कुल दृश्यपृष्ठ

Wednesday, November 7, 2012

निर्वाचन



                   मतदाता सूची तैयार करने मे
                   बरतें सावधानी संभागायुक्त
सागर। संभाग आयुक्त  आर.के. माथुर ने शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय दमोह  के सभागार में बैठक आयोजित कर बीएलओ को मतदाता सूची तैयार करने के संबंध में विभिन्न दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा करते हुए रोल प्रेक्षक के बतौर मतदाता सूची सही तैयार करने के संबंध में कई सावधानियां बरतने की बीएलओ को समझाईश दी। संभागायुक्त ने कहा कि ०१ जनवरी २०१३ को जिन व्यक्तियों की उम्र १८ वर्ष होने जा रही है उन व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में अवश्य जा़ेड दिये जायें। उन्हें कहा कि १८ वर्ष से उपर का कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जा़ेडने से नहीं छूटे। संभागायुक्त ने निर्देश दिये कि यदि कोई व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जा़ेडने के लिए अपना आवेदन प्रस्तुत करता है तो उसे लेने से इंकार न करें। पूरी जांच उपरांत ही नाम जा़ेडने की कार्यवाही करें। यदि किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के संबंध में उसकी आयु का प्रमाण-पत्र नहीं है तो निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार घर के मुखिया के शपथ पत्र के आधार पर नाम जा़ेडा जा सकता है। उन्होंने कहा कि त्रुटिवश किसी आवेदक ने अपने आवेदन में गलत जानकारी दी है और वह उसमें सुधार कराना चाहता है तो बीएलओ नि:शुल्क निर्धारित फार्म भरवाकर त्रुटि सुधार की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि सिर्फ डुप्लीकेट एपिक कार्ड प्रदान करने के लिए ही २५ रूपये का शुल्क मतदाता से लिया जा सकता है। संभागायुक्त श्री माथुर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कुल जनसंख्या के अनुपात में बीएलओ अपने क्षेत्र में ६१ प्रतिशत मतदाताओं के नाम सूची में जा़ेडना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मृत अथवा अपात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जुड़े हुए है तो उनके नाम काटने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने मतदाता सूची तैयार करते समय पुरूष-महिला अनुपात एवं जनसंख्या में मतदाता तथा उम्र समूह का अनुपात सही रखे जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मतदाता का फोटो युक्त पहचान पत्र बन जाने के बाद उसका वितरण भी समय पर सुनिश्चित करें। उन्होंने समय-सीमा में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी मतदाता का नाम एक से अधिक स्थानों पर नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में अन्य स्थानों पर भी जुड़ा है तो उसे कम्प्यूटर के माध्यम से स्वत: ही निरस्त कर दिया जायेगा। इसकी जानकारी आवेदन पत्र में ली जानी आवश्यक है। संभागायुक्त ने प्रत्येक मतदान केन्द्र पर जनसंख्या के मान से ६१ प्रतिशत मतदाताओं का अनुपात रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कुछ मतदान केन्द्र पर ६१ प्रतिशत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल न होने पर बीएलओ को अनुपात सही रखने के कड़े निर्देश दिये। इसी तरह ६१ प्रतिशत से अधिक अनुपात होने पर भी उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं अपात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर हाल में मतदाता सूची ठीक तरह से तैयार करें। इस कार्य में बीएलओ की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने बीएलओ को राजनैतिक दलों के बूथ लेवल एजेण्ट से भी संपर्क बनाये रखकर मतदाता सूची ठीक ठंग से तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लोगों को मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के महत्व की भी उन्हें समझाईश देकर एवं शालीनतापूर्वक व्यवहार कर नाम जा़ेडने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि यदि किसी आवेदक ने आवेदन के साथ फोटो चश्पा नहीं किया है तो बीएलओ अपने मोबाइल फोन द्वारा भी फोटो खींच सकते हैं। जिसका उन्हें मानदेय प्रदान किया जायेगा। संभागायुक्त ने बैठक में बीएलओ की विभिन्न शंकाओं का भी समाधान किया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, डिप्टी कलेक्टर एस.के.अहिरवार, नायब तहसीलदार प्रमेश जैन सहित अन्य अधिकारी एवं क्षेत्र के बीएलओ उपस्थित थे। 










































































































प्रतिभा खोज परीक्षा





प्रतिभा खोज परीक्षा

सागर।स्वामी विवेकानंद इन्स्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी सागर द्वारा छात्र प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित की गई। इस प्रकार की परीक्षा कराने का उद्देय बुदेलखंण्ड के छात्रो को         प्रोत्साहित करना है। पिछले वर्ष छात्र अंकित गौतम जो कि केन्द्रीय विद्यालय का छात्र था,           उसे प्रथम पुरस्कार में हीरो होण्डा की बाईक प्रदान की गयी थी। यह छात्र एन.डी.ए. में भी    सिलेक्ट हो चुका है। इस परीक्षा मे शामिल होने वाले छात्रों का उत्साह चरम सीमा पर था। इस परीक्षा मे कक्षा बारहवी (साइंस ग्रुप) के लगभग 1800 से अधिक छात्र उत्साह से शामिल हुये।   संस्था  चेयरमेन डा. अजय तिवारी द्वारा समस्त सागर जिले के अविभावक स्कूली संस्था     कोचिग इन्स्टीट्यूट के संचालको एवं शहर वासियों का आभार प्रगट किया है।

















चोरी का प्रकरण दर्ज


सागर। थाना केन्ट के अप0क्र0 857/12 के तहत धारा 381 ता0हि0 का प्रकरण दर्ज किया गया। घटना गोविंद सिंह वार्ड क्षेत्र की है जहां फरियादी नीरज पिता उमाशंकर केशरवानी उम्र 30 साल नि0 गुरू गोविंद वार्ड ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरेापी 06 सोने की चूढी 155 ग्राम की कीमत 3.50.00 रु की चुरा कर ले गया है एवं घटना मे देवेन्द्र मिश्रा संदेही है। आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर जांच मे लिया गया है।
अवैध शराब जप्तः थाना रहली के अप0क्र0 666@12 धारा 34 आबकारी अधि0 का प्रकरण दर्ज किया गया है। घटना ग्राम अनंतपुरा क्षेत्र की है। आरोपी कलू पिता प्यारेलाल विश्वकर्मा के पास से अवैध 19 पाव शराब कुल कीमत 725 रूपये जप्त की गई। आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

81 आरक्षक पदोन्नत
सागर। रक्षित केन्द्र सागर मे अभय सिंह, पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा आरक्षक से प्रधान आरक्षक पद पर पदोन्नत होनें वाले 81 कर्मचारियों को प्रधान आरक्षक के पदचिंन्ह लगाकर सम्मानित किया गया एवं उनके नए पद पर कर्तव्यपालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही उन्हें जनता से अच्छा व्यवहार करने एवं अच्छे कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर डी.आर. तेनीवार, अति.पुलिस अधीक्षक सागर,पी.सी. टण्डन, पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अभिषेक दीवान, अनु0अधि0(पुलिस) बण्डा, मयंक सिंह, रक्षित निरीक्षक सागर आदि उपस्थित रहे।
बलात्कार का प्रकरण दर्ज
सागर।थाना रहली के अप0क्र0 662@12 के तहत धारा 363,366,376 ता0हि0 का प्रकरण दर्ज किया गया। घटना बलेह क्षेत्र की है जहां आरोपी रज्जन पिता गनपत अहिरवार उम्र 22 साल नि0 तेंदूखेडा दमोह द्वारा कु0 रानी अहिरवार उम्र 17 साल नि0 बलेह को बहला फुसलाकर भगा ले गया एवं बलात्कार किया। आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
प्रताड़ना का मामला           
थाना मोतीनगर के अप0क्र0 850@12 के तहत 498.ए ताहि का प्रकरण दर्ज किया गया है। घटना कनेरा देव मोतीनगर की है जहां फरियादिया श्रीमति पूजा पत्नि खुशीराम पटेल उम्र 21 साल नि0 मोतीनगर को आरोपी खुशीराम पिता हरगोविंद पटेल ने फरि0 को दहेज की मांग को लेकर प्रताडित किया। आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।
मर्ग
थाना खिमलासा के मर्ग क्र्र 36@12 के तहत 174 जाफौ0 का मर्ग कायम किया गया है। घटना जिला अस्पताल सागर की है जहाॅ मृतिका श्रीमती बंदना पत्नि चंन्द्रभान कुर्मी उम्र 24 की मौत आग से जलने के कारण हो गई। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया है।













































भुगतान में अनियमिताएं

कृषि उपसंचालक गोयल निलम्बित

सागर।संभाग कमिनर आर.के.माथुर ने संभागीय मुख्यालय सागर में पदस्थ उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास आर.पी.गोयल को भुगतान संबंधी विपरीत प्रक्रिया अपनाने, वरिष्ठ स्तर से किसानों के हितों में दिये निर्देशों का पालन नहीं करने आदि अनेक अनियमिताएं बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है ।कमिनर सागर द्वारा जारी निलम्बन आदे में उल्लेख किया गया है कि वे शासन  निर्धारित ई-पेमेंट से भुगतान की प्रक्रिया के विपरीत प्रक्रिया अपनाकर किसानों को भुगतान करने सैकड़ों हितग्राहियों के स्वीकृत नलकूप खनन होने के बावजूद इनके ईल्ड टेस्ट न कराने काफी बडी राशि का समायोजन न करने विभिन्न संस्थाओं को नियम विरूद्ध अग्रिम राशि  देने बिना स्वीकृति के स्वयं का वेतन आहरित करने तथा किसानों के हित में दिये गये निर्देशों  का पालन न करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है ।निलंबन अवधि में आर.पी.गोयल का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग सागर रहेगा ।

जनसुनवाई में 100 आवेदकों की समस्यायें सुनी

अनाथ लड़कियों ने पढ़ाई के लिये मांगी सहायता

सागर। कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा ने जनसुनवाई में 100 आवेदकों की समस्याये सुनी और उन्हें निपटाने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही पात्र आवेदको को विभिन्न  योजनाओं का लाभ मौके पर ही उपलब्ध कराया ।जनसुनवाई में ग्राम गिरवर की पार्वती कुर्मी ने आवेदन दिया कि वे पैरो से निःक्त होने के साथ बी.पी.एल. सूची में है उन्हें वर्तमान में 150 रूपये निःक्त पेंन मिलती है जिसे बढ़ाकर 500 रूपये मासिक किया जाये । उन्होंने पूर्व में प्रदत्त व्हील चेयर टूट जाने के कारण नवीन व्हील चेयर दिलाये जाने का भी अनुरोध किया । इस संबंध में कलेक्टर ने सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से आवेदिका को मौके पर ही व्हील चेयर उपलब्ध कराई साथ ही पेंशन  बढ़ाने के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश  दिये । जनसुनवाई में तिलकगंज वार्ड सागर की कु0 सरस्वती पटैल और कु0 संतोषी पटैल ने आवेदन दिया कि वे निराश्रित व अनाथ लड़किया है उन्हें पढ़ाई के लिये आर्थिक सहायता दिलाई जाये । इसी क्रम में कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत स्पानरिाप योजना में दोनो अनाथ बालिकाओं को एक-एक हजार रूपये की सहायता रािा के चेक मौके पर ही वितरित किये । जनसुनवाई में आनंद वृद्धाश्रम के रहवासी एक वृद्ध  पूरनलाल राय ने आवेदन दिया कि उन्हें हारनिया के इलाज हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल जाना है । इसलिये उन्हें आने जाने के किराये हेतु सहायता रािा दिलवाई जाये । इस संबंध में कलेक्टर ने जिला रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से सहायता रािा देने सचिव रेडक्रास सोसायटी को निर्देा दिये । जनसुनवाई में  राजेा कुमार केारवानी ने आवेदन दिया कि वे पूर्व में खाद्य नियंत्रक कार्यालय के बाबू की अनियमिताओं की जांच कराने की िाकायत दे चुके है जिस पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई । इस संबंध में कलेक्टर ने खाद्य नियंत्रक को संबंधित लिपिक की िाकायत की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देा दिये ।