अहिंसा भारतीय संस्कृति का मूलमंत्रः मुख्यमंत्री
पंच कल्याणक एवं गजरथ महोत्सव में शामिल हुये मुख्यमंत्री
सागर ।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान जिले के कर्रापुर
ग्राम में आयोजित पंच कल्याणक एवं गजरथ महोत्सव में शामिल हुये । इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी
श्रीमती साधना सिंह भी उनके साथ थी । मुख्यमंत्री ने मुनिश्री से आर्शीवाद लिया तथा
दीप प्रज्जवलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया ।गजरथ महोत्सव में मुख्यमंत्री ने कहा कि
अहिंसा भारतीय संस्कृति का मूलमंत्र है तथा भारतीयों में सेवा भावना कूट-कूट कर भरी
है । उन्होंने कहा कि अपने लिये तो सभी जीते हैं, जो दूसरों के लिये जीते
हैं, ऐसे लोगों का जीवन धन्य होता है । इस अवसर पर सांसद भूपेन्द्र
सिंह, विधायक प्रदीप लारिया,, मुनिश्री अजित सागर पुष्पधन
सागर, आर्यिकाश्री उपसांध्यमति माता जी भी उपस्थित थी ।
भारत पर्व
संघर्ष नाटक को सराहा
सागर।गणतंत्र दिवस पर प्रदेश का लोकोत्सव भारत पर्व का
संध्याकालीन रंगारंग कार्यक्रम सागर में सम्पन्न हुआ। जिसमें संास्कृतिक कार्यक्रमों
और विभागीय प्रदर्शनी का उद्घाटन विधायक शैलेन्द्र जैन ने किया । समारोह में कलेक्टर
योगेन्द्र शर्मा, अपर कलेक्टर पी.एस.जाटव कलाप्रेमी नागरिकों ने देर रात
तक उपस्थित रहकर आनंद उठाया और मनमोहक प्रस्तुतियों को तालियों की गडगड़ाहट से सराहा
।रवीन्द्र भवन में स्वराज संस्थान भोपाल, जिला प्रशासन और जनसम्पर्क
विभाग के तत्वाधान में सम्पन्न लोकोत्सव में
के.सी.त्रिवेदी के निर्देशन में मंचित संघर्षष् नाटक को दर्शकों की खूब सराहना
मिली । इसके अतिरिक्त दमोह के लोकनृत्य दुलदुल घोड़ी और स्थानीय आर्यकन्या शाला की छात्राओं
तथा सामाजिक न्याय विभाग के कलापथक दल ने भी मनमोहन प्रस्तुतियां दी । समारोह स्थल
पर विभिन्न शासकीय विभागों ने अपनी अपनी विभागीय योजनाओ पर आधारित विकास प्रदर्शनी
के स्टाल लगाये । जिनका अतिथियों और उत्कृष्ट कार्यो के लिये प्रतिभागियों को प्रशस्ति
पत्र भी अतिथिजनों ने वितरित किये । साथ ही जनगणना 2011 में राष्ट्रपति पदक द्वारा सम्मानित कर्मचारियों को भी
अतिथियों ने मंच पर प्रमाणपत्र एवं पदक प्रदान किये ।
विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह
चिन्ता करना मेरा परमकर्तव्यः मुख्यमंत्री
सागर।सागर नगर विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा भारतीय संविधान
के 63 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सागर विधानसभा क्षेत्र के अनुसूचित जाति वर्ग
के मुखिया एवं नागरिकों का सम्मान समारोह कच्छ कड़वा पाटीदार समाज भवन में आयोजित किया
ै। जिसमें अहिरवार, जाटव, बाल्मीकि, कोरी, खटीक, चढ़ार एवं बंसल समाज के
माते मुखियो एवं समाज के लगभग 450 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज
सिंह चैहान एवं विधायक शैलेन्द्र जैन ने किया। विधायक द्वारा मुख्यमंत्री का पगड़ी बांधकर
ं स्वागत किया स्वागत भाषण देेते हुए विधायक ने कहा कि वे सदैव समाज के हर वर्ग की
चिंता करते है और विशेष रूप से हमारे उस दलित वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रहे है
जे सामजिक स्तर पर मूल धारा से पिछड़ा हुआ है। मुख्यमंत्री द्वारा समाज के मुखियों का
सम्मान किया गया जिनमे अहिरवार समाज से मेवालाल अहिरवार, चढ़ार समाज से गोपीलाल चढ़ार, खटीक समाज से कांशीराम
खटीक, कोरी समाज से मुन्नालाल कोरी मुनीम, बाल्कीकि समाज से प्रकाश चुटेले, बंसल समाज से राजकुमार
उस्ताद, उपस्थित थे। युवा नेताओं द्वारा लगभग 500 की संख्या में भारतीय जनता
पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिनमें युवक कांग्रेस नेता नितिन चैधरी, जन न्याय दल के जिलाध्यक्ष पवन गर्ग एवं अखिलेश जैन शामिल थे। मुख्यमंत्री ने कहा
कि मैं आज अपने परिवार के बीच हॅं और आपकी चिन्ता करना मेरा परमकर्तव्य है और मैं आपके
रास्ते में कभी कांटे नहीं आने दूगा। आभार निगम महापौर अनीता अहिरवार ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में श्याम तिवारी, जगन्नाथ गुरैया, योगेश जैन, रामकुमार साहू, मेघा दुबे, किरण भगवती, हरप्रसाद अहिरवार, प्रदीप राजौरिया बंटी शर्मा
उपस्थित थे।