कुल दृश्यपृष्ठ

Monday, July 8, 2013

शिविर

कलेक्टर योगेंद्र शर्मा ने प्रचार रवाना किया। 

कराते प्रशिक्षण शिविर


सागर।आत्मरक्षार्थ एवं कर्तव्य निवर्हण में दूसरों की रक्षा करने के लिये।  रक्षित केन्द्र सागर में महिला आरक्षकों का पहला कराते प्रशिक्षण शिविर 10 दिवसीय दिनांक 8.7.13 से 18.7.13 तक का प्रारंभ किया गया। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक सागर अभयसिंह व्दारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में अति0पुलिस अधीक्षक सागर डी0आर0 तेनीवार व्दारा बताया गया कि, यह 10 दिवसीय शिविर  8.7.13 से 18.7.13 तक चलेंगा। शिविर में 30 वर्ष से कम उम्र की महिला आरक्षकों को सम्मिलित किया गया।, कार्यक्रम के अनुसार प्रातः समय पीटी एवं परेड कराई जायेंगी, साय काल दो घण्टे कराते का प्रशिक्षण दिया जायेंगा। यह कराते प्रशिक्षण डॉ0 मो0 एजाज खान सहयोगी योगेन्द्र उदैनिया, प्रवीण कोरी, कु0 मेघा भोजक, कु0 ओशीन यादव व्दारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक सागर अभयसिंह ने कहा कि, महिला आरक्षक का कार्य जिम्मेदारी पूर्ण रहता है। जिसमे दूसरों की रक्षा एवं अन्य महिलाओं की रक्षा की जिम्मेदारी भी है। कराते प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से महिला आरक्षको को शारीरक दृष्टी से स्वस्थ्य रहकर आत्मरक्षार्थ एवं दूसरों की एवं अन्य महिलाओं की रक्षा की जिम्मेदारी का निवर्हण बड़ी आसानी से किया जा सकेंगा। कार्यक्रम का संचालन रक्षित निरीक्षक सागर मयंक चौहान ने किया।
सांसद ने दिए कलेक्टर ८९ आवेदन
 
सागर। सांसद भूपेन्द्र सिंह ने जिला कचहरी प्रांगण में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और मोबाइल पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।  ८९ आवेदन सोंपे कलेक्टर ने आवेदनों के संबंध में विभाग प्रमुखों को पत्र दिए और एक सप्ताह में कार्यवाही कर सूचित करने का निर्देश भी दिए।  जनचौपाल  में ग्राम टिकरिया तहसील देवरी से आए भूपत सिंह पिता राजाराम ठाकुर ने झूठे मुकदमें में पुन: जांच का आवेदन दिया।  ग्राम भापेल से आए किसानों ने बताया कि बीज निगम सागर द्वारा अमानक स्तर का बीज बेचे जाने के कारण बीज खेतों में नहीं जमा है। सांसद भूपेन्द्र सिंह ने किसानों के साथ कलेक्टर कार्यालय में तत्संबंध में कलेक्टर को उक्त समस्या से अवगत कराया। कलेक्टर ने किसानों को अच्छा बीज उपलब्ध कराने के बीज निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया।
              झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने  मंदिर परिसर के पास हाई मास्क लाइट लगवाने हेतु आवेदन दिया। सांसद ने नगर निगम सागर से पांच लाख रूपए की राशि स्वीकृति हेतु पत्र दिया। लिधौराखुर्द से आए कै लाश गोड़ व उनके साथियों ने नल जल योजना सुचारू रूप से चलाए जाने बावत आवेदन दिया। इस संबंध में सांसद ने पीएचई के अधिकारियों से मोबाइल पर चर्चा कर शीघ्र दुरूस्ती हेतु कहा। इसी तरह लिधोराखुर्द की शासकीय प्राथमिक शाला में बाउंड्री बाल बनाने आवेदन दिया। गुड्ढा ग्राम से आई श्रीमती मालती पति प्रहलाद सिंह ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा प्रेरक पद पर विधि विरूद्ध नियुक्ति की शिकायत का आवेदन दिया। राजकुमार लडिया पिता बाबूलाल लडिया ने बीपीएल कार्ड बनवाने आवेदन दिया। जन चौपाल में विनय चौबे, , रामनिवास माहेश्वरी, , सुरेश नामदेव, विजय गर्ग सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
बैठक आज
सागर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों और महामंत्री की बैठक ९ जुलाई को दोपहर १२ बजे होटल दीपाली प्रांगण में आयोजित की गई है। बैठक में सांसद भूपेन्द्र सिंह, संभागीग संगठन मंत्री दिनेश शर्मा और जिलाध्यक्ष जाहर सिंह उपस्थित रहेंगे।