कुल दृश्यपृष्ठ

Monday, April 25, 2011

ईमानदारी के साथ समझने का प्रयास

सागर /नए कलेक्टर डाक्टर ई रमेश ने कलेक्टर सभा कक्ष में पत्रकारों से पहली मुलाकात की . उन्होंने इस अवसर पर सागर नगर की विभिन्न समस्यायों पर चर्चा की . साथ ही विकास और मूलभूत मुद्दों पर अपनी बात कही . खासतौर से पेयजल , ,सड़क , सार्वजानिक वितरण प्रणाली , राजमार्ग आदि बातों पर विशेष ध्यान देने का आश्वासन दिया .पत्रकारों से मिलने से पहले उन्होंने २४ अपैल को नगर का भ्रमण करके  समस्यायों का जायजा ले लिया था .इस प्रकार संभवतया वे सागर के इतिहास में पहले कलेक्टर बन  जिन्होंने सागर को ईमानदारी के साथ समझने का प्रयास किया है .पूर्व कलेक्टर मनीष श्रीवास्तव तो फोन सुनना भी गवारा नहीं करते थे .हालाँकि आगे देखना है कि वे जन आकान्क्षायों   पर कितने खरे उतारते है .फ़िलहाल यह कहकर उन्होंने दिल जीत लिया है कि कार्यालय में मौजूद रहने पर जनता से मिलने उपलब्ध रहेगे .लेकिन कलेक्टर कार्यालय का स्टाफ और जनसंपर्क के साथ रेडक्रॉस के घुसपैठियों से सावधान रहे  तो गलतफहमियां नहीं होगीं .
अपेक्षाएं 
  • सागर जिले को बेहतर बनाने  की दिशा में कार्य करेगें .
  • जिला   पंचायत पर निगरानी रखेंगे  
  • सामाजिक न्याय में हो रहे अन्याय पर लगाम लगायें 
  • स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनायेगें 

No comments: