कुल दृश्यपृष्ठ

Thursday, April 17, 2014

LOKSABHA CHUNAV2014






वरिष्ठ अधिकारियों ने भी किया मतदान

सागर । लोकसभा निर्वाचन 2014 सागर संसदीय क्षेत्र के लिये हुये मतदान में 17 अप्रैल को वरिष्ठ अधिकारी संभागायुक्त आर.के.माथुर, पुलिस महानिरीक्षक पंकज श्रीवास्तव एवं कलेक्टरयोगेन्द्र शर्मा ने भी संबंधित मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदान किया । इसके अलावा मतदान में क्षेत्र के मतदाताओं द्वारा बढ़चढ़कर मतदान किया गया। महिलायें, बुजुर्ग तथा निःषक्त व्यक्तियों ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया । कमिष्नर ने प्राथमिक-माध्यमिक शाला लाल स्कूल के सामने गोपालगंज मतदान केन्द्र क्रमांक 197 पर वोट डाला । इसी प्रकार आई.जी. ने शासकीय माध्यमिक शाला पुलिस लाइन के पास मतदान केन्द्र क्रमांक 224 पर अपनी माता जी श्रीमती विमलादेवी श्रीवास्तव उम्र 76 वर्ष एवं धर्मपत्नी डा0 शैफाली श्रीवास्तव सहित मतदान किया । कलेक्टर ने सागर क्लब स्थित मतदान केन्द्र पर प्रातः 7.00 बजे वोट डाला । इस केन्द्र पर उन्होंने सबसे पहले अपना वोट डाला ।
कमिश्नर-आई.जी. ने भ्रमण कर लिया मतदान का जायजा

सागर । सागर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव 2014 के लिये हुये मतदान का संभागायुक्त आर.के.माथुर एवं पुलिस महानिरीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने शहर का भ्रमण कर जायजा लिया । भ्रमण के दौरान उन्होंने चुनाव व्यवस्था, शांतिपूर्ण मतदान का जायजा लिया । उन्होंने मतदाताओं को मतदान में कोई असुविधा न हो, इस बात पर विषेष ध्यान दिया । कमिष्नर एवं आई.जी. ने भ्रमण के दौरान गर्ल्स डिग्री कालेज, महारानी लक्ष्मीबाई हायर सेकन्ड्रीय स्कूल, गुजराती बाजार स्थित सरस्वती षिषु मंदिर उ0मा0 विद्यालय, पं.रविषंकर शुक्ला कन्या उ0मा0वि0, मछरियाई क्षेत्र तथा संत रविदास वार्ड क्षेत्र के मतदान केन्द्रों को देखा तथा वहां उपस्थित बी.एल.ओ. को आवष्यक दिषा निदेष दिये । उन्होंने उक्त मतदान केन्द्रों से संबंधित बी.एल.ओ. को सख्त हिदायत दी कि कोई भी मतदाता जिसका मतदाता सूची में नाम है, वह बिना मतदान के नहीं जाये । ऐसा पाये जाने पर संबंधित बी.एल.ओ. पर कठोर कार्रवाई की जायेगी । कमिष्नर एवं आई.जी.ने स्वयं मतदाताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये बी.एल.ओ. से पर्ची दिलवाई, जिससे मतदाता मतदान कर सके ।
            कमिष्नर ने बी.एल.ओ. को हिदायत दी कि वे मतदान केन्द्र के बाहर बैठे तथा जिन मतदाताओं को पर्ची नहीं मिल पाई है, उनकी पर्ची बनाये तथा संबंधित मतदान केन्द्र पर भेजें, ताकि मतदाता सुविधाजनक तरीके से मतदान कर सकें । बड़ा करीला के मतदान केन्द्र क्रमांक-5 पर 115 वर्षीय बुजुर्ग महिला श्रीमती मेहबूबन ने मतदान किया । इस बुजुर्ग महिला का नाम मतदाता सूची में नहीं मिलने पर कमिष्नर ने शासकीय वाहन से अन्य मतदान केन्द्र पर भेजा, लेकिन वहां भी नाम नहीं मिला तो तत्काल सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती अर्चना सोलंकी को बुलाया और लेपटाप पर नाम देखा गया । नाम मिलने पर मतदान केन्द्र क्रमांक-5 पर उक्त महिला को मतदान कराया गया । उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देष दिये कि मतदान केन्द्र क्रमांक एक से आठ एवं 13 की सूची मंगवायें तथा अतिरिक्त स्टाफ लगाकर मतदाताओं के नाम सूची में खोजे तथा शासकीय वाहन से संबंधित मतदान केन्द्र पर मतदाताओं को भेजकर मतदान करायें ।
बामोरा में वोट डाला भूपेन्द्र सिंह ने

मध्यप्रदेश शासन के परिवहन, विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सागर संसदीय क्षेत्र स्थित अपने गृह ग्राम बामोरा के मतदान केन्द्र पर मतदान किया। इसके पश्चात उन्होंने खुरई सहित अन्य विधानसभा क्षेत्रों में जाकर मतदान केन्द्रों के आसपास स्टालों पर तैनात किए भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने भी बामोरा के मतदान केन्द्र पर अपना वोट डाला
 मंदिर में पूजा अर्जना के बाद वोट डाली गोविंद सिंह ने

लोकसभा चुनाव के महापर्व पर गुरूवार को 16 वीं लोकसभा के लिये हुये मतदान में सागर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह ने अपने गृह ग्राम जेरई में मतदान किया। प्रातः उन्होनें पत्नी श्रीमति सविता सिंह के साथ सबसे पहले गांव के मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। उसके बाद ग्राम जेरई के शासकीय स्कूल बनाये गये मतदान केन्द्र पहंुचकर अपनी वोट डाली। मतदान करने के तुरंत बाद कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह नरयावली, जरूआखेड़ा, खुरई होते हुये बीना पहंुचे रास्तें मे उन्होने पड़ने वाले सभी मतदान केन्द्रों मे चल रहा मतदान की जानकारी कांग्रेस के पोलिंग ऐजेण्टो और वरिष्ठ पदाधिकारियों से ली। कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह मतदान के दौरान पूरे दिन लगातार संसदीय क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में पहंुचकर मतदान की जानकारी लेते रहे। उन्होनें सिरोंज, शमशाबाद, कुरवाई आदि क्षेत्रों मे पहंुचकर मतदान केन्द्रों पर हो रहे मतदान की कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जानकारी ली।