कुल दृश्यपृष्ठ

Sunday, April 7, 2013

ऐसे बचाएगे पानी


पानी कटौती का नायाब तरीका
सागर लोगों की प्यास बुझाने आयुक्त ने नायाब तरीका निकाला है। वे एक ओर  गर्मी के मौसम में नगर निगम द्वारा जल सप्लाई में कटौती करने से इंकार करते हैं दूसरी ओर लीकेज सुधारने  के दौरान जल सप्लाई न कर एक दिन का पानी भी बचाएगेजिसके लिए निगम द्वारा एक प्लान तैयार किया गया है जिसके तहत निगम राजघाट बांध की मशीनों और लीकेज पाइप लाइनों को सुधारने मेंटनेंस अभियान चलाएगा। होली के दो दिन पहले से निगम द्वारा राजघाट की मशीनों और पाइप लाइन में मेंटनेंस का कार्य शुरू भी कर दिया है और कई लीकेज सुधारे भी जा चुके हैं। लीकेज सुधारने वाले दिन निगम द्वारा जल सप्लाई न होने की सूचना दी जा रही है जिससे उस दिन लोग पानी बचाकर भी चल रहे हैं। वैसे राजघाट बांध में अभी पानी पर्याप्त मात्रा में है। राजघाट में करीब ५११ मीटर पानी है जो १५ जुलाई तक आसानी से चल जाएगा। मार्च के आखिरी सप्ताह से मेंटनेंस का कार्य किया जा रहा है और राजघाट से तिली तक के कई बड़े लीकेज सुधार लिए गए हैं।