कुल दृश्यपृष्ठ

Sunday, June 16, 2013

राजनीति


भाजपा के जीते विधायक शैलेंद्र पर
लटक रही हैं दो-दो तलवारें
मनोज शुक्ला
सागर। इन दिनों विधान सभा चुनाव को लेकर सभी ओर गहमा-गहमी मची है। सागर जिले में मुख्य दल कांग्रेस और भाजपा के बीच घमासान मचेगा लेकिन दोनों ही दलों के बीच में गुटबाजी को लेकर पहले से ही घमासान मचा है। सागर विस क्षेत्र को लेकर कांग्रेस बीड़ी उद्योगपति स्वदेश जैन को टिकट देने का मन बना चुकी है। भाजपा के जीते विधायक शैलेंद्र जैन पर तलवार लटक रही है,एक तलवार सांसद भूपेंद्र सिंह की है,दूसरी तलवार हारे मुकेश जैन की क्योंकि उमा भारती की वापसी जो हो गई है। सांसद भाजपा की तीसरी जीत के मद्देनजर अपने आपको पहले से ही
मंत्री मान चुके हैं। इसलिए सागर से वे चुनाव लड़ने की इच्क्षा रखते है,एसी चर्चा राजनैतिक गलियारों में खूब ज़ोर पकड़े है। इन चर्चाओं  की वजह से सिटिंग एमएलए शैलेंद्र जैन जहां विचलित हैं वहीं सक्रियता भी दिखाना  रही है। दो- दो भाजपाई उन्हें टिकट नहीं मिले पूरे प्रयास में हैं,हालांकि इस चक्कर में उन्होने उमा भारती के अभिनंदन समारोह में बाजी मार ली। जबकि मूल आयोजन मुकेश जैन का था,इस लिहाज से उनकी यह पहली जीत कही जा सकती है। अपने घर पर खाना और सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता का प्रबंध एमएलए ने करके मुकेश की दुकान लूट ली। जबकि उमा भारती की कृपा से ही भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन के खिलाफ भाजश ने मुकेश को मैदान में उतारा था। यह अलग बात है कि उन्होने उमा भारती के नाम को बट्टा लगा दिया था। अब फिर वे उम्मीद से हैं,इसी चक्कर में अभिनंदन समारोह के आयोजन की नींव रखी गई।
        भूपेंद्र सिंह विधायक से शुरू से ही पीड़ित रहे हैं। विधायक की तुलना में उनके समर्थकों की संख्या नगण्य है। निगम महापौर,पार्षद,जैन समुदाय,छोटे और गरीब तबके के लोग की अच्छी ख़ासी संख्या है। जबकि सांसद के यहाँ सुरखी विधायक गोविंद सिंह के जासूस के तौर पर एक विद्याचरण शुक्ल के समर्थक जुड़े हैं। फलस्वरूप सुरखी में भाजपा के पास दमदार प्रत्याशी कभी नहीं रहा हैं। इस बार भी कांग्रेस के पास गोविंद का और विधायक रह चुके हैं, भाजपा के पास प्रत्याशी ही नहीं है। जबकि सांसद सुरखी से दो बार विधायक रह चुके हैं साथ ही अपना कार्यक्षेत्र बनाएँ है। यही नहीं उनकी पत्नी सरोज  सिंह भी यहाँ सक्रिय रहती हैं लेकिन दोनों ही टिकट के लिए दावेदारी नहीं करते हैं। यह मामला रहस्यमयी है,अब तो सभी तरफ चर्चा है कि वे स्वयं कांग्रेस के विधायक गोविंद को लगातार तीसरी जीत कि ओर ले जा रहे हैं।
अर्थहीन साबित हो रहा
सुरक्षा प्लेटें लगाना 
मनोज शुक्ला
सागर।सांसद  भूपेंद्र सिंह ने करीब एक साल पहले बड़ी शान से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का उदघाटन किया था । लेकिन फिर उन्होने कोई सुध नहीं ली। फलस्वरूप  रजिस्ट्रेशन प्लेटो में देरी से वाहन चालक परेशान हैं। इसके अलावा शासन स्तर के काम  भी अधूरे हैं फलस्वरूप सुरक्षा प्लेटे लगाना अर्थहीन साबित हो रहा है।टोल टेक्स नाकों सहित अन्य जरूरी स्थानों से फर्जी पंजीयन वाले वाहन  नहीं निकाल सके ऐसे स्केनर आदि साधन नहीं लग सके हैं।  आरटीओ  अजय गुप्ता के पास ठेकेदार कंपनी का एग्रीमेंट तक नहीं है। फिर भी दावा करते है कि मानीटरिंगकी जा रही है। सुपरवाइजर अखिल गुप्ता हमेशा स्टाक की कमी का बहाना बना कर प्लेटे लगाने में देरी की गलती को छुपा लेते हैं।यही नहीं वे निर्देशों के मुताबिक प्लेटे नहीं बना पा  रहे हैं जिससे सुरक्षा पर सवाल लग गए हैं। इसके बाद भी आर टी ओ ध्यान नहीं दे रहे हैं। विगागीय सूत्रों का कहना है कि लिंक उत्सव से वे हर माह सुविधा शुल्क वसूलकर गलतियाँ छिपा रहे हैं। सागर जिले में प्लेट बनाने का काम अप्रैल 2012 में शुरू हुआ था। सभी किस्म के वाहनों का उनके रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ रिकार्ड रखने के के निर्देश हाईकोर्ट  दिए थे। लिंक उत्सव ऑटो सिस्टम की लापरवाही की वजह से वहाँ मालिक परेशान हैं। ठीले कम की वजह से वाहनों में ही नई प्लेटें लगाने में देरी हो रही है। दूसरी ओर नई प्लेटों से  मोनो उखडऩे लगा है। जरूरत के लिहाज से क'चा माल समय पर नहीं मिलने से  से काम पि़छडता जा रहा है।  काम समय पर नहीं होने से हर दिन लोग शिकायतें लेकर आ रहे हैं। ठेकेदार के पास साधनों की कमी है। 


Monday, June 10, 2013

वजूद पर सवाल


Congress questioned the existence of claimants
Rehli not match a set of

Manoj Shukla
Sagar.. Surki and not claimed by any of Rehli, although Surki Govind relaxed, but Rhli Gopal Bhargava, BJP, Congress are afraid to compete with. Similarly, none of Khurai MLA stake here is not afraid of the wrath of Congress unnecessarily frightened that they do not want to make dinner. Congress managed to get tickets, are also among the leaders in the party has no identity. The name has emerged in front of the observer. They probably will not succeed in their home Voten also Kbadhne. Prakash Jain 3-4 defeat once again with the same shamelessly claim is raised. Santosh Pandey does not hold in the city, home Jain lost money on the back of the other players and you can get a ticket for the grace of Diggi. Yet the past 10 years, he is certain defeat at home sitting indoors mistletoe Vis reason that the shock of defeat could not Uwar they are today. Triloki Katare, Brajkisor Rusia, Munna Choubey, Jitendra Chawla, Ashok Srivastava, Ckresh Singi, Shyamji Dubey, Mukul priest has ever rode with people in distress. Hanto holding a garland of Daman Nath ignoring a Pachauri City, Chau border is where the communist years, Congress has not ever claim to have found the contest size, Bholeshhwar TI, honey Silakari, Ram Kumar Pachauri, Rupesh Jdiyha, Vimal Jain, Govardhan These names are dummy Raikwar on the other hand, their loyalties are always question marks. Nryavli from a constituency Surendra Chaudhary, Uttmchand Khatik, Shardabai Khatik, Devendra Tomar, Rajesh Chaudhary, Bikram Choudhury, Hiralal Chaudhary, Mahesh Jatav the bidding process. Surendra Chaudhary, Shardabai Khatik tickets are severe, the number of contenders to replace only the names are coming forward. Similarly, other contenders for seats in the Assembly leaders have less passable.
He expressed his candidature
Mniram supervisor of the central claims of the ticket, Congress leaders submitted their CVs. Congress office-bearers and workers in central observers sitting day of the referendum. Flights from Vis claims of ocean leaders in Congress have expressed 27. The logo of the ocean from a constituency have expressed them to assert their tickets Prakash Jain, Santosh Pandey, home Jain, Triloki Katare, Brajkisor Rusia, Munna Choubey, Jitendra Chawla, Ashok Srivastava, Ckresh Singi, Shyamji Dubey, Mukul priest, Ankleshwar Dubey, Niraj Mukharya, Bhupendra blotch, Chau border, Bholeshhwar Ti, honey Silakari, Ram Kumar Pachauri, Rupesh Jdiyha, Vimal Jain, Govardhan Raikwar etc.. Nryavli from a constituency Surendra Chaudhary, Uttmchand Khatik, Shardabai Khatik, Devendra Tomar, Rajesh Chaudhary, Bikram Choudhury, Hiralal Chaudhary, Mahesh Jatav the bidding process. OP Kathoria of Bina district contenders, Shashi Kathoria, Nirmala sapre, etc. Bio has Madhavi Ch. Deori from a constituency Sunil Jain, Anita Mishra, Anil Jain, etc. Ramji Dubey has asked the ticket. Narayan Prajapati mistletoe, love Mishra, Ashok Srivastava, Shyam Saraf, Raghvendra etc. assertion is raised.



कांग्रेस के दावेदारों के वजूद पर सवाल

रहली से मुक़ाबले को नहीं कोई तैयार
मनोज शुक्ला
सागर। सुरखी और रहली से किसी ने दावा नहीं किया है, हालांकि सुरखी से गोविंद निश्चिंत हैं,लेकिन रहली में भाजपा के गोपाल भार्गव से मुक़ाबला करने से कांग्रेसी डर रहे हैं। इसी तरह खुरई से किसी ने भी दावेदारी नहीं की है यहाँ पर वर्तमान विधायक के डर कांग्रेसी सहमे हैं वे नहीं चाहते कि बिना मतलब कोप भाजन बना जाए।  कांग्रेस में टिकट पाने की जुगाड़ में ऐसे नेता भी लगे रहे जिनका  पार्टी में कोई वजूद नहीं है। इस तरह पर्यवेक्षक के सामने जो नाम उभरकर आए हैं। वे शायद अपने घर की वोटें भी कबाड़ने में कामयाब नहीं होगे। 3-4 बार हार प्रकाश जैन ने बड़ी ही बेशर्मी के साथ फिर दावेदारी जताई है। संतोष पाण्डेय की शहर में कोई पकड़ नहीं है,स्वदेश जैन हारे हुये खिलाड़ी हैं वैसे पैसों की दम पर और डिग्गी की कृपा के कारण टिकट हासिल कर सकते हैं। फिर भी हार पक्की है क्योंकि पिछले 10 वर्षों से वे घर में दुबके बैठे रहे कारण यह है कि बंडा विस कि हार के सदमे से वे आज तक उवार नहीं सके हैं। त्रिलोकी कटारे, ब्रजकिशोर रूसिया, मुन्ना चौबे, जितेंद्र चावला, अशोक श्रीवास्तव, चक्रेश सिंघई, श्यामजी दुबे, मुकुल पुरोहित ने कभी भी जनता के दुख दर्द में साथ नहीं निभाया है। एक पचौरी का दामन थामे हैंतो एक कमलनाथ की माला फेरते रहते हैं,सीमा चौधरी वर्षों कम्युनिस्ट रही हैं जहां से कभी दावेदारी नहीं की कांग्रेस आकार चुनाव लड़ने की  सूझी है, भोलेश्वर तिवारी, मधु सिलाकारी, रामकुमार पचौरी, रूपेश जडिय़ा, विमल जैन, गोवर्धन रैकवार ये नाम डमी हैं दूसरी ओर इनकी निष्ठाओं पर हमेशा प्रश्न चिन्ह लगे हैं। नरयावली विधानसभा क्षेत्र से सुरेंद्र चौधरी, उत्तमचंद खटीक, शारदाबाई खटीक, देवेंद्र तोमर, राजेश चौधरी, विक्रम चौधरी, हीरालाल चौधरी, महेश जाटव ने दावेदारी की है। सुरेंद्र चौधरी, शारदाबाई खटीक टिकट के लिए गंभीर हैं,बाकी दावेदार केवल नामों की संख्या बदने के लिए आगे आ रहे हैं।इसी प्रकार अन्य विस सीटों के दावेदारों में कम चलाऊ नेता शामिल है।
इन्होने जताई दावेदारी  
केंद्रीय पर्यवेक्षक मनिराम के सामने  टिकट की दावेदारी करते हुए कांग्रेस  नेताओं ने अपने बायोडाटा सौंपे। केंद्रीय पर्यवेक्षक ने कांग्रेस कार्यालय में बैठकर दिनभर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी की।  सागर विस से कांग्रेस में 27 नेताओं ने टिकट की दावेदारी जताई है। सागर विधानसभा क्षेत्र से जिन लोगो ने टिकट की दावेदारी जताई है उनमें प्रकाश जैन, संतोष पाण्डेय, स्वदेश जैन, त्रिलोकी कटारे, ब्रजकिशोर रूसिया, मुन्ना चौबे, जितेंद्र चावला, अशोक श्रीवास्तव, चक्रेश सिंघई, श्यामजी दुबे, मुकुल पुरोहित, अंकलेश्वर दुबे, नीरज मुखारया, भूपेंद्र मुहासा, सीमा चौधरी, भोलेश्वर तिवारी, मधु सिलाकारी, रामकुमार पचौरी, रूपेश जडिय़ा, विमल जैन, गोवर्धन रैकवार आदि शामिल हैं। नरयावली विधानसभा क्षेत्र से सुरेंद्र चौधरी, उत्तमचंद खटीक, शारदाबाई खटीक, देवेंद्र तोमर, राजेश चौधरी, विक्रम चौधरी, हीरालाल चौधरी, महेश जाटव ने दावेदारी की है। जिले के दावेदारों में बीना से ओमप्रकाश कैथोरिया, शशि कैथोरिया, निर्मला सप्रे, माधवी चौधरी आदि ने बायोडाटा दिया है। देवरी विधानसभा क्षेत्र से सुनील जैन, अनीता मिश्रा, अनिल जैन, रामजी दुबे आदि ने टिकट मांगा है। बंडा से नारायण प्रजापति, प्रेम मिश्रा, अशोक श्रीवास्तव, श्याम सराफ, राघवेंद्रसिंह आदि ने दावेदारी जताई है। 


कामायनी और  सोमनाथ एक्सप्रेस नहीं आएगी
श्रीधाम एक्सप्रेस आएगी सागर  
मनोज शुक्ला
सागर। कई ट्रेनों के मार्ग बदलने से, कामायनी और सोमनाथ एक्सप्रेस सागर नहीं आएगी। चूंकि बीना-भोपाल रेलखंड के बीच तीसरी रेलवे लाइन की इंटर लॉकिंग के कारण  १२ जून से ७ जुलाई तक ट्रेनों के मार्ग बदले हैं। कुर्ला से वाराणसी जाने वाली  कामायनी एक्सप्रेस को 17, 18, 25, 26 जून और 05 06 जुलाई को  इटारसी-जबलपुर-कटनी से होकर वाराणसी चलाया जाएगा। वाराणसी-कुर्ला कामायनी एक्सप्रेस १८, १९, २६, २७ जून तथा ६ व ७ जुलाई को वाया कटनी-जबलपुर-नरसिंहपुर-इटारसी के रेलमार्ग से निकलेगे । सोमनाथ एक्सप्रेस भी १५ जून से ६ जुलाई तक सागर नहीं आएगी। यह ट्रेन वाया नरसिंहपुर-इटारसी, होशंगाबाद के रेल मार्ग से भोपाल जाएगी।  भुज-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन अब ११ जून से २ जुलाई तक चार फेरे वाया उज्जैन-गुना-बीना रेलमार्ग से होकर चलाए जाएंगे। इसी प्रकार शालीमासे होकर –भुज जाने वाली  साप्ताहिक ट्रेन अब १५ जून से ६ जुलाई तक वाया बीना-गुना-उज्जैन होकर चलेगी इसके अलावा 12 जून से 7 जुलाई के मध्य ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस को ग्वालियर एवं बीना के बीच ही चलाया जाएगा। जोधपुर-भोपाल-जोधपुर फास्ट पैसेंजर को बीना-जोधपुर-बीना के बीच ही चलाया जाएगा। जबलपुर-नई दिल्ली श्रीधाम एक्सप्रेस को 18, 19, 26, 27 जून और 06 07 जुलाई को जबलपुर से कटनी-बीना होकर नई दिल्ली भेजा जाएगा। इन्हीं तारीखों में दिल्ली से जबलपुर जाने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस को भी बीना, सागर कटनी होते हुए जबलपुर भेजा जाएगा।


And Somnath Express will not Kamayani
Sea Express will sridham

Manoj Shukla

Sagar. Changing the route of several trains, will not Kamayani and Somnath Express Sea. Since Bina - Bhopal Relkhand third railway line between inter-locking due to the passage of trains changed from 12 June to 7th July. The Kurla Varanasi Kamayani Express, 17, 18, 25, June 26 and 05 and on July 6 Itarsi - Jabalpur - Katni will run via Varanasi. Varanasi - Kurla Kamayani Express 18, 19, 26, June 27 and July 6 and 7 via Katni - Jabalpur - Narsinghpur - Niklege from Itarsi railway line. Somnath Express from June 15 to July 6 will not ocean. Via the Route Nargsinghpur - Itarsi, Bhopal Hoshangabad will be rail. Bhuj - Shalimar weekly express train four rounds Via Ujjain June 11 to July 2 - fold - Bina rail route will run through. Similarly, the Salimase - Bhuj The weekly train via Bina from June 15 to July 6 - fold - and will Ujjain. Apart from 12 June to mid July 7 Gwalior - Bhopal - Gwalior Intercity Express will run between Gwalior and Bina. Jodhpur - Bhopal - Fast Pass gleaned Jodhpur - Jodhpur - will run between Bina. Jabalpur - Delhi sridham Express, 18, 19, 26, 27 and June 06 and July 7 Katni and Jabalpur - Bina and New Delhi will be sent. On these dates, the sridham Express from Delhi to Jabalpur Bina, Jabalpur will be sent via ocean harvest.