष के अन्य जिलों की तरह सागर
जिले में भी स्वामी विवेकानंद जयंती 12 जनवरी को युवा दिवस के रूप में मनाया गया ।
जिसमें जिले की शैक्षणिक संस्थाओं, पंचायतों, आश्रम व छात्रावासों में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
इसी कड़ी में गढ़ाकोटा तहसील मुख्यालय स्थित कृषक स्टेडियम में के पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव और कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा ने
स्कूली बच्चों के साथ सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में भाग लिया । इसी तरह सागर स्थित
शासकीय उत्कृष्टता विद्यालय में सागर विधायक शैलेन्द्र जैन, अपर
कलेक्टर पी.एस.जाटव, एस.डी.एम. रवीन्द्र चौकसे व अन्य
जनप्रतिनिधियों और शासकीय अधिकारियों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में भाग
लिया ।
स्वामी विवेकानंद जयंती पर
आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आकाषवाणी द्वारा प्रसारित कार्यक्रम के समयानुसार
साथ-साथ आयोजित हुए । इसी क्रम में आयोजन स्थल पर प्रातः 11 बजे सभी भागीदार
एकत्रित हुये और प्रातः 11.25 बजे राष्ट्रगीत व वन्देमात्रम का सामूहिक गायन हुआ ।
इसके पष्चात 11.30 बजे सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम संबंधी 12 योग पर आधारित सूर्य
नमस्कार किया गया । सूर्य नमस्कार कार्यक्रम उपरांत सभी ने प्रदेष के मुख्यमंत्री
श्री षिवराजसिंह चौहान द्वारा दिये गये संदेष को सुना और आभार व्यक्त करने के साथ
12.30 बजे समारोह समापन हुआ ।
पंचायत मंत्री
भी हुये सामान्य ज्ञान
प्रतियोगिता
में शामिल
सागर । स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आज जिले के रहली विधानसभा
क्षेत्र में एक अनूठे नवाचार की शुरूआत की गई है। जिसमें 13 वर्ष से 70 वर्ष आयु
वर्ग के व्यक्तियों के लिये सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस
प्रतियोगिता में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव सहित कुल
39740 परीक्षार्थी शामिल हुये । इस अवसर पर कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा एवं पुलिस
महानिरीक्षक पंकज श्रीवास्तव विषेष रूप से
उपस्थित रहे ।
रहली विधानसभा क्षेत्र में
यह सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता गढ़ाकोटा, रहली एवं ग्रामीण
क्षेत्र सहित कुल 75 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई । पंचायत एवं ग्रामीण
विकास मंत्री श्री भार्गव गढ़ाकोटा स्टेडियम स्थित परीक्षा केन्द्र पर शामिल हुये ।
उनका रोल नम्बर 2014460 है । प्रतियोगिता में कुल 39740 परीक्षार्थी शामिल हुये । इनमें 12748 महिला एवं 26992
पुरूष शामिल हैं । इनमें से छात्र-छात्राओं की संख्या 13663 थी । परीक्षा में 17
डाक्टर, 13 व्यापारी, मंत्री
श्री गोपाल भार्गव सहित 642 राजनेता शामिल हुये । वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष
श्रीमती यषोदा कोरी एवं नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती इन्दु खटीक ने भी
सामान्य ज्ञान की परीक्षा दी । गढ़ाकोटा स्टेडियम परीक्षा केन्द्र का
केन्द्राध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एस.एम.पचौरी को बनाया गया तथा पूरे
विधानसभा क्षेत्र के लिये कुल 1347 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये थे ।
परीक्षा के प्रष्न पत्र में कुल 100 प्रष्न पूछे गये थे, जिसके लिये दो घन्टे का समय निर्धारित था । परीक्षा का समय दोपहर एक बजे
से तीन बजे तक रखा गया था । परीक्षा के दौरान नकल करने पर विषेष सख्ती रही । इस
दौरान एक परीक्षार्थी को नियमों का उल्लंघन कर मोबाइल पर बात करते हुये पकड़ा गया
तथा उक्त परीक्षार्थी का नकल प्रकरण बनाया गया । ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल
भार्गव ने परीक्षा के बाद कहा कि इस प्रतियोगिता से क्षेत्र की प्रतिभाओं में
निखार आयेगा और वे बड़ी प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल कर सकेंगे ।
आयोजन समिति स्वामी
विवेकानंद सामान्य ज्ञान एवं षिक्षा प्रसार समिति द्वारा प्रतिभागियों के लिये
पुरस्कार भी घोषित किये गये हैं । जिसके अनुसार प्रथम पुरस्कार - अल्टो कार,
द्वितीय पुरस्कार - सुजुकी हयाते (लड़के को) स्कूटी (लड़की को), तृतीय पुरस्कार - दो लड़को व तीन लड़कियो को एम.बी.ए. एव ंबी.ई. की मुफ्त
षिक्षा, चौथा पुरस्कार - पांच देषों की विदेष यात्रा,
पांचवा पुरस्कार - पांच लेपटाप, छठवां पुरस्कार -
पांच एल.सी.डी. टी.व्ही., सातवां पुरस्कार -
10 टेबलेट, आठवां पुरस्कार - 10 लोगो को वैष्णोदेवी
की यात्रा, नौवां पुरस्कार - 10 साईकिले, दसवां पुरस्कार - 25 रंगीन मोबाईल, ग्यारहवां
पुरस्कार - 10 कूलर, बारहवां पुरस्कार - 25 टाइटन हाथ घड़ी,
तेरहवां पुरस्कार - 500 टी शर्ट दी जायेंगी।
देश को वैभव दिलाने धर्म-संस्कृति को आधार
बनायें: सांसद
एक्सीलेंस गल्र्स कॉलेज में
मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस
सागर। सांसद भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि युवा शक्ति
ही देश को परम वैभव दिला सकती है। इसके लिए युवाओं को हमारे देश की धर्म और
संस्कृति को आधार बनाना होगा। यह बात उन्होंने स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर
एक्सीलेंस गल्र्स कालेज के राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह में कही।
सांसद ने कहा कि जो
राष्ट्र संत और महात्माओं के आदर्शों पर चलता है उस देश का चारो ओर विकास होता है।
हमारे देश के संत महात्माओं को लोगों ने पहचाना नहीं। स्वामी विवेकानंद का 39 वर्ष की आयु में निधन हो गया था, लेकिन
उन्होंने ऐसे काम किए कि इतनी कम आयु में भी विश्व प्रसिद्ध हो गये। उन्होंने कहा
कि स्वामी विवेकानंद जब अमेरिका के शिकागो शहर में धर्म सम्मेलन में भारत का
प्रतिनिधित्व करने पहुँचे और जब उनके भाषण देने का समय आया तब जानबूझकर उनके भाषण
का समय कम निर्धारित किया गया था। कम समय में भी स्वामी विवेकानंद ने अपने भाषण से
अमेरिका ही नहीं पूरे विश्व का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया था। भाषण के शुरू
में ही उन्होंने देवी और सज्जनों ना कहकर भाईयों और बहनों शब्दों का इस्तेमाल किया
उनके इस उद्बोधन से पूरा हॉल गूँज उठा।
श्री सिंह ने कहा
कि स्वामी विवेकानंद के समय में देश गुलामी में जकड़ा था। विदेश भ्रमण करने के बाद
स्वामी विवेकानंद जब भारत लौटे तो उन्होंने पूरे देश का भ्रमण किया और देश के
राजाओं से कहा कि देश को आजाद कराएँ। लेकिन देश के राजा इसके लिए तैयार नहीं हुए,
फिर स्वामी विवेकानंद ने देश के युवाओं का आव्हान किया। सांसद ने कहा कि
देश को आजाद कराने में भारत के युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि
किसी भी राष्ट्र में यदि युवा संगठित हो जाये तो उस देश में कुछ भी हो सकता है।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अन्ना हजारे के नेतृत्व में सारे देश का युवा
भ्रष्टाचार के लिए लामबंद हो गया था। इसी तरह दिल्ली की घटना को लेकर देश का युवा
एकत्रित हो गया था। युवाओं के कारण ही देशों में क्रांति आती है। युवा ही क्रांति
का माहौल पैदा करते हैं।
श्री सिंह ने कहा
कि प्रदेश की भाजपा सरकार ही एक ऐसी सरकार है जो स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस,
सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित कर मनाती है। दूसरी सरकारों ने स्वामी
विवेकानंद को कभी याद नहीं किया। उन्होंने युवा वर्ग से आव्हान किया कि स्वामी
विवेकानंद के दिखाए मार्ग पर चलें और विदेशी संस्कृति को ना अपनाएँ। बल्कि भारतीय
धर्म और संस्कृति को आधार बनाकर आगे बढ़ें। इस समय देश गरीबी, भ्रष्टाचार, मंहगाई और आतंकवाद जैसी गंभीर समस्याओं से
गुजर रहा है। अब समय आ गया है कि देश का युवा वर्ग भारत के नव निर्माण में सहयोगी
बने और दुनिया में देश का नाम रोशन करें। श्री सिंह ने कहा कि अरविंदु ने कहा था
कि 20 वीं सदी हमारे देश की सदी होगी और उसकी झलक अब
दिखने लगी है। विदेश के लोग भारत में आकर बड़े-बड़े शहरों में नौकरियाँ करने लगे
हैं। युवा संगठित रहेगा तो दुनिया में भारत सबसे शक्तिशाली देश होगा।
कार्यक्रम में
प्रमुख रूप से सी.बी. आठया, डॉ.ज्योति चौहान,
डॉ. अमर जैन, डॉ. जे.पी.एन. पाण्डेय, डॉ. अर्चना वर्मा, डॉ. नीरा सहाय,
डॉ. आशा पारासर, डॉ. सुनील
श्रीवास्तव, डॉ. आलोक सहाय, डॉ.
रश्मी मलैया के अलावा भारी संख्या में छात्राएँ उपस्थित थीं।
युवा
महोत्सव धूम धाम से मनाया
सागर। स्वामी विवेकानंद
विश्वविद्यालय मे स्वामी विवेकानंद की 150 वी वर्षगाठ के अवसर पर युवा महोत्सव आयोजित किया गया साथ ही
इंजीनियरिंग ज्ञान दीक्षा का अनूठा कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ
अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ, ज्ञातव्य
है कि एस. व्ही. एन गु्रप अपने वार्षिक
उत्सव मे विभिन्न प्रकार के सास्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ साथ टेलेन्ट सर्च
परीक्षा के पुरुस्कार वितरण का कार्यक्रम करता है। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी
ध्यानेश्वर सरस्वती (विष्णु आर्य) के मुख्य आतिथ्य व कुलाधिपति डॉ अजय तिवारी की
अध्यक्षता मे हुई साथ ही विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अनिल तिवारी व विशिष्ट अथिति
शिख धर्मगुरु ज्ञानी जी, क्रिश्चियन
धर्मगुरु फादर के. लाल जोशुआ, मुस्लिम धर्मगुरु
मोलाना शलीम, हिन्दु धर्मगुरु पं. पी. पाठक ने मंच को
गरिमामय किया। सभी धर्म गुरूओं द्वारा इंजीनियरिंग के छात्र/छात्राओं को श्रीफल,
पुष्प आदि देकर अपने-अपने धर्म के अनुसार ज्ञान दीक्षा दी। कार्यक्रम के
प्रारंभ मे स्वामी ध्यानेश्वर सरस्वती द्धारा ध्यान करवा गया उन्होने कहा कि ध्यान
से मस्तिक व हृदय की सफाई होती है। सिख धर्मगुरु ज्ञानी जी ने माता पिता की सेवा
पर जोर दिया, क्रिश्चियन धर्मगुरु के. लाल ने छात्रों
को उनमे छुपी प्रतिभाओ को बाहर लाने पर जोर दिया। मोलाना शलीम ने एक अच्छे इंसान
बनने पर जोर दिया। पं. पी. पाठक ने कहा कि मनुष्य ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ कृति है
उसे अपनी मर्यादा बनाये रखनी चाहिये। कुलपति डॉ अनिल तिवारी ने छात्रो को स्वामी
विवेकानंद की राह पर चलने की सलाह दी साथ ही छात्र के सम्पूर्ण विकास के लिये
विश्वविद्यालय की वचनबद्धता को दुहराया उन्होने कहा विश्वविद्यालय का वेल्स
विश्वविद्यालय लंदन के साथ टाई अप हो गया है। इनके दो प्रतिनिधि शीघ्र ही एस.
व्ही. एन विश्वविद्यालय का दौरा करेगंे फरवरी मे ही एम.बी.ए. के 15 छात्रो को
विदेश भेजा जायेगा। कुलाधिपति डॉ अजय तिवारी ने संस्था द्वारा हाल ही मे किये गये
एच.सी.एल के केम्पस मे बुदेलखण्ड के छात्रो के चयन मे अपनी वचनबद्धता बताई।
उन्होने एस.व्ही.एन गु्रप द्धारा किये गये समाज व छात्र के हित मे उनमे टेलेन्ट
सर्च परीक्षा की प्रकिया एवं पुरुस्कारो के लिये किये गये प्रयत्नो पर प्रकाश डाला
साथ ही घोषण की सागर मे स्वामी विवेकानंद अध्ययन केन्द्र एवं आध्यात्म केन्द्र की
स्थापना करेंगे।
इस अवसर पर टेलेन्ट सर्च परीक्षा का पुरुस्कार वितरण
समारोह किया गया प्रथम स्थान पर मनोज शुक्ला, दीपक मेमोरियल स्कूल को हीरो मोटर बाइक, द्धितीय स्थान पर रहे
निशांत मिश्रा, वातसल्य स्कूल को लेप टाप एवं तृतीय स्थान पर रहे प्रमोद सिह छावड़ा, होली फेमली स्कूल खुरई को
एल.सी.डी टी.व्ही. प्रदान की गयी। ज्ञातव्य है कि इस प्रकार के पुरुस्कार वितरण मे
एस. व्ही.एनगु्रप द्वारा लगभग 30 लाख के पुरुस्कार वितरण किये जाते हैं जो जिला
स्तर के साथ-साथ ब्लाक स्तर पर भी दिये जाते हैं।महोत्सव मे शिक्षक शिरोमणी
पुरुस्कार की भी घोषणा की गयी जिसमे सागर जिले के दस शिक्षको को शामिल किया गया।
कार्यक्रम में छात्र/छात्रों ने कई प्रकार के रंगांरग कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिसमे गणेश वन्दना, बधाई नृत्य, बुन्देली गीत, देश की वर्तमान स्थितियों
को देखते हुये नारी शक्ति थीम पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गयी। इस अवसर पर संस्था
के सभी आधिकारी डॉ बी.व्ही. तिवारी, डॉं प्रमेश गौतम, डॉ राजेश दुबे, डॉ पंकज चर्तुर्वेदी, डॉ मनीष मिश्रा, श्री आर. एस. पाण्डेय, डॉ नीरज तोपखाने, निशात जैन, आशीष नामदेव, राज गुप्ता, डॉ सुनीता दीक्षित, डॉ ममता सिह, हरेन्द्र सारस्वत, श्री आर.के. विश्वकर्मा, अमरेश तिवारी, गोविंद उपाध्या, शिवम चौबे सहित सभी
छात्र-छात्रायें शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष शर्मा एवं दिव्या सोनी ने
किया ।