योग गुरु रामदेव कहते है कि बड़े नोट बंद करने मुहिम चलाएंगे ,लेकिन वे पहले लिए काम को पूरा करें .योग को पहली सीढ़ी से सिखाना शुरू करें .फिर कोई दूसरा अभियान छेड़े.नोट बंद करने से भ्रष्चार नहीं रुकेगा क्योंकि बड़े -बड़े ट्रस्ट ,एनजीओ आदि इस कम को बढाने में लगे है. जब तक इन जैसी संस्थाओं में पारदर्शिता नहीं होगी . कालेधन वाले इन्हें दान करते रहेगें . इसलिए मेरा सुझाव है कि भारत सरकार नोटों पर जारी करने की तारिख और समाप्त होने की तिथि शुरू करें .जिससे इन नोटों की कोई उपयोगिता नहीं बचेगी तो फिर जमा करके क्या फायदा होगा.
No comments:
Post a Comment