कुल दृश्यपृष्ठ

Wednesday, October 23, 2013

राष्ट्रीय संगोष्ठी:विकलांग शिक्षा - उपलब्धि एवं चुनौतियां


बहुत कम है प्रयास:डॉ. राय

सागर। विकलांग शिक्षा - उपलब्धि एवं चुनौतियां - जैसे मार्मिक विषय पर स्वामी विवेकानंद विवि में राष्ट्रीय सेमिनार सम्पन्न हुआ। डॉ. सुमित राय ने कहॉ कि  10 -12 वर्ष से इस क्षेत्र में जो भी प्रयास हो रहे है, वह बहुत कम है। इस क्षेत्र में और भी कार्य आवश्यक है। केवल स्वंयसेवी संगठन ही या सरकारी प्रोत्साहन छात्रवृति, योजना ही पर्याप्त नहीं। इस षिक्षा की महती आवश्यकता पर बल देते हुए कुलपति डॉ. अनिल तिवारी ने कहा कि, शिक्षा  के लिए आवश्यक है इस और कालेज विशेष शिक्षा  के शिक्षक  ही नहीं विद्यालय भी विशेष शिक्षा  के शिक्षक होने आवष्यक हैं। डॉ. अजय तिवारी  ने कहा इस विकलांग षिक्षा जैसे विषय क्रियान्वयन के लिए वही व्यक्ति कर सकता है जिसे देवत्व प्राप्त हो, यह बहुत ही मार्मिक और समर्पण का विषय है। डॉ. सी.डी. आठ्य, डॉ. रंगासई ने भी संबोधित किया।   सेमीनार में  डॉ. सी.डी. आठ्या अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग, डॉ. रंगासई राष्ट्रीय संस्थान बम्बई, डॉ. गणेश  जोशी क्षेत्रीय निर्देशक सी.आर. सी. भोपाल, विशिष्ट  अतिथि पुलिस अधीक्षक सी.वी.आई  सलीम खान ., डॉ. संजीव श्रीवास्तव के साथ डॉ. अजय तिवारी कुलाधिपति एवं डॉ. अनिल तिवारी कुलपति स्वामी विवेकानंद विष्वविद्यालय मंच पर उपस्थित रहे। डॉ. वी.पी. तिवारी संयोजक संगोष्ठी, सह-सयोजक डॉ. आर. के. नगाइच एवं  अभिषेक तिवारी के संयोजकत्व में तथा डॉ. मनीष मिश्रा, डॉ. राजेष दुबे, डॉ. पंकज चतुर्वेदी, दीपक कोरीअषीष नामदेव सभी विभागाध्यक्ष के परार्मष से संगोष्ठी का आयोजन सफल रहा। डॉ. प्रमेष गौतम ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन अषुतोष शर्मा एवं सुश्री दिव्या सोनी के द्वारा किया गया।
एसवीएन ने कबड्डी प्रतियोगिता जीती

सागर। ऐडीना कॉलेज के तत्वाधान में नोडल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी इंजीनियरिंग एवं फार्मेसी कॉलेजों ने भाग लिया। जिसमें एसवीएन . ने फाइनल मैच में एस.व्ही.एन.आई.टी. की टीम ने बी.टी.आई.आर.टी. के खिलाडिय़ों को मात देते हुए मध्यान्तर तक जहॉ 25.12 की शानदार बढ़त बनाई वही मैच के दूसरे हाफ में बी.टी.आई.आर.टी. के खिलाडिय़ों की कमर ही तोड़ दी, और यह मुकाबला 55.25 के भारी अंतर से जीतते हुए अपने खिताब की रक्षा की एवं खेलों में अपनी योग्यता बरकरार रखी। सेमीफाइनल मैच में ऐडीना कॉलेज को हराते हुए फानइल में प्रवेष किया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि ऐडीना कॉलेज के चेयरमेन डॉ. राजेश जैन ने  विजेता टीम को  ट्राफी सौपी। इस शानदार जीत पर संस्था के चेयरमेन डॉ. अजय तिवारी व डॉ. अनिल तिवारी ने खिलाडिय़ों को बधाई दी।

विधान सभा चुनाव:2013



 भाजपा ने प्रचार में मारा मैदान


 
भाजपा की कलह से बदलेंगे
 कांग्रेस की जीत के  समीकरण
मनोज शुक्ला

सागर। कांग्रेस अभी तक केवल अपनी गुटबाजी को बढ़ावा देने में लगी है। जबकि भाजपा इसी बीच घर-घर भाजपा का संदेश देती फिर रही है। साथ ही वह नव मतदाता  जैसे सम्मेलनों के द्वारा भी सक्रिय बनी है,जिससे स्पष्ट है कि टिकट वितरण नहीं होने के बाद भी सागर से  भाजपा को तीसरी पारी खिलाने तैयारी शुरू कर दी है। फिर भी नई परिस्थितियों ने  कांग्रेस में सीटें बढ्ने की उम्मीदे  हिलोरे ले रही हैं। साथ ही बिना बात के आधी जंग जीत ली है,कांग्रेस अपनी नहीं भाजपा की कलह और अपने ही प्रत्याशियों की जग हँसाई के कारण कुछेक और सीटें कांग्रेस अपने दामन में समेट सकने में  सक्षम हो गई है। 
हारे प्रत्याशी ने खोला खिलाफत का  मोर्चा 
 इतना ही नहीं अप्रत्यक्ष हरी झंडी मिलने के बाद मौजदा सागर विधायक शैलेंद्र  जैन,नरयावली प्रदीप लारिया,खुरई से सांसद  भूपेंद्र सिह  ने कमर कस ली है। जबकि पुत्रमोह और अति आत्मविश्वास  ने रहली में गोपाल भार्गव ने अपने प्रचार को गति नहीं दी है। हालांकि सांसद ने अपनी छवि को स्वयं संदिग्ध बनाने के बाद खुरई से चुनाव का बिगुल बजा दिया है,वैसे जैसे ही उन्होने अपने आप को यहाँ से दावेदार बताया तो भाजपा में निराशा छा गई थी और भाजपाइयों ने वर्तमान कांग्रेस  विधायक के साथ खड़े होने हद तक विरोध दर्ज कराया। अब आखिर वे कैसे सहमत है आगे चिंतन का विषय है फिर भी यह बताना जरूरी है कि पिछला विस चुनाव भी वे यहाँ से हार चुके हैं।

 इस बार तो उन्होने हद कर दी है सारी विस क्षेत्रों में अपने ही समर्थकों को झटका देने भी चूक नहीं की है। ऐसे में भाजपा की तीसरी पारी पर सांसद ने संकट के बादल अभी से खड़े कर दिये हैं। इसी प्रकार भाजश से जुड़े एक हारे प्रत्याशी ने सागर में खिलाफत का  मोर्चा खोल रखा है, हालांकि वे पर्दे के पीछे से यह सब कर रहे। फिर भी चुनाव आचार संहिता के लिहाज से बिना प्रकाशक मुद्रक के द्वारा जारी पंपलेटों पर प्रशासन चुप बैठा है। नरयावली विधायक पर भी इसी प्रकार प्रायोजित दुष्प्रचार किया फलस्वरूप वे सकते में आ गए। दोनों को ही ऊपर से हरी झंडी मिलने से विरोधी औंधे मुंह गिर पड़े हैं
लेकिन कोशिश करने वालों की कभी हर नहीं होती की तर्ज पर वे निराश नहीं हैं।
तीसरी पारी पर ग्रहण ?
इस प्रकार भाजपा पर जिले में हर के हालात पैदा करने वाले उन्हीं के दामन में बैठे हैं। ऐसे में कांग्रेस ने   बिना प्रयास के आधी जंग जीत ली है। सांसद के सहयोग रूपी असहयोग से सबसे ज्यादा पीडि़त सुरखी विस के भाजपाई हैं यहाँ से अनेक दवादारों को उन्होने आश्वासन दिया,पिछला चुनाव हारे राजेंद्र सिंह को पूर्ण आश्वस्त किया। फलस्वरूप घोषणा के पहले ही रहतगढ़ से प्रचार शुरू कर दिया। अंतत: सुरखी को कांग्रेस  से मुक्त कराने के नाम किसी पारुल साहू को चुनावी समर में लडऩे उतार दिया है। एक तरफ देवरी विधायक भानु राणा का विरोध स्थानीयता की वजह से हो रहा है, लेकिन दूसरी ओर भूपेंद्र सिंह,पारुल साहू भी जिन क्षेत्रों से आश्वस्त किए हैं वे स्थानीय नहीं हैं। शायद इन दोहरे मानदंडों का परिणाम भी तीसरी पारी पर ग्रहण लगा सकता है।
दावेदार बमों में बारूद है खत्म
कांग्रेस अभी तक प्रत्याशियों के नामों से खेलने में  लगी है सागर से संतोष पांडे,स्वदेश जैन, सुशील तिवारी आदि,,देवरी से डॉ वीरेंद्र लोधी,रामजी दुबे,अनीता  मिश्रा आदि के नाम चर्चाओं में शुमार हैं। लेकिन इनमें से केवल सुशील तिवारी और लोधी समीकरण की वजह से डॉ वीरेंद्र में जीतने की संभावनाएं हैं। शेष दावेदार बमों में बारूद ही बहुत पहले खत्म हो चुका है,केवल चुनावी खर्च  उठाने के लिय कुछ नामों और सेठ परिवारों को जबरन लालच देकर वर्षों बाद उनको माँदों से बाहर निकला है। ऐसे में यह कागजी शेर कहाँ तक और कब तक कांग्रेस के साथ चलेंगे कहना मुश्किल है। मात्र नरयावली में पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी जीतने की क्षमता रखते हैं,उनके नाम पर करीब-करीब मुहर लग चुकी है। बीना,रहली में भी अच्छे प्रत्याशी का टोटा है। खुरई में मौजूदा विधायक अरुणोदय चौबे की सक्रियता और भूपेंद्र के विरोध ने कांग्रेस के कब्जे बरकरार रखनेमें  अपनी भूमिका बयां कर दी है।
कौन पार लगाएगा गोविंद की नैया ?
सुरखी के हालात अभी तक ठीक थे लेकिन पारुल साहू के नाम ने करीब-करीब गोविंद राजपूत के हैट्रिक  सपने पर लगाम लगा दी है। वैसे वे अपने आका की दम पर राहुल गांधी की सभा रहतगढ़ में कराने  में कामयाब हो चुके हैं।  फिर भी संकट गहरा गया है एक तरफ एक रुपए के  धन से चुनाव लड़ा जाएगा तो दूसरी ओर 500 रुपए के धन से अर्थात एक प्रतिशत और पाँच सौ प्रतिशत के मुक़ाबले पर जंग शुरू होना है। ऐसे में अर्जुन की नैया तो गोविंद ने महाभारत में पर करा दी थी लेकिन कलयुग में चुनावी महाभारत में  गोविंद की नैया कौन पार लगाएगा। यह यक्ष प्रश्न सुरखी विस में गूंजने लगा है। वैसे भी जिले की यह सीट इकलौती है जिस पर किसी भी दल ने कभी भी बाहरी प्रत्याशी का विरोध नहीं किया है,इसके अलावा कोई भी दल तीन  बार जीत दर्ज नहीं करा सका है।
कमजोरी के बाद भी प्लस में
इसी प्रकार रहली गोपाल भार्गव के पुत्र ने समीकरण बदलने में भूमिका  निभाई है, फलस्वरूप यहाँ के कांग्रेसी उत्साह में आते जा रहे हैं। इसके अलावा इक ओर प्ररिवारवाद का विरोध तो दूसरी ओर अपने परिवार चिंता ने उनके दोहरे चरित्र को उजागर कर दिया है। इस  वजह से भी जिन कांग्रेसियों के कारण पंडित भार्गव जीतते रहे हैं वे उनके खिलाफ एकजुट होने के मूड में आ चुके हैं। इन हालातों में उनका ऊंट किस करवट बैठ जाए कहना मुश्किल बंता जा रहा है। वैसे कांग्रेश के यहाँ   से एक हारे  प्रत्याशी ने उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। यहाँ का  अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग सहित कुर्मी समाज पीडि़त है,यह सब बातें इस बार विशेष रूप से विस क्षेत्र में चल रही हैं क्योंकि कांग्रेस जो प्रत्याशी हारा था उसके समाज के सर्वाधिक वोटर है। यदि अजा-जजा वास्तव में असंतुष्ट है है तो निश्चित ही कांग्रेस की जीतने राह आसान नजर आ रही है। देवरी से भानुराणा को टिकट नहीं मिला तो कमजोरी  के बाद भी कांग्रेस प्लस में जा सकती है।

Friday, October 4, 2013

गिरोह का पर्दाफाश





बच्ची ने अहम भूमिका निभाई
चैन स्नैचिंग गिरोह का पर्दाफाश करने में
सागर। शहर में बढ़ रहे  चैन स्नैचिंग के मामलों में कमी आएगी ऐसी उम्मीद एसपी अभय सिंह ने जताई है। उन्हें काफी अरसे से ऐसे मामलों से जुड़ें आरोपियों की तलाश थी। जिसमे पद्माकर थाने के स्टाफ ने सहयोग देकर आरोपियों को धार दबोचा है। साथ ही गिरोह का पर्दाफाश करने में 10 वर्षीय बच्ची ने अहम भूमिका निभाई है। उसने वारदात को अंजाम देने वालों की बाइक नंबर सहित लुटेरों का हुलिया तत्काल पुलिस को बताया। फलस्वरूप पुलिस हरकत में आई। एसपी अभय सिंह ने पत्रकारों को बताया कि 4 में से 2 आरोपी पकड़े गए हैं, दो फरार हैं। जिन पर 5-5 हजार का इनाम घोषित किया है। पकड़े गए आरोपियों में पटकुई गाँव के राजकुमार पटेल और महेंद्र शामिल हैं। ये आदतन अपराधी हैं,इन्ही के साथ माल खरीदने वाले धर्मेंद्र सोनी को भी आरोपी बनाया है। इस खुलासे में सरहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों  को पुरस्कार दिये जाएगे। गौरतलब है कि पिछले दिनों में ऐसी वारदातों में इजाफा हुआ था गोपालगंज और पद्माकर थाना क्षेत्र में अधिक वृद्धि देखी गई थी। आरोपियों ने भी13 वारदातें स्वीकारी हैं।
कार्यशाला का आयोजन
सागर। महिलाओ के प्रति संवेदनषीलता बढ़ने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सामुदायिक भवन जिला सागर मंे किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक सागर  अभय सिंह द्वारा किया गया। अपने उद्बोधन में महिलाओं के प्रति संवेदनषीलता के बारे मे जानकारी से अवगत कराया। अपने क्षेत्र में महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के प्रति संवेदनषील रहें। घरेलू हिंसा एंव महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की विवेचना में  होने वाले त्रुटियों की जानकारी ए0डी0पी00 सुधा विजय भदौरिया ने दी। घरेलू हिंसा के प्रकरणों में जिस प्रकार महिलाओ की सहायता की जा सकती हैं। एवं उन से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी महिला सषक्तिकरण अधिकारी जी0एस0 ठाकुर ने दी। महिलाओं के प्रति घरेलू हिंसा का फार्म कैसे भरा जाये एवं चालान किस तरह तैयार किया जाये कानूनी प्रक्रिया की जानकारी उ0नि0 महिला सैल मनीषा सिंह ने दी। महिलाओं एवं बच्चों के प्रति पुलिस का व्यवहार एवं संवेदनषीलता तथा लैगिंग अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी अति0पु0अधी0  डी0आर0 तेनीवार ने दी।

जिला बदर



चार आदतन अपराधी जिला बदर
सागर ।जिला दण्डाधिकारी   ने  विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में लिप्त जिले के चार आदतन अपराधियों को जिले की सीमा और समीपवर्ती जिलों की भौगोलिक सीमाओं से एक वर्ष की अवधि के लिये निष्कासित कर दिया है । उक्त आदेष 4 अक्टूबर 2013 को शाम 5 बजे से एक वर्ष के लिये प्रभावषील रहेगा ।
              पुलिस अधीक्षक सागर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर  जिन चार आदतन अपराधियों को जिला बदर किया है उनके संबंध में जारी किए गए आदेश मे उल्लेख किया है कि छोटेबाला उर्फ नसीम पिता मो0 इस्माईल मुसलमान निवासी सदर 12 मुहाल केंट सागर थाना केन्ट जिला सागर, सोनू पिता बालकिषन रिछारिया निवासी मोहन नगर वार्ड मोतीनगर थाना सागर, भाई साहब पिता प्रेमसिंह राजपूत निवासी ग्राम छापरी थाना बण्डा जिला सागर तथा सलीम पिता बाबूखॉं मुसलमान निवासी लाजपतपुरा वार्ड सागर थाना कोतवाली जिला सागर म.प्र. की आपराधिक गतिविधियों पर तत्काल नियंत्रण करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत चारों आदतन अपराधियों को एक वर्ष की अवधि के लिए सागर जिले एवं समीपवर्ती जिलों की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित किया गया है । साथ ही आदेश दिया गया है कि वे बिना किसी विधि संगत आदेश के सागर जिले की सीमा के अंदर प्रवेश नहीं करेगें । उनके विरूद्ध न्यायालय में प्रकरण चल रहे हो तो उनकी पेशियों में पेशी दिनांक को एक दिन पूर्व सागर जिले में उपस्थित हो सकेगें तथा उपस्थित होने की सूचना संबंधित थाना को देगें और पेशी समाप्ति के 6 घंटे के बाद सागर जिला छोड़ देगें ।
शालाओं  का नया नामकरण
सागर ।राज्य शासन द्वारा सागर जिले की दो शासकीय शालाओं का नया नामकरण किया गया है । ये दोंनों विद्यालय बीना के है ।
            प्राप्त जानकारी के अनुसार म0प्र0 शासन के स्कूल षिक्षा विभाग द्वारा जिन स्कूलों का नामकरण किया गया है, उनमें शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-एक बीना का अब नया नाम पं. दीनदयाल उपाध्याय शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-एक बीना होगा । इसी प्रकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 बीना का नया नाम लाल बहादुर शास्त्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 बीना होगा ।

विधानसभा निर्वाचन 2013



तैयारियों की समीक्षा
सागर ।विधानसभा निर्वाचन 2013 जिले में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्ष आचरण संहिता के अनुरूप संपन्न कराने के लिये आज यहां निर्वाचन कार्य के लिये तैनात किये गये सभी प्रभारी अधिकारियों को सौंपे गये कार्यो की समीक्षा   जिला निर्वाचन अधिकारी ने की । उन्होंने सभी प्रभारी अधिकारियों को आवष्यक दिषा निर्देष भी दिये । बैठक में पुलिस अधीक्षक  , अपर कलेक्टर  , उप जिला निर्वाचन अधिकारी   सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे ।
            बैठक में   बताया कि एम.सी.एम.सी. के लिये एक आर्ब्जबर अलग से रहेंगे जो अवेयरनेस आर्ब्जबर कहलायेंगे । वे मतदाताओं में वोट डालने के प्रति कितनी जागरूकता आई है, यह देखेंगे । इसलिये संबंधित प्रभारी अधिकारी इसकी अभी से पूरी तैयारी कर लें । इसी प्रकार मतदान दल, मतगणना दल, मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी तथा सीलिंग दलों का गठन शीघ्र कर लें । सभी कर्मचारियों को प्रषिक्षण दे दिया जाये । मतदान केन्द्रों के लिये पहुंच मार्गो के संबंध में उन्होंने निर्देष दिये कि जिन मार्गो को दुरूस्त करने की आवष्यकता हो, उन्हें दुरूस्त करें, ताकि मतदान दलों को पहुंचने एवं वापिस आने में कठिनाई न हो । साथ ही मतदान सामग्री समय से क्रय कर लें, यदि किसी सामग्री के लिये टेण्डर जारी करना हो तो शीघ्र जारी करें । सामग्री की चैकलिस्ट के अनुसार मतदान केन्द्रवार थैलियां तैयार कर ली जाये । इसी प्रकार ई.व्ही.एम. को चैक करा लिया जाये ।
            कलेक्टर ने सम्पत्ति विरूपण के संबंध में हिदायत दी कि आदर्ष आचरण संहिता लागू होते ही आयोग के निर्देषानुसार दीवाल लेखन एवं अवैध होर्डिंग्स को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी जाये । इसी प्रकार मतगणना स्थल पर विद्युत एवं टेलीफोन की समुचित व्यवस्था रहे । उन्होंने निर्देष दिये कि निर्वाचन व्यय लेखा की टीम बना लें, क्योंकि इसकी जानकारी प्रतिदिन प्रेक्षक को देना होगी । नियंत्रण कक्ष के संबंध में निर्देष दिये गये कि इसे प्रभावी बनाया जाये । नियंत्रण कक्ष में जो सूचना या षिकायत प्राप्त होती है उसे तत्काल संबंधित अधिकारियों के ध्यान में लाया जाये, जिससे शीघ्र निराकरण हो सके । साथ ही कर्मचारियों का मानदेय वितरण शत-प्रतिषत हो जाये ऐसी व्यवस्था करें । उन्होंने निर्देष दिये कि बीना, खुरई, बण्डा, रहली एवं देवरी के रेस्ट हाउस ठीक करा लिये जाये ।   प्रभारी अधिकारियों को हिदायत दी कि मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी स्थल पर स्वल्पाहार की व्यवस्था, पोस्टल वेलेट पेपर की व्यवस्था तथा चिन्हित मतदाता सूची के संबंध में कोई षिकायत नहीं आने पाये ।