Mera SagarPhoto FeatureRajniti,Apradh,Darma Sanskriti,Vichar,Paramarsh,Vividh,Adsense
कुल दृश्यपृष्ठ
Monday, December 24, 2012
सागर में भी गैंग रेप
समूहिक बलात्कार का प्रकरण दर्ज
सागर।थाना गोपालगंज के अप0क्र0 482/12 के तहत धारा 376.2.जी..342.323.506.34.ताहि का अपराध दर्ज किया गया है। घटना तिली अस्पताल वार्ड का वाथरूम क्षेत्र की है। जहां एक महिला उम्र 28 साल निवासी थाना विनायका ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी शनि बाल्मीक, राहुल, सचिन, सफाई कर्मी तिली अस्पताल सागर द्वारा फरियादी को अस्पताल के वाथरूम मे बंद करके बारी बारी से बलात्कार किया। आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।आईजी पंकज श्रीवास्तव ने प़त्रकार वार्ता में बताया कि मामले का जल्द ही निराकरण किया जाएगा।साथ ही मामले की विवेचना सही तरीके से कराई जाएगी,जिससे कोर्ट से सख्त सजा आरोपियों को मिल सके।
शपथ ग्रहण की
सागर ।भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के एक दिवस पूर्व 24 दिसम्बर सागर जिले में सुषासन दिवस के रूप में मनाया गया । जिसमें मुख्य अतिथि विधायक शैलेन्द्र जैन ने शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुषासन के उच्चतम मापदण्डों को स्थापित करने के लिये शपथ ग्रहण कराई । इस अवसर पर कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा और अन्य अधिकारी मौजूद थे । स्थानीय स्वीडिषमिषन स्कूल के सभागार में सुषासन दिवस समारोह में मुख्य अतिथि ने विक्रमादित्य के सुषासन का उल्लेख किया ।
सुषासन दिवस समारोह में कलेक्टर ने कहा कि सुषासन दिवस पर हम सब अधिकारी और कर्मचारी अपने कर्त्तव्य और जिम्मेदारी को समझे । हम केवल कागजी घोडे दौडाकर अपने काम से निवृत्त न हो ।पूर्व में अतिथिजनों ने दीप प्रज्जवलित कर सुषासन दिवस का शुभारंभ किया । कार्यक्रम संचालन सहायक संचालक षिक्षा डा.धीरेन्द्र मिश्रा ने और आभार प्रदर्षन जिला षिक्षा अधिकारी डा.आर.एन.शुक्ला ने किया । इस अवसर पर अनेक अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे ।
मनोनयन
सदस्य मनोनीत
सागर।इण्डियन कांक्रीट इन्सटीट्यूट म.प्र. भोपाल चेप्टर की कार्यकारिणी का गठन किया गया।, जिसमें स्वामी विवेकानंद इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी सागर के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष इंजी. आर.एस. पाण्डेय को पुनः कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत होने पर एस.व्ही.एन. परिवार की ओर से हार्दिक बधाई देते हुये, चेयरमेन डॉ. अजय तिवारी ने कहा कि आप इस संगठन के माध्यम से ऐंसे कार्य करें जो सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हों। यह संगठन अपने सदस्यों को देश एवं विदेश की यात्रायें कराता है। ताकि सीमेन्ट कांक्रीट के कार्यों में गुणवत्ता बढ़ाने का अध्य्यन एवं आंकलन किया जा सके। इस संदर्भ में संगठन दिसम्बर - जनवरी माह में कई कार्यक्रम भोपाल में आयोजित करने जा रहा है।
कमिश्नर लगायेगे ग्राम चौपाल
सागर ।कमिष्नर सागर आर.के.माथुर संभाग के विभिन्न जिलों में पहुंचकर वहां संपादित योजनाओं की प्रगति का जायजा लेते है साथ ही एक ग्राम में रात्रि में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्यायें सुनकर निपटारा करते है । इसी क्रम में कमिष्नर श्री माथुर 27 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक छतरपुर व पन्ना जिले के भ्रमण पर रहेगे ।
उपायुक्त श्रीमती प्रभा श्रीवास्वत ने कमिष्नर के भ्रमण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि आयुक्त श्री माथुर 26 दिसम्बर को रात्रि में छतरपुर पहुंच जायेगे । आप 27 दिसम्बर को प्रातः11 बजे से छतरपुर में बैठक लेकर शासन की प्राथमिक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेगे तथा शाम को ग्राम छदी बम्होरी में पहुंचकर रात्रिकालीन ग्राम चौपाल लगायेगे और ग्रामीणों की समस्याये सुनकर निपटारा करेगे । आप रात्रि विश्राम छदी बम्होरी में ही करेगे । कमिष्नर 28 दिसम्बर को प्रातः11.30 बजे लवकुष नगर में चंदला विधानसभा क्षेत्र के ई.आर.ओ.,ए.ई.आर.ओ.व बी.एल.ओ.की बैठक लेकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य प्रगति की समीक्षा करेगे ।
इसके पष्चात दोपहर 12 बजे से जनपद क्षेत्र लवकुष नगर के सचिव, पटवारी, ए.एन.एम./एम.पी.डब्ल्यू (महिला/पुरूष), पर्यवेक्षक, आंगनवाडी कार्यकर्त्ता/आषा कार्यकर्त्ता, जनषिक्षक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और सहायक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की टीम बुन्देलखण्ड पर आधारित बैठक लेंगे और शाम 4 बजे अजयगढ प्रस्थान करेगे । श्री माथुर ग्राम बीरा में रात्रिकालीन ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्यायें सुनकर निपटारा करेगे तथा रात्रि विश्राम ग्राम बीरा में ही करेगे । कमिष्नर 29 दिसम्बर को प्रातः ग्राम वीरा से पन्ना के लिये रवाना होगे और पन्ना के बी.एल.ओ.ई.आर.ओ.व ए.ई.आर.ओ.की बैठक लेेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य प्रगति की समीक्षा करेगे । इसके पष्चात अपरान्ह 2.30 बजे से शासकीय विभागों के अधिकारियों की बैठक में शासन की प्राथमिक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेगे । श्री माथुर 29 दिसम्बर को रात्रि 9 बजे टेªन द्वारा सतना से सागर के लिये प्रस्थान करेगे ।
18 मरीजों के आपरेशन
सागर ।इम्पेक्ट इण्डिया के तत्वाधान में सागर रेल्वे स्टेषन में लाईफ लाईन एक्सप्रेस उपलब्ध रहकर मरीजों का उपचार कर रही है । इसी श्रृंखला में 18 मरीजों के कान के आपरेषन चिकित्सा विषेषज्ञों द्वारा संपन्न कराये गए । साथ ही स्क्रीनिंग के बाद 12 मरीज कान के आपरेषन हेतु चिन्हित किये गऐ । और जिन्हें 25 दिसम्बर को आपरेषन करने हेतु रेल्वे अस्पताल में भर्ती किया गया है ।
Subscribe to:
Posts (Atom)