कुल दृश्यपृष्ठ

Sunday, December 16, 2012

स्वास्थ्य


लाईफ लाईन एक्सप्रेस का शुभारंभ

मध्यप्रदेश की सरकार करायेगी
हर बीमारी का इलाजःभार्गव
               
सागर। वर्ष 2006 में भी लाईफ लाईन एक्सप्रेस ने यहां रूककर स्वास्थ्य सेवाएं दी है । इस क्षेत्र के निःषक्तों के सफल आपरेशन करके उन्हें सषक्त बनाया है । अब यह एक्सप्रेस 5 जनवरी तक यहां रहेगी और जरूरतमंद मरीजों के आपरेषन करेगी । उन्होंने कहा कि इस प्रदेश  का कोई निवासी, गरीब व बेसहारा व्यक्ति अर्थ अभाव के कारण अवसाद ग्रस्त नहीं हो, उसकी हर बीमारी का इलाज मध्यप्रदेष की सरकार करायेगी । इसके लिये सरकार ने पुख्ता इंतजाम कर लिये है और अनेकों योजनायें चलााई है । यह बात पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने कही।वे इंपेक्ट इण्डिया फाउन्डेषन के तत्वाधान में सागर में लाईफ लाईन एक्सप्रेस  के माध्यम से कटे-फटे होंठ, पोलियो करेक्टिव सर्जरी, श्रवण बाधिता और मोतियाबिंद के निःषुल्क आपरेषन के साथ दंत चिकित्सा अभियान शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे।
        समारोह में सांसद भूपेन्द्रसिंह ने कहा कि लाईफ लाईन एक्सप्रेस में सामाजिक और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा दिया जा रहा सहयोग सराहनीय कार्य है और मानव सेवा के प्रति उनकी आस्था को प्रगट करता है । उन्होंने कहा कि आगामी दो वर्षो में इस मेडीकल कालेज की सेवाएं इतनी विस्तारित हो जायेगी कि लोगो को इलाज के लिये बाहर नहीं जाना पडेगा ।पूर्व में कलेक्टर योगेन्द्र षर्मा ने लाईफ लाईन एक्सप्रेस अभियान के लिये स्थानीय स्तर पर की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी । साथ ही स्थानीय लोगो के द्वारा दिये जाने वाले सहयोग के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ।यह भी बताया कि षिविर में दूसरी स्क्रीनिंग के बाद आपरेषन होगे ही साथ ही ऐसे चिन्हित निःषक्त जिन्हें सहायक उपकरण की आवष्यकता होगी तो उन्हें यहीं इंदौर की वर्कषाप से सहायक उपकरण बनवाकर दिये जायेगे ।

आज से आपरेशन

        लाईफ लाईन एक्सप्रेस में इलाज और आपरेषन के लिये जिले के विभिन्न विकासखंडों से चिन्हांकित मरीजों को यहां लाया जा रहा है । इसके बाद रेल्वे अस्पताल में विषेषज्ञ चिकित्सक उनकी स्क्रीनिंग कर आपरेषन के लिये चिन्हित कर रहे है । इसी क्रम में स्क्रीनिंग में पोलियो करेक्टिव सर्जरी के लिये 37 मरीज चिन्हांकित किये गये जिनमें से 15 मरीजों का 17 दिसंबर को ही आपरेषन करने के लिये तैयारी की गई । इसी तरह कटे-फटे होंठ संबंधी आपरेशन हेतु 9 मरीज चिकित्सकों ने चिन्हांकित किये जिनमें से 7 मरीजों के आपरेषन 17 दिसंबर को ही आपरेशन थियेटरों में करने की तैयारियां की गई ।

कृत्रित अंगों का वितरण

        लाईफ लाईन एक्सप्रेस षिविर के साथ सामाजिक न्याय विभाग की योजना अंतर्गत एक षिविर लगाया गया है जिसमें इंदौर की एक संस्था वर्कषाप मौके पर ही नाप जोख करके सहायक उपकरण बनाकर दे रही है । यह कार्य भी  प्रारंभ हो गया जिसमें चार निःषक्तों अलीम, मनोज रोहित, पवन और महनाज को कृत्रिम अंग तैयार कराकर मुख्य अतिथि और अतिथिजनों के हाथों वितरित कराये गये । इस अवसर पर कमिश्नर आर.के.माथुर, कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा, श्रीमती मीना पिंपलापुरे मौजूद थी ।
       


नगरीय स्वच्छता सप्ताह का शुभारंभ

पहले दिन ही 20 सफाई कर्मी नदारद

सागर। मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता मिशन के अंतर्गत नगर को साफ स्वच्छ तथा स्वस्थ बनाने की दिशा में काय्र करते हुए जनप्रतिनिधियों एवं जन सामान्य को जोड़ने के साथ  16 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक नगरीय स्वच्छता सप्ताह का शुभारंभ महापौर श्रीमती अनीता अहिरवार, ने अंबेडकर वार्ड, निगमरध्यक्ष पं. विनोद तिवारी एवं वार्ड पार्षद श्रीमती सविता साहू ने दयानंद वार्ड, स्वास्थय सभापति श्रीमती  पुष्पा पटैल ने गौर नगर वार्ड, एवं आयुक्त सूर्यभान सिंह ने भगवानगंज वार्ड में किया। भगवानगंज वार्ड में प्रभारी लखनलाल साहू ने पंजी का निरीक्षण किया जिसमें 20 सफाई कर्मचारी एवं एक सफाई दरोगा अनुपस्थित पाए गए। सफाई कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने व सफाई दरोगा की सेवा समाप्ति हेतु शोकाज़ नोटिस दिया गया। 17 दिसम्बर को सिविललाईन मधुकरशाह कटरा बाघराजवार्ड, एवं विठठलनगर वार्ड में स्वच्छता अभियान के तहत् साफ-सफाई की जावेगी।  
               

           नगर  के चार वार्डों में नगरीय स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत नगर में विखरे हुए कचरे के ढ़ेर, पालीथीन, सड़कों पर स्थित धूल मिटटी के ढ़ेर, की सफाई करते हुए कचरे को एकत्रित कर शहर से बाहर करने तथा नगर में स्थाई स्वच्छता की स्थिति को प्राप्त करने के लिए घर-घर कचरा एकत्रित किया। 4 वार्डों में कार्य योजना बनाकर जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय नागरिकों के सहयोग से घर-घर कचरा एकत्रित करने की प्रक्रिया आरंभ की गई। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक एवं सामूदायिक 5 शौचालयों एवं 6 मूत्रालयों  की सफाई गई। इसके साथ ही नगर में जलप्रदाय हेतु सभी ओव्हर हेड टैंक, हेंडपंप के आसपास तथा निकाय अंतर्गत भवनों में लगाई गई पानी की टंकियों की साफ सफाई की जावेगी। जलप्रदाय के उपयोग में आने वाली सभी ओव्हर हेड टैंकों की स्थिति का पर्यवेक्षण तकनीकी अमले के द्वारा कराया जाकर आवश्यक मरम्मत एवं संधारण का कार्य किया जाएगा।

          स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगर में स्थित हाट बाजार, सब्जी बाजार, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, अस्पताल, सहित सभी सार्वजनिक स्थलों को व्यवस्थित तरीके से नियोजित कर पूर्णतः स्वच्छ बनाए जाने की दिशा में कार्य किया जावेगा। चारों जोनों के अंतर्गत आने वाले वार्डों में सफाई के उपरांत संक्रामक बीमारियों की रोकथाम हेतु कीटनाशक का छिड़काव किया गया।आयुक्त ने स्वास्थय अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षकों, उप निरीक्षको, सफाई दरोगाओं को निर्देश दिए है स्वच्छता अभियान के तहत् कार्यों को शासन के निर्देशानुसार पूर्ण करें एवं नगर के प्रत्येक वार्ड की साफ सफाई कराऐं। कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।