पौने तीन करोड़ के लाभ दिये हितग्राहियों को
सागर
। /प्रदेष सरकार के
निर्देषानुसार विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को एक जगह उपलब्ध कराने
के उद्देष्य से जिले में अन्त्योदय मेलों के आयोजनों का सिलसिला जारी है । इसी
क्रम में आज मालथौन में संपन्न अन्त्योदय मेले में विभिन्न शासकीय योजनाओं के
अंतर्गत 3329 हितग्राहियों को 270.52 लाख रूपये के लाभ उपलब्ध कराये गये ।
खुरई
विधायक अरूणोदय चौबे के मुख्य आतिथ्य और जनपद अध्यक्ष गोपीराम जनपद उपाध्यक्ष महेष
पाराषर व अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में संपन्न इस अन्त्योदय मेले में
उपस्थित हितग्राहियों को अतिथिजनों के हाथों लाभ वितरित कराये गये । अन्त्योदय
मेले में विधायक श्री चौबे ने कहा कि मध्यप्रदेष सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं का
लाभ दिलाने के लिये मेले लगा रही है । इसका लाभ हितग्राही जरूर उठायें । इसके साथ
मेले में जिले से सभी विभागों के शासकीय अधिकारी यहां आये हैं उनसे योजनाओं की
जानकारी ग्रहण करें तथा जो भी दिक्कते व समस्यायें है उन्हें लिखित में आवेदन
प्रस्तुत करें । सभी आवेदनों का निराकरण संबंधित अधिकारी निर्धारित समय सीमा में करेंगे
। आपने राजस्व अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे किसानों की फसलों में पाला तुषार का
सर्वे शीघ्र करायें । उन्होंने म0प्र0 विद्युत मण्डल के अधिकारियों से अपेक्षा की कि जिन गांवों के
बकाया बिल 25 प्रतिषत जमा हो गये है वहां ट्रांसफार्मर लगाये और वहां की बिजली
आपूर्ति चालू करें । विधायक ने पी.एच.ई. विभाग के अधिकारियों को बताया िकवे अपने अधीन मैकेनिकों को हिदायत दे दें कि
खुरई विधानसभा क्षेत्र में नल जल योजनाओं व हैण्डपंपों की मरम्मत के लिये यदि उनके
पास सामग्री नही होगी तो विधायक स्वयं अपने खर्चे से बाजार से सामग्री दिलायेंगे ।
उन्होंने कहा हर हाल में यहां की पेयजल पूर्ति की व्यवस्थायें ठीक कराई जायें ।
लाभांवित
हितग्राही
जनपद
पंचायत मालथौन 2671,260.00 लाख राजस्व विभाग495,1.73 लाख महिला एवं बाल विकास 122,7.32 लाख कृषि261,.22 लाखस्वास्थ्य विभाग13,0.20 लाख वन विभाग 2,0.05 लाखइस प्रकार कुल
लाभार्थी
3329 और राशि 270.52
लाख वितरित की गयी। अन्त्योदय मेले के दौरान राजस्व विभाग के माध्यम से 7
बी.पी.एल. परिवारों को राषन कार्ड जारी किये गये । गरीबी रेखा सूची में 53
नाम शामिल किये गये । इसके साथ ही मालथौन तहसील अंतर्गत 216
और बांदरी अंतर्गत 226 कुल 442 भूखण्ड धारक प्रमाण पत्र वितरित किये गये । मेले में राजेन्द्र
तिजई आदिवासी और अजुद्धी अहिरवार दो निःषक्तों को ट्रायसाईकिलें वितरित की गई ।पूर्व
में सामाजिक न्याय विभाग के कलापथक दल के कलाकारों ने मध्यप्रदेष गान व शासकीय
योनाओं पर आधारित गीत की प्रस्तुति,
पर्ल्स पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने
स्वागत गीत और स्थानीय सांस्कृतिक दलों ने बधाई और अन्य लोकरंग प्रस्तुतियां
प्रदर्षित की । मेले में सहायक कलेक्टर श्री विजय कुमार, संयुक्त
कलेक्टर श्री दिलीप मण्डावी, एस.डी.एम. कमल सोलंकी,
संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय महेन्द्र
त्रिपाठी व अन्य विभागों के जिला अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे ।
10 नकल प्रकरण बनाये
सागर
। जिले में संचालित पी.जी.डी.सी.ए. एव ंबी.सी.ए. परीक्षा के
निरीक्षण के दौरान 10 नकल प्रकरण बनाये गये है ।महर्षि महेष योग वैदिक विष्वविद्यालय
की डी.सी.ए. प्रथम सेमेस्टर परीक्षा के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती अर्चना
सोलंकी ने निरीक्षण किया और नकल करते पाये गये 10 नकल प्रकरण बनाये है ।
तम्बाखू
युक्त गुटका के 13675 पाउच
पकड़े
सागर
। /सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती
अर्चना सोलंकी ने आज गुरूवार को सागर नगर की विभिन्न दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण
किया । इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने राहतगढ़ बस स्टेण्ड, मुख्य
बस स्टेण्ड और गोपालगंज स्थित एक-एक दुकान कुल तीन दुकानों से 31
हजार 880 रूपये मूल्य के 13675 तम्बाखू युक्त गुटका पाउच जप्त करायें और उन्हें जलाकर नष्ट
कराया । उन्होंने संबंधित दुकानदारों के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम
के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये हैं ।
रेल आंदोलन स्थगित
सागर। सागर संसदीय
क्षेत्र सहित बुंदेलखण्ड में रेल सुविधाओं की 40
सूत्रीय मांगों को लेकर 11 जनवरी को होने
वाला रेल रोको आंदोलन डीआरएम जबलपुर द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद सांसद भूपेन्द्र
सिंह ने आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की।
उल्लेखनीय है कि
सांसद भूपेन्द्र सिंह ने रेल सुविधाओं की मांग को लेकर 11
जनवरी को सागर रेलवे स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन की घोषणा की थी। जिसकी तैयारियां
जोरों पर थीं। इसी दरम्यान सागर जिला प्रशासन की पहल पर आज कलेक्ट्रेट सागर में
सांसद भूपेन्द्र सिंह के साथ डीआरएम जबलपुर की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कलेक्टर,
पुलिस अधीक्षक, सागर विधायक
शैलेन्द्र जैन, सहित भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेता उपस्थित
थे। बैठक में संासद भूपेन्द्र सिंह ने रेल सुविधाओं संबंधी 40 बिंदुओं पर डीआरएम जबलपुर से चर्चा की। जिन पर डीआरएम जबलपुर ने आश्वासन
दिया कि जिन रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के स्टापेज की मांग की गई है। उन्हें रेलवे
बोर्ड को भेजा जावेगा। जिन रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं दिया जाना डीआरएम
जबलपुर के कार्य क्षेत्र में हैं, उन्हें उनके द्वारा
समय सीमा में पूरा किया जावेगा तथा जो मांगे डीआरएम भोपाल के अंतर्गत आतीं हैं,
उन्हें भोपाल मंडल प्रेषित कर दिया गया है।
डीआरएम जबलपुर ने
सांसद भूपेन्द्र सिंह को आश्वासन दिया कि यात्री सुविधाओं से जुड़ी मांगों को पूरी
संवेदनशीलता के साथ पूरा कराने के प्रयास किए जावेगें। उन्होंने सांसद श्री सिंह
से रेल रोको आंदोलन को समाप्त किए जाने की अपील की, जिस
पर सांसद श्री सिंह ने पार्टीजनों से चर्चा कर और एक राय होकर घोषणा की कि आगामी
रेल बजट में सागर संसदीय क्षेत्र सहित बुंदेलखण्ड को रेल सुविधाएं दिए जाने में
अनदेखी की गई, तो रेल बजट उपरांत आंदोलन किया जायेगा और
तब चाहे रेलवे के अधिकारी हों या रेल मंत्री हों उनसे आंदोलन के दौरान रेल पटरियों
पर ही चर्चा की जायेगी। सांसद श्री सिंह ने विदिशा क्षेत्र से रेल आंदोलन में 11 नवम्बर को सागर आने वाले नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है,
कि कल रेल आंदोलन स्थगित कर दिए
जाने के कारण सागर नहीं आवें। उन्होंने सभी पार्टीजनों से आंदोलन के लिए की गई
तैयारियों में सक्रिय सहयोग निभाने के लिए आभार व्यक्त किया।
भजन मंडलियों को वाद्ययंत्र वितरित
सागर। गुरूगोविन्द
सिंह वार्ड में सांसद भूपेन्द्र सिंह एवं विधायक षैलेन्द्र जैन द्वारा आदिम जाति
कल्याण विभाग एवं विधायक निधि से निर्मित दो अलग-अलग बहुप्रतीक्षित सी.सी.सड़को का
लोकार्पण जिला अध्यक्ष जाहर सिंह एवं महापौर अनीता अहिरवार की उपस्थिति में किया
गया। इस अवसर पर विधायक षैलेन्द्र जैन द्वारा वार्ड की 12
भजन मंडलियों को वाद्ययंत्र एवं दो क्रिकेट टीमों को क्रिकेट किट प्रदान की गई। इस
अवसर पर अतिथियों द्वारा वार्ड का भ्रमण का लोगो की समस्याओं का भी निराकरण किया
गया। वार्डवासियों द्वारा विधायक षैलेन्द्र जैन एवं सांसद भूपेन्द्र सिंह का
सम्मान कर उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक षैलेन्द्र
जैन ने कहा कि गुरू गोविन्द सिंह वार्ड नगर का हमारा पिछड़ा हुआ वार्ड है और आज भी
इस क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं की कमी है। जिस कारण हमारे क्षेत्र के निवासी
काफी परेषानी में अपना समय व्यतीत कर रहे है मैंने और सांसद ने मिलकर इस क्षेत्र
में विधायक निधि और आदिम जाति से दो सी.सी.सड़को का निर्माण कराया है जिसका
लोकार्पण आज हम यहंा कर रहे है। इसके अतिरिक्त नगर निगम के माध्यम से भी हमारे
द्वारा कई कार्य कराये गये है जिनमे मंगलभवन और नाली निर्माण षामिल है। कार्यक्रम
को सांसद भूपेन्द्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि विकास हमारी प्राथमिकता है और
इसके लिए हम सभी जनप्रतिनिध एक जुट होकर प्रयास कर रहे है। चूंकि हमारी निधि सीमित
होती है और विधान सभा क्षेत्र में 48 वार्डो के तहत हमे
बराबर बराबर राषि देनी होती है अतः हम केवल सांसद या विधायक निधि से सारे कार्य
नहीं करा सकते। इसके लिए हम जनभागीदारी एवं अन्य मदों के द्वारा निर्माण कार्य करा
रहे है और विकास की दिषा में जनभागीदारी एक सकारात्मक पहल है। यदि हमें महानगर की
तर्ज पर आगे बढ़ना है तो हमें अपने निर्माण कार्यो में जनभागीदारी कराकर आम जनता की
भागीदारी सुनिष्चित करनी होगी। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष जाहर सिंह एवं ने भी
संबोधित किया।
विवेकानंद जी की 150वी जयंती
समारोह
स्वामी विवेकानंद
विश्वविद्यालय सागर में रामकृष्ण मिशन ने बड़ी धूमधाम से स्वामी विवेकांनद जी की
150वी जयंती समारोह मनाया। इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन पीठ से पधारे स्वामी
राघवेन्द्रानंद जी एवं स्वामी सर्वेहितानंद के मुख्य आतिथ्य में कुलाधिपति डॉ. अजय
तिवारी व कुलपति डॉ. अनिल तिवारी की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय में युवा सम्मेलन
आयोजित हुआ, जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में, डॉ. केदार शिवहरे, पं. शिवदर्शन प्रसाद तिवारी शामिल थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी
राघवेन्द्रानंद जी के व्याख्यान से हुया, जिसमें उन्होंने
सर्वप्रथम 15 मिनिट का ध्यान करवाया, तत्पश्चात
विवेकानंद जी के संपूर्ण जीवन परिचय पर प्रकाश डाला, उन्होंने
कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को निडर होनो चाहिये, उन्होंने
बताया कि वैदिक विज्ञान, भौतिक विज्ञान से
कैसे मेल खाता है, उन्होंने बताया कि ज्ञान के क्षेत्र में
विज्ञान की समाप्ति जहां पर होती है, वहॉं से धर्म की
शुरूआत होती है, उन्होंने इंद्रियों को जागृत करने पर जोर
दिया। इन सभी से परे ज्ञान को धर्म से प्राप्त किया जा सकता है, इस अवसर पर कुलाधिपति डॉ. अजय तिवारी ने विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश
डाला एवं उन्होंने बताया कि छात्र जीवन एवं राष्ट्र निर्माण में विवेकानंद जी के
विचार कितने महत्वपूर्ण है एवं विद्यार्थियों को विवेकानंद जी के विचारों को आत्म
साथ करने के लिये कहा।
कार्यक्रम में वि.वि. के कुलपति डॉ.
अनिल तिवारी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शो को प्रत्येक व्यक्ति को
अपनाना चाहिये, जिसमें अच्छे समाज एवं राष्ट्र का निर्माण
हो सके। उन्होंने विद्यार्थियों के लिये विवेकानंद जी के त्याग एंव उच्च आदर्शो को
अपनाने के लिये कहा। कार्यक्रम में वि.वि. परिवार ने विभिन्न समितियों का गठन किया
गया, कार्यक्रम की स्वागत समिति में डॉ. साधना अवस्थी,
कु. दीपिका कपूर, निशा श्रीवास्तव,
खुशबू सिंह थी। विश्वविद्यालय परिवार की ओर से डॉ. मनीष मिश्रा, डॉ. दिवाकर मिश्रा, डॉ. राजेन्द्र जैन,
गौरव पाराशर, के.वी. शर्मा, प्रीतम
सिंह, सुनीता दीवान, कमल
उसरेटे आदि उपस्थित थे। मंच का संचालन डॉ. ममता सिंह एवं आशुतोष शर्मा ने किया।
सदर
र्स्पोंटिंग क्लब ने फाइनल मुकाबला जीता
सागर।
/नगर पालिक निगम सागर द्वारा आयोजित खेल महोत्सव 2013
के अंतर्गत खेले गए फुटबाल मैच ओपन का मुकाबला सदर र्स्पोटिंग क्लब एवं क्रिश्चियन
क्लब के मध्य हुआ जिसमें सदर र्स्पोटिंग क्लब ने 4-2 से फायनल मुकाबला जीत
लिया। स्कूल फुटबाल का सेमी फायनल सेंट जोसफ और ग्रेटमेन स्कूल के मध्य हूआ जिसमें
सेट जोसफ कान्वेंट 8-1 से विजयी रहा। दूसरा मुकाबला इम्मानुअल स्कूल और स्वीडिश मिशन
के मध्य हुआ जिसमें स्वीडिस मिशन 1-0 से विजयी रहा। स्कूल फुटबाल का फायनल मुकाबला सेंट जोसफ
कान्वेंट और स्वीडिश मिशन के मध्य हुआ जिसमे स्वीडिश मिशन ने 5-4
से तीत हासिल की।
व्हालीबाल
ओपन सेमी फायनल प्रगति क्लब और पी.टी.आई क्लब के मध्य हुआ जिसमें प्रगति क्लब
विजयी रहा। दूसरा मैच स्पाटन क्लब और पी.टी.एस. क्लब के मध्य था जिसमें पी.टी.एस.
क्लब वाक ओव्हर से विजेता घोषित हुआ। स्कूल व्हालीबाल बालक प्रतियोगिता पर्ल
पब्लिक स्कूल और इम्मानुअल के मध्य हुआ जिसमें इम्मानुअल स्कूल विजयी रहा। दूसरा
मैच पं.रविशंकर स्कूल और एम.एल.बी. क्र.1 बीच हुआ जिसमें एम.एल.बी.क्र. 1 विजयी रहा। तीसरा मैच
सेंट मेरी स्कूल एवं दीपक मेमोरियल के मध्य हुआ जिसमें दीपक मेमोरियल स्कूल वाक
ओव्हर मिलने से विजयी रहा। चौथा मैच सी.बी.सिंह स्कूल और सेंट मेरी स्कूल के मध्य
हुआ जिसमें सी.बी.सिंह को वाक ओव्हर मिला। बालक व्हाली बाल का मैच वात्सल्य स्कूल
और पर्ल पब्लिक स्कूल के बीच हुआ जिसमें वात्सल्य स्कूल विजयी रहा। दूसरा मैच
इम्मानुअल स्कूल एवं केन्द्रीय विघालय क्र. 1 के मध्य हुआ जिसमें केन्द्रीय विघालय क्र. 1
विजयी रहा। तीसरा मुकाबला प.ं मोतीलाल स्कूल और सुंदरलाल स्कूल के मध्य हुआ जिसमें
सुंदलाल श्रीवास्तव स्कूल विजयी रहा।
खो-खो बालक वर्ग का सेमी फायनल केन्द्रीय विघालय ढ़ाना और लिटिल स्टार स्कूल
के मध्य हुआ जिसमें केन्द्रीय विघालय ढ़ाना विजयी रहा। दूसरा मुकाबला महर्षि विघा
मंदिर और केन्द्रीय विघालय क्र. 1 के बीच हुआ जिसमें केन्द्रीय विघालय क्र. 1
विजयी रहा। खो-खो बालक वर्ग का फायनल मुकाबला केन्द्रीय विघालय ढ़ाना और केन्द्रीय
विघालय क्र. 1 के मध्य हुआ। जिसमें केन्द्रीय विघालय ढ़ाना विजयी रहा। खो-खो
बालिका वर्ग का फायनल मुकाबला दीपक मेमोरियल स्कूल ओर केन्द्रीय विघालय क्रं. 1
के मध्य हुआ जिसमें केन्द्रीय विघालय क्र. 1 विजयी रहा। बैडमिंटन बालक जूनियर स्कूल प्रतियोगिता में श्रेया
कान्वेंट विजेता तोशिका दीपक मेमो उपविजेता रही। बैडमिंटन बालिका सीनियर फायनल में
हर्षिता कान्वेंट स्कूल और उपविजेता आयुशी कान्वेंट स्कूल रही। बैडमिंटन बालक
सीनियर में मोहित कान्वेंट और वैभव इम्मानुअल के मध्य मैच खेला गया जिसमें वैभव
इम्मानुअल 21-18, 23-21 से विजयी रहे। दूसरा मैच सूर्यांश सेंट मेरी एवं अभिषेक जैन
स्कूल के बीच हुआ जिसमें अभिषेक जैन स्कूल ने 21-17, 21-19, 09-21, से
विजय हासिल की। क्वाटर फायनल बालक जूनियर बैडमिंटन का पहला मुकाबला सूर्यांश
कान्वेंट ओर दिव्यांशु शिशु मंदिर के बीच हुआ जिसमें सूर्यांश कान्वेंट 21-10
से विजयी रहे। दूसरा मुकाबला पराग कान्वेंट और सूयांश सेंट मेरी के मध्य हुआ
जिसमें सूयांश सेंट मेरी 21-12 से विजयी रहे। तीसरा मैच अपूर्व वात्सल्य और विभांशु शिशु मंदिर
के मध्य हुआ जिसमें अपूर्व वात्सल्य 21-18 से विजयी रहे। पुरूष युगल ओपन बैडमिंटन 40
वर्ष के उपर मुकाबला देवेन्द्र चावला/सुनील पटैल और गोमश यादव/ओ.पी.दुबे के मध्य
हुआ जिसमें गोमश यादव/ओ.पी.दुबे विजयी रहे। दूसरा मैच डी.आर
तेनीवार/बी.एम.द्विवेदी ओर देउस्कर/राजू के मध्य हुआ जिसमें डी.आर
तेनीवार/बी.एम.द्विवेदी विजयी रहे। पुरूष युगल ओपन बैडमिंटन में अभिषेक/अभिषेक ओर
संजय दुबे/आदेश के मध्य हुआ जिसमें अभिषेक/अभिषेक
दूसरा मैच राहुल/पार्टनर और नीरज/रमन के मध्य हुआ जिसमें नीरज/रमन विजयी
रहे। तीसरा मैच अनुज/सत्यनारायण और सूर्यांश/अमितेश जिसमें अनुज/सत्यनारायण विजयी
रहे। चोथा मुकाबला मोहित/संजीव और तेनीवार/बी.एम.द्विवेदी जिसमें
तेनीवार/बी.एम.द्विवेदी विजयी रहे।
खेल
महोत्सव में नगर के अखाडों़ का प्रदर्शन किया गया जिसमें श्री छत्रसाल गणपति
व्यायाम शाला, श्री वीर अभिमन्यू अखाड़ा,
श्री छत्रसाल बुन्देलख्ंाड अखाड़ा, श्री
चंद्र ग्रुप दल शाखा नं. 3 सदर, श्री वीरदल जय हिन्द अखाड़ा,
री मां हरसिद्वि बाघराज मंदिर, महावीर
अखाड़ा एवं श्री वीर भारत व्यायाम शाला के सदस्यों एवं उस्तादों ने प्रदर्शन में
भाग लिया। समस्त अखाडों का महापौर अनीता हरप्रसाद अहिरवार, निगमाध्यक्ष पं. विनोद तिवारी, खेल संयोजक राज बहादुर
सिंह, नेता प्रतिपक्ष चक्रेश सिंघई, आयुक्त सूर्यभान सिंह, पार्षद
हरेन्द्र खटीक, सुबोध पराशर, हेमंत यादव, राजू चौधरी लक्ष्मण सिंह,
डा.लक्ष्मी ठाकुर, रामनाथ
यादव, ने सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किए। इसके अलावा खेल
महोत्सव में 800 मीटर सीनियर बालक की प्रतियोगिता हुई जिसमें के.बी. 1
के कपिल कुमार प्रथम, के बी. 1 के पियूश तिवारी द्वितीय,
और इमानुअल स्कूल के पुकज केशरवानी तृतीय
स्थान पर रहे। लांग जंप बालिका जूनियर में के.बी. 1 की अमरीन खान प्रथम, सेट
जोसफ की मधूमिता द्वितीय, एवं आर्मी स्कूल की कामल तोमर तृतीय स्थान पर रहीं। बालिका
सीनियर लांग जंप में सेंट जोसफ की निकिता रजक प्रथम, सेंअ जोसफ की अदिति भायजी
द्वितीय, एवं के.बी. 1 सोनम राजपूत तृतीय स्थान पर रहीं। इसके अलावा शतरंज तवाफेंक, गोाला
फेंक, की भी प्रतियोगिताऐं आयोजत की गई।
नगरीय प्रशासन मंत्री 13 जनवरी को
विभिन्न कार्यक्रमों
में भाग लेंगे
सागर
। /नगरीय प्रषासन एवं विकास
मंत्री बाबूलाल गौर 12 जनवरी को सागर के दौरे पर आ रहे है । श्री गौर 13
जनवरी को सागर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद भोपाल के लिये रवाना
हो जायेंगे ।
प्राप्त
जानकारी के अनुसार नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर 12 जनवरी को भोपाल से रवाना
होकर रात्रि साढ़े नौ बजे सागर आयेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे । अगले दिन 13
जनवरी को ग्यारह बजे से 12 बजे तक वे खेल महोत्सव के समापन समारोह में भाग लेंगे । इसके
पष्चात सवा बारह बजे संजय ड्राइव तिली रोड पर डा0 राम मनोहर लोहिया जी की
प्रतिमा स्थापना का भूमिपूजन करेंगे । तत्पष्चात वे 12.50
बजे से 1.45 बजे तक सत्संग भवन तिली रोड पर मुख्यमंत्री अधोसंरचना अंतर्गत
सी.सी.रोड निर्माण का भूमिपूजन करेंगे ।