कुल दृश्यपृष्ठ

Wednesday, January 23, 2013

सम्मान


अजा वर्ग का सम्मान 26 को

सागर।भारतीय जनता पार्टी सागर, नगर मंडल की प्रथम बैठक बालाजी मंदिर के पास स्थित विधायक कार्यालय में सम्पन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष रामकुमार साहू ने की। मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक षैलेन्द्र जैन एवं वरिष्ट भाजपा नेता एवं पार्षद राजबहादुर उपस्थित थे। बैठक में नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के माध्य संगठन को मजबूत करने एवं सुचारू रूप से चलाने हेतु कार्यो का विभाजन किया गया। 26 जनवरी 1950 को संविधान बनाकर लागू करवाने के लिए डॉं भीमराव अम्बेडकर को सम्मान, अनुसूचित जाति वर्ग अहिरवार, जाटव, खटीक, कोरी, आठ्या, बाल्मिकी एवं बंसल समाज के चौधरी, माते, कोतवाल, बड़कुल एवं समाज के सम्मानीय जनों द्वारा उत्कृष्ट कार्यो हेतु लोगो को सम्मानित करने के कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा बनायी गयी। सम्मन कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए नगर विधायक षैलेन्द्र जैन ने  बताया कि यह कार्यक्रम 26 जनवरी 2013 को कच्छ कड़वा समाज धर्मषाला में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जावेगा। जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग के लोगो का सम्मान किया जावेगा। बैठक का संचालन नगर महामंत्री विक्रम सोनी एवं आभार उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र खटीक ने व्यक्त किया। बैठक में  उपाध्यक्ष अषोक अग्रवाल, गणेष कटारे, उपस्थित थे।

जनसुनवाई में 85 आवेदकों की समस्यायें सुनी

सागर । अपर कलेक्टर पी.एस.जाटव ने जनसुनवाई में 85 आवेदकों की समस्याये सुनी और उन्हें निपटाने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया ।
स्थानीय कलेक्टर कक्ष में सम्पन्न जनसुनवाई में ग्राम सहावन के उधमसींग दांगी ने आवेदन दिया कि उन्होंने गांव के रिटायर्ड षिक्षक जिनके पास 10-12 एकड़ भूमि है की खेती के काम और ढोर बछेरू के काम की मजदूरी की है । अनावेदक ने उन्हें कुल दो सौ रूपये प्रतिदिन की मजदूरी पर काम कराया किन्तु उनकी दो वर्ष काम करने की मजदूरी नहीं दी है । उन्होंने अनुरोध किया कि उनकी मजदूरी दिलवाई जाये । इस संबंध में सहायक श्रम आयुक्त को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये । जनसुनवाई में श्री राजीव जैन, शषि जैन आदि रजाखेडी निवासियों ने आवेदन दिया कि अंकुर कालोनी रिहायषी इलाके में अरिहंत अस्पताल खुलने से अस्पताल की गंदगी से आस पास के निवासियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर हो रहा है । वाहन खडे रहने से आना जाना मुष्किल हो गया है । अस्पताल की गंदगी से बच्चों में बीमारी व इन्फेक्षन हो रहा है । उन्होंने उक्त अस्पताल को हटवाये जाने का अनुरोध किया । इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को न्यायोचित कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये । जनसुनवाई में सागर विकासखंड क्षेत्र के मोबाईल स्त्रोत सलाहकार व वालेन्टियरों ने आवेदन दिया कि उन्हें नियमित मानदेय नहीं दिया जाता है । उन्होंने उल्लेख किया कि सर्वषिक्षा अभियान और अवसर पुर्नवास अनुसंधान के अनुबंध से सभी मोबाईल स्त्रोत सलाहकार व वालेन्टियर सेवायें दे रहे है । उन्होंने विगत तीन माह का वेतन दिलवाये जाने का अनुरोध किया । इस संबंध में जिला समन्वयक जिला षिक्षा केन्द्र को आवष्यक कार्यवाही के निर्देष दिये गये । जनसुनवाई में श्री रमेष कुमार पटैरिया ने आवेदन दिया कि ग्राम पंचायत गढौली जवाहर के सरपंच के विरूद्ध कलेक्टर न्यायालय द्वारा 19.10.2010 को पद का दुरपयोग का दोषी मानते हुए संबंधित सरपंच से 23075 रूपये वसूली करने के आदेष पारित हुये थे । उन्होंने कलेक्टर न्यायालय के आदेष का पालन कराकर न्यायोचित हित में सरपंच से 23075 रूपये की वसूली कराये जाने का अनुरोध किया । इस संबंध में सी.ई.ओ. जिला पंचायत को आवष्यक कार्यवाही के निर्देष दिये गये ।

सम्मान समारोह

सागर।स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर में संकुल प्राचार्य एवं जन शिक्षा केन्द्र प्रभारियों एवं सागर जिले के उत्कृष्ठ शिक्षको का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता कुलाधिपति डॉ. अजय तिवारी  ने की, प्राचार्यएम.डी. त्रिपाठी ने कहा कि उत्कृष्ठ एवं समाज सेवी शिक्षको का सम्मान विश्वविद्यालय की अनूठी एवं अनुकर्णीय परम्परा है, उन्होने कहा कि डॉ. हरिसिंह गौर जैसे दानी व्यक्तित्व की परम्परा को अक्षुण्ण बनाये रखने हेतु कुलाधिपति डॉ. अजय तिवारी एवं कुलपति अनिल तिवारी की  भूरी-भूरी प्रशंसा की। कुलपति डॉ अनिल तिवारी  ने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय मै शैक्षणिक उन्नयन के नये विषय का उच्च मान हेतु स्थापित किये जा रहे हैं, विदेशो में भी विश्वविद्यालय का टाई अप किया जा चुका है। डॉ. तिवारी ने शिक्षको का सम्मान करते हुए कहा कि हमारे परिवार की यह संस्कृति है कि हम गुरूओ का गौरव बड़ाने हेतु उन्हे सम्मानित कर पुरूस्कृत करें, इस अवसर पर सागर जिले के समस्त प्राचार्य एवं प्रधान अध्यापको का फूल वर्षा एवं तिलक लगा कर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम का मंच सचालन आशुतोष शर्मा द्वारा किया गया, विशेष सहयोग डॉ प्रमेश गौतम, आशीष नामदेव, दिव्या सोनी, गोविन्द उपाध्याय एवं शिवम चौबे द्वारा किया गया।

मूर्तिकारों का प्रशिक्षण

सागर।म.प्र. जन अभियान परिषद की सृजन योजनांतर्गत सागर संभाग के समस्त जिलों के मूर्तिकला के चिन्हांकित कलाकारों का एकदिवसीय क्षमतावृद्धि प्रशिक्षण कार्यक्रम आदित्य क्लासेज, गोपालगंज सागर में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य मूर्तिकला से जुड़े कलाकारों को मिट्टी से निर्मित मूर्तियांे के निर्माण को प्रोत्साहित किया जाये। संभाग समन्वयक, म.प्र. जन अभियान परिषद् संभाग सागर अमित शाह ने बताया कि विगत् कुछ समय से मूर्ति निर्माण में प्लास्टर ऑफ पेरिस तथा कृत्रिम रासायनिक रंगों के बड़ते चलन से मूर्तियों के विसर्जन के उपरांत जल स्त्रोतों के प्रदूषण में वृद्धि हुई है। इस प्रदूषण के रोकथाम के उद्देश्य से म.प्र. जन अभियान परिषद् द्वारा मिट्टी से बनी मूर्तियों के प्रचलन को बड़ावा देने के लिये वृृहत् स्तर पर प्रयास किये जा रहे है। कार्यक्रम का शुभांरभ वरिष्ठ कलाकार  विष्णु पाठक के मुख्य आतिथ्य में हुआ। आपने मिट्टी से मूर्ति निर्माण के लाभ बताते हुये कलाकारों से आहवान किया कि वे अपने क्षेत्र में जाकर मिट्टी से मूर्ति का निर्माण करे साथ ही इसके प्रचार-प्रसार के लिये कार्य करें। मिट्टी से मूर्ति निर्माण की विधा में प्रशिक्षण देने के लिये भोपाल से मुख्य प्रशिक्षक के रूप में सागर आये क्ले-आर्टिस्ट अशोक भारद्वाज ने मिट्टी से मूर्ति निर्माण, रंगीन मिट्टी निर्माण, मिट्टी से निर्मित मूर्तियों का व्यवसायिक स्थापन आदि विषयों में प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया साथ ही मिट्टी से विभिन्न मूर्तियों के निर्माण का प्रायोगिक प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने भी मिट्टी से मूर्ति का निर्माण किया। प्रशिक्षण उपरांत समस्त प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरण किया गया। आभार जिला समन्वयक सागर प्रदीप तिवारी द्वारा किया गया। महिला मोर्चा अध्यक्ष ने किया
जन चौपाल में सुनी समस्याएँ

सागर। सांसद भूपेन्द्र सिंह ने जन चौपाल में सागर संसदीय क्षेत्र की समस्याएँ कलेक्टर परिसर में सुनीं और उनके निराकरण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को पत्र एवं टेलीफोन के माध्यम से हल कराने के दिशा निर्देश दिए। जन चौपाल में जन समस्याओं से संबंधित सौ से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त हुए।
सांसद जन चौपाल में राजघाट गढ़ौली निवासी संतोष आदिवासी ने आवेदन देकर सांसद भूपेन्द्र सिंह से कहा कि उसकी 27 एकड़ कृषि भूमि राजघाट बांध में डूब जाने के कारण उस भूमि के बदले में ग्राम असौली मालथौन में शासन ने दूसरी भूमि आवंटित की थी। लेकिन दबंगों के कारण अब तक उस भूमि पर वह काबिज नहीं हो पाया। सांसद भूपेन्द्र सिंह ने कलेक्टर को पत्र लिखकर तत्काल भूमि पर काबिज कराने के निर्देश दिए। इसी तरह का आवेदन जाहर सिंह ने भी दिया कि उसकी 16 एकड़ कृषि भूमि बांध के डूब क्षेत्र में चली गई। उसके बदले में ग्राम जगराई में उसे भूमि आवंटित की गई थी। लेकिन दबंगों ने कब्जा नहीं करने दिया। सांसद ने कलेक्टर को पत्र लिखकर भूमि का कब्जा दिलाने के निर्देश दिए।
जैसीनगर से हरगोविंद सिंह, देवी सिंह सहित 50 लोगों ने जन चौपाल में आवेदन देकर कहा कि जैसीनगर में गोर्वधन मेला के  लिए दस एकड़ भूमि उपलब्ध कराई जाए। इस संबंध में सांसद ने एस.डी.एम. से दूरभाष पर चर्चा कर निर्देश दिए। राहतगढ़ की जनपद सदस्य श्रीमती वर्षा यादव ने सांसद से कहा कि वन ग्रामों को मुख्य मार्गों से जोड़ा जाए। इस संबंध में सांसद भूपेन्द्र सिंह ने कलेक्टर को पत्र लिखकर निर्देश दिए।
किशनपुर जैसीनगर के राजू कुर्मी एवं फूलसिंह कुर्मी ने आवेदन में कहा कि उनके प्लाटों पर भूमि माफियों ने कब्जा कर लिया है। सांसद ने एस.डी.एम. को दूरभाष पर निर्देश दिए कि पीडि़तों के प्लाटों पर से तत्काल अवैध कब्जा हटाया जाए और प्लाटों के मालिकों को कब्जा दिलाया जाए। जन चौपाल में संतोष रोहित, मुन्ना तंतुवाय, , विनय चौबे, अरविंद तोमर, भगवती प्रसाद जाटव, अरविंद सिंह, सुरेश सिंह जाट, उपस्थित थे।
 
संक्रांति मिलन समारोह

सागर। भाजपा जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह के आयोजन पर मकर संक्रांति पर्व के उपरांत महिला मोर्चा की महिलाओं ने आपस में हल्दी कुमकुम लगाकर संक्रांति मिलन समारोह गोपालगंज स्थित सुबेदा ठाकुर के निवास पर आयोजित किया। इस अवसर पर भजन संकीर्तन का भी आयोजन किया गया।
मिलन समारोह में नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती अनीता अहिरवार, श्रीमती डॉ. साविया खान, पार्षद श्रीमती गीता दक्ष, श्रीमती सविता साहू, श्रीमती आशा यादव, श्रीमती माला अहिरवार, श्रीमती मीरा चौरसिया, श्रीमती अनिता बेलापुरकर, याकृति जडिय़ा, श्रीमती दीपिका मालवीय, श्रीमती सुधा शर्मा, राधा साहू, श्रीमती प्रभा साहू, ताहिरा बी, श्रीमती कल्पना दुबे, श्रीमती ममता, श्रीमती अनीता सैनी, श्रीमती धनबाई रैकवार, श्रीमती लक्ष्मी रैकवार सहित अनेक महिलाएँ उपस्थित थीं।