कुल दृश्यपृष्ठ

Wednesday, October 31, 2012

समाजसेवियों का सम्मान

 
सरदार पटैल की जयंती पर समाजसेवियों का सम्मान

वल्लभ भाई पटैल भारतियों के सरदार थेः मेनन

प्रतिमा स्थापित करने सांसद ने की 25 लाख की घोषणा

सागर। मध्यप्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री अरविंद मेनन ने कहा है कि लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटैल के व्यक्तित्व में कौटिल्य की कुटिलता और महाराजा शिवाजी की दूरदर्शिता थी। वे केवल सरदार ही नहीं बल्कि वास्तव में भारतियों के सरदार थे। मेनन ने कहा कि 1950 में सरदार पटैल का निधन हो गया। अगर वे 15-20 साल तक और जीवित रहे होते तो देश के हालात वैसे नहीं बिगड़ते जिसका हम सामना कर रहे हैं। स्वागत भाषण में सांसद भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि अगर सरदार वल्लभभाई पटैल प्रथम प्रधानमंत्री बन गए होते तो भारत ताकतवर होता और आज जो चुनौतियां हैंवे नहीं होतीं। सांसद ने सागर में सरदार पटैल की प्रतिमा स्थापना के लिए सांसद निधि से 25 लाख रूपए देने की घोषणा करते हुए आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार से भी हर संभव मदद ली जाएगी। अतिथि वक्ता महेन्द्र सिंह ने सरदार पटैल के जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला। भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री दिनेश शर्मासहित प्रमुखजन मंच पर उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री मेनन द्वारा जिले भर के कुर्मी-क्षत्रिय समाज सेवियों का सम्मान किया गया। संचालन लक्ष्मण सिंह ठाकुर ने एवं महेन्द्र पटैल ने आभार व्यक्त किया। समारोह को सफल बनाने में श्रीमती सरोज सिंह,, हरिनारायण यादवअनुराग प्यासीआदि का सहयोग रहा।

अन्त्योदय मेला में 2 करोड़ के लाभ वितरित

51 हजार  कन्याओं का पूजन और कन्याभोज करायेगे सुरखी विधायक

सागर। राहतगढ़ में संपन्न अन्त्योदय मेले में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत 10946 हितग्राहियों को 1 करोड़ 98 लाख 75 हजार 858 रूपये के लाभ उपलब्ध कराये गये । साथ ही  विभागों के अधिकारियों ने  शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी उपस्थितजनों को दी और विभागीय प्रदर्शनी के स्टाल भी लगाए। राहतगढ़ में विधायक गोविन्दसिंह राजपूत के मुख्य आतिथ्य व जनपद अध्यक्ष नीरज शर्मा जिला पंचायत सदस्य राजकुमार कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा सी.ई.ओ. जिला पंचायत मनोज खत्री और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में अन्त्योदय मेला का शुभारंभ  कन्याओं के पूजन के साथ पं0 दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया ।विधायक राजपूत ने कहा कि उन्होंने ज्वाला देवी के मंदिर से कन्याओं के पूजन का संकल्प लिया है और वे 31 हजार से लेकर 51 हजार तक कन्याओं का पूजन करेंगे उन्हें कन्याभोज करायेगे ।कलेक्टर  ने कहा कि  सरकार हर वर्ग के लिये अनेकों योजनायें चला रही है किन्तु जानकारी के अभाव मे लोग उनका फायदा नहीं ले पाते । आपने कहा कि सरकारी अमले की जिम्मेदारी है कि वे योजनाओं की जानकारी अंतिम छोर के व्यक्ति को पहुंचायें । कलेक्टर ने लाड़ली लक्ष्मी योजना मुख्यमंत्री कन्यादान योजनादीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजनामुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना कृषक कल्याण योजनाजननी सुरक्षा योजना कृषि उपकरणों पर अनुदान योजनाओं की जानकारी दी। सामाजिक न्याय विभाग के कलापथक दल ने देवीसिंह राजपूत मुकेश टाक के नेतृत्व में मध्यप्रदे गान और भजनों की मधुर प्रस्तुतियां दी । सागर के सांस्कृतिक दल ने बुन्देली बधाई नृत्य की मनोरम प्रस्तुती दी।


मप्र हुआ 56 वर्ष का

पंचायत मंत्री करेंगे ध्वजारोहण

सागर।मध्यप्रदे स्थापना दिवस समारोह का आयोजन एक नवम्बर को स्थानीय पी.टी.सी. ग्राउन्ड में होगा । प्रदेश आज 56 वर्ष का हो जाएगा। पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव समारोह के मुख्य अतिथि होंगे । इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ।कलेक्टर योगेन्द्र र्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक नवम्बर को प्रातः दस बजकर 25 मिनिट से कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ।

शुभकामनाएं दी
सागर।पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने मध्यप्रदेा के स्थापना दिवस एवं एक नवम्बर के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है । उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास के साथ-साथ कृषि उत्पादन के क्षेत्र में प्रदेश  ने नई ऊंचाईयों को छुआ है । प्रदेश के ग्रामीण अंचलों की समद्धता के लिये व्यापक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है जिससे गांव सम्पन्न होंगे। मध्यप्रदेश  औद्योगिक विकास के क्षेत्र में भी अपनी नई पंहचान कायम करने जा रहा हैजिससे हमारा राज्य शीघ्र ही स्वर्णिम प्रदेश  बनकर उभरेगा ।

पुरषोत्तम सेवानिवृत 

सागर।नगर पालिक निगम सागर में स्वास्थय विभाग में कार्यरत पुरषोत्तम सेन को सेवानिवृति उपरांत विदाई दी गई। पार्षद  नरेश  यादव रामनाथ यादव हरेन्द्र खटीक मौजूद थे।उन्हें ढ़ाई लाख रूपए का चैक प्रदान कर विदाई दी।