कुल दृश्यपृष्ठ

Wednesday, November 6, 2013

विधानसभा निर्वाचन 2013


16 अभ्यार्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये
सागर । विधानसभा निर्वाचन 2013 के दौरान सागर जिले की  8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिये निर्वाचन सम्पन्न कराये जा रहे है । इसी क्रम में नाम निर्देषन पत्र दाखिल करने के आज पांचवे कार्य दिवस बुधवार को 16 अभ्यार्थियों ने अपने नाम निर्देषन पत्र संबंधित रिटर्निंग आफीसर के न्यायालय में दाखिल किये है। तद्नुसार 35-बीना विधानसभा क्षेत्र से तीन अभ्यर्थियों नरेष कुमार बसपा, रूकमणी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी व रामकिषन ने बहुजन संघर्ष दल से, 36-खुरई विधानसभा क्षेत्र से एक अभ्यर्थी भूपेन्द्र सिंह ने भाजपा से, 37-सुरखी से पांच अभ्यर्थियों गोविंद सिंह राजपूत ने इं.ने.कां. पार्टी, पारूल साहू ने भाजपा, राजाराम पटेल ने निर्दलीय, गोविंद राठौर ने निर्दलीय व हफीज ने भा.कम्यु.पार्टी से, 38-देवरी विधानसभा से एक अभ्यर्थी पवन कुमार मिश्रा ने निर्दलीय, 39-रहली विधानसभा क्षेत्र से एक अभ्यर्थी गोपाल भार्गव ने भाजपा स,40-नरयावली विधानसभा क्षेत्र से दो अभ्यर्थियों संगीता खटीक निर्दलीय और नरेन्द्र पन्नालाल अहिरवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से, 41-सागर विधानसभा क्षेत्र से दो अभ्यर्थियों वीरेन्द्र कुमार जैन ने निर्दलीय व इन्तकाम बट्ट ने सी.पी.आई. से तथा 42-बण्डा विधानसभा क्षेत्र से एक अभ्यर्थी हरवंषसिंह राठौर ने भाजपा से अपने नाम निर्देषन पत्र संबंधित रिटर्निंग आफीसर के समक्ष जमा किये है ।                  47  आदतन अपराधी जिला बदर
सागर । जिला दण्डाधिकारी ने जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने और आमजनो को डराने धमकाने की घटनाओ की रोकथाम हेतु 3 और आदतन अपराधियों को जिला बदर किया है जिससे अगस्त माह से लेकर अब तक 47 आदतन अपराधी जिला बदर किये जा चुके है ।जिला दण्डाधिकारी सागर ने पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर आज जिन तीन आदतन अपराधियों को जिला बदर कर एक वर्ष के लिये जिले से निष्कासित किया है उनमें बिज्जू उर्फ विजय पिता प्रदीप विष्वकर्मा निवासी फारेस्ट कालोनी गोपालगंज जिला सागर, विजय सिंह पिता गनेष सिंह ठाकुर निवासी वार्ड क्र. 2 खमरिया थाना रहली जिला सागर तथा भानसींग पिता रतनीसींग बुन्देला निवासी पठान मुहल्ला बंडा जिला सागर शामिल है जिनकी आपराधिक गतिविधियों पर तत्काल नियंत्रण करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत उक्त आदतन अपराधियों को एक वर्ष की अवधि के लिए सागर जिले एवं समीपवर्ती जिलों की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित किया है । साथ ही आदेषित किया है कि वे बिना किसी विधि संगत आदेश के सागर जिले की सीमा के अंदर प्रवेश नहीं करेगें । उनके विरूद्ध न्यायालय में प्रकरण चल रहे हो तो उनकी पेशियों में पेशी दिनांक को एक दिन पूर्व सागर जिले में उपस्थित हो सकेगें तथा उपस्थित होने की सूचना संबंधित थाना को देगें और पेशी समाप्ति के 6 घंटे के बाद सागर जिला छोड़ देगें । उक्त तीनों में से एक आदतन अपराधी बिज्जू उर्फ विजय का निष्कासन आदेष   6 नवम्बर 2013 को शाम 5 बजे से एक वर्ष तक तथा दो आदतन अपराधी विजय सिंह पिता गनेष सिंह ठाकुर एवं भानसींग पिता रतनीसींग बुन्देला का निष्कासन आदेष    7 नवम्बर 2013 को शाम 5 बजे से एक वर्ष तक प्रभावषील रहेगा ।
गेट बंद कराने के निर्देष
सागर ।कमिष्नर ने सागर संभाग में विभिन्न मदों से निर्मित स्टाप डेमों के गेट शीघ्र बंद कराने के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिये है।उपायुक्त विकास राजेष राय ने बताया कि इस हेतु संभाग कमिष्नर ने सागर संभाग के समस्त जिलो की जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा विभाग के कार्यपालन यंत्रियों को निर्देषित किया है कि वे अपने क्षेत्र में विभिन्न मदों से निर्मित स्टाड डेम के गेट बंद कराने की मुहिम चलायें ताकि बहता हुआ पानी जो अब अंतिम दौर में है उसे रोका जा सके ।
मतदाताओं से किया जनसंपर्क
सागर। सागर नगर विधायक षैलेन्द्र जैन द्वारा बुधवार को सुभाषनगर वार्ड पगारा रोड स्थि पानी की टंकी से प्रांरभ कर सुभाषनगर वार्ड एव. षास्त्री वार्ड के लांेगो के घर घर जाकर प्रदेष भाजपा सरकार की उपलब्धिया बताई। केन्द्र की कांग्रेस नीति भ्रष्ट यूपीए सरकार की विफलताओं से अवगत कराया। प्रदेष को पुनः विकाष की ओर अग्रसर करने के लिए एवं पुनः मुख्य मंत्री षिवराजसिंह चौहान को बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल का बटन दवाने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान विधायक षैलेन्द्र जैन के पक्ष में क्षेत्र लोगो साथ मे रहें।
आज भरेंगे नामांकन
सागर।सागर विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याषी डॉ. सुषील तिवारी गुरूवार 7 नंवबर को प्रातः 10 बजे भगवानगंज तिराह स्थित अम्बेडकर मूर्ति परिसर से जुलूस के रूप में जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी, सागर-षहर अध्यक्ष रेखा चौधरी द्वारा दी गई उक्त जानकारी में बताया गया कि सागर विधानसभा क्षेत्र के लिए पार्टी नेतृत्व द्वारा घोषित प्रत्याषी डॉ. सुषील तिवारी का नामांकन जमा कराने के लिए समस्त कांग्रेसजन जुलूस के रूप में गुरूवार को प्रातः 10 बजे अम्बेडकर तिराह से प्रारंभ होकर राधा तिराहा, नई सब्जी मण्डी, लच्छू चौराह, षुक्रवारी, डिग्री कालेज चौराह, गोपालगंज-झंडा चौक, पहलवान बब्बा मंदिर होते हुए निर्वाचन कार्यालय पहुंचेगा जहॉ समस्त कांग्रेसजनों की उपस्थिति में नामांकन जमा किया जाएगा।
बैठक आज
सागर।जिला कांग्रेस कमेटी, सागर-षहर की बैठक गुरूवार 07 नवंबर को सायं 05 बजे कांग्रेस कार्यालय राजीवगांधी भवन तीनबत्ती पर आयोजित की गई है जिसमें सागर विधानसभा प्रत्याषी डॉ. सुषील तिवारी विषेष रूप से उपस्थित रहेंगे। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी करेंगी। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याषी डॉ. सुषील तिवारी की विजय सुनिष्चित कर भाजपा का कुषासन समाप्त करने के लिए आवष्यक रणनीति पर चर्चा कर कांग्रेसजनों की भूमिका निर्धारित करने को लेकर आमंत्रित की गई।    
शफीक खान को कुण्डलपुर में मिला सम्मान
सागर।  विचार संस्था के उपाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता मु0 शफीक खान को दिगम्बर तीर्थ क्षेत्र कुण्डलगिरी कुण्डलपुर दमोह म0प्र0 में चातुर्मास हेतु विराजे 108 आचार्य वर्धमानसागर के सानिध्य में कुण्डलपुर तीर्थ क्षेत्र कमेटी सदस्यों एवं आचार्य श्री के भक्तों ने अहिंसा व शाकाहार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिये सम्मानित किया। तीर्थ क्षेत्र कमेटी की ओर से माला, तिलक, आचार्य श्री का चित्र, श्रीफल व शाल पहनाकर एवं आचार्य श्री के भक्तयुगल जैन की ओर से उनकी मां ‘‘बैंगलोर वाली अम्मा जी’’ ने अपने कर कमलों से शाकाहार के प्रचार प्रसार में सहयोग के लिये 41 हजार रूपया के अत्याधुनिक उपकरण जिनमें एक अत्याधुनिक एनड्रायड मोबाईल फोन एवं अत्यन्त तीव्र गति से काम करने वाला एक डिजीटल रिकार्डर भी है, सम्मान स्वरूप  शफीक खान को भेंट किये।
आमसभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री
सागर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ०७ नवम्बर की दोपहर १२ बजे रेलवे स्टेशन के सामने नेहरू स्टेडियम में खुरई विधानसभा क्षेत्र के नवमतदाताओं के सम्मान समारोह में भाग लेंगे। इस दौरान वे एक आमसभा को भी संबोधित करेंगे। सागर सांसद भूपेन्द्र सिंह ने खुरई क्षेत्र के सभी मतदाता बंधुओं से कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है।

जनसंपर्क

माताओं बहनों  मतदाताओं से मांगा आशीर्वाद
मनोज शुक्ला

सागर। सागर विधानसभा क्षेत्र से अधिकृत प्रत्याशी सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने   घोषित किये जाने के बाद अम्बेडकर वार्ड सागर से जनसंपर्क का शुभारंभ बालाजी मंदिर में  पूजा अर्चना कर किया।   उन्होने सभी कार्यकर्त्ता की उपस्थिति में विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास  रोहाणी के आसमयिक निधन पर दो मिनिट को मौन रख कर श्रद्धाजलि अर्पित की।  जनसंपर्क करते हुये घर-घर जाकर माताओं बहनों एवं मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा । इसके अलावा उन्होने पिछले एक माह के दौरान घर-घर भाजपा हर घर-भाजपा अभियान के तहत संतकवीर राजीवनगर रविशंकर रामबाग मंदिर चमेली चौक वार्ड में शीट क्षेत्र में जनसम्पर्क  किया। विधायक ने संपर्क के दौरान नव मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की।  फिर भाजपा फिर शिवराज  के संकल्प को पूर्ण करने हेतु आम जनता से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने का   आग्रह किया। । इस अवसर पर केन्द्र सरकार के भ्रष्टाचार रूपी रावण के पुतले का दहन किया गया। उन्हे राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया।  भाजपा की रीति-नीति के प्रचार प्रसार करने के संबंध में चर्चा की गई। नगर विधायक ने कहा कि हमारी यह जनसंपर्क यात्रा अपने अंतिम पढ़ाव में पहुँच  चुकी है । हमारी यात्रा के पदाधिकारियों ने लगभग एक माह के  कार्यकाल में नगर के सभी वार्डो में भ्रमण कर आम जनता से संपर्क किया एवं हमारे मतदान केन्द्र तक के कार्यकर्त्ताओं को जागरूक कर उन्हे आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार करने हेतु ऊर्जा का संचार किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
चयन प्रक्रिया में प्रोफेसर्स पर सांठ-गांठ के आरोप
सागर। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विभिन्न संवर्गों में की गई नियुक्तियों में सरकार तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्धारित भर्ती नियमों प्रक्रियाओं मानकों एवं मापदंडों का खुला उल्लंघन किया गया है।  जिनकी अनेक शिकायतें विभिन्न स्तरों पर की गई हैं लेकिन  चयनित किये गये अधिकांश लोगों ने अपने आवेदन पत्र तथा चयन के उपरांत प्रस्तुत दस्तावेजों में स्वयं के मूल/स्थाई निवास एवं शैक्षणिक योग्यता संबंधी गलत एवं अपूर्ण जानकारी दी है। जिसके अंतर्गत चयन प्रक्रिया में शामिल प्रोफेसर्स व विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों के निवास अथवा छात्रावासों व अस्थाई निवास को स्वयं का स्थाई पता दर्शाया गया है।  जिससे स्पष्ट होता है कि चयनित किये गये संबंधित व्यक्तियों द्वारा वांछित जानकारी की सत्यता को जानबूझकर छिपाया जा रहा है। साथ ही चयन प्रक्रिया में संलग्न प्रोफेसर्स एवं अधिकारियों की उनसे सांठ-गांठ है और सामाजिक एवं पारिवारिक पृष्ठभूमि संदिग्ध अथवा अपराधिक प्रवृत्ति की है। अतः भौतिक परीक्षण के साथ ही पुलिस रिकार्ड अनुसार चरित्र का भौतिक सत्यापन कराया जाना जरूरी है। ऐसे आरोप (डॉ. संदीप सबलोक ने लगाए है। उन्होने ज्ञापन भेजकर  डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय (केन्द्रीय) में नियुक्त किए गए शिक्षकों व अधिकारियों के स्थाई निवास पुलिस रिकार्ड तथा शैक्षणिक योग्यता संबंधी दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कराने की मांग राष्ट्रपति से की है।
डिटर्जेंट प्रतिष्ठान का शुभारंभ

सागर। उद्योगपति संतोष जैन घड़ी द्वारा मीनाक्षी डिटर्जेंट के अंतर्गत साफ डिटर्जेंट, एक्सीलेंस टॉयलेट क्लीनर, बर्तन लिक्विड, साफ पावडर के प्रतिष्ठान का शुभारंभ नया बाजार में हुआ। संतोष जैन ने बताया कि उच्च क्वालिटी उचित मूल्य पर यह प्रोडक्ट उपलब्ध कराने का हमारा संकल्प है।
कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित
सागर। सागर सुशील तिवारी देवरी हर्ष यादव नरयावली सुरेन्द्र चौधरी खुरई अरुणोदय चौबे सुरखी गोविंद राजपूत बीना रेखा बरेठिया रहली सौरभ हजारी बंडा नारायण प्रजापति 
प्रतिबंध  लगाने की मांग
सागर  । डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय केन्द्रीय द्वारा 8 नवम्बर 2013 से सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित किया है। जिसके तहत सागर छिंदवाड़ा पन्ना दमोह छतरपुर एवं टीकमगढ़ जिलों में चुनाव के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों को पूर्णतः प्रतिबंध  लगाने की मांग केंद्रीय निर्वाचन आयुक्त से एनएसयूआई के गोल्डी केशरवानी ने की है। पूर्णतः प्रतिबंध  लगाने पर 200 से अधिक महाविद्यालयों में सम्पन्न होंगी लेकिन  इनमें शामिल होने वाले हजारों छात्र-छात्रायें प्रभावित होंगें।