कुल दृश्यपृष्ठ

Sunday, September 11, 2011

Sammaan Ke Pichhe kya Hai?

सागर के लिए पुराने फिर भी सी एस पी नए रक्षपाल यादव को साधने  इंका नेता  अशोक श्रीवास्तव  ने उनकी आव- भगत शुरू  कर दी है/ चूंकि बस स्टैंड पर उनका अवैध साम्राज्य खड़ा है,साथ ही बसों में भी किराये की हेरा-फेरी कराई जा रही है/हल ही में दमोह की यात्री बस में एक महिला सवारी को गढ़ाकोटा का टिकट दे दिया और बीच में कंडेक्टर ने परेशां किया/ जबकि बुकिंग खिड़की  पर दमोह जाने के पैसे वसूल किये थे/ सम्मान और विदाई में पुराने का आभार और नए से परंपरा निर्वहन की उम्मीद की गयी है/

रेलवे की लापरवाही की बदौलत अवैध रूप से वर्षों तक कैंटीन संचालित होती रही 

No comments: