उद्यान का
लोकार्पण
सागर मध्यप्रदेश
विधानसभा के अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी ने जनभागीदारी से विकसित झूलेलाल उद्यान का
लोकार्पण किया । सागर के संतकबर वार्ड में सम्पन्न झूलेलाल उद्यान के लोकार्पण
समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सिंधी समाज के लोगों में समाज सेवा की
भावना के साथ राष्ट्रप्रेम की भावना भी कूट-कूट कर भरी है । इस समाज ने सारे प्रलोभनों
को छोड़कर काफी संघर्ष किया और बड़ी मेहनत से अपने आपको स्थापित कर पाये है सांसद ने हाई मास्क लाईट के लिये राशि दी है, एल्डरमेन व पार्षद ने भी विकास हेतु राशि उपलब्ध कराई है ।सांसद पार्क में
हाईमास्क लाईट लगवाने के लिये 5 लाख की राशि सांसद निधि से देगें।
तिन्सी मारपानी
जलाशय योजना समर्पित
सागर । प्रदेश
के जलसंसाधन मंत्री जयन्त मलैया और पंचायत
मंत्री गोपाल भार्गव ने सागर जिले की रहली
तहसील अंतर्गत ग्राम तिन्सी में 21 करोड़ 99 लाख रूपये लागत से निर्मित तिन्सी
मारपानी जलाशय योजना का लोकार्पण कर योजना ग्रामीणजनों को समर्पित की । जलाशय
योजना के लोकार्पण समारोह में पंचायत मंत्री ने कहा कि 4 वर्षो में अनेक सिंचाई
योजनाये शुरू हो गई और वर्तमान में 100 करोड़ की योजनाओं के काम चल रहे है । आपने
कहा कि जल संसाधन मंत्री ने आश्वास्त किया है कि पूर्व में स्वीकृत योजनाओं को
पूरा करने में जो भी राशि कम पडेगी उसकी पूर्ति होगी । कार्यक्रम का संचालन एस.एन.शुक्ला ने किया । आभार अधीक्षण यंत्री
जलसंसाधन ने किया ।