कुल दृश्यपृष्ठ

Thursday, March 14, 2013

परीक्षा


एसवीएन आईटी के छात्रों ने परचम फहराया
सागर। स्वामी विवेकानंद इंजीनिंयरिंग कालेज में राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा आयोजित बी.ई. पंचम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा है।  कालेज के टाप टेन छात्रों का प्रतिषत 85प्रतिशत   से अधिक रहा, जिसमें अरविंद कुमार गुप्ता ने 91प्रतिशत से अधिक  अंक प्राप्त कर बुन्देलखंड के समस्त इंजीनिंयरिंग कालेजों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्था की कुमारी सोनम जैन का  सिस्टम प्रोग्रामिंग एण्ड ऑपरेटिंग सिस्टम विषय का परिणाम 100प्रतिशत रहा। कुमारी प्रियांशा  बांगर का आईटी ईनेबिल सर्विस इथिक्स एण्ड मैनेजमेंट का विषय का परिणाम 100प्रतिशत  रहा । चन्द्र किशोर पाल विपिन विश्वाकर्मा श्रुति कपूर प्रगति राजपूत करुणा कुशवाहा रोशनी सिंह ठाकुर राखी गुप्ता जैब खान रुपेश  साहू  सर्वाधिक अंक प्राप्त कर संस्था के टाप टेन छात्रों में शामिल होकर संस्था को गौरवान्वित किया।  ज्ञातव्य है, कि एस.व्ही.एन. आई.टी के इंजीनियरिंग छात्र - छात्राओं ने पिछले सेमेस्टरों में बुंदेलखण्ड को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देकर संस्था का गौरव बढ़ाया है।संस्था के चेरयरमेन डाँ. अजय तिवारी एवं डाँ. अनिल तिवारी, ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी अध्यापकेां को शुभकामनाये दी एवं छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।संस्था के प्राचार्य डाँ. बी.व्ही. तिवारी, एवं डाँ. राजेष दुबे, डाँ. पंकज चतुर्वेदी, दीपक कोरी, निषांत जैन, आर.एस. पाण्डे, आदित्य शर्मा, आर.के. विष्वकर्मा अनुराग ताम्रकार आदि ने शुभकामनाये दी।  

मुख्यमंत्री सागर में


मुख्यमंत्री का गढाकोटा आगमन आज
सागर । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 15 मार्च 2013 को एक दिवसीय प्रवास पर जिले में आ रहे है, वे गढ़ाकोटा में आयोजित रहस लोकोत्सव में भाग लेगे ।अधीकृत जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 1.10 बजे हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल से रवाना होकर दोपहर 2 बजे गढ़ाकोटा पहुंचेगे ।
तैयारियों का जायजा लिया कलेक्टर ने
जिले के गढाकोटा तहसील मुख्यालय रहस-लोकोत्सव में आयोजित पंचायतीराज सम्मेलन एवं कृषक सम्मेलन में मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि होगे । इसी क्रम में कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को साथ लेकर गढाकोटा के रहस-लोकोत्सव आयोजन स्थल और हेलीपेड आदि स्थलों का निरीक्षण किया ।
कृषक सम्मेलन आज
आयोजन रहस लोकोत्सव के दसवें दिवस 15 मार्च 2013 को राज्य स्तरीय पंचायती राज सम्मेलन और कृषक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है ।जिसमें मुख्यमंत्री मुख्य आतिथ्य और पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव की अध्यक्षता में कृषक सम्मेलन व पंचायती राज सम्मेलन होगा । । इसके बाद संध्याकाल में रंगारंग लोकोत्सव संपन्न होगा, जिसमें लोक कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिकाओं की प्रस्तुति होगी और 101 नर्तकियों द्वारा बुन्देली नृत्य की प्रस्तुति भी दी जायेगी ।