कुल दृश्यपृष्ठ

Wednesday, January 25, 2012


कलेक्टर जनसुनवाई में 36 आवेदको की समस्यायें सुनी

सागर। कलेक्टर डा.ई.रमेश कुमार द्वारा प्राधिकृत अपर कलेक्टर पी.एस.जाटव ने 36 आवेदकों की समस्यायें सुनी और उन्हें निपटाने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया । स्थानीय अपर कलेक्टर कक्ष में मंगलवार को संपन्न जनसुनवाई में लक्ष्मीपुरा सागर की फूलाबाई लिटोरिया ने आवेदन दिया कि वे विगत 40 वर्षो से जिस मकान में किराये से रहती है उनके मकान मालिक उनसे मनमाना किराया वसूलने के उद्देश्य से उन्हें प्रताडित कर रहे है । उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि मकान मालिक ने दीवार उठाकर उनके पाखाना निस्तार का रास्ता भी बंद कर दिया है । उन्होंने मकान मालिक की प्रताडना से संरक्षण दिलााये जाने का अनुरोध किया । इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । जनसुनवाई में कनेरादेव के श्री वीरसिंह घोषी ने आवेदन प्रस्तुत किया कि वे गृह निर्माण मण्डल में सागर व टीकमगढ में भृत्य/चौकीदार थे और उन्होंने कतिपय कर्मचारियों व अधिकारियों के प्रेरित करने पर स्तीफा दे दिया है । वे 12 वर्षो से घर बैठे है उन्होंने परिवार के भरण पोषण के लिये आर्थिक सहायता दिलाने एवं नौकरी पर पुनः बहाल करवाये जाने का अनुरोध किया । इस संबंध में कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड सागर को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये । जनसुनवाई में ग्राम खमरिया के श्री अम्बिका प्रसाद लोधी ने आवेदन दिया कि उनके द्वारा ग्राम भौहारा में क्रय की गई जमीन में से 2.40 हेक्टर जमीन टिकरी जलाशय बांध निर्माण में अधिग्रहीत की गई है जिसका मुआवजा अभी तक नही मिला है । उन्होंने उल्लेख किया कि संबंधित पटवारी द्वारा 10 हजार रूपये की मांग की गई थी जिसे नही देने पर पटवारी ने अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा का चैक अन्य व्यक्ति के नाम से बनवाकर उन्हें दे दिया है । उन्होंने अनुरोध किया कि उन्हें अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा दिलाया जाये । इस संबंध में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को संपूर्ण प्रकरण की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । जनसुनवाई में आदिम जाति विकास विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने आवेदन प्रस्तुत किया कि वे विगत 18-20 वर्षो से दैनिक दर पर छात्रावासों व आश्रमों में कार्य कर रहे है । उन्होंने चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदो पर नियमित नियुक्ति किये जाने का अनुरोध किया । इस संबंध में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये ।

कमिश्नर आर के माथुर ने कार्यभार सम्हालने के बाद अधिकारीयों से चर्चा की 


सांसद भूपेन्द्र सिंह के बड़े भाई महेन्द्र सिंह का निधन
सागर। सांसद भूपेन्द्र सिंह के बड़े भाई एवं पूर्व जनपद पंचायत सागर के अध्यक्ष तथा भाजपा के जिला महामंत्री अशोक सिह बामोरा के पिता  महेन्द्र सिंह का दिल्ली में इलाज के दौरान बुधवार को सुबह 11 बजे निधन हो गया। वे लगभग 70 वर्ष के थे। वे अपने पीछे पत्नी तथा चार पुत्रों, नरेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह, उत्तम सिंह, अशोक सिंह समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम बामोरा में 26 जनवरी गुरूवार को दोपहर 12 बजे किया जाएगा।