कुल दृश्यपृष्ठ

Thursday, September 19, 2013

शिक्षक दिवस



शिक्षा के क्षेत्र में उच्च मापदंड स्थापित किए श्री जोशी ने: भूपेन्द्र

संस्कृति की रक्षा का दायित्व निभायें शिक्षक: डॉ. जोशी


सागर। भारत की संस्कृति और परम्पराओं के प्राण बचाने का काम शिक्षकों के कंधों पर है। शिक्षकों का मूल दायित्व है कि वह कल्याणकारी संस्कृति को मुखरित करें। शिव रूपी भारत माता को शव न बनने दे । हमारी सांस्कृतिक  अवधारणा को दूर-दूर तक पहुंचाना और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा करना शिक्षक का परम कर्तव्य  है। उक्त उदबोधन सांसद भूपेन्द्र सिंह द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में पधारे भाजपा के पूर्व अध्यक्ष पूर्व  केंद्रीय मंत्री एवं संसद की लोकलेखा समिति के अध्यक्ष डां मुरली मनोहर जोशी ने दीपाली होटल के सभागार में व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि डां राधाकृष्णनन सांस्कृतिक मूल्यों के प्रखर व्याख्याता थे,इसीलिए उन्हें महर्षि वेद व्यास की गद्दी पर बैठाया और उनके जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में समर्पित किया। लेकिन हमें वेद व्यास को नहीं भूलना चाहिए क्योंकि वे हमारी संस्कृति की असली पहचान हैं। उन्होंने कहा कि बदलाव प्रकृति का नियम है लेकिन हम अपनी मूल धारा से जुड़े रहकर परिवर्तन करें। पशु से मनुष्य बने मनुष्य से पशु नहीं। शिक्षकों का दायित्व है कि वे अपनी परम्पराओं को अगली पीढ़ी को सौंपे। उन्होंने शरद चंद चटोपाध्याय का उल्लेख करते हुए बताया कि जब उन्होंने बंगला की जगह अग्रेजी में उपन्यास लिखा तब कहीं जाकर उन्हें नोबल पुरूस्कार मिला। आज हमारे देश की पीढ़ी स्वंय अपनी भाषा से नहीं जुडऩा चाह रही है यह चिंता का विषय है। श्री जोशी ने कहा कि शिक्षक दिवस का यह कार्यक्रम भारतीय परंपरा और मूल तत्व की पहचान का कार्यक्रम है। सांसद भूपेन्द्र सिंह इसके लिए बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि मुझे जो सम्मान सागर में आज मिला वैसा कभी नहीं मिला, में यह सम्मान सागर के शिक्षकों को समर्पित करता हूं। सांसद भूपेन्द्र सिंह ने मुख्य अतिथि डॉ. मुरली मनोहर जोशी के चरण पूजन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। स्वागत भाषण देते हुए सांसद भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि शिक्षक दिवस सम्मान समारोह की सार्थकता श्री जोशी जी के आने से ही सिद्ध हो गई है। मैं अपने जीवन को धन्य मानता हूं कि श्री जोशी के पाद पूजन करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि हमें गौरव है कि उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री के रूप में उच्च मापदंड स्थापित किए। संसद की लोकलेखा समिति के चैयरमेन रहते हुए उन्होंने कांग्रेसियों द्वारा किए गए घोटालों को सामने लाया। उन्होंने कहा कि श्री जोशी जी का चिंतन सराहनीय और अभूपतपूर्व है । उन्होंने कहा कि अगले वर्ष सागर संसदीय क्षेत्र में २५ हजार शिक्षकों को सम्मानित करने का कार्य श्री जोशी जी की उपस्थिति में करेंगे।
श्री जोशी ने सांकेतिक रूप से राष्ट्रपति पुरूस्कार प्राप्त ११ शिक्षकों को साल श्रीफल देकर सम्मानित किया। जिनमें प्रमुख रूप से गोविंद प्रसाद तिवारी, मनमोहन दुबे, टीकाराम त्रिपाठी, देशराज सिंह ठाकुर, श्रीमती कमला नायक, महेन्द्र शर्मा, कमलचंद जैन, गोकुलप्रसाद सूर्यवंशी, लक्षमण प्रसाद सोनी, शीतलचंद जैन, मुरलीधर शांडिल्य शामिल हैं। सांसद श्री सिंह ने उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात शिक्षक-शिक्षिकाओं को शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष डां सुखदेव मिश्र ने एव जिलाध्यक्ष जाहर सिंह आभार व्यक्ति किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संगठन मंत्री दिनेश शर्मा, विधायक शैलेन्द्र जैन, श्रीमती सरोज सिंह, संजीव दुबे, शैलेन्द्र ठाकुर, अनुराग प्यासी, विजय गर्ग, विकास वेलापुरकर, सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे।

ढाई हजार किसानों का रोज पलायन


सागर। केंद्र की कांग्रेस सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी है। कोई जगह नहीं है जहां भ्रष्टाचार नहीं हुआ हो।पचास प्रतिशत आबादी कृषि  पर निर्भर है,ऐसे में ढाई हजार किसानों का रोज पलायन करना खतरे की घंटी है। वैकल्पिक रोजगार बढ़ाने की जरूरत पर उन्होने ज़ोर दिया।  साथ ही प्राकृतिक संसाधनों की लूट मची है। जबकि इन पर आम आदमी का हक होना चाहिए, लेकिन बड़े और व्यापारिक घरानों को लाभ पहूँचाया जा रहा है। ये आरोप पूर्व मंत्री मुरली मनोहर जोशी ने लगाए। वे सागर में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। गौरतलब है कि डॉ जोशी सांसद भूपेंद्र सिंह द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल होने सागर पधारे थे। उनकी व्यक्तिगत राय नरेंद्र मोदी के पक्ष में है। इसके अलावा उन्होने कहा कि शुक्रवार कि रात आयोजित होने वाली संसदीय समिति कि बैठक में भी इस मामले को रखा गया है। इसलिए पार्टी कि राय पर सभी सहमत होगे। वे केनरा सरकार की आर्थिक और कृषि नीति से चिंतित हैं। वैसे म प्र में कृषि की तरक्की पर प्रसन्नता जाहिर की। वे चाहते है कि आर्थिक नीति पर बहस हो,  साथ हि कहा कि जब तक पाकिस्तान गारंटी नहीं दे कि आतंकवादी अथवा  भारत विरोधी कारवाई नहीं करेगा तब तक  प्रधान मंत्री डॉ ननमोहन सिंह पाक पी एम से नहीं मिलेगे। 

पार्टी हमारी मॉ है


यह भीड़ नहीं पार्टी की रीढ़ हैःशैलेन्द्र


सागर। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि षैलेन्द्र जैन ने कहा कि हमारी बूथ टोलियॉं बड़ी संख्या में मातृ षक्ति सम्मिलित है। हमे हमारी मतदान क्षेत्र के प्रत्येक मतदाताओं की जानकारी होना चाहिए। पार्टी हमारी मॉ है और एक मॉं के प्रति हमारा क्या दायित्व है इसे बताने की आवष्यकता नहीं है। मॉ की भूमिका पिता से कम नहीं है प्रत्येक व्यक्ति की अपनी अलग-अलग भूमिका होती है। कार्यकर्त्ता ही मुख्यमंत्री, विधायक, सांसद की भूमिका का निर्वाहन करते है। आज आप सब के आर्षीवाद से मुझे विधायक के रूप में आपके जनप्रतिनिधि की भूमिका निभाने का अवसर प्राप्त हुआ है। भाजपा में काम करे वाला व्यक्ति ही आगे बढ़ता है, माताओं, बहिनों के सम्मान की रक्षा सबसे पहिले होना चाहिए। सागर नगर में एस्सेल विद्युत वितरण कम्पनी सागर द्वारा उपभोक्ताओं को दिये जा रहे मनमाने बिल नहीं भरें जायेगे जो एक वर्ष पूर्व बिल दिये जाते थे वही औसत बिल दिये जाने चाहिए। सरकार द्वारा गरीब परिवारों को अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत 1 रूपये किलो गेहॅंू, 1 रूपये किलो नमक एवं 2 रूपये किलो चावल उपलब्ध कराकर उन्हे एक दिन की मजदूरी में महिने भर का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही ऐसे परिवार जो आवास हीन होने के कारण वर्षो से षासकीय भूमि पर काबिज होकर निवास कर रहे है उन्हे उस जमीन का आवासीय पट्टा प्रदाय कर उन्हे उस आवास का मालिक बनने का कार्य मुख्यमंत्री षिवराज सिंह ने किया है। भारतीय जनता पार्टी सागर विस क्षेत्र का सेक्टर कार्यकर्त्ता ‘‘बूथ विजय वाहिनी’’ का सम्मेलन सुभाषनगर वार्ड स्थित साहू समाज धर्मषाला में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथी सागर नगर विधायक षैलेन्द्र जैन थे। सम्मेलन में तुलसीनगर, विट्ठलनगर, गुरूगोविन्द सिंह, सुभाषनगर, भगवानगंज वार्ड के बूथ इकाई के कार्यकर्त्ता, दायित्ववान कार्यकर्त्ताओं एवं वरिष्ठ कार्यकर्त्ताओं को इस सम्मेलन में आंमंत्रित किया गया है। आनंद स्वरूप षुक्ल ने कहा कि हम सभी राष्ट्रव्यापी पार्टी के कार्यकर्त्ता है। हमे अपनी बढ़त इतनी बनानी होगी कि कार्यकर्त्ता जो काम करें वे पार्टी से जोड़े, हर काम के लिए एक कार्यकर्त्ता होना चाहिए।  कार्यक्रम के अंत में भाजपा को जिताने का संकल्प लिया गया और राष्ट्रगीत के गायन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर, योगेष जैन, वृन्दावन अहिवार, रामेष्वर नामदेव, अमित कछवाहा, ब्रजेष त्रिवेदी,, विक्रम सोनी, ू सहित बढ़ी संख्या में सेक्टर के वार्डो के वार्ड संयोजक, पालक एवं बूथ कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

जलाई होली

एस्सेल विद्युत बिलो की जलाई होली


सागर। नगर विधायक षैलेन्द्र जैन ने विजय टाकीज चौराहे पर एस्सेल विद्युत वितरण कम्पनी सागर के द्वारा दिये जा रहे बढ़े हुए बिलो की होली जलायी गई। इस दौरान चन्द्रषेखर, मोतीनगर, इतवारी, वल्लभनगर तथा रामपुरा क्षेत्र के कार्यकर्त्ताओं ने भी अपने-अपने बढ़े हुए विद्युत बिलो की विधायक षैलैन्द्र जैन के नेतृत्व में होली जलाई। इस अवसर पर विधायक ने इसे एस्सेल के विरोध में षंखनाद बताया।
सेक्टर कार्यकर्त्ता सम्मेलन



सागर। भारतीय जनता पार्टी सागर विस क्षेत्र का सेक्टर कार्यकर्त्ता ‘‘बूथ विजय वाहिनी’’ का सम्मेलन विजय टाकीज परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से चन्द्रषेखर, इतवारी, रामपुरा वल्लभनगर एवं मोतीनगर वार्ड के बूथ इकाई के कार्यकर्त्ता षामिल हुए। मुख्य अतिथि संभागीय संगठन मंत्री दिनेष षर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर उल्होमे कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रवादी पार्टी है जिसने सदैव भारत को जोड़ने का कर्य किया है। आगामी 25 सितम्बर को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भोपाल में होने वाले कार्यकर्त्ता महाकुंभ में लगभग 10 लाख कार्यकर्त्ता एकत्रित होगे। जिसमे से 5 हजार कार्यकर्त्ता सागर विधान सभा से होगे। विधायक षैलेन्द्र जैन ने कहा कि हमारी बूथ टोलियॉं बड़ी संख्या में मातृ षक्ति सम्मिलित है। हमे हमारी मतदान क्षेत्र के प्रत्येक मतदाताओं की जानकारी होना चाहिए। पार्टी हमारी मॉ है और एक मॉं के प्रति हमारा क्या दायित्व है इसे बताने की आवष्यकता नहीं है। सम्मेलन को आनंद स्वरूप षुक्ल ने भी संबोधित किया ।योगेष जैन, सुरेष नामदेव, महादेव साहू, रामेष्वर नामदेव, वीरेन्द्र सूर्यवंषी, डब्बू साहू, प्रभु साहू, डॉं. ओ.पी.षिल्पी, सहित बड़ी संख्या में सेक्टर में सम्मिलित वार्डो के वार्ड संयोजक, पालक, बूथ के दायित्वान कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेट किया




सागर। रजाखेड़ी सरपंच सरोज विजय पटैल द्वारा जन आर्शीवाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री का स्मृति चिन्ह देकर कार्यकर्त्ताओं के साथ स्वागत किया। रजाखेड़ी की विभिन्न आवश्यक मांगो को लेेकर 5 करोड़ की मांग का  ज्ञापन सौंपा। विभिन्न मांगों में इन्टरनेशनल सुलभ शौचालय रजाखेड़ी में, सरदार बल्लभ भाई पटैल की मूर्ती स्थापित करने, हाट बाजार का नाम सरदार बल्लभ भाई पटैल करने, मकरोनिया चौराहे पर शुलभ शौचालय एवं यात्रि प्रतिक्षालय की स्थापना आदि षामिल थी। किसान मोर्चा भा. ज. पा. के जिला अध्यक्ष विजय पटेल  ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया। जिसमें शनिराय, भूपेन्द्र सिंह सागौनी, डॉ. योगेश दत्त तिवारी, दीपक व्यास,, पुष्पेन्द्र राय, गोविन्द पटैल, छोटू सक्सेना, पप्पू ठाकुर, नीलेश, सेन आदि किसान मोर्चा के सदस्य एवं आम नागरिक उपस्थित थे।

बजट पारित

सहकारी बैंक लाभ का बजट पारित

सागर।जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सागर की 102 वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक सागर में सम्पन्न हुई । कलेक्टर एवं बैंक प्रभारी अधिकारी योगेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक इस में वर्ष 2014-15 के लिए 701.20 लाख रू. के लाभ का बजट पारित किया गया।
     शुक्रवार को बैक मुख्यालय सागर में सम्पन्न साधारण सभा की बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि बैंक की सभी 21 शाखाएं कम्प्यूटीकृत होकर कोर बैकिंग कार्य करने लगी है । 30 जून 2013 पर ऋणों की वसूली 55 प्रतिषत थी । म.प्र.शासन द्वारा कृषकों को शून्य प्रतिषत ब्याज दर पर अल्पकालीन कृषि ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। कृषक बंधु समयावधि में ऋण की चुकोती कर शून्य प्रतिषत का लाभ उठावें अन्यथा कालातीत होने पर व्यावसायिक दर पर अनावष्यक ब्याज भार वहन करना पडे़गा । कलेक्टर ने कहा कि बैक वर्तमान में 561.43 लाख के संचित लाभ में है । वर्ष 2012-13 में वार्षिक लाभ 181.93 लाख रहा है । शासन की जनकल्याणकारी योजना में कृषको को रबी 2013 हेतु अग्रिम खाद भंडारण व्यवस्था प्रारंभ है, इसका लाभ उठाने किसानों को प्रेरित करें, बैठक में कलेक्टर ने ताकीद किया कि पी.डी.एस.के संचालन में जीरो टालरेंस की स्थिति में कार्य संपादन सुनिष्चित होना चाहिये । बैठक अवसर पर राजेष क्षत्री उप आयुक्त सहकारिता सागर, एम.एल.चौहान उपसंचालक कृषि एस.के.कनोजिया संभागीय शाखा प्रबंधक अपेक्स बैंक सागर, महाप्रबंधक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय व अन्य अधिकारियों सहित जिले भर से आये अंषधारी सदस्य उपस्थित हुए ।  
प्रतियोगिताओं का आयोजन


सागर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार शैक्षणिक संस्थानों में नैतिक मतदान विषय पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाना है । इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी योगेन्द्र शर्मा ने जिला षिक्षा अधिकारी को निर्देष जारी किये है  िकवे जिले की समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित करना सुनिष्चित करायें ।कलेक्टर द्वारा जिला षिक्षा अधिकारी को जारी निर्देषों में उल्लेख किया गया है कि नैतिक मतदान विषय पर जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थानों में प्रतियोगितायें आयोजित की जावे । इन प्रतियोगिताओं में प्रवीणता प्राप्त करने वाले तीन विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जावे । चयनित विद्यार्थियों के बीच जिला स्तर पर तथा तत्पष्चात राज्य स्तर पर भी प्रतियोगिता आयोजित की जाकर प्रवीणता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जावे । नैतिक मतदान विषय पर पोस्टर, कैण्टीन, वादविवाद लेख, नाटक, गुब्बारा, रंगोली तथा कलेक्टर द्वारा निर्धारित अन्य प्रतियोगितायें आयोजित की जा सकती है । इन प्रतियोगिताओं में रूपया, शराब या अन्य प्रकार के प्रलोभवन लेकर मत देना और लेना दण्डनीय अपराध, डरा धमकाकर वोट देने से रोकना तथा मांगना दण्डनीय अपराध इत्यादि विषय रेखांकित किये जावे । इन प्रतियोगिताओं का कवरेज तथा रिकार्डिग दूरदर्षन, आकाषवाणी तथा अन्य प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया के माध्यम से कराया जावे तथा इन्हें बार-बार प्रकाषन प्रसारण किया जावे तथा  इस संबंध में मीडिया पाटर्नर को लिखित में सूचित किया जावे । प्रतियोगिताओं की रिकार्डिग जिलो की बेवसाईट तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की फेसबुक में भी डाली जावे । प्रतियोगितायें विधानसभा चुनाव के पूर्व कम से कम तीन बार प्रत्येक जिले में आयोजित की जावे । प्रथम चरण 20 सितंबर, द्वितीय चरण 10 अक्टूबर तथा तृतीय चरण 30 अक्टूबर तक पूर्ण कर लिया जावे । प्रतियोगिताओं में होने वाला व्यय स्वीप पाटर्नर विभागों द्वारा किया जावे । प्रतियोगिताओं की रूपरेखा तथा प्रगति प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजा जावे ताकि आयोग को सूचित किया जा सके । 

स्वागत



फांसी की सजा का
स्वागत

नई दिल्ली। दामिनी के साथ दिनांक 16.12.2012 को किये गये सामूहिक बलात्कार सहित निर्भया की हत्या के दोषी चारों दरिन्दों को न्यायालय द्वारा आई.पी.सी. आदि के विभिन्न धाराओं व उपधाराओं के अन्तर्गत दिये गये फांसी की सजा का स्वागत करते हुये (बलात्कार पीड़िता सहायतार्थ महासंघ के अध्यक्ष) स्वामी ओम जी ने साकेत न्यायालय परिसर के बाहर पत्रकारों को व जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुये मुस्लिमवादी केन्द्रीय यू.पी.ए. सरकार से मांग की है कि उन छः दरिन्दों में से सबसे अधिक क्रूर व खूंखार दरिन्दा एवं दामिनी की नृशंस हत्या का असली जिम्मेदार तथाकथित नाबालिग मुसलमान किशोर (जिसका नकली हिन्दू नाम पुलिस ने रखा हुआ है) को भी संविधान संशोधन के जरिये फांसी पर लटकाया जाये तभी दामिनी की आत्मा को शान्ति मिलेगी वर्ना निर्भया की आत्मा न्याय के लिये भटकती हुई इस मुस्लिमवादी यू.पी.ए. व कांग्रेस को आगामी चुनावों में सत्ताविहीन करा देगी।
          स्मरणीय है कि ‘‘ओमजी हिन्दू राष्ट्र निर्माण महासंघ‘‘ आदि अनेकों वैश्विक संस्थाओं के संस्थापक व अध्यक्ष स्वामी ओमजी ने पिछले वर्ष दिनांक 16.12.2012 को ओमजी की मानस धर्मपुत्री व हिन्दू बेटी दामिनी के साथ किये गये उपरोक्त सामूहिक बलात्कार के बाद बाल-न्यायालय से लेकर उच्चतम न्यायालय तक तथा सफदरजंग अस्पताल से लेकर जस्टिस वर्मा आयोग सहित संसद व राष्ट्रपति तक सर्वत्र दिनांक 17.12.2012 से लेकर दामिनी की मृत्युपर्यन्त खुद व अन्य वकीलों, डाक्टरों व उच्चाधिकारियों के माध्यम से सबसे गुहार लगायी थी कि स्वामी ओमजी के किडनी सहित सभी अत्यावश्यक व संवेदनशील अंगों व प्रत्यंगों को ओमजी के शरीर से निकालकर दामिनी के संक्रमित हो चुके अंगों के बदले में ओमजी के अंगों को प्रत्यारोपित करके दामिनी का जीवन जनहित में बचा लें और दामिनी के ईलाज हेतु उसको अमेरिका ले जाने के लिये चार्टर्ड प्लेन सहित अमेरिकन हॉस्पीटल में होने वाले सभी खर्च के रूपयों को डॉलर के रूप में कन्वर्ट करके भारत व अमेरिका के सभी सम्बद्ध विभागों के सभी सम्बद्ध उच्चतम अधिकारियों के पास एडवान्स में ही स्वामी ओमजी रुपये जमा कराने हेतु तैयार थे लेकिन सभी सम्बद्ध लोगों ने स्वामी ओमजी को उपरोक्त पुण्यकर्म करने से रोक दिया जिसके परिणामस्वरूप दामिनी की मृत्यु हो गयी और उस तथाकथित क्रूर नाबालिग व खूंखार मुसलमान किशोर को तीन वर्षीय स्वर्गमय सभी सुविधाओं का ईनाम मिल गया।

          उल्लेखनीय है कि दिसम्बर 2012 में सफदरजंग अस्पताल के आई.सी.यू. में से ऑपरेशन थियेटर में जब स्ट्रेचर पर हास्पिटल स्टाफ दामिनी को लेकर को जा रहे थे तब निर्भया ने ओमजी को बताया था कि उस मुसलमान नाबालिग को जब तक फांसी नहीं मिलेगा तब तक दामिनी की आत्मा को शान्ति नहीं मिलेगी और तभी ओमजी ने उस अस्पताल के बाहर मौजूद मीडिया सहित जनसमुदाय को कहा था कि मुस्लिम तुष्टीकरण के तहत पांचों हिन्दुओं को तो फांसी दे दी जायेगी लेकिन उस क्रूर नाबालिग मुसलमान को तीन साल का सुधारात्मक स्वर्ग मिल जायेगा और यही उपरोक्त बातें आज न्यायालय मंे निर्भया के माता पिता ने उपस्थित वकील सहित ओमजी को भी दुहराया और उपरोक्त प्रकारेण दिसम्बर 2012 में ओमजी द्वारा किये गये सभी भविष्यवाणियां अब तक साबित हो चुकी हैं इसीलिये स्वामी ओम जी ने सभी दलों के दोनों सदनों के सांसदों सहित तथाकथित हितैषी सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति सहित सभी सम्बद्ध लोगों से अपील की है कि अगले शीतकालीन सत्र से पहले अध्यादेश लाकर संविधान में संशोधन के जरिये उस क्रूर नाबालिग व खूंखार मुसलमान किशोर को फांसी पर लटका दें वर्ना जनसमुदाय को न्याय से विश्वास उठ जायेगा जिसके परिणामस्वरूप आगामी चुनाव में दामिनी के श्राप से तथा ओमजी के कोप से सभी मतदातागण मिलकर कांग्रेस को सत्ताविहीन करा देंगे। 

बधाई

भावी पी.एम. बनने की भी बधाई 

नई दिल्ली। पी.एम. प्रत्याशी घोषित होने के बाद भा.ज.पा. मुख्यालय में ओम जी ने न.मो. नमः के अभिवादन से न.मो. को नमन करते हुए न. मोदी से मिलते हुये व उन्हें हिन्दी दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए ओमजी ने भा.ज.पा. के मुख्यालय में ही न. मोदी से हिन्दी, हिन्दू व अखण्ड हिन्दुस्थान की समृ(ि का वचन लेते हुए न. मोदी को पी.एम. प्रत्याशी घोषित किए जाने पर उन्हें बधई देते हुए वहां पर उपस्थित अन्य वरिष्ठतम भा.ज.पा. नेताओं को भी मिठाई खिलाते हुये ओमजी ने उन्हें भी बधई सहित ध्न्यवाद दिया।
स्वामी ओमजी ने उपरोक्त सुअवसर पर नरेन्द्र मोदी को अभी से भारत का भावी प्रधनमंत्राी घोषित करते हुए 2014 के चुनाव से एक वर्ष पहले ही एडवान्स में उन्हें भावी पी.एम. बनने की भी बधई दे डाली जिसके लिए श्री नरेन्द्र मोदी जी ने खुद ओमजी को ध्न्यवाद देते हुए हिन्दी, हिन्दू व अखण्ड राष्ट्रात्मक समृ(ि का आश्वासन सहित वचन दिया।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले जून में गोआ में किए गए भा.ज.पा. के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अध्विेशन के दौरान श्री लालकृष्ण आडवाणी द्वारा केन्द्रीय प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष के रूप में श्री न. मोदी के मनोनयन का विरोध् किया गया था तब ओमजी हिन्दू राष्ट्र निर्माण महासंघ व नरेन्द्र मोदी ब्रिगेड आर्मी तथा ओमजी  विश्वहिन्दू वीर सेना आदि अनेकों वैश्विक संस्थाओं के संस्थापक तथा अध्यक्ष स्वामी ओमजी के नेतृत्व में हजारों हिन्दू वीरों ने दिनांक 08-06-2013 शनिवार को दोपहर में श्री लालकृष्ण आडवाणी जी के घर पर उन्हें घेर कर श्री न. मोदी जी के पक्ष में सहमत कराने हेतु श्री आडवाणी जी को मजबूर किया था ;तथा उसी दिन ओमजी ने जे.डी.यू. से छुटकारा सहित न. मोदी को पी.एम. प्रत्याशी के रूप में घोषित करने की भी मांग की थीद्ध जिसके परिणामस्वरूप उसी रात में 11 बजे गोआ में ही श्री न. मोदी को भा.ज.पा. के केन्द्रीय प्रचार अभियान समिति का अध्यक्ष मनोनीत करने के बाद उसके दूसरे दिन दिनांक 09-06-2013 रविवार को श्री राजनाथ सिंह आदि सभी भा.ज.पा के वरिष्ठतम नेताओं द्वारा श्री न.मोदी को उपरोक्त समिति का अध्यक्ष घोषित कर दिया गया था उसके बाद उस खुशी को मनाने के लिए उसी दिन दिनांक 09-06-2013 रविवार को सायंकाल में श्री आडवाणी जी के घर पर खुशी की मिठाई का वितरण करते हुए उस दिन भी ओमजी ने जे.डी.यू. से छुटकारा सहित न. मोदी को पी.एम. प्रत्याशी के रूप में घोषित करने की भी मांग की थी और ओमजी के उपरोक्त आग्रहानुसार उनकी उपरोक्त सभी मांगें अब पूरी हो चुकी हैं अब सिर्पफ न.मोदी का पी.एम. बनना ही शेष रह गया है जो 2014 के आगामी चुनाव में पूरा भी हो जायेगा।
वहां पर उपस्थित सभी पत्राकारों को तथा भा.ज.पा. के सभी नेताओं सहित कार्यकर्ताओं को सम्बोध्ति करते हुए ओमजी ने कहा कि न. मोदी की ताजपोशी की घोषणा करके भा.ज.पा. के वरिष्ठतम नेताओं ने भा.ज.पा. के सभी सदस्यों की तथा सभी हिन्दुओं की जनभावनाओं और अपेक्षाओं का सम्मान किया है और उसके लिए ओमजी भा.ज.पा. के सभी वरिष्ठतम नेताओं को व कार्यकर्ताओं को ध्न्यवाद देते हैं। ओमजी ने कहा कि न. मोदी के उफर्जावान व सक्षम नेतृत्व में रा.ज.ग. केन्द्र में जरूर अगली सरकार बनायेगी व हिन्दुस्थान को नई उफँचाईयों पर व बुलन्दियों पर ले जायेगी ओमजी ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में दिशाहीन सं.प्र.ग. सरकार को भी अपना पी.एम. प्रत्याशी घोषित करना चाहिये जिससे मतदातागण उनकी असली औकात उनको बता सकें ओमजी ने कहा कि दूसरे लोग तो साठ साल के बाद सठिया जाते है लेकिन चौरासी साल की संन्यास वाले उम्र में आडवाणी जी हठिया रोग से ग्रस्त हो गये हैं अतः ओमजी ने उनसे निवेदन करते हुए कहा कि उस हठिया रोग के निवाराणार्थ अन्य वरिष्ठतम नेताओं की तरह ही आडवाणी जी को भी अपना राजहठ छोड़कर न. मोदी को अगला पी.एम. बनाने में तन-मन-ध्न से सहयोग देते हुये राजनीति से संन्यास लेकर अगले जन्म को संवारने में लग जाना चाहिये।