नसबंदी आपरेशन के बाद
महिलाएं फिर गर्भवती
80 आवेदकों
की समस्यायें सुनी
सागर। आमजनों की शिकायतों व समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये अपर कलेक्टर पी.एस.जाटव
ने जनसुनवाई में 80 आवेदकों की समस्याये सुनी। उन्हें निपटाने के लिये संबंधित
अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर कक्ष में सम्पन्न जनसुनवाई में ग्राम परगुंवा की श्रीमती
नंदिता बंसल और ग्राम पिठौरिया की श्रीमती शांतिबाई बुन्देला ने आवेदन प्रस्तुत किया
कि उन्होंने 16 नवम्बर 2011 को प्राथमिक स्वास्थ्य
केन्द्र बांदरी में नसबंदी आपरेषन कराये थे और इसके बावजूद वे दोनो पुनःगर्भवती हो
गई है । उन्होंने बच्चो के लालन-पालन हेतु उचित मुआवजा राषि दिलाने का अनुरोध किया
। इस संबंध में सी.एम.एच.ओ.को निर्देषित किया गया कि दोनो महिलाओ के क्लेम प्रकरण बनवायें।
पद्माकर नगर सागर के सुरेश कुमार गुप्ता ने आवेदन दिया कि उन्होंने मध्यप्रदेष
गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकासमण्डल द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार डा.हरिसिंह गौर
नगर कालोनी में निर्माणधीन भवनों के लिये पंजीयन हेतु 57 हजार रूपये की राषि चालान द्वारा जमा कराई थी और 31 अक्टूबर 08 को पंजीयन भी हो गया
है । इसके अतिरिक्ति 23 जुलाई 2009 को उन्होंने 57 हजार रूपये की अतिरिक्त राषि भी जमा की है । इस प्रकार आवेदक
ने कुल 1 लाख 14 हजार रूपये की राषि
भवन के आवंटन हेतु मण्डल में जमा करायी है । अब मण्डल कार्यालय सागर द्वारा 1 दिसम्बर 12 को पंजीयन निरस्त
करने का नोटिस दिया गया है और मण्डल में जमा की गई राषि वापस लेने का दबाब डाला जा
रहा है। उन्होंने हाऊसिंग बोर्ड द्वारा की गई धोखाघडी की जांच कराने और आवेदक को नियमानुसार
भवन आवंटित कराने का अनुरोध किया ।जनसुनवाई में ग्राम धवोली के बालमुकन्द साहू और गुड्डा
यादव आदि कृषको ने आवेदन दिया कि उनकी जमीन बुन्द्रेलखण्ड पैकेज अंतर्गत जलाषय निर्माण
के डूब क्षेत्र में आ गई इसके अतिरिक्त जो जमीन उनके पास रह गई है उसमें जलाषय के रिसाब
से पानी रिसने के कारण दो फसलें नष्ट हो चुकी है । उन्होंने उचित मुआवजा दिलाने जाने
का अनुरोध किया ।
केन्डिल मार्च में शामिल हों
सागर ।महिलाओं के प्रति सम्मान के भाव समाज के आम व्यक्ति में पैदा हो जाये, इस हेतु सागर में 18 जनवरी को शाम 5 बजे से केन्डिल लेकर संदेष यात्रा निकाली जायेगी । महिला अपराधो
की रोकथाम और महिलाओं के सम्मान की सुरक्षा के लिये जिले में प्रारंभ इस अभियान में
अपने महत्वपूर्ण सुझाव देने और सहभागिता निभाने के लिये कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा की
अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरूओं समाज सेवियों, पत्रकारों स्वयंसेवी
संगठनों, शासकीय विभागों के अधिकारियों और जागरूक नागरिकों उपस्थित रहकर
समाज महिलाओं के प्रति सम्मान भाव को जागृत करने के अनेक उपाय व सुझाव व्यक्त किये
। साथ ही इस बात पर सहमति व्यक्त की कि वे महिला सम्मान की सुरक्षा के लिये अपनी ओर
से जो भी प्रयास कर सकेगे वह करेंगे। इसके साथ ही सागर में 18 जनवरी को शाम 5 बजे स्थानीय स्टेडियम
ग्राउन्ड से निकलने वाली केन्डिल संदेष यात्रा में स्वयं और अपने साथियों के भागीदारी
निभायेगे । बैठक में आम नागरिकजनों से अपील की गई की वे सद्भाव के साथ स्वेच्छा से
केन्डिल मार्च में शामिल हो ।
पोलियो अभियान रणनीति
निर्धारित की
सागर।जिले में 20 जनवरी को सम्पादित होने जा रहे सघन पल्सपोलियो अभियान की शत-प्रतिषत
सफलता के लिय सागर में कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स
समिति की बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें जिले का 0 से 5 वर्ष आयु तक का कोई भी बच्चा पोलियों की खुराक पीने से वंचित
नहीं रह जाये इस हेतु आवष्यक रणनीति निर्धारित की गई ।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न इस पल्स पोलियो की बैठक में
जानकारी दी गई कि जिले में जन्म से 5 वर्ष तक के 339608 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया है । इस
हेतु जिले में 2403 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किये गये है। इन केन्द्रों में टंªाजिर/मेला व बाजार में स्थापित 168 केन्द्र भी शामिल है । अभियान में 5494 बेक्सीनेटर व 347 सुपरवाइजर तैनात किये
गये है ।
अभियान की शत-प्रतिषत सफलता के लिये कलेक्टर ने निर्देषित किया
कि अभियान की तिथियों का पर्याप्त प्रसार-प्रचार किया जाये । इस हेतु दीवार लेखन कराना
आवष्यक होगा । सभी बी.एम.ओ.तीन दिन पहले से अभियान का लाऊड स्पीकर से प्रचार करायेगे
। उन्होंने बेक्सीन भण्डारण हेतु जिला स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर कोल्ड चैन व्यवस्था
पुख्ता बनाने के निर्देष दिये । आपने कहा कि बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेषन, मेला हाट बाजारों में
भी बूथ स्थापित करें ।
19 को रैली
निकलेगी
पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिये सागर नगर में 19 जनवरी को अभियान के जनजागरण हेतु पैदल रैली आयोजित की जा रही
है । जिसके लिये नोडल अधिकारी डा.प्रणय कमल खरे रहेगे । यह रैली नगर निगम चिकित्सालय
(पुराना डफरिन) से प्रारंभ होकर, तीनबत्ती, यातायात पुलिस चौकी कटरा होते हुए राधा तिराहा पर विसर्जित होगी
। टास्क समिति बैठक अवसर पर अपर कलेक्टर पी.एस.जाटव, सी.एम.एच.ओ.डा.अजय
बडोन्या, टीकाकरण अधिकारी और समस्त बी.एम.ओ.व स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी
मौजूद थे ।
दो कर्मचारी निलम्बित
सागर ।कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा ने जिले में दो लिपिक वर्गीय कर्मचारियो को शासकीय
कार्यो के निष्पादन में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया
है । अधीकृत जानकारी के अनुसार कार्यालय संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय में पदस्थ सहायक
ग्रेड तीन संजीव जाटव को कार्य से अनुपस्थित रहने और दमोह जेल में अनिरूद्व रहने के
कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है । निलम्बित अवधि में इनका मुख्यालय अंक
मूक वधिर शाला बाधराज रखा गया है । इसी तरह जिला शहरी विकास अभिकरण सागर कार्यालय में
पदस्थ सहायक ग्रेड तीन यूनिस खान को अनावष्यक फाइलें रोकने और लोकायुक्त प्रकरण के
पालन प्रतिवेदन में बिलम्ब करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है । निलम्बित
अवधि में इनका मुख्यालय नगर पंचायत बण्डा किया गया है ।