पंचायत मंत्री भार्गव और सांसद सिंह का टकराव उजागर
मनोज शुक्ला
सागर। भाजपा के सांसद भूपेंद्र सिंह,विधायक शैलेंद्र जैन,प्रदीप लारिया सहित अन्य नेता गुटों में बंटे हैं। लंबे अर्से से टकराव समय-समय पर देखने मिल रहा था जो अब उजागर चर्चा यह भी है कि पिछले दिनों जिला पंचायत की सतर्कता समिति में सांसद ने बुंदेलखंड पैकेज सहित अन्य निर्माण कार्यो पर जांच की मांग की थी उससे पंचायत मंत्री बौखला गए इसलिए उन्होंने मौका मिलते ही सांसद के साले पर शिकंजा कस दिया। हालांकि ऐसा नहीं है कि वे दूध के धुले हैं उनके ़क्षेत्र में भी घटिया निर्माण पहले स ेचल रहे हैं लेकिन उन पर मंत्री का हाथ है। सत्ताधारी भाजपा में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है, सागर में भाजपा के दो नेताओं लड़ाई वर्चस्व की जंग है। मंत्री और सांसद एक दूसरे पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि सुरखी विधान सभा में सांसद भूपेंद्र सिंह और कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह के बीच शुरू टकराव रहा है ऐसे में मंत्री अंदरूनी तौर पर कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह,ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष हीरा सिंह को सपोर्ट करते रहे हैं। यह बात सांसद भूपेंद्र सिंह से छिपी नहीं है।
सांसद ने साधा था निशाना
सांसद भूपेंद्र सिंह ने जिले में मनरेगा एवं आरईएस की ओर से कराए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े किए थे। सांसद ने खुरई के एक गांव में 15 लाख की लागत से आरईएस द्वारा कराए गए स्टापडेम निर्माण एवं सुरखी, जैसीनगर तथा सागर के ग्रामीण इलाकों में मनरेगा के कार्यों में गड़बड़ी को लेकर अपने दौरों के समय नाराजगी जाहिर की थी। मनरेगा और आरईएस दोनों ही विभाग पंचायत मंत्री भार्गव के अधीन हैं। पंचायत मंत्री को यह बात इसलिए नागवार गुजरी।
इंजीनियर सस्पेंड
सागर।निर्माण कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार पर भाजपा की राजनीति में हलचल मच गई है। चूंकि पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने रहली में बने जिस घटिया छात्रावास का लोकार्पण करने से मना किया है।, दूसरी ओर निर्माण का ठेका सागर सांसद भूपेंद्र सिंह के साले जितेंद्र सिंह ठाकुर के पास था। श्री भार्गव ने ऐन मौके पर न सिर्फ इस भवन का उद्घाटन रोक दिया, बल्कि बेहद सख्त लहजे में चिट्ठी लिखकर इसकी शिकायत उच्च स्तर पर कर दी है। दोंनों पक्षों में टकराव हो गया है। भवन की निर्माण एजेंसी बीडीए ने एक सब इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया। जबकि दो के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश शासन से की गई है। गौरतलब है कि पंचायत मंत्री ने जिस बालिका छात्रावास भवन का लोकार्पण करने से इंकार कर दिया, उसका निर्माण कार्य घटिया होने के साथ अधूरा भी है। इसके बावजूद बीडीए ने छात्रावास शिक्षा विभाग को हैंडओवर कर दिया। सर्व शिक्षा अभियान के तहत वर्ष 2005-06 में बालिका छात्रावास के लिए 68.85 लाख रुपए मंजूर किए गए थे। बीडीए ने इसके निर्माण का ठेका दिया था। छात्रावास के संबंध में कलेक्टर, कमिश्नर, शिक्षा विभाग एवं राज्य शिक्षा आयुक्त को पत्र लिखा है।
सागर से हवाई सेवा शुरू करने लिया जायजा
सागर।सागर के लोगों का शहर से अन्य जगहों के लिए हवाई यात्रा का सपना पूरा होने का समय आ गया है। प्रदेश के बड़े शहरों में एयर टैक्सी सेवा दे रही वेंचुरा एयरकनेक्ट प्राइवेट लिमिटेड ने सागर की ढाना एयर स्ट्रिप का जायजा लेकर तकनीकी तौर पर इसे उपयुक्त माना है। एमपी टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन व वेंचुरा के अधिकारियों की टीम ने ढाना पट्टी पर एयर सेवा की संभावनाएं तलाशी है