सागर के लिए पुराने फिर भी सी एस पी नए रक्षपाल यादव को साधने इंका नेता अशोक श्रीवास्तव ने उनकी आव- भगत शुरू कर दी है/ चूंकि बस स्टैंड पर उनका अवैध साम्राज्य खड़ा है,साथ ही बसों में भी किराये की हेरा-फेरी कराई जा रही है/हल ही में दमोह की यात्री बस में एक महिला सवारी को गढ़ाकोटा का टिकट दे दिया और बीच में कंडेक्टर ने परेशां किया/ जबकि बुकिंग खिड़की पर दमोह जाने के पैसे वसूल किये थे/ सम्मान और विदाई में पुराने का आभार और नए से परंपरा निर्वहन की उम्मीद की गयी है/
|
No comments:
Post a Comment