भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ने
किया गांवो का दौरा
सागर। भाजपा जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती सरोज
सिंह ने ग्रामों का दौरा कर पंचायत स्तर पर भाजपा महिला मोर्चा का गठन किया।
श्रीमती सरोज सिंह ने चांवडा ग्राम मेें
श्रीमती ङ्क्षपकी दांगी को अध्यक्ष एवं श्यामरानी दांगी को उपाध्यक्ष नियुक्त किया
है। ग्राम खेजराबाग में महिला मोर्चा में श्रीमती कौशिल्या पांडे को महामंत्री पद पर
नियुक्त किया है। इसी तरह ग्राम सिरोंजा में श्रीमती कुसुम ठाकुर को महिला मोर्चा ग्राम
अध्यक्ष एवं श्रीमती लीलाबाई ठाकुर को उपाध्यक्ष बनाया है तथा श्रीमती शोभाबाई उपाध्याय
को महामंत्री नियुक्त किया है।
इस अवसर पर श्रीमती सरोज सिंह
ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश
की महिलाओं के हितों के लिए जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक की योजनाएॅं चला रही है। उन्होंने
कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने लाडली लक्ष्मी योजना ,मुख्यमंत्री कन्यादान
योजना, जैसी योजनाएं लागू कर महिलाओं को मुख्यधारा में जोडने का काम किया है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह ठाकुर, चंद्रभान पारासर, राजेश ठाकुर सिंरोजा, जगत सिंह, नदंन सिंह परिहार, श्रीमती वंदना तिवारी, ललिता पटेल, शांतारानी पांडे, भगवती बाई, नीतू राजपूत, माया पांडे, कोैशिल्या अग्रिहोत्री, रेखा अग्रिहोत्री, द्रोपत्री आदिवासी, सीतारानी अहिरवार, कुसुमबाई, सियारानी, कमलेश रानी,सुषमा, राजेश्वरीबाई, बबली, कपूरीबाई, गुडडीबाई आदिवासी, शारदाबाई, लाडवाई, गायत्री देवी, शोभारानी, मीराबाई, ललिता, सहित अनेक महिलाएं
व ग्रामीण जन उपस्थित थें।
पदोन्नति
सागर।पुलिस कन्ट्रोल रूम सागर
में निरीक्षक से उप. पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत होने पर पुलिस अधीकारियों को अभय
सिंह, पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा बधाई दी गई।
सांसद ट्राफी 2013
किंग स्टार ने खेली अब तक की
सर्वाधिक 210 रनों की पारी
सागर। सांसद भूपेन्द्र सिंह
द्वारा आयोजित सांसद ट्राफी कास्को बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के छटवें दिन नॉकआउट मैचों
की श्रृंखला में खेल परिसर में द्वितीय राउंड का एक व प्री-क्वार्टर फायनल के चार मैच
एवं ननि स्टेडियम में प्री-क्वार्टर फायनल के 4 खेले गए। खेल परिसर में पहला मैच सनराईस सीसी विरूद्ध
प्रियदर्शन सीसी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर शनराईस सीसी ने बैटिंग करते हुए निर्धारित
15 ओवर में 8 विकिट पर 95 रन बनाए। जबावी पारी में प्रियदर्शन सीसी ने 12.2 ओवर में 63 रन बनाकर ऑल ऑउट
हो गई। सनराईस सीसी ने 32 रनों से मैच जीता। सतीश गुरू 6 विकिट लेकर मैन
ऑफ द मैच रहे । दूसरा मैच राधे-राधे विरूद्ध अवतार सीसी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर
अवतार सीसी ने बालिंग की, बैटिंग करते हुए राधे-राधे 15 ओवर में 9 विकिट पर 109 रन बनाए।
जबावी
पारी में अवतार सीसी 15 ओवर में 108 रनों पर ऑल आउट हो गई। राधे-राधे ने एक रन से मैच
जीता। चुन्नु 17 रन व 3 विकिट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे।
तीसरा मैच किंग स्टार विरूद्ध
प्रिंश सीसी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर किंग स्टार ने बैटिंग करते हुए 15 ओवर में 5 विकिट 210 रन बनाए, जबावी पारी में प्रिंस
सीसी 10.2 ओवर में ऑल आउट होकर मात्र 53 रन ही बना पाई। किंग स्टार ने 147 मैच में जीत दर्ज
कराई। मोनू 92 रन व 1 विकिट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। चौथा मैच फे्रन्ड्स सीसी विरूद्ध मित्रता सीसी के
बीच खेला गया। टॉस जीतकर फे्रन्ड्स सीसी ने 15 ओवर में 8 विकिट पर 181 रन बनाए। जबावी पारी में मित्रता
सीसी ने 14.3 ओवर में 62 रनों पर ऑल आउट हो गई। फे्रन्ड्स सीसी ने 118 रनों से मैच जीता। सोनू तिवारी
56 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे।
पांचवा मैच आदर्श सीसी विरूद्ध परदेशी
इलेविन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर आदर्श सीसी ने बैटिंग करते हुए 10.4 ओवर में ऑल आउट
होकर 77 रन बनाए। जबावी पारी में परदेशी सीसी ने 11.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 4 विकिट से मैच जीत
लिया। दीपक 3 विकिट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे।
ननि स्टेडियम में प्री-क्वार्टर फायनल
मैचों की श्रृखला में पहला मैच राधे-रोध विवेकानंद सीसी विरूद्ध श्रीगणेश सीसी के बीच
खेला गया। टॉस जीतकर राधे-राधे से बालिंग की श्रीगणेश सीसी ने बैटिंग करते हुए 14.2 ओवर में ऑल आउट
होकर 97 रन बनाए जबावी पारी में राधे-राधे सीसी ने 9.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 6 विकिट से मैच जीत
लिया। पवन 51 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरा मैच एस.एस. डब्ल्यू विरूद्ध डी-एक्स अन्होनी
के बीच खेला गया टॉस जीतकर डी-एक्स अन्होनी ने बालिंग की बैटिंग करते हुए एस.एस. डब्ल्यू
15 ओवर में 7 विकिट पर 106 रन बनाए। जबावी पारी में डीएक्स अन्होनी 15 ओवर में ऑल आउट होकर मात्र 75 रन ही बना पाई।
एसएसडब्ल्यू ने 21 रनों से मैच जीत। सौरभ 3 विकिट व 7 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे। तीसरा मैच आनंद नगर
विरूद्ध एनपी क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर आनंद नगर ने बैटिंग करते हुए 15 ओवर में ऑल आउट
होकर 92 रन बनाए। जबावी पारी में एनपी क्लब 15 ओवर में 72 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आनंद नगर में 20 रनों से मैच जीता
सतीश सूयवंशी 37 रन व 2 विकिट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। चौथा मैच सनराईस विरूद्ध हरे कृष्णा सीसी के बीच
खेला गया। टॉस जीतकर हरे कृष्णा ने बैटिंग करते हुए 13 ओवर में ऑल आउट
होकर 64 रन बनाए जबावी पारी में सनराईस सीसी ने 11 ओवर में 3 विकिट पर आसान लक्ष्य हासिल कर 8 विकिट से मैच जीत
लिया। अमितोष 28 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे।